ATM Full Form – ATM को हिंदी में क्या कहते है | ATM Full Form in Hindi

5/5 - (1 vote)

ATM Full Form – दोस्तों हमारे दैनिक जीवन पैसो के लेन-देन के लिए ATM की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम अपने प्रतिदिन के वित्तीय लेन-देन के लिये ATM का इस्तेमाल करते है परन्तु कुछ लोग ATM फुल फॉर्म  के बारे में नहीं जानते है।  

ATM Full Form
ATM Full Form

इसलिए आज के इस Article में हम आपको बताएगे की ATM का पूरा नाम और “इसे हिंदी में क्या कहते है?” आदि बारे में बताएगे और साथ में ATM से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी के बारे आपको बताएगे। 

ATM Full Form (ATM का पूरा नाम क्या है?) –

ATM Full Form – “Automated Teller Machine” (ऑटोमेटेड टेलर मशीन) है। एटीएम मशीन के जरिए हम Finance Related Work आसानी से कर पाते है और अपने कार्यो को पूरा करने के लिये Cash भी निकाल सकते है। 

ATM Full Form – 

  • A – Automated
  • T – Teller
  • M – Machine

 

ATM को हिंदी में क्या कहते है? (ATM Full Form in Hindi) –

एटीएम को हिंदी में “स्वचलित मुद्रा गणक यन्त्र” (Automated Teller Machine) कहते है। Automated Teller Machine (ATM) के जरिए लोगो को Cash प्राप्त करने की सुविधा मिलती है और अब वर्तमान समय में Modern ATM के द्वारा पैसे निकालने के Deposit Extra Money, Transfer करने और Bank Account Related Details प्राप्त करने की सुविधा भी मिलती है।

 

ATM का परिचय (Introduction to ATM) –

एटीएम एक “बैंकिंग इलेक्ट्रॉनिक उपकरण” है, जिसे केवल Bank के Customer अधिकारी ही इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी Bank Account Related Transaction के लिए हम इसका इस्तेमाल कर सकते है।

यहाँ Users अपने Account Access करने के लिए एक Special Type का प्लास्टिक कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। जिसमें User की Information पहले से ही उस कार्ड के पिच्छे वाले Side में एक Magnetic Strip (चुंबकीय पट्टी) के Encode में छुपी रहती है।

 

इन्हें भी पढ़े –

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको बताया है की “ATM Full Form” है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई है, हमने आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। मुझे उम्मीद है आपको यह Article पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह Article ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ Share करें और हमारे आर्टिकल को 5 Star Votes भी दे। धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment