RSCIT Old Paper in Hindi – RSCIT के पुराने पेपर | RSCIT Old Paper PDF Download

4.7/5 - (16 votes)

RSCIT Old Paper in Hindi, RSCIT के पुराने पेपर, RSCIT Old Paper PDF Download, RSCIT Old Question Paper in Hindi, RSCIT Exam Old Paper, RSCIT Old Paper PDF Download, RSCIT Previous Year Old Question Paper, RSCIT Old Paper PDF, RSCIT ke Old Question Paper With answers

RSCIT का पूरा नाम Rajasthan State Certificate in Information Technology है और इस परीक्षा का आयोजन Vardhman Mahaveer Open University और Rajasthan Knowledge Corporation Limited के द्वारा करवाया जाता है।

आज आप RSCIT Old Paper पढ़ रहे है, जिसमे परीक्षा मे पुछे गए सभी प्रश्न है। आपको RSCIT Old Paper के 35-35 Questions Answer सहित नीचे दिए गए है जिन्हें आप पढ़ सकते है और अपनी RSCIT Exam की तैयारी को अच्छी तरह से कर सकते है। आप RSCIT के पुराने Question Paper के सभी प्रश्नो को पढ़कर RSCIT Exam अर्थात RSCIT की मुख्य परीक्षा मे अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकते है।

RSCIT Old Paper
RSCIT Old Paper

 

RSCIT Old Paper in Hindi (RSCIT के पुराने पेपर) –

 

RSCIT Exam Paper 16 October 2022 –

  1. ई-पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम का क्या उद्देश्य है –

(A) कम रेट में गरीबों को अनाज उपलब्ध कराना

(B) गरीबों को घर उपलब्ध कराना

(C) गरीबों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (A)

 

2. प्रशासनिक सुधार विभाग किससे संबंधित है –

(A) ओडीएफ

(B) आर टी आई

(C) एसआरडीएफ

(D)उपरोक्त में से कोई नहीं

 Answer – (B)

 

3. वेब पोर्टल के द्वारा ई-मित्र की सर्विसेस क्या है –

(A) बिजली/पानी के बिल का पेमेंट

(B) मूल निवास प्रमाण पत्र/डोमिसाइल प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना

(C) रोजगार कार्यालय में पंजीकरण

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (D)

 

 4. इनकम टैक्स रिटर्न ऑनलाइन भरने के लिए निम्न में से क्या आवश्यक है –

(A) बैंक स्टेटमैंट 

(B) फॉर्म 16

(C) पिछले वर्ष की रिटर्न की कॉपी

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (D)

 

5. IRCTC का फुल फॉर्म है –

(A) इंडियन रेलवे कार्पोरेशन एवं टूरिस्ट कंपनी

(B) इंडियन रेल कैटरिंग एवं टूरिज्म कंपनी

(C) इंडियन रेलवे कैटरिंग एवं टूरिज्म कार्पोरेशन

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – (C)

 

6. निम्न में से कौन मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है –

(A) डॉस 

(B) एंड्राइड

(C) एप्पल आईओएस

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – (A)

 

7. मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर का उपयोग किया जाता है –

(A) गेम्स खेलने के लिए

(B) नए एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए

(C) मोबाइल में डाटा सर्च करने के लिए

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (B)

 

8. क्विक एक्सेस टूलबार में कौन सा ऑप्शन उपलब्ध है –

(A) CTRL + S

(B) CTRL + Z

(C) CTRL + Y

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (D)

 

9. फाइल  का नाम अधिकतम कितने करैक्टर का हो सकता है –

(A) 256 कैरेक्टर्स

(B) 156 कैरेक्टर्स

(C) 356 कैरेक्टर्स

(D) 1024 कैरेक्टर्स

Answer – (A)

 

10. जब टैब की को दबाते हैं, तो कितने स्पेस करैक्टर इन्सर्ट हो जाते हैं –

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – (D)

 

11. एम.एस. वर्ड के क्लिपबोर्ड में, Ctrl + X का उपयोग होता है।

(A) चुने हुए टेक्स्ट को कॉपी करने में

(B) चुने हुए टेक्स्ट को डिलीट करने में

(C) चुने हुए टेक्स्ट को पेस्ट करने में

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – (B)

 

12. हाइपरलिंक के पार्ट्स है –

(A) वेबपेज के एड्रेस

(B) ई-मेल एड्रेस

(C) कोई दूसरा लिंक टेक्स्ट या इमेज

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (D)

 

13. एक्सेल की वर्कशीट में कुल रो एवं कॉलम होते हैं –

(A) 1,048,575 रो एवं 16,384 कॉलम 

(B) 1,480,575 रो एवं 16,184 कॉलम

(C) 1,48,00 रो एवं 15,024 कॉलम

(D) 1,36,000 रो एवं 14,024 कॉलम

Answer – (A)

 

14. माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल के एक सेल में रख सकते हैं –

(A) नंबर

(B) टेक्स्ट

(C) फार्मूला

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (D)

 

15. MS-Excel में सेल के कंटेंट की फॉर्मेटिंग के लिए कौन सा ऑप्शन उपयोग में लाया जाता है –

(A) क्लिपबोर्ड ग्रुप

(B) फोंट ग्रुप

(C) एलाइनमेंट ग्रुप

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (D)

 

16. एम.एस. एक्सेल में कौन सा चार्ट नहीं बना सकते है।

(A) 7D

(B) पाई

(C) एरिया

(D) स्टाक

Answer – (A)

 

17. पावर प्वाइंट 2010 में फाइल मैन्यू को यह भी कहते हैं –

(A) लेफ्टस्टेज व्यू

(B) बैकस्टेज व्यू

(C) फ्रंटस्टेज व्यू 

(D) राइटस्टेज  व्यू

Answer – (B)

 

18. पावरप्वाइंट 2010 में फाइल का एक्सटेंशन है –

(A) .ppt

(B) .ppx

(C) .pptx

(D) .ppxt

 Answer – (C)

 

19. निम्न में से कौन साइबर थ्रेट का एक प्रकार नहीं है –

(A) हंटिंग

(B) फिशिंग

(C) स्पाई

(D) हैकिंग

Answer – (A)

 

20. आईटी कानून के अनुसार निम्न में से कौन सी धारा अश्लील सामग्री के प्रकाशन को रोकती है।

(A) सेक्शन 65

(B) सेक्शन 67

(C) सेक्शन 66

(D) सेक्शन 43

Answer – (B)

 

21. MS-OUTLOOK 2010 में मुख्यतः निम्न होता है –

(A) कैलेंडर

(B) टास्क मैनेजर 

(C) कांटेक्ट मैनेजर

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (D)

 

22. ई-मेल को लिखने के लिए किस शॉर्टकट की का उपयोग किया जा सकता है –

(A) CTRL + SHIFT + M

(B) CTRL + SHIFT + E

(C) CTRL + E

(D) CTRL + M

Answer – (A)

 

23. यू.एस.बी पोर्ट का उपयोग निम्न में से किस को जोड़ने के लिए किया जाता है।

(A) हार्ड डिस्क

(B) पेन ड्राइव

(C) रैम 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – (B)

 

24. डिवाइस ड्राइवर एक तरह का है –

(A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

(B) ऑपरेटिंग सिस्टम

(C) सिस्टम सॉफ्टवेयर

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – (C)

 

25. कंप्यूटर का प्रकार जिसके द्वारा भूकंप का अध्ययन किया जाता है –

(A) मेनफ्रेम कंप्यूटर

(B) मिनी कंप्यूटर

(C) माइक्रो कंप्यूटर

(D) सुपर कंप्यूटर

Answer – (D)

 

26. जॉयस्टिक एक प्रकार है –

(A) इनपुट डिवाइस

(B) मेमोरी

(C) आउटपुट डिवाइस

(D) गेम

Answer – (A)

 

27. फ्लैश मेमोरी है –

(A) सॉफ्टवेयर

(B) ऑपरेटिंग सिस्टम

(C) रैम 

(D) पोर्टेबल स्टोरेज डिवाइस

Answer – (D)

 

28. विंडोज 10 में टास्कबार कहां पर होता है –

(A) स्क्रीन के बाएं तरफ

(B) स्क्रीन में नीचे की ओर

(C) स्क्रीन के मध्य में

(D) स्क्रीन के दाएं तरफ

Answer – (B)

 

29. वर्ड पैड को खोलने के लिए किस कमांड का उपयोग किया जाता है –

(A) WinKey + R

(B) WinKey + P

(C) WinKey + W

(D) WinKey + D

Answer – (A)

 

30. URL का फुल फॉर्म है –

(A) यूनिफाइड रिसोर्स लोकेशन

(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर

(C) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेशन

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (B)

 

31. सर्च इंजन निम्न टास्क को क्रियान्वित करता है –

(A) वेब क्रालिंग

(B) इंडेक्सिंग

(C) सर्चिंग

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (D)

 

32. UPI का फुल फॉर्म है –

(A) यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस

(B) यूनिफाइड पे इंटरफेस

(C) यूनिफॉर्म पेमेंट इंटरफेस

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – (A)

 

33. मोबाइल वॉलेट का उपयोग है –

(A) नंबर डायल करना और वीडियो देखना

(B) फोन करना

(C) रुपयों का आदान प्रदान करना

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – (C)

 

34. ई-कॉमर्स में कंज्यूमर से कंज्यूमर (C2C) का उदाहरण है –

(A) www.ebay.in

(B) www.amazon.in

(C) india.alibaba.com

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – (A)

 

35. MOOC का फुल फॉर्म है –

(A) मास्टर ऑफ ऑनलाइन कोर्सेस

(B) मैसिव ओपेन ऑनलाइन कोर्सेस

(C) मैसिव ऑपरेशन ऑन कोर्सेस

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं 

Answer – (B)

 

RSCIT Exam Paper 31 July 2022 –

 

  1. आसानी से पढ़ने के लिए ………. का उपयोग कर सूचना को हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल कॉलम में व्यवस्थित किया जाता है –

(A) मेल

(B) शीट 

(C) बॉक्स

(D) टेबल

Answer – (D)

 

2. एक ऑटिकल इनपुट डिवाइस जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशानों को सोन करता है और पढ़ता है।

(A) ओ. एम. आर

(B) मैग्नेटिक टेप

(C) पंच कार्ड रीडर

(D) ऑप्टिकल स्कैनर

Answer – (A)

 

3. डॉक्यूमेंट में सभी परिवर्तनों की निगरानी करने के लिए एम.एस. वर्ड 2010 कौन से फीचर्स का उपयोग करता है? 

(A) एडिट डॉक्यूमेंट्स 

(B) मॉनिटर चेंजेस

(C) ट्रैक चेंजेज

(D) लेट्स प्ले

Answer – (C)

 

4. निम्र में से कौन सी कंप्यूटर सिस्टम की विशेषता नहीं है –

(A) विविधता

(B) शुद्धता 

(C) गति

(D) सोचने की क्षमता

Answer – (D)

 

5. कौन सी कीज का प्रयोग करने से “फाइन्ड व रिप्लेस” का विकल्प खुलता है।

(A) कन्ट्रोल + एफ (Ctrl+F)

(B) कन्ट्रोल + एक्स (Ctrl+X)

(C) कन्ट्रोल + आर (Ctrl+R)

(D) कन्ट्रोल + एच (Ctrl+H)

Answer – (A)

 

6. आज इन्टरनेट बैंकिंग …….. का उपयोग करता है, जो एक सुरक्षित वेबसाइट को उपयोग करने के अलावा लेन-देन को और सुरक्षित बनाने के लिए अतिरिक्त कैडेंशियल सुरक्षा तत्व के रूप में ग्राहक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजते हैं।

(A) ओपन ट्रान्जेक्शन पासवर्ड

(B) ओपन टाइम पासवर्ड

(C) वन टाइम पासवर्ड

(D) पीडीएफ

Answer – (C)

 

7. इनमें से कौन सा कंप्यूटर डाटा के भण्डारण, क्षमता, प्रदर्शन और डाटा प्रोसेसिंग में शक्तिशाली कम्प्यूटर है –

(A) माइक्रो कम्प्यूटर 

(B) सुपर कम्प्यूटर

(C) पामटॉप कम्प्यूटर 

(D) मैनफ्रेम कम्प्यूटर

Answer – (B)

 

8. .gov, .edu, .mil और .net के एक्सटेंशनों को …….. कहा जाता है? 

(A) डी.एन.एस. 

(B) ई-मेल की निशानियाँ

(C) टॉप लेवल डोमेन

(D) वेबमशीन एड्रेस (पता)

Answer – (C)

 

9. विडोज में किसी भी फाइल अथवा फोल्डर को स्थायी रूप से मिटाने हेतु प्रयुक्त किया जाता है –

(A) Shift + Delete + Enter

(D) Ctrl + Shift + Delete

(C) Shift + Delete + Space Bar 

(D) Ctrl + Shift + D

Answer – (A)

 

10. निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन है –

(a) सी.आर.टी मॉनीटर सबसे अधिक पतला मॉनीटर होता है। 

(b) डॉट मैट्रिक्स सर्वाधिक गति वाला कम्प्यूटर है। 

(c) कैश मेमोरी मुख्य मैमोरी से धीमी है।

(d) बारकोड रीडर एक इनपुट उपकरण है। 

 

(A) a और b

(B) a, b और c

(C) c और d

(D) a और d

Answer – (B)

 

11. ऐसी कौन सी मेमोरी है जिसका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सूचना को संग्रहित करने के लिए किया जाता है?

(A) मुख्य मेमोरी 

(B) कैश मेमोरी

(C) रजिस्टर

(D) रोम

Answer – (B)

 

12. एक फाईल जिसमें पूर्वानिर्धारित सैटिंग्स का प्रयोग सामान्य प्रेसेंटेशन (प्रस्तुतीकरण/डॉक्यूमेंट) के बनाने में किया जाता है ……. कहलाता है।

(A) पैटर्न

(B) मॉडल 

(C) टेम्प्लेट

(D) ब्लूप्रिंट

Answer – (C)

 

13. किस प्रकार का व्यक्तिगत ई-मेल खाता आम तौर पर अपने कम्प्यूटर पर ई-मेल डाउनलोड करने के लिए उपयोग किया जाता है? 

(A) माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज (Microsoft Exchange)

(B) POP3

(C) IMAP

(D) HTTP

Answer – (A)

 

14. ……. एक छोटी सी तस्वीर है जो एक प्रोग्राम, फोल्डर या प्रोग्राम फंक्शन का प्रतिनिधित्व करती है और जब इन पर डबल क्लिक किया जाता है तो उपयोगकर्ता के यूजर इंटरफेस में प्रदर्शित होता है।

(A) टास्कबार

(B) आइकन्स

(C) कमाण्ड 

(D) सिस्टम ट्रे

Answer – (B)

 

15. राज ई-वॉलेट किस तरह का सॉफ्टवेयर है?

(A) डॉक्यूमेन्ट मैनेजमेंट सिस्टम

(B) नेटवर्क मैनेजमेंट सिस्टम

(C) सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट सिस्टम

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – (A)

 

16. विडोज 10 का कौन सा इनबिल्ट ऑप्शन हमें एक स्क्रीन चार विडोज तक स्थानांतरित करने की अनुमति देता है।

(A) असिस्ट

(B) स्नैप असिस्ट

(C) स्क्रीन असिस्ट 

(D) पिंट स्क्रीन असिस्ट

Answer – (B)

 

17. ड्रोन क्या है?

(A) एक मानव रहित हवाई वाहन

(B) वाई फाई प्रौद्योगिकी

(C) वेब ब्राउजर

(D) वायरलेस चार्जर

Answer – (A)

 

18. डोमेन नाम का पता लगाने और उसे इंटरनेट प्रोटोकाल में अनुवाद करने के लिए निम्र में से कौन उत्तरदायी है?

(A) एचटीटीपी

(B) एचटीटीपीएस

(C) डीएनएम

(D) यूआरएल

Answer – (A)

 

19. दस्तावेज में हाइपरलिंक डालने की शॉर्टकट की क्या है?

(A) Ctrl + H

(B) Ctrl + L

(C) Ctrl + K

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer – (C)

 

20. एम.एस. 2010 में …….. फंक्शन, विभाजक द्वारा किसी संख्या को विभाजित करने के बाद शेष राशि प्रदर्शित करेगा?

(A) Round ()

(8) Fact ()

(C) MOD ()

(D) DIV ()

Answer – (C)

 

21. निम्नलिखित में से किसको व्यक्तिगत सूचना प्रबन्धक के रूप में भी जाना जाता है –

(A) माइक्रोसॉफ्ट पेंट

(B) माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक

(C) माइक्रोसॉफ्ट ओवरलुक

(D) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस 

Answer – (B)

 

22. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं?

(A) 5000/- तक की ओवरडापट सुविधा 

(B) 1,00,000/- रुपये का दुर्घटना बीमा कवर 

(C) 30,000/- रूपये का जीवन बीमा कवर

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (D)

 

23. भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (बीएसबीवाई) का लाभ किस प्रकार के रोगी को मिल सकता है?

(A) ओपीडी (वाह्य रोगी विभाग)

(B) आईपीडी (आन्तरिक रोगी विभाग)

(C) ओपीडी और आईपीडी दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (C)

 

24. प्रेजेंटेशन में विद्यमान सभी स्लाइड का एक जैसा प्रदर्शन चाहने के लिए आप निम्न में से क्या उपयोग करेंगे? 

(A) स्लाइड ऑप्शन ऐड करना (Add Slide Option)

(B) आउटलाइन व्यू (Outline View)

(C) स्लाइड लेआउट विकल्प (Slide Layout Option)

(D) प्रेजेंटेशन डिजाइन टैप्लेट (Presentation Design Template)

Answer – (D)

 

25. एम.एम. वर्ड में …….. हमें विभिन्न व्यक्तियों को एक ही पत्र भेजने के लिए सक्षम बनाता है?

(A) मेल जोइन (Mail Join)

(B) मेल पेस्ट (Mail Paste)

(C) मेल इन्सर्ट (Mail Insert)

(D) मेलमर्ज (Mail Merge)

Answer – (D)

 

26. रिस्टोर प्वाइंट सेट करने पर, अगर कंप्यूटर क्रश हो जाए तो निम्र में से क्या? हम वापस रिस्टोर कर सकते हैं?

(A) विंडोज रजिस्ट्री रिस्टोर करना

(B) सिस्टम फाइल, इंस्टॉल एप्लीकेशन को रिस्टोर करना।

(C) ऑप्शन a और b

(D) उपरोक्त सभी गलत है।

Answer – (C)

 

27. एम. एस एक्सेस में एक टेबल है जिसमें 0 से 10 तक अंक है अगर आपको उस टेबल में 5 से बड़ी संख्याओं का योग करना है, अर्थात जोड़ना हो तो निम्न में से कौन सा फार्मूला उपयुक्त रहेगा?

(A)=SUM(A2:A8)

(B) =SUM(A2:A8,”<0”)

(C) =SUMIF(A2:A8,”>0”)

(D)=SUMIF(A2:A8,”<0”)

Answer – (C)

 

28. एम. एस. पावरपोइंट 2010 की फाइल बंद करने के लिए किस तरीके का इस्तेमाल किया जाता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें?

(A) फाइल टैब पर क्लिक करें और फिर क्लोज विकल्प पर क्लिक करें।

(B) आप विंडो के ऊपरी दायें भाग पर दिखाई देने वाले क्लोज बटन पर क्लिक कर सकते हैं।

(C) कीबोर्ड की शॉर्टकट Ctrl + W का प्रयोग कर सकते हैं।

(D) उपरोक्त सभी

Answer – (D)

 

29. सोशल नेटवर्किंग साइट के उदाहरण है?

(A) फेसबुक (Facebook)

(B) ट्विटर (Twitter)

(C) इंस्टाग्राम (Instagram)

(D) उपरोक्त सभी (All of the above)

Answer – (D)

 

30. किस डेटा ट्रांसफर माध्यम की डेटा स्थानान्तरण की दर सबसे अधिक है।

(A) ट्विस्टेड तार (Twisted Cable)

(B) सह अक्षीय केबल (Coaxial Cable)

(C) आप्टिकल फाइबर (Optical Fibre) 

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of these)

Answer – (C)

 

31. वायरलेस नेटवर्क डाटा ट्रांसमिट करने के लिए …….. प्रयोग किया जाता है?

(A) माइक्रोवेव (Microweb)

(B) इंफ्रारेड (Infrared)

(C) रेडियो चैनल (Radio Channel) 

(D) उपरोक्त सभी (All of the Above)

Answer – (D)

 

32. एम. एस. एक्सेस 2010 में उपयोगकर्ता द्वारा कौन से डेटा प्रकार दर्जा बदला नहीं जा सकता है? सबसे उपयुक्त विकल्प चुनें?

(A) ऑटो टेक्स्ट (Auto Text)

(B) डेट/टाइम (Date/Time)

(C) ऑटो नम्बर (Auto Number) 

(D) उपरोक्त सभी (All of the Above)

Answer – (D)

 

33. पावर प्वाइंट के प्रस्तुतीकरण में प्रतिरूप (डुप्लीकेट) स्लाइड को जोड़ने के लिए कौन-कौन सी चीज को मिलाकर प्रयोग करते हैं?

(A) Ctrl + X

(B) Ctrl + N

(C) Ctrl + M

(D) Ctrl + Z

Answer – (C)

 

34. निम्न को सुमेलित कीजिये –

(a) Ctrl + Shift + C

(b) Ctrl + Z

(c) Ctrl + L

(d) Ctrl + H

(i) बदलने हेतु 

(ii) पाठ का संरेखन 

(iii) फॉन्ट परिवर्तन 

(iv) पूर्ववत् 

(v) फॉर्मेट पेंटर 

(vi) चिपकाने हेतु 

 

(A) (v) (iii) (ii) (i)

(B) (v) (iv) (ii) (i)

(C) (vi) (iv) (ii) (i)

(D) (iii) (ii) (i) (v)

Answer – (C)

 

35. इंटरनेट पर कंप्यूटर …… के माध्यम से विशिष्ट रूप से पहचाना जाता है?

(A) ईमेल पता 

(B) वेब पता 

(C) आईपी पता 

(D) घर का पता 

Answer – (C)

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment