RSCIT के Model Paper 2024 – Rscit के महत्वपूर्ण मॉडल पेपर PDF | RSCIT Model Paper in Hindi

RSCIT के Model Paper – राजस्थान सरकार की और से राजस्थान राज्य प्रमाणपत्र सूचना प्रौद्योगिकी का 3 महीने का कोर्स करवाया जाता हैं जिसमे कंप्यूटर से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जाती है।

इस परीक्षा का आयोजन कोटा वर्धमान ओपन यूनिवर्सिटी के द्वारा किया जाता हैं जो अभियार्थी परीक्षा की तैयारी कर रहे है वे मॉडल पेपर जरुर पढ़े जिससे उन्हें पता चले की किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है।

RSCIT के Model Paper
RSCIT के Model Paper

आज हम आपको RSCIT के Model Paper से सम्बन्धित प्रश्न के बारे में बताने वाले है। यह RSCIT के Model Paper के Question नए सिलेबस पर आधारित है और आने वाले RSCIT Exam में इनसे जुड़े के प्रश्न जरूर पूछे जाएंगे, तो आप इन सभी RSCIT Quiz को ध्यानपूर्वक अच्छे से पढ़े। चलिए RSCIT के Model Paper के Question पढ़ना शुरू करते हैं। 

 

RSCIT के Model Paper (आरएससीआईटी के मॉडल पेपर) – 

RSCIT के Model Paper इस टॉपिक हम महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में बात करने वाले है जो परीक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण है तो चलिए जानते है RSCIT के Model Paper के questions के बारे में –

 

1. निम्नलिखित में से कौनसा एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है?

(A) विंडोज 7

(B) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

(C) एक्सेल

(D) स्टोरेज

 

Answer – (A) विंडोज 7

 

2. निम्नलिखित में से कौन कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य सॉफ्टवेयर  चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है?

(A) ऑपरेटिंग सिस्टम

(B) आउटपुट

(C) डिजिटल लायब्रेरी

(D) उपरोक्त सभी

 

Answer – (A) ऑपरेटिंग सिस्टम

 

3. एक आउटपुट डिवाइस का उदाहरण है?

(A) सुपर कंप्यूटर

(B) प्लोटर

(C) सिस्टम सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर 

(D) पामटॉप कंप्यूटर

 

Answer – (B) प्लोटर

 

4. निम्न में से कौनसा सिस्टम सॉफ्टवेयर है?

(A) इंटिग्रेटेड सर्किट

(B) ट्रांजिस्टर

(C) वैक्यूम ट्यूब

(D) विंडोज 7

 

Answer – (D) विंडोज 7

 

5. निम्न में से कौनसी कंप्यूटर सिस्टम की विशेषता नहीं है?

(A) विविधता

(B) शुद्धता

(C) गति

(D) सोचने की क्षमता

 

Answer – (D) सोचने की क्षमता

 

6. पहली पीढ़ी के कंप्यूटर का मुख्य कंपोनेंट था?

(A) इंटिग्रेटेड सर्किट

(B) ट्रांजिस्टर

(C) वैक्यूम ट्यूब

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer – (C) वैक्यूम ट्यूब

 

7. कंप्यूटर, घर में निम्न में से किन प्रयोजनों के लिए इस्तेमाल किया जाता है?

(A) मनोरंजन

(B) सामाजिक मिडिया

(C) स्कूली बच्चो के लिए होमवर्क

(D) उपरोक्त सभी

 

Answer – (D) उपरोक्त सभी

 

8. प्रिंटर इनमे से किसका उदाहरण है?

(A) इनपुट

(B) आउटपुट

(C) प्रोसेसिंग

(D) स्टोरेज

 

Answer – (B) आउटपुट

 

9. इनमे से कौनसा कंप्यूटर डाटा के भंडारण क्षमता, प्रदर्शन और डाटा प्रोसेसिंग के मामले में सबसे शक्तिशाली कंप्यूटर है?

(A) माइक्रो कंप्यूटर

(B) सुपर कंप्यूटर

(C) पामटॉप कंप्यूटर

(D) मेनफ्रेम कंप्यूटर

 

Answer – (B) सुपर कंप्यूटर

 

10. निम्न में से कौनसा एक डाटा भंडारण डिवाइस है?

(A) स्पीकर

(B) मॉनिटर

(C) हार्ड डिस्क

(D) माउस

 

Answer – (C) हार्ड डिस्क

 

11. ऐसी कौनसी मेमोरी है जिसका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सुचना को संगृहीत करने के लिए किया जाता है?

(A) मुख्य मेमोरी

(B) कैश मेमोरी

(C) रजिस्टर

(D) रोम

 

Answer – (B) कैश मेमोरी

 

12. डेजी व्हील प्रिंटर का …… एक प्रकार है –

(A) मैन्युअल

(B) मैट्रिक्स प्रिंटर

(C) इम्पैक्ट प्रिंटर

(D) लेजर प्रिंटर

 

Answer – (C) इम्पैक्ट प्रिंटर

 

13. निम्न मे से कोनसी मेमोरी अस्थिर प्रकृति की होती है?

(A) EPROM

(B) PROM

(C) RAM

(D) ROM

 

Answer – (C) RAM

 

14. एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस, जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशानो को स्कैन करता है –

(A) ओ.एम.आर.

(B) मैगनेटिक टेप

(C) पंच कार्ड रीडर

(D) ऑप्टिकल स्कैनर

 

Answer – (A) ओ.एम.आर.

 

15. निम्न मे से कौनसी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश होती है?

(A) ROM

(B) RAM

(C) Dynamic RAM

(D) EPROM

 

Answer – (C) Dynamic RAM

 

16. DPI का विस्तृत रूप क्या है?

(A) डॉट प्रति इंच

(B) प्रति यूनिट समय मुद्रित डॉट्स

(C) डॉट प्रति इंच वर्ग

(D) उपरोक्त सभी

 

Answer – (A) डॉट प्रति इंच

 

17. बिना ………. के कोई भी ऑपरेटिंग डिवाइस काम नहीं कर सकती –

(A) डाटाबेस मेनेजमेंट

(B) ऑपरेटिंग सिस्टम

(C) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

(D) एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर 

 

Answer – (B) ऑपरेटिंग सिस्टम

 

18. निम्न मे से कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं है?

(A) लिनक्स 

(B) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

(C) यूनिक्स

(D) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 

 

Answer – (B) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

 

19. कंप्यूटर को बूट करने का क्या अभिप्राय है?

(A) कंप्यूटर स्टैंड बाय मोड

(B) कंप्यूटर शटडाउन करना

(C) इंटरनेट एक्सप्लोरर शुरू करना

(D) कंप्यूटर स्टार्ट करना 

 

Answer – (D) कंप्यूटर स्टार्ट करना

 

20. इनमे से कौनसा एक प्रकार का प्रोटोकॉल है?

(A) ASCII

(B) RAM

(C) TCP/IP

(D) DBA

 

Answer – (C) TCP/IP

 

21. किसी को ईमेल भेजने के लिए आपको उसका …… ही जानना जरूरी है?

(A) फैक्स एड्रेस 

(B) साइट एड्रेस 

(C) ईमेल एड्रेस 

  1. इनमे से कोई नहीं

 

Answer – (C) ईमेल एड्रेस 

 

22. Gov, .edu, .mil, और .net जैसे एक्सटेंशन को क्या कहते है?

(A) संस्थान का नाम 

(B) डोमेन कोड

(C) डीएमएस

(D) ई-मेल एड्रेस 

 

Answer – (B) डोमेन कोड

 

23. DNS का विस्तृत रूप क्या है?

(A) डोमेन नेम सिस्टम

(B) डाटा नेम सिस्टम

(C) डेटाबेस नाम सिस्टम

(D) डुप्लीकेट नेमिंग सिस्टम

 

Answer – (A) डोमेन नेम सिस्टम

 

24. वेब की दुनिया मे एक साइड से दूसरी साइट पर जाने की प्रक्रिया को कहा जाता है?

(A) होपिंग

(B) नेविगेटिंग

(C) पेजिंग

(D) लिंकिंग

 

Answer – (B) नेविगेटिंग

 

25. स्पैम होते है?

(A) महत्वपूर्ण संदेश

(B) दोस्तो के द्वारा भेजा गया मेल

(C) अनचाहे संदेश

(D) ड्राफ्ट

 

Answer – (C) अनचाहे संदेश

 

26. ऑनलाइन बैंकिंग से ग्राहको को क्या फायदा हो सकता है?

(A) कम समय की लागत

(B) कहीं भी, किसी भी समय बैंकिंग

(C) घर से बैठे- बैठे यूटिलिटी बिल भरना और अन्य सेवाओ का लाभ

(D) दिए गए सभी

 

Answer – (D) दिए गए सभी

 

27. निम्नलिखित मे से कौनसा मोबाइल वॉलेट का उदाहरण नहीं है?

(A) Paytm

(B) SBI Buddy

(C) BHIM

(D) Credit Card

 

Answer – (D) Credit Card

 

28. ऑनलाइन / डिजिटल भुगतान के माध्यम है?

(A) डेबिट कार्ड

(B) नेट बैंकिंग

(C) क्रेडिट कार्ड

(D) दिए गए सभी

 

Answer – (D) दिए गए सभी

 

29. ऑनलाइन शॉपिंग किस प्रकार के लेन-देन का उदाहरण है?

(A) B2C

(B) C2B

(C) C2C

(D) उपरोक्त सभी

 

Answer – (A) B2C

 

30. राजस्थान सरकार द्वारा लॉन्च किया गया क्लाउड स्टोरेज समाधान कौनसा है?

(A) राज ई वालेट

(B) राज ई ज्ञान

(C) राज क्लाउड स्टोरेज

(D) स्टोरेज़

 

Answer – (A) राज ई वालेट

 

31. ई-कॉमर्स के प्रकार है?

(A) B2B

(B) B2C

(C) C2C

(D) दिए गए सभी

 

Answer – (D) दिए गए सभी

 

32. सोश्ल नेटवर्किंग साइट के उदाहरण है?

(A) Facebook 

(B) twitter

(C) Instagram 

(D) दिए गए सभी

 

Answer – (D) दिए गए सभी

 

33. क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म का उदाहरण है?

(A) माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव

(B) गूगल ड्राइव

(C) ड्रॉप बॉक्स

(D) दिए गए सभी

 

Answer – (D) दिए गए सभी

 

34. राज ई-ज्ञान में किस तरह की पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है?

(A) Powerpoint / Videos

(B) e-book

(C) e-content

(D) दिए गए सभी

 

Answer – (D) दिए गए सभी

 

35. कुछ खरीदने ओर बेचने के लिए काम मे आने वाली वेबसाइट किस केटेगरी की होती है?

(A) सर्च इंजन

(B) सोशल नेटवर्किंग साइट

(C) एंटेरटेनमेंट वेबसाइट

(D) ई-कॉमर्स वेबसाइट

 

Answer – (D) ई-कॉमर्स वेबसाइट

 

36. निम्न मे से राजस्थान सरकार द्वारा संचालित ई-कॉमर्स वेबसाइट का उदाहरण है?

(A) e-bazaar

(B) e-seva

(C) e-dukan

(D) e-market

 

Answer – (A) e-bazaar

 

37. वर्ल्ड वाइड वेब मे किसी विशिष्ट विषय को ढूँढने के लिए …….. और ……… का प्रयोग करते है?

(A) Browsers and Scanner

(B) Gopher and Windows

(C) Search Engine and index

(D) Scanner and search Engine

 

Answer – (C) Search Engine and index

 

38. e-mitra मॉडल किस तरह के ई-गवर्नेंस का इस्तेमाल करता है?

(A) G2C

(B) C2C

(C) B2C

(D) Both A and C

 

Answer – (D) Both A and C

 

39. आधार कार्ड मे कितने अंक होते है?

(A) 10

(B) 12

(C) 16

(D) 8

 

Answer – (B) 12

 

40. SSO का पूर्ण रूप क्या है?

(A) Smart Software Offer

(B) Single Sign On

(C) Single Sign Off

(D) None of the above

 

Answer – (B) Single Sign On

 

41. PAN का पूरा नाम क्या है?

(A) Permanent Access Number

(B) Permanent Account Number

(C) Permanent Assets Number

(D) इनमे से कोई नहीं

 

Answer – (B) Permanent Account Number

 

42. निम्न में से Ctrl + Z किसकी शॉर्टकट है –

(A) Undo

(B) Paste

(C) Delete

(D) Copy

 

Answer – (A) Undo

 

43. डॉक्यूमेंट को पहली बार सेव करने के लिए कौनसा विकल्प सही है?

(A) Save

(B) Save as

(C) Both A and B

(D) None

 

Answer – (A) Save

 

 44. ………. के जरिए आप वर्तमान डॉक्यूमेंट की किसी लोकेशन को दूसरे डॉक्यूमेंट या वेबसाइट से जोड़ सकते हैं?

(A) Link

(B) Database

(C) Hyperlink

(D) Form

 

Answer – (C) Hyperlink

 

45. वर्ड में एक फाइल …….. कहलाती है?

(A) Document

(B) Template

(C) Database

(D) Forms

 

Answer – (A) Document

 

46. Times new roman, comic sans and calibri, ………. के प्रकार हैं?

(A) फोंट कलर

(B) फोंट साइज

(C) फोंट

(D) इनमें से कोई नहीं

 

Answer – (C) फोंट

 

47. पॉवरपॉइंट फाइल को सेव करने के लिए फाइल नाम के साथ फाइल टाइप होता है –

(A) .pptx

(B) .Doc

(C) दिए गए मे से कोई नहीं

(D) .xls

 

Answer – (A) .pptx

 

48. निम्न में से कौनसा मैलवेयर का उदाहरण है?

(A) स्पाइवेयर

(B) वायरस

(C) ट्रोजन हॉर्स

(D) उपरोक्त सभी

 

Answer – (D) उपरोक्त सभी

 

49. Windows 10 में Snap Assist का क्या उपयोग हैं?

(A) स्नेप लेने के लिए।

(B) स्क्रीन शार्ट लेने के लिए

(C) एक स्क्रीन पर एक से अधिक विंडो रन करवाना

(D) उपरोक्त सभी

 

Answer – (C) एक स्क्रीन पर एक से अधिक विंडो रन करवाना

 

50. ज्यादातर लेज़र प्रिंटर होते हैं?

(A) मोनोक्रोम

(B) सोनोक्रोम

(C) लेसरक्रोम

(D) उपयुक्त में से कोई भी नहीं

 

Answer – (A) मोनोक्रोम

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

इस आर्टिकल में हमने आपको RSCIT Model Paper के बारे में बताया है। ये RSCIT के Model Paper के Question नए सिलेबस पर आधारित है और आने वाले RSCIT Exam में इनसे जुड़े के प्रश्न जरूर पूछे जाएंगे। आप भी rscit model paper question को ध्यानपूर्वक पढ़कर rscit exam में अच्छे अंक प्राप्त करे।

मुझे उम्मीद है कि आपको RSCIT के Model Paper 2023 आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर RSCIT के Model Paperआर्टिकल आपको पसंद आया है तथा इन Questions से कुछ नया सीखने को मिला है तो इसे social networks जैसे कि Facebook, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर share जरूर करें। धन्यवाद !

 

Leave a Comment