Rscit Learner Code kaise nikale? – How to Get RSCIT Learner Code in Hindi

5/5 - (1 vote)

जय सियाराम, दोस्तों आज हम आपको बताने वालें है की Rscit Learner Code kaise nikale, How to Get RSCIT Learner Code in Hindi अगर आपने भी RSCIT कंप्यूटर कोर्स में एडमिशन ले रखा है और आपका एग्जाम अभी तक नही हुआ है या फिर आपका सर्टिफिकेट अभी तक नही आया है।

तो आप किसी भी सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने के लिए लर्नर कोड का इस्तेमाल कर सकते हो। इस आर्टिकल में हमने आपको समझाया है की आप लर्नर कोड कहा से प्राप्त कर सकते हो।

Rscit Learner Code kaise nikale
Rscit Learner Code kaise nikale

 

Rscit Learner Code kaise nikale – 

दोस्तों Rscit लर्नर कोड या फिर रजिस्ट्रेशन कोड आप आसानी से प्राप्त कर सकते है इसे प्राप्त करने के निम्नलिखित तरीके है –

Mobile पर आये मेसेज से – जिस समय आपने rscit कोर्स में एडमिशन लिया था। उस समय पर आपके पास 2 मेसेज आते है पहला – आपका Rscit एडमिशन अपलोड हो गया है, दूसरा – आपके एडमिशन का पेमेंट कन्फर्म हो गया है। इन दोनों मेसेज में आपको rscit का लर्नर कोड मिल जाता है।

 

Assessment के मेसेज – जब आपके rscit के assessment यानि प्रैक्टिकल एग्जाम किये जाते है तो आपको एग्जाम कम्पलीट होने के 15 दिन तक मेसेज आते है उनमे भी लर्नर कोड दिए होते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

  1. RSCIT Result 2024
  2. 500+ RSCIT Important Questions 2024
  3. RSCIT Admit Card Kaise Nikale
  4. RKCL क्या है
  5. RSCFA Full Form

 

Computer Center से पता करना – दोस्तों आपका rscit एडमिशन एक खास तरह के पोर्टल पर होता है। और जैसे ही आपका एडमिशन किया जाता है आपका लर्नर कोड एक्टिव हो जाता है। अब लर्नर कोड और आपके एडमिशन का पूरा डाटा इस पोर्टल पर सेव रहता है आप कंप्यूटर सेंटर (ITGK Center) से कभी भी प्राप्त कर सकते है।

 

Admit Card से – जब आपकी परीक्षा होती है तो आपके rscit एडमिट कार्ड पर रोल नंबर और लर्नर कोड भी लिखे होते है। तो ध्यान रखना आपको एडमिट कार्ड भी सम्भाल कर रखना है। ताकि आप कभी भी वहा से रजिस्ट्रेशन कोड या रोल नंबर प्राप्त कर सको, क्योकि रिजल्ट निकालने के लिए रोल नंबर की भी आवश्यकता होती है।

 

अगर आप और विस्तार से जानना चाहते है की लर्नर कोड कैसे निकाले तो आप हमारी विडियो देख सकते है – 

 

निष्कर्ष – 

इस आर्टिकल में हमने आपको Rscit Learner Code kaise nikale के बारें में बताया है अगर आपको इससे मदद मिली है तो ये आर्टिकल अपने दोस्तों को भी शेयर करें ताकि उनकी भी सहायता हो सके क्योकि हो सकता है उनको भी जरूरत हो लर्नर कोड की.. Rivn Tech से जुड़े रहें, धन्यवाद

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment