Notepad++ क्या है? notepad++ क्या काम आता है | DOWNLOAD कैसे करें | Notepad++ in Hindi

5/5 - (2 votes)

Notepad++ क्या है? – नोटपैड ++ का इस्तेमाल कम ही लोगो द्वारा किया जाता है। क्योंकि इसके features के बारें में सभी लोग नहीं जानते और अगर आप भी नहीं जानते हो की notepad++ क्या है और इसे download कैसे किया जाये, नोटपैड ++ और नोटपैड में क्या अंतर है? तो आप हमारे इस Article को विस्तार से पढ़ें।

Notepad software हर एक computer Windows या कहें तो operating system में बिलकुल मुफ्त मिलता है और कोई ऐसा यूजर जो computer Basic जनता है उसे जरुर  Notepad software के बारे में जानकारी होगी हम इस पर note बना सकते है, कोई महतवपूर्ण जानकारियां लिख सकतें है और .txt “file extensions” के साथ save कर सकते है यानि computer पर अगर text file save की जाती है तो वो notepad में की जाती है। 

 

Notepad++ क्या है?
Notepad++ क्या है?

 

Notepad++ क्या है? (What is Notepad Plus Plus in Hindi) –

Notepad++ एक free computer software है। नोटपैड++ का इस्तेमाल कंप्यूटर note लिखने से ज्यादा program लिखने के लिए होता है जो की GNU – General Public License द्वारा manage किया जाता हैजो लोग computer programming सीखते है उन सभी के लिए यह एक फ्री और उपयोगी  सॉफ्टवेयर है जिसका इस्तेमाल code लिखने के लिए होता है.

वैसे program को simple notepad पर भी लिखा जा सकता है लेकिन यहाँ पर सही से लिखने में व error चेक करते समय समझने में problem होता है और अगर किसी code को edit करना होता है तो Notepad पर editing करना बहुत मुश्किल हो जाता है क्योकि ये code simple notepad पर बहुत ही unstructured तरीके से दिखाई देता है

लेकिन अगर किसी भी code या प्रोग्राम को नोटपैड++ पर लिखते हो तो यह automatically  इसे line by line break कर देता है और इससे developer को code को समझने में और edit करने में बहुत आसानी होती है 

 

Notepad++ की विशेषताएं क्या है? –

Notepad++ की विशेषताएं जो इसे notepad से बेहतर बनाती है? 

  • Bookmarking
  • Multi Editing feature
  • Column Mode editing
  • Macros feature
  • Document Map
  • Function list

तो ये कुछ इसे notepad++ के features है जो इसे बेहतर बनाते है। और इन सभी features की वजह से simple notepad की तुलना में notepad++ बेहतर है।

 

Notepad++ के फायदे –

  • Code editor की तरह इसमें भी code highlight हो जाते है
  • यह एक फ्री software है जिसे कोई भी फ्री में इस्तेमाल कर सकता हैं
  • Code editor ज्यादतर Buy करने पड़ते है ऐसे में Notepad++ में आपको coding editor से ज्यादा फायदा और experience मिलता है
  • यहाँ पर आप Text से coding भी कर सकते है और ये बिलकुल code editor की तरह काम करता है
  • यहाँ coding के बहुत से plugins एक साथ जोड़ा जा सकता है जिससे code को एक format से दूसरे format पर जब चाहे तब बदला जा सकता है

 

Notepad++ को Download कैसे करे? –

अगर आपको notepad++ download करना है तो इसके लिए आपको इसे खरीदने की जरुरत नहीं है यह आपको बिलकुल फ्री में मिलता हैऔर आप इसे विंडोज और मैक दोनों के लिए डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते है

स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने browser को open करके Notepad++ download लिखना है। और पहली ऑफिसियल वेबसाइट को open करना है।

स्टेप 2. अब आपको versions की लिस्ट दिखाई देगी उन में से आपको एक choose करना है उसके बाद 64 bit या 32 bit download आप कोनसा download करना चाहते है, पूछेगा। तो आपको कोई भी एक सेलेक्ट कर लेना है

Download 32-bit x86

  • Installer | GPG Signature
  • Portable (zip) | GPG Signature
  • Portable (7z) | GPG Signature
  • Mini-portable (7z) | GPG Signature

Download 64-bit x64

  • Installer | GPG Signature
  • Portable (zip) | GPG Signature
  • Portable (7z) | GPG Signature
  • Mini-portable (7z) | GPG Signature

स्टेप 3. 32 या 64 bit में से एक को select करने के बाद download button पर click करे.

स्टेप 4. अब Notepad++ software download हो जायेगा और आप इसके .exe setup file पर 2 बार क्लिक करके install कर सकते है

 

इन्हे भी पढ़े

 

निष्कर्ष (Conclusion)

नोटपैड++ download करना आपके लिए तब ज्यादा फायदेमंद है जब programming करते हो ऐसे में कुछ लोग simple नोटपैड का उपयोग ज्यादा करते है और Notepad++ में आपको बहुत से बेहतर features मिल जाते है जो की नोटपैड में नहीं मिलता है और इसमें आपके सभी कोड्स automatically save हो जाते है

हमें आशा है की ये आर्टिकल आपको पसंद आया है। क्या आप नोटपैड++ का उपयोग करते है अगर हाँ तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं और अगर आप हमारी वेबसाइट और article पर daily विजिट करना चाहते है तो नीचे दिए बेल icon पर click करके हमारी वेबसाइट को subscribe करें।

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment