RSCIT Paper 7 May 2023 – RSCIT Exam 7 May 2023 Solved Paper | RSCIT 7 May 2023 Paper Question Answers

4.8/5 - (13 votes)

RSCIT Paper 7 May 2023, RSCIT Exam Paper 7 May 2023, RSCIT Exam Solved Paper, RSCIT 7 May 2023 Paper Question Answers, 7 May 2023 RSCIT Question Paper, RSCIT 7 May 2023 Paper, Rscit Old Paper, Rscit Previous Paper, RSCIT Paper 7 May 2023 Answers Key.

आज हम आपके लिए लेकर आए है RSCIT Paper 7 May 2023 वो भी हल किया हुआ। 

कुल प्रश्नों की संख्या – 35 

समय – 1 घंटा 

अधिकतम अंक – 70

 

RSCIT Paper 7 May 2023
RSCIT Paper 7 May 2023

 

RSCIT Paper 7 May 2023 – RSCIT Exam 7 May 2023 Solved Paper

RSCIT Paper 7 May 2023 में आए सभी प्रश्न solve किए हुए है। RSCIT Exam 7 May 2023 Solved Paper के सभी प्रश्न निम्नलिखित है –

 

Q.1 निम्नलिखित में से कौनसा माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का नवीनतम संस्करण है?

(A) विंडोज 7 (Windows 7)

(B) विंडोज 8 (Windows 8)

(C) विंडोज 10 (Windows 10)

(D) विंडोज एक्सपी (Windows XP)

Answer – (C)

 

Q.2 निम्नलिखित में से कौनसा गूगल द्वारा विकसित एक वेब ब्राउजर है?

(A) सफारी (Safari)

(B) फ़ायरफ़ॉक्स (Firefox)

(C) इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer)

(D) क्रोम (Chrome)

Answer – (D)

 

Q.3 एलसीडी पैनल के प्रकार निम्नलिखित हैं –

(A) फ्लैट पैनल और लेजर (Flat Panel and Laser)

(B) नॉर्मल और रूफ माउंटेड (Normal and Roof Mounted)

(C) मेश मॉडल और घुमावदार (Mesh Model and Curved)

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (B)

 

Q.4 वीजीए केबल (VGA Cable) में कितने पिन होते हैं?

(A) 11

(B) 12

(C) 17

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (D)

 

Q.5 निम्नलिखित में से कौनसा इंटरनेट कनेक्शन का प्रकार है?

(A) डायल अप

(B) डीएसएल (DSL)

(C) वाईफाई 

(D) ये सभी

Answer – (D)

 

Q.6 राजस्थान में प्रमुख ई-गवर्नेस पहल कौनसी हैं?

(A) राज मेघ

(B) राज नेट

(C) राज सेवा द्वार

(D) ये सभी

Answer – (D)

 

Q.7 एसएसओ पोर्टल (SSO Portal) निवासी के लॉगिन के माध्यम से किस सेवा का उपयोग किया जा सकता है?

(A) वेब पोर्टल के माध्यम से ई-मित्र सेवाएँ

(B) राजस्थान संपर्क 

(C) ई-सार्वजनिक वितरण प्रणाली

(D) ये सभी

Answer – (D)

 

Q.8 ई-कॉमर्स वेबसाइट का कौनसा उदाहरण है?

(A) ट्विटर (Twitter)

(B) फेसबुक (Facebook)

(C) अमेज़न (Amazon)

(D) ये सभी 

Answer – (C)

 

Q.9 Microsoft PowerPoint 2010 के एनिमेशन टैब में नियंत्रण समूह (control groups) निम्नलिखित है –

(A) पूर्वावलोकन (Preview)

(B) एनिमेशन (Animation)

(C) समय (Timing)

(D) ये सभी

Answer – (D)

 

Q.10 नीचे दी गई तालिका से सही मिलान विकल्प का चयन कीजिए –

(1) Input Devices               (P) Trackball, Microphone, Keyboard

(2) Output Devices            (Q) Hard Disk Drive

(3) Storage Devices          (R) Monitor, Printer, Headphone

 

(A) 1 P, 2 – Q, 3 – R

(B) 1 – Q, 2 – R, 3-P

(C) 1 – P, 2 – R, 3 Q

(D) 1 – Q, 2 – P, 3-R

Answer – (C)

 

Q.11 हॉटस्पॉट इंटरनेट कनेक्टिविटी के लिए किस कनेक्टिविटी की आवश्यकता है?

(A) वाई-फाई (Wi-Fi)

(B) इंडक्शन (Induction)

(C) इन्फ्रारेड (Infrared)

(D) ये सभी

Answer – (A)

 

Q.12 MS Excel 2010 में एक चार्ट के तत्व निम्नलिखित हैं –

(A) चार्ट शीर्षक, लीजेंड, डेटा लेबल (Chart Title, Legend, Data Labels)

(B) डेटा पॉइंट्स, डेटा सीरीज़, ग्रिडलाइन्स (Data Points, Data Series, Gridlines)

(C) वैल्यू एक्सिस, कैटेगरी एक्सिस (Value Axis, Category Axis)

(D) ये सभी

Answer – (B)

 

Q.13 निम्नलिखित में से किस डिवाइस का उपयोग कम्प्यूटर को फोन लाइन के माध्यम से इंटरनेट से जोड़ने के लिए किया जाता है?

(A) मोडेम (Modem)

(B) राउटर (Router)

(C) स्विच (Switch)

(D) फायरवॉल (Firewall)

Answer – (A)

 

Q.14 निम्नलिखित में से कौनसा एक ओपन सोर्स (सभी के लिए नि: शुल्क) मोबाइल ओएस (OS) है?

(A) विंडोज फोन ओएस (Windows Phone OS)

(B) एप्पल आईओएस (Apple iOS)

(C) (A) और (B) दोनों 

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer – (D)

 

Q.15 ‘URL’ का विस्तारित रूप है –

(A) अनइनटरपटेड रिसोर्स लोकेशन (Uninterrupted Resource Location)

(B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेशन (Uniform Resource Location)

(C) यूनिफाइड रिसोर्स लोकेटर (Unified Resource Locator)

(D) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator)

Answer – (D)

 

Q.16 कौनसा प्रिंटर, कागज के ऊपर स्याही के छोटे-छोटे बिन्दुओं को अत्यंत तेजी से छिड़ककर डेटा या बिंबों को प्रिंट करता है?

(A) इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printer)

(B) लेजर प्रिंटर (Laser Printer)

(C) डॉट्-मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot Matrix Printer)

(D) ड्रम प्रिंटर (Drum Printer)

Answer – (A)

 

Q.17 पॉवरपॉइंट प्रस्तुति में डुप्लिकेट स्लाइड सम्मिलित करने के लिए किस कुंजी संयोजन का उपयोग किया जाता है?

(A) Ctrl + X

(B) Ctrl + N

(C) Ctrl + M

(D) Ctrl + D

Answer – (D)

 

Q.18 डीवीडी का विस्तृत रूप है –

(A) डिजिटल वर्सेटाइल डिस्क (Digital Versatile Disc)

(B) डिजिटल वीडियो डिस्क (Digital Video Disc)

(C) डिजिटल वीडियो डेफिनीशन (Digital Video Definition)

(D) (A) और (B) दोनों 

Answer – (D)

 

Q19 इनमें से कौनसा कम्प्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफार्म प्रदान करता है?

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)

(B) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

(C) (A) और (B) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer – (A)

 

Q.20 भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम द्वारा बनाया और लांच किया गया है –

(A) Rupay

(B) Master

(C) Visa

(D) Maestro

Answer – (A)

 

Q.21 कम्प्यूटर को ऑन करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?

(A) स्टार्टिंग (Starting)

(B) टर्निंग ऑन (Turning ON)

(C) हाइबरनेटिंग (Hibernating)

(D) बूटिंग (Booting)

Answer – (D)

 

Q.22 निम्नलिखित में से कौनसा वेब ब्राउज़र का उदाहरण है?

(A) गूगल क्रोम

(B) सफारी

(C) मोज़िला फायरफॉक्स 

(D) ये सभी

Answer – (D)

 

Q.23 निम्नलिखित में से कौनसा ई-गवर्नेस सेवाओं के रूप में माना जा सकता है ?

(A) ड्राइविंग लाइसेंस 

(B) कार ड्राइविंग

(C) सब्जियाँ खरीदना 

(D) टी-शर्ट प्रिंटिंग

Answer – (A)

 

Q.24 एमएस वर्ड 2010 में निम्नलिखित में से कौनसा अलाइनमेंट विकल्प बाएं और दाएं मार्जिन के बीच अनुच्छेद की प्रत्येक पंक्ति को अलाइन करता है तथा बाएं और दाएं किनारों पर सीधे किनारों का उत्पादन करता है?

(A) सेन्टर (Center)

(B) जस्टिफाई (Justify)

(C) लेफ्ट (Left)

(D) राइट (Right)

Answer – (B)

 

Q.25 गूगल ड्राइव, माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव और ड्रॉप बॉक्स ……………. के उदाहरण है।

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)

(B) सर्च इंजन (Search Engine)

(C) नेटवर्क टोपोलॉजी (Network Topology)

(D) क्लाउड स्टोरेज सर्विसेज (Cloud Storage Services)

Answer (D)

 

Q.26 वक्तव्य 1 : एमएस वर्ड में वॉटरमार्क विकल्प का उपयोग पृष्ठ की सामग्री के पीछे फीके पाठ को सम्मिलित करने के लिए किया जाता है।

          वक्तव्य 2 : एमएस वर्ड में इंडेंट ऑप्शन का इस्तेमाल पैराग्राफ के बीच अंतरालन बदलने के लिए किया जाता है।

निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प चुनिए –

(A) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है

(B) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है

(C) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत हैं

(D) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही हैं

Answer – (A)

 

Q.27 मान लीजिए कि प्रत्येक पेपर के प्राप्त अंक B2 से B7 सेल में हैं। प्रत्येक पेपर के लिए अधिकतम अंक 100 होते हैं। एमएस एक्सेल 2010 में प्रतिशत की गणना करने के लिए सही सूत्र क्या है?

(A) = SUM (B2: B7) /600*100

(B) = 600*100/SUM (B2:B7)

(C) = OBTAIN (B2:B7) / 600 * 100

(D) ये सभी

Answer – (A)

 

Q.28 यदि आप एक ई मेल संदेश के ………. बॉक्स में प्राप्तकर्ता ईमेल पता जोड़ते हैं, तो संदेश की प्रति उस प्राप्तकर्ता को भेज दी जाती है और प्रति प्राप्तकर्ता का नाम संदेश के अन्य प्राप्तकर्ताओं को दिखाई नहीं देता है।

(A) To

(B) Cc

(C) Bcc

(D) Subject

Answer – (C)

 

Q.29 डी. एन. एस. सेवा ………… को सम्बन्धित ……….. में अनुवाद करती है।

(A) आईपी पता, डोमेन नाम (IP Address, Domain Name)

(B) डोमेन नाम, आईपी पता (Domain Name, IP Address)

(C) क्लाइंट, सर्वर (Client, Server)

(D) फोल्डर, फाइल (Folder, File)

Answer – (B)

 

Q.30 आप अपने फोन, टैबलेट या अन्य डिवाइस को चार्ज करने वाले पैड पर शारीरिक रूप से प्लग इन किए बिना उपकरण को वायरलेस तरीके से चार्ज कर सकते हैं –

(A) मेगा चार्जिंग (Mega Charging)

(B) इंडक्टिव चार्जिंग (Inductive Charging)

(C) बीटा चार्जिंग (Beta Charging)

(D) गीगा चार्जिंग (Giga Charging)

Answer – (B)

 

Q.31 बिग डेटा क्या है?

(A) इसका उपयोग एमएस वर्ड 2010 में दस्तावेज की संपूर्ण उपस्थिति बढ़ाने के लिए किया जाता है।

(B) यह डेटा सेट है जो इतने विशाल और जटिल हैं कि परंपरागत डाटा प्रोसेसिंग एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर उनसे निपटने के लिए अपर्याप्त हैं।

(C) वर्कशीट में एक क्षेत्र से स्वरूपण की प्रतिलिपि बनाने के लिए और इसे दूसरे क्षेत्र में लागू करने के लिए यूटिलिटी है।

(D) यह एक डायरेक्टरी है जिसे स्रोत डायरेक्टरी में स्थानांतरित किया जाता है।

Answer – (B)

 

Q.32 ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित में से कौनसी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है?

(A) बिल भुगतान

(B) प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन

(C) शिकायत दर्ज करना

(D) ये सभी

Answer – (D)

 

Q.33 MS PowerPoint में शुरू से ही स्लाइड शो शुरू करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?

(A) F5

(B) F6

(C) F7

(D) F8

Answer – (A)

 

Q.34 एमएस एक्सेल में कॉपी किए गए सेल या रेंज को पेस्ट करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?

(A) Ctrl + C

(B) Ctrl + X

(C) Ctrl + V

(D) Ctrl + A

Answer – (C)

 

Q.35 नया दस्तावेज या विंडो खोलने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?

(A) Ctrl + O

(B) Ctrl + S

(C) Ctrl + N

(D) Ctrl + P

Answer – (C)

 

इन्हें भी पढ़े –

 

RSCIT Paper 7 May 2023 के परीक्षार्थियों के लिए निर्देश –

RSCIT Paper 7 May 2023 के विद्यार्थी निम्न निर्देशों का पालन अवश्य करे –

  • प्रश्न-पुस्तिका को तब तक न खोलें जब तक आपसे कहा न जाये।
  • प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न हैं। परीक्षार्थी को सभी प्रश्नों को केवल दी गई OMR उत्तर-पत्रक पर ही हल करना है, प्रश्न-पुस्तिका पर नहीं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
  • प्रश्नों के उत्तर अंकित करने से पूर्व प्रश्न-पुस्तिका तथा OMR उत्तर-पत्रक को सावधानीपूर्वक देख लें। दोषपूर्ण प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने से छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी अन्य प्रकार की कमी हो, उसे तुरन्त बदल लें।
  • प्रश्न-पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार सम्भावित उत्तर है – (A), (B), (C) और (D) । परीक्षार्थी उन चारो विकल्पों में से एक सही उत्तर का चयन कर उसे OMR उत्तर-पत्रक में निर्देशानुसार चिह्नित करें। उत्तर को OMR उत्तर-पत्रक में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में निम्न प्रकार भरना है :

         उदाहरणार्थ :

         प्रश्न : 

RSCIT Paper 7 May 2023 Solved
RSCIT Paper 7 May 2023 Solved

         अपठित उत्तर या ऐसे उत्तर जिन्हें काटा या बदला गया है, निरस्त कर दिये जायेंगे।

  • यदि परीक्षार्थी OMR उत्तर-पत्रक में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और OMR उत्तर-पत्रक को खाली छोड़ देता है, तो ‘शून्य’ अंक प्रदान किया जायेगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR उत्तर-पत्रक पर केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होंगे।
  • परीक्षार्थी को सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि वह अपने OMR उत्तर-पत्रक में पूर्व में दिए गए उत्तर को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का उपयोग नहीं करेंगे। यदि इस निर्देश की अवहेलना की जाती है तो परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या उसे परीक्षा में अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
  • परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने से पूर्व OMR उत्तर-पत्रक (मूल प्रति) अनिवार्य रूप से कक्ष निरीक्षक के पास जमा करानी होगी तथा OMR उत्तर-पत्रक की कार्बन प्रति तथा प्रश्न-पुस्तिका अपने साथ ले जा सकते हैं।
  • प्रश्न-पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR उत्तर-पत्रक पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें। पेन्सिल का प्रयोग न करें।
  • परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक, कैल्कुलेटर, पेजर तथा सैल्युलर फोन ले जाना तथा उसका उपयोग करना वर्जित है।
  • सभी प्रश्न द्विभाषिक हैं। यदि किसी प्रश्न-पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है, तो अंग्रेजी अनुवाद ही मान्य होगा।

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment