RSCIT Paper 15 October 2023 – RSCIT Paper 15 October 2023 Answers

हेल्लो दोस्तों क्या आपने भी Rscit का Exam दिया है, अगर हाँ तो आज हम RSCIT Paper 15 October 2023 को Solve करके Question के Answers लेकर आए है। आप भी इस rscit paper 15 october 2023 में दिए गए answers अपने द्वारा दिए गए answers का मिलान करके नंबर का आकलन कर सकते है।

कुल प्रश्नों की संख्या – 35 

समय – 1 घंटा 

अधिकतम अंक – 70

RSCIT Paper 15 October 2023
RSCIT Paper 15 October 2023

 

RSCIT Paper 15 October 2023 – RSCIT Paper 15 October 2023 Answers

Rscit paper 15 october 2023 में आए सभी प्रश्न हल किए हुए निम्न है –

 

1. कौनसा साइबर खतरा नही है?

(A) Malware

(B) Malvertising

(C) Session Hijacking

(D) ये सभी साइबर खतरे है। 

Answer – (D)

 

2. एक वेबसाइट पर सिक्योर सील का क्या मुख्य अर्थ होता है?

(A) वेबसाइट एक आकर्षक डिजाइन है।

(B) वेबसाइट को सभी सुरक्षा समस्याओं से मुक्त किया जाता है।

(C) वेबसाइट डेटा प्रेषण को सुरक्षित करने के लिए एन्क्रिप्शन का उपयोग करता है।

(D) वेबसाइट का प्रमुख ध्यान उत्पादों की बिक्री पर है।

Answer – (C)

 

3. निम्नलिखित में से भारत में इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन और डिजिटल हस्ताक्षरों को प्रबन्धित और नियंत्रित करने का खास उद्देश्य रखने वाले कौनसे कानून का है?

(A) भारतीय दण्ड संहिता (IPC)

(B) इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अधिनियम, 2000

(E) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019

(D) कम्पनियों का कानून, 2013 

Answer – (C)

 

4. एक विण्डोज ऑपरेटिंग सिस्टम में सिस्टम रिस्टोर का प्राथमिक उद्देश्य क्या होता है?

(A) कम्प्यूटर पर सभी फाइलों और फोल्डर का बैकअप बनाने के लिए।

(B) पूरे हार्ड ड्राइव का एक स्नैपशॉट बनाने के लिए। 

(C) समस्याओं या त्रुटियों की स्थिति में पूर्व स्थिति में सिस्टम को वापस लाने के लिए एक तरीका प्रदान करने के लिए।

(D) कम्प्यूटर के प्रदर्शन की गति बढ़ाने के लिए।

Answer – (C)

 

5. ‘HTTP’ का वेब पतों के सन्दर्भ में क्या अर्थ होता है?

(A) हाइपरटेक्स्ट ट्रांसफर प्रोटोकॉल 

(B)हाई-टेक ट्रांसमिशन प्रोटोकॉल

(C) हाइपरलिंक टेक्स्ट टूल

(D) ह्यूमन टेस्टेड टेक्नोलॉजी प्रोटोकॉल

Answer – (A)

 

6. वेब ब्राउज करने के लिए किस प्रकार के सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते है?

(A) वर्ड प्रोसेसर

(B) वेब ब्राउजर

(C) स्प्रेडशीट

(D) प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर

Answer – (B)

 

7. MS Excel 2010 में किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग एक एक्सेल वर्कबुक सहेजने के लिए किया जाता है?

(A) Ctrl + S

(B) Ctrl + C

(C) Ctrl + P

(D) Ctrl + V

Answer – (A)

 

8. भारत में PAN कार्ड का मुख्य उद्देश्य क्या है?

(A) निवास के प्रमाण के रूप में सेवा करना।

(B) सरकारी स्वास्थ्य लाभों का लाभ उठाने के लिए। 

(C) टैक्स के उद्देश्यों के लिए आय और वित्तीय लेन-देन का परिवर्तन करना।

(D) पासपोर्ट के लिए आवेदन करना।

Answer – (C)

 

9. Excel 2010 में किसी सेल में कॉपी किए गए या कट किए गए सेलों को पेस्ट करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है?

(A) Ctrl + S 

(B) Ctrl + C

(C) Ctrl + V

(D) Ctrl + P

Answer – (C)

 

10. MS Excel 2010 में सेल पता का सही उदाहरण क्या है?

(A) 1145AZ 

(B) AB145

(C) A12AB

(D) 11AZ12

Answer – (B)

 

इन्हें भी पढ़े –

 

11. Google Drive, Microsoft OneDrive और Drop Box उदाहरण है – 

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम के

(B) सर्च इंजन के

(C) नेटवर्क टोपोलॉजी के 

(D) क्लाउड स्टोरेज सेवाएँ के

Answer – (D)

 

12. भारत में RuPay कार्ड की शुरुआत किस संगठन ने की थी?

(A) मास्टरकार्ड

(B) वीजा 

(C) नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इण्डिया (NPCI)

(D) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

Answer – (C)

 

13. कौनसी सोशल नेटवर्किंग साइट को उसके पोस्ट में अक्षर सीमा और हैशटैग का उपयोग करने के लिए जाना जाता है?

(A) फेसबुक

(B) ट्विटर

(C) इंस्टाग्राम

(D) लिंक्डइन

Answer – (B)

 

14. Raj e-sign का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

(A) दस्तावेज संग्रहण

(B) इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर प्रमाणीकरण

(C) सोशल नेटवर्किंग

(D) ऑनलाइन खरीददारी

Answer – (B)

 

15. Rajasthan Sampark Portal का उद्देश्य क्या है?

(A) सिंगल साइन ऑन सिस्टम

(B) शिकायत सुलझाने की सेवाएँ

(C) नागरिक पंजीकरण सेवाएँ

(D) नागरिक सेवाओं का लाभ उठाना

Answer – (B)

 

16. भारत में आधार कार्ड का प्राथमिक उद्देश्य क्या है?

(A) ड्राइविंग लाइसेंस के रूप में सेवा करना

(B) मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना

(C) पहचान स्थापित करना तथा सरकारी लाभ और सेवाओं का लाभ उठाना

(D) शादी के लिए पंजीकरण करना

Answer – (C)

 

17. सही मिलान कीजिए –

(I) MS-Word 2010                  (P) शीट 

(II) MS-Excel 2010                  (Q) स्लाइड्स

(III) MS-PowerPoint 2016       (R) दस्तावेज 

निम्नलिखित में से सही मेल का चयन कीजिए –

(A) (I) – (R), (II) – (P), (III) – (Q)

(B) (I) – (P), (II) – (R), (III) – (Q)

(C) (I) – (R), (II) – (Q), (III) – (P)

(D) इनमें से कोई नही

Answer – (A)

 

18. MS-Word 2010 में चयनित टेक्स्ट अथवा ऑब्जेक्ट्स को काटने के लिए कौनसा कीबोर्ड शॉर्टकट प्रयुक्त होता है?

(A) Ctrl + X

(B) Ctrl + C

(C) Ctrl + V

(D) Ctrl + S

Answer – (A)

 

19. MS-Word 2010 में ‘फाइंड एवं रिप्लेस’ सुविधा का क्या उद्देश्य है?

(A) डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट को फॉर्मेट करना

(B) डॉक्यूमेंट में विशिष्ट शब्दों वाक्यों को सर्च और रिप्लेस करना

(C) डॉक्यूमेंट का पेज लेआउट चेंज करना

(D) डॉक्यूमेंट में पृष्ठ संख्याओं को जोड़ना

Answer – (B)

 

20. MS-Word 2010 में कौनमा दृश्य आपको आपके दस्तावेज को प्रिंट करने पर कैसे दिखेगा, मार्जिन्स और पेज ब्रेक डिस्प्ले के साथ?

(A) Draft view

(B) Print layout view

(C) Full screen reading view

(D) Web layout view

Answer – (B)

 

इन्हें भी पढ़े –

 

21. ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से कौनसी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है?

(A) बिल भुगतान

(B) प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन

(C) शिकायत दर्ज करना

(D) ये सभी

Answer – (D)

 

22. MS-Word 2010 में पाठ के रूप में दिखाने के लिए जिन रिबन टैब में विकल्प होते हैं, जैसे फॉन्ट कलर और हाइलाइट कलर क्या है?

(A) Home

(B) Insert

(C) Page layout 

(D) References 

Answer – (A)

 

23. MS-Word 2010 में चयनित टेक्स्ट एवं ऑब्जेक्ट्स की प्रतिलिपि बनाने के लिए कौनसा कीबोर्ड शॉर्टकट होता है?

(A) Ctrl + X

(B) Ctrl + C

(C) Ctrl + V

(D) Ctrl + S

Answer – (B)

 

24. MS-Word 2010 में ‘Save As’ डायलॉग बॉक्स खोलने के लिए कौनसी शॉर्टकट कुंजी उपयोग की जाती है?

(A) Ctrl + S

(B) Ctrl + O

(C) Curl + A

(D) F12

Answer – (D)

 

25. MS-Word 2010 में आखिरी क्रिया को वापस लेने के लिए कौनसा कीबोर्ड शॉर्टकट होता है?

(A) Ctrl + X 

(B) Ctrl + Z 

(C) Ctrl + Y

(D) Ctrl + V

Answer – (B)

 

26. MS-Excel 2010 में एक्सेल वर्कबुक्स के लिए क्या फाइल एक्सटेंशन होता है?

(A) .xlsx

(B) .docx

(C) .pptx 

(D) .pdf 

Answer – (A)

 

27. MS-Excel 2010 में सेल, पंक्तियों और कॉलम के स्वरूप को स्वरूपित करने के लिए आदेश देने के लिए कौनसा रिबन टैब होता है?

(A) Home

(B) Insert

(C) Page Layout 

(D) Data

Answer – (A)

 

28. Excel 2010 में एक नम्बर्स की सीरीज को जोड़ने के लिए कौनसा फंक्शन प्रयुक्त होता है? 

(A) SUM

(B) AVG

(C) MAX

(D) COUNT

Answer – (A)

 

29. Excel 2010 में एक बड़े वर्कशीट को स्क्रॉल करते समय दृश्य में रखने के लिए पक्तियों और कॉलम को फ्रिज करने के लिए कौनसा फीचर प्रयुक्त होता है?

(A) Freeze Panes 

(B) Split Window

(C) Filter

(D) Sort

Answer – (A)

 

30. Excel 2010 में एक सीरीज की वेल्यूज को ऑटो भरने के लिए कौनसा कीबोर्ड शॉर्टकट प्रयुक्त होता है?

(A) Ctrl + C 

(B) Ctrl + V

(C) Ctrl + A

(D) Ctrl + R 

Answer – (D)

 

इन्हें भी पढ़े –

 

31. PowerPoint 2010 में पॉवरपॉइंट प्रजेंटेशन की डिफॉल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या होती है?

(A) .pptx 

(B) .docx

(C) .xlsx

(D) .pdf

Answer – (A)

 

32. PowerPoint 2010 में किस रिबन टैब में टेक्स्ट, छवियों और वीडियों को स्लाइड में डालने के लिए कमाण्ड्स होते है?

(A) Home

(B) Insert

(C) Design

(D) Animation

Answer – (B)

 

33. PowerPoint 2010 में ‘स्लाइड सॉर्टर’ व्यू का क्या उद्देश्य है?

(A) स्लाइड लेआउट सम्पादित करने के लिए

(B) प्रेजेंटेशन में स्लाइड को फिर से व्यवस्थित करने और संगठित करने के लिए

(C) स्लाइड ट्रांजिसन्स अप्लाई करने के लिए

(D) स्लाइड के अन्दर टेक्स्ट को फॉर्मेट करने के लिए 

Answer – (B)

 

34. PowerPoint 2010 में टेक्स्ट और ऑब्जेक्ट्स में कस्टम एनिमेशन जोड़ने के लिए कौनसी सुविधा होती है?

(A) Slide Master

(B) Transition Effects

(C) Animation Painter

(D) Animation Pane

Answer – (D)

 

35. PowerPoint 2010 में ‘स्लाइड मास्टर’ का क्या उद्देश्य है?

(A) प्रेजेंटेशन के लिए वक्ता के नोट्स बनाने के लिए 

(B) सभी स्लाइडों में एक समरूप डिजाइन और लेआउट लागू करने के लिए

(C) प्रेजेंटेशन में हाइपरलिंक्स जोड़ने के लिए 

(D) स्लाइड के अन्दर बुलेट पॉइंट्स को लगाने के लिए

Answer – (B)

 

आप भी RSCIT Exam की तैयारी करना चाहते है तो rivntech.com आपके लिए एक महत्वपूर्ण website है। इस वेबसाइट पर आपको RSCIT Old Paper, RSCIT Important Questions आदि मिलते जिन्हें पढ़कर आप भी अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है। इसके अलावा आपको समय- समय पर RSCIT से सम्बन्धित updates मिलते रहते है। 

 

Leave a Comment