आप भी कंप्यूटर या laptop का उपयोग करते है तो आपने USB के बारे में जरूर सुना होगा, लेकिन क्या आप USB Full Form in Hindi के बारे में जानते है। आज हम आपको USB फुल फॉर्म और USB से संबंधित जानकारी के बारे में बताएंगे। कंप्यूटर या लैपटॉप से किसी भी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए USB का इस्तेमाल किया जाता है।
आप भी VDU की Full Form और इसके अन्य नाम क्या है के बारे में Search कर रहे हैं, तो आप सही जगह आए है। आप में से बहुत से लोग जो computer का इस्तेमाल करते है उन्होंने VDU के बारे में जरुर सुना होगा तो, हम आपको VDU से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी देने वाले हैं इसलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें …
USB Full Form (USB का पूरा नाम क्या है?) –
USB की Full Form Universal Serial Bus (यूनिवर्सल सीरियल बस) होती है। USB एक ऐसी वायर डिवाइस होती है जिसकी मदद से आप अपनी किसी दूसरी डिवाइस को आपस में जोड सकते हैं जैसे – लैपटॉप के साथ मोबाइल, कंप्यूटर के साथ मोबाइल आदि।
U | Universal |
S | Serial |
B | Bus |
USB को हिंदी में क्या कहते है? (USB Full Form in Hindi) –
USB को हिंदी में यूनिवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus) कहते है। जब आप USB की मदद से दोनों डिवाइस को आपस में जोड़ लोगे तो फिर आप उन को control कर सकते है और डाटा भी ट्रान्सफर कर सकते हो।
USB Meaning in Hindi (यूएसबी का हिंदी मतलब क्या है?) –
USB Meaning in Hindi के बारे जानते है अर्थात् के हिंदी मतलब के बारे में जानते है। USB एक connector है जो एक केबल के मध्यम से एक USB device को दूसरे USB device से connect करता है और data transfer, Power transfer आदि कार्य करता है।
USB connector को किसी भी Device की USB Port में लगाया जाता है और इससे Data transfer, device को charge और Device को control किया जाता है।
USB एक standard cable connection होता है जिसके जरिए तेजी से data transfer किया जाता है। USB cable short distance Communication के लिए use होता है।
यूएसबी के दूसरे नाम क्या है? –
यूएसबी का इस्तेमाल काफी जगह पर होता है और यूएसबी भी अलग-अलग तरह की आती है तो उनके नाम भी अलग-अलग होंगे।
- पेन ड्राइव (Pendrive)
- यूएसबी ड्राइव (USB Drive)
- यूएसबी फ्लैश ड्राइव (USB Flash Drive)
- फ्लैश डिस्क (Flash Disk)
- मेमोरी स्टिक (Memory Stick)
- डाटा स्टिक (Data Stick)
इन्हें भी पढ़े –
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने USB Full Form in Hindi के बारे में जाना है। हमने आपको इसके साथ ही USB को हिंदी में क्या कहते है?, यूएसबी के दूसरे नाम क्या है? और USB Meaning in Hindi के बारे में भी बताया है।
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !