DP Full Form – डीपी का पूरा नाम क्या है? | DP Meaning in Hindi

Rate this post

आज हम आपको DP Full Form और DP से संबंधित जानकारी के बारे में बताएंगे। अगर आप सोशल media का उपयोग करते है तो आपने DP नाम जरुर सुना होगा। क्या आप डीपी की फुल फॉर्म और DP Meaning in Hindi के बारे में जानते है? हम इसके बारे में विस्तार से जानेगे। Social Media की दुनिया में DP नाम का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता है तो इसकी फुल फॉर्म के बारे में जानना जरूरी है। चलिए डीपी के बारे में जानते हैं –

 

DP Full Form
DP Full Form

 

DP Full Form (डीपी का पूरा नाम क्या है?) –

DP का फुल फॉर्म Display Picture होता है और इसे हिंदी में डिस्प्ले पिक्चर कहा जाता है। आजकल लोग बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, लिंक्डइन, ट्विटर, इंस्टाग्राम और भी बहुत से सोशल मीडिया प्लेटफार्म का लोग इस्तेमाल करते हैं। इन मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप अपनी एक फोटो लगते हैं, जिसको Display Picture कहा जाता है।

 

DP Full Form in English –

  • D – Display
  • P – Picture

 

DP Full Form in Social Media in Hindi –

डीपी की फुल फॉर्म सोशल मीडिया में दो होती है जो निम्न है –

  • DP – Display Profile
  • DP – Display Picture

 

DP Full Form in Hindi (डीपी को हिंदी में क्या कहते है?) –

DP का फुल फॉर्म हिंदी में डिस्प्ले पिक्चर होता है अर्थात इसे सोशल मीडिया जैसे – Facebook, WhatsApp, Instagram आदि में उपयोग किए जाने वाले DP यानि प्रदर्शित चित्र के नाम से भी जाना जाता है।

  • डी – डिस्प्ले
  • पी – पिक्चर

 

DP Meaning in Hindi (DP का हिंदी मतलब) –

डिस्प्ले पिक्चर (DP) का हिंदी मतलब “प्रदर्शन चित्र” होता है।

मान लीजिए आप Whatsapp का तो इस्तेमाल करते है, तो यंहा पर आप व्हाट्सएप एकाउंट बनाने के साथ ही एक फोटो भी लगाते है, वह फोटो चाहें आपकी हो या फिर किसी अन्य व्यक्ति, वस्तु की भी हो सकती है। इस तरह जो भी इमेज आपने Whatsapp Account पर लगाई है, वही Display Picture या Display Profile कहलाती है। इसी प्रकार आप अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जो भी इमेज लगते हैं, वही DP कहलाती है।

DP को Display Picture इसलिए कहा जाता है क्योंकि आपकी यही पिक्चर या इमेज लोगों को दिखाई देती है। आपकी फेसबुक प्रोफाइल में लगाई इमेज हर फेसबुक यूज करने वाले को दिखाई देगी। वह इमेज जो सभी को दिखाई दे वो Display Picture या DP कहलाती है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने DP की फुल फॉर्म के बारे में जाना है। हमने आपको DP से सम्बन्धित सवालों के बारे में विस्तार से बताया है, अगर अब भी आपके मन में डीपी सम्बन्धित कोई सवाल है तो आप कमेंट के जरिए हमसे पूछ सकते है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment