Proprietary Software in Hindi – Proprietary Software क्या है

Proprietary Software in Hindi – हेल्लो दोस्तों आप सभी सॉफ्टवेयर के बारे जानते जो निर्देशों तथा प्रोग्राम्स का समूह है जो कम्प्यूटर को किसी कार्य विशेष को पूरा करने का निर्देश देता है, लेकिन क्या आप Proprietary Software in Hindi यानि Proprietary Software क्या है के बारे में जानते है। 

Proprietary Software in Hindi
Proprietary Software in Hindi

आज हम आपको प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर क्या है, Proprietary software के उदहारण, Proprietary Software के फायदे और नुकसान आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देगे इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।

 

Proprietary Software in Hindi – Proprietary Software क्या है

Proprietary Software वह Software होता है जिसका इस्तेमाल हम free में नही कर सकते है। प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए हमे पैसे देने पड़ते है यानि इस सॉफ्टवेयर को इसके owner से खरीदना पड़ता है।

इन Software के source code को सभी व्यक्ति नही देख सकते है अर्थात् Proprietary software एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो copyrighted होता है। प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर पर इस सॉफ्टवेयर के मालिक का copyright होता है यानि हम इस software के code को ना तो बदल सकते है और ना ही distribute या copy कर सकते है।

साधारण शब्दो में बात करे तो यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जिसे केवल वही व्यक्ति Modify कर सकता है जिसने इस सॉफ्टवेयर को बनाया है। इसके अलावा Proprietary Software को Closed Source Software, Commercial Software और Non-free Software के नाम से भी जाना जाता है।

प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर को Maintain करके रखने के लिए commercial support उपलब्ध होता है और यह सॉफ्टवेयर Proprietary Protocols पर आधारित होते है। यह सॉफ्टवेयर कॉपीराइट कानून पर आधारित होते है जिसमे software को modify या edit करने का अधिकार केवल उस company के पास होता है जिसने इन्हे बनाया है।

इन सॉफ्टवेयर को अन्य यूजर के साथ share नही किया जा सकता है, क्योकि जिस व्यक्ति के पास Proprietary software का लाइसेंस होता है वही इसका असली मालिक होता है। इन सॉफ्टवेयर को use करने के लिए आपको इसका subscription लेना पड़ता है। 

आप जितने time का subscription लेते उतने ही टाइम तक इस software का उपयोग कर सकते है उसके बाद यह काम करना बंद कर देगा। Proprietary Software के कुछ उदहारण – Microsoft Windows, macOS, Adobe Suite और Photoshop आदि है।

इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करने वाले लोगो की संख्या बहुत ही कम होती है क्योकि इसमें लाइसेंस की आवश्यकता पड़ती है। प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर के source code को छुपा के रखा जाता है जिसके कारण hacker इसके code को नहीं देख पाते।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Proprietary Software के उदहारण (Examples of Proprietary Software) –

  • Microsoft Windows 
  • Photoshop 
  • Norton Antivirus
  • AssetCloud 
  • AssetManage
  • RemotePC
  • Zoho Assist
  • Bitdefender 
  • McAfee 
  • Keeper 
  • LastPass

 

Proprietary Software के फायदे (Advantages of Proprietary Software in Hindi) – 

Revenue – प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर किसी भी यह Developers या Company के लिए revenue यानि पैसे का एक बड़ा सोर्स होता है क्योकि इस सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए user को पैसे देने पड़ते है।

Customer Service – इन सॉफ्टवेयर में Customer Service उपलब्ध है। ये सॉफ्टवेयर यूजर की समस्याओ को हल करने के लिए बेस्ट Customer Support उपलब्ध करवाते है।

Stability – यह सॉफ्टवेयर काम करने में stable होते है जिसके कारण जल्दी crash नही होते। इस तरह के सॉफ्टवेयर का server मजबूत होता है जिससे ये स्थिर रहते है।

User interface – इन सॉफ्टवेयर का interface user friendly होता है जिसके कारण इनका इस्तेमाल करना सरल हो जाता है।

User Permission – user की परमिशन के बिना कोई दूसरा व्यक्ति प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर को शेयर नही कर सकता है।

Security – ये सॉफ्टवेयर Closed Source Software होते है जिस कारण source code को hacker या कोई बाहरी व्यक्ति देख नही सकता है, जिस कारण से ये सॉफ्टवेयर अधिक सुरक्षित होते है।

 

Proprietary Software के नुकसान (Disadvantages of Proprietary Software in Hindi) –

Modify – इन सॉफ्टवेयर को केवल उसी व्यक्ति या कंपनी के द्वारा modify किया जा सकता है जिसने इन सॉफ्टवेयर को develop किया है।

Expensive – ये सॉफ्टवेयर काफी महंगे होते है जिनका उपयोग करने के लिए यूजर को पैसे देने पड़ते है, इन सॉफ्टवेयर का subscription खत्म होने के बाद जब तक आप इनका subscription वापस नही लेते तब तक ये सॉफ्टवेयर काम नही करते है।

Limited User – इन सॉफ्टवेयर का उपयोग कम लोगो के द्वारा किया जाता है क्योकि इनका उपयोग करने के लिए इन सॉफ्टवेयर को खरीदना पड़ता है।

No Share – इन सॉफ्टवेयर को share करना कठिन होता है, क्योकि जिनके पास subscription होता है वही इनका उपयोग कर सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष ( Conclusion) –

आज हमने Proprietary Software in Hindi के बारे में जाना है जिसमे हमने Proprietary Software क्या है, Proprietary Software के उदहारण, Proprietary Software के फायदे और Proprietary Software के नुकसान आदि के बारे में विस्तार से बताया है।

अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला हो तो इसे अपने Friends और Social Media पर जरुर शेयर कर ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ – प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर क्या है?

Q.1 Proprietary Software को और किस नाम से जाना जाता है?

Ans. Proprietary Software को Closed Source Software, Non-free Software, और Commercial Software के नाम से जाना जाता है।

Q.2 Proprietary Software के उदाहरण क्या है?

Ans. प्रोपराइटरी सॉफ्टवेयर के उदाहरण Microsoft Windows, Adobe Flash Player, PS3 OS, Orbis OS, iTunes और Adobe Photoshop आदि है।

Leave a Comment