OTG Pendrive क्या है – OTG Pendrive कैसे काम करता है | OTG Pen Drive in Hindi

दोस्तों आज किस आर्टिकल में हम आपको OTG Pendrive के बारे में बताएंगे और ओटीजी पेन ड्राइव कैसे काम करता है इसके बारे में जानकारी देंगे। यदि आप Computer या Laptop इस्तेमाल करते होंगे तो आपको जरूर पता होगा

OTG Pendrive क्या है
OTG Pendrive क्या है

कि ओटीजी पेन ड्राइव क्या होती है। यदि हम पिछले 15 या 20 वर्षों पहले की बात करें तो आपने देखा होगा कि कंप्यूटर के सभी Hardware बड़े बड़े आकार के आते थे,  परंतु अब ऐसा नहीं रहा है। अब Computer की सभी चीजें छोटी-छोटी हो गई है

यहां तक कि अब Computer का आकार भी काफी पतला और छोटा हो गया है। तो इन्हीं Hardware में ओटीजी पेन ड्राइव का भी नाम आता है। यह एक ऐसा Device है जो देखने में बहुत छोटा होता है परंतु बहुत काम का होता है। 

 

OTG Pendrive क्या है – What is OTG Pen Drive in Hindi

Pendrive को आप Laptop, PC इनसे जोड़ सकते है, लेकिन Pen Drive यह Mobile Phone, Tablet इनसे Connect नही हो सकते है क्योकि Computer और Mobile के लिए USB Port अलग-अलग होते है। इसीलिए OTG Cable का इस्तेमाल पहले Mobile से Pendrive को जोड़ने के लिए किया जाता था, जिसमे Micro USB और Type A दोनों होते थे। फिर OTG Adapter आए जिन्हें Mobile से जोड़ा जा सकता है।

परन्तु अब तो OTG Pendrive ही आ गए है जिनमे एक साइड पर OTG Port और दुसरे साइड पर सामान्य USB Port होता है। इस ओटीजी पेन ड्राइव को आप डायरेक्ट अपने Mobile में Connect कर सकते है। OTG पेन ड्राइव को आप एक Device के तौर पर जान सकते हैं यह एक ऐसा Device होता है जो कि किसी भी Data को Store करके रख सकता है और साथ ही Data को Transfer भी कर सकता है।

ओटीजी पेन ड्राइव खासतौर पर किसी भी Data को Transfer करने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है। पेन ड्राइव में आप किसी भी तरह का डाटा Store करके रख सकते हैं, जैसे कि Music, Photos, Video, Documents इस तरह का कोई भी Data आप Store करके रख सकते है। कई लोग ओटीजी पेन ड्राइव Flash Drive या USB Drive भी कहते हैं। Pendrive दिखने में काफी छोटा होता है।

जिसके कारण आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं और अपने Laptop या Smartphone में लगाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। ओटीजी पेन ड्राइव दिखने में बहुत छोटी होती है परंतु इसकी Storage Capacity बहुत ज्यादा होती है। आप इसमें 1GB से लेकर 1TB तक डाटा Store करके रख सकते हैं। अब यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने GB वाला Pen Drive खरीदते हैं। 

 

OTG Pendrive कैसे काम करता है? –

आप सभी ने OTG Pendrive बाहर से तो देखा ही होगा,  परंतु क्या आपने कभी Pendrive को अंदर से खोलकर देखा है। यदि आप OTG Pendrive को खोल कर देखेंगे तो उसमें आपको एक छोटा सा सर्किट बोर्ड दिखेगा जो कि बहुत काम का होता है।

यह जो सर्किट बोर्ड होता है वही ओटीजी पेन ड्राइव का आधार होता है और साथ ही पूरी जानकारी एकत्रित करने के लिए भी काम करता है। इसके अंदर का सर्किट बोर्ड कम विधुत शक्ति के साथ है Data निकाल सकता है। यह सर्किट बोर्ड पुरानी EEPROMS Technology पर आधारित है जो लिखने और मिटाने की Process की अनुमति देता है। जब आप Pendrive को USB Port से जोड़ते हैं

तो यह सर्किट बोर्ड Active हो जाता है। इस सर्किट में मौजूद Program के माध्यम से Data को Transfer करने के बाद आप इस Data को Computer में देख सकते हैं। तो इस प्रकार है Pen Drive काम करता है।

 

OTG Pendrive के फायदे –  

वैसे तो ओटीजी पेन ड्राइव के बहुत से फायदे होते हैं परंतु यहां हम आपको कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताएंगे। 

  • ओटीजी पेन ड्राइव यह देखने में बहुत छोटा और हल्का होता है जिसके कारण इसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं।
  • आप Pen Drive के अंदर 1GB Data से लेकर 1TB Data तक Store करके रख सकते हैं जो कि एक बहुत बड़ी बात है।
  • यह पूरी तरह से Secure होता है और Secure होने के कारण यह आपके Data को करप्ट होने से बचाता है।
  • यह काफी सस्ता होता है जिसके कारण है इसे हर इंसान आसानी से खरीद सकता है।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

इस आर्टिकल में हमने आपको OTG Pendrive क्या है? और यह कैसे काम करता है?और इसके फायदे के बारे में बताया है हमें आशा है कि यह आर्टिकल आपको जरूर पसंद आया होगा अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो यह आर्टिकल अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें और यदि इस आर्टिकल से संबंधित आपको कोई प्रश्न पूछना हो तो हमें Coment Box में जरूर Message करें धन्यवाद !

 

Leave a Comment