Chat GPT Full Form – Chat GPT का पूरा नाम क्या है? | Chat GPT Meaning in Hindi

5/5 - (1 vote)

आज की इस पोस्ट में हम आपको Chat GPT Full Form और Chat GPT से संबंधित जानकारी के बारे में बताएंगे। शायद आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जिनको पहले से ही Chat GPT के बारे में जानते होगे लेकिन अधिकतर लोग ऐसे भी होंगे जिनको इसके बारे में नहीं पता होगा। अगर आप भी Chat GPT Full Form के बारे में Search कर रहे हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको Chat GPT से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं, यदि आप Chat GPT से संबंधित जानकारी जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें …

 

Chat GPT Full Form
Chat GPT Full Form

 

Chat GPT Full Form (Chat GPT का पूरा नाम क्या है?) – 

चैट जीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बॉट है जिसका फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer (चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर) होता है। चैट जीपीटी पूर्णतः AI System पर आधारित है अर्थात् आपके द्वारा पूछे गए प्रश्नों को यह तुरंत टाइप कर आपके सामने प्रस्तुत कर देगा।

  • Chat – Chat
  • G – Generative 
  • P – Pre-Trained
  • T – Transformer

 

Chat GPT को हिंदी में क्या कहते है? (Chat GPT Full Form in Hindi) –

Chat GPT को हिंदी में  “चैट जेनरेटिव प्रिट्रेंड ट्रांसफार्मर” कहते है। Chat GPT भी गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है। चैट जीपीटी की सहायता से निबंध, बायोग्राफी, एप्लीकेशन आदि लिखकर तैयार कर सकते हैं और इससे पूछा गए सवाल का उत्तर रियल टाइम में प्राप्त किया जा सकता है। 

 

Chat GPT Meaning in Hindi –

Chat GPT एक Chat Generative Pre-Trained Transformer यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर आधारित एक Chatbot है, जिसे ओपन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Open AI) द्वारा तैयार किया गया है। Chat Gpt का इस्तेमाल एक सर्च इंजन कि तरह किया जा सकता है, जहां आप अपने सारे सवालों के जवाब ढूंढ सकते हैं। 

ChatGpt की खास बात यह है कि यह Chatbot आपके साथ टेक्स्ट फॉर्मेट में बातें करता है और आपके द्वारा पूछे गए सवालों का लिखित रूप में विस्तृत जवाब देता है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Chat GPT Full Form के बारे में जाना है। हमने आपको चैट जीपीटी फुल फॉर्म के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है और सरल शब्दों में बताया है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment