Microsoft Copilot क्या है – Microsoft Copilot का उपयोग कैसे करे? | What is Microsoft Copilot in Hindi

5/5 - (2 votes)

Microsoft Copilot क्या है – आज के समय में AI का इस्तेमाल ज्यादा होने लगा है और लगभग सभी tech companies के पास अपना खुद का AI Model है। लेकिन क्या आप Microsoft के AI Model Copilot के बारे में जानते है क्योकि आप कंप्यूटर या लैपटॉप में microsoft windows को तो देख चुके है। 

आज हम आपको Microsoft Copilot क्या है, Windows 11 में Copilot कैसे Enable करे, Microsoft Copilot का उपयोग कैसे करे? और कैसे Microsoft Copilot का इस्तेमाल करके आप अपने काम को आसान बना सकते है आदि के बारे में जानेगे।

Microsoft Copilot क्या है
Microsoft Copilot क्या है

Microsoft Copilot एक ऐसा AI Model है जो माइक्रोसॉफ्ट की लगभग सभी सर्विसेज के साथ मिलकर उन्हें और भी ज्यादा बेहतर बनाता है।

अगर आप Microsoft Edge के जरिए browsing कर रहे हो, Words के जरिए document बना रहे है या Powerpoint पर presentation बना रहे है तो इन सारे कार्यो में Microsoft Copilot आपकी मदद करेगा। चलिए माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट के बारे में विस्तार से जानते है –

 

Microsoft Copilot क्या है – What is Microsoft Copilot in Hindi

Microsoft Copilot एक AI based model है जो आपको operating system के अलावा अलग-अलग Apps में काम करने के दौरान मदद करेगा। इस कोपायलट एआई मॉडल की खास बात यह आपके इस्तेमाल के अनुसार अपने आप को ढाल लेता है।

अगर आप Browsing कर रहे है तो यह आपके लिए किसी page पर मौजूद content को summarize करने का काम करता है और आपने जो भी query को सर्च किया उसके लिए बेहतर सर्च रिजल्ट ढूंढने में मदद करता है।

माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट इसके Microsoft Office Softwares के साथ बेहतरीन तरीके से काम करता है। अगर आप MS Word में कोई document लिख रहे हो तो यह अपने large language models की मदद से document लिखने में मदद करता है और इसके अलावा यह आपके document के लिए ai generated content भी प्रदान करता है।

Powerpoint में अगर आप Copilot का इस्तेमाल करते है तो यह आपके Presentation के लिए जरूरी जानकारिया प्रदान करता है और साथ ही सीमित शब्दों में आपके idea को Present करने में आपकी सहायता करता है।

इसके अलावा अगर आप इसे Windows 11 operating system वाले कंप्यूटर या लैपटॉप में इसका इस्तेमाल करते है तो यह आपके लिए एक assistant के तौर पर काम करेगा। आप अपनी voice या फिर text आधारित  commands के जरिए माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट से विभिन्न प्रकार के काम करवा सकते है।

यह आपके voice या text command पर आपके कंप्यूटर या लैपटॉप का Dark Mode को ON/OFF ऑन कर सकता है और इसके अलावा आपके command के आधार पर यह आपके system में अलग-अलग Applications को open और close कर सकता है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Windows 11 में Copilot कैसे Enable करे (How to Enable Copilot in Windows 11 in Hindi)

आपको लगता है की माइक्रोसॉफ्ट Copilot तो बड़ा ही कमाल का ai modal है और आप इसका अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इस्तेमाल करना चाहते है तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करके आप भी Microsoft Copilot को Enable कर पाएगे –

  • अगर आपके पास Windows 11 है तो अच्छा है लेकिन अगर आपके पास Windows 11 के अलावा कोई अन्य operating system या Windows 7, 8 , 10 है तो आप Windows 11 पर शिफ्ट हो जाए क्योकि आप Microsoft Copilot का बेहतर इस्तेमाल केवल Windows 11 पर ही कर सकते हो।
  • अगर Microsoft Copilot आपके Windows 11 system में active है तो आप “Windows Key + C” को प्रेस करके Copilot को इस्तेमाल कर सकते है।
  • अगर Windows 11 में Copilot active नही है तो आपको Taskbar पर जाना है और mouse से Right Click करना है। अब आपको Task Manager और Taskbar Settings के दो ऑप्शन दिखाई देगे तो आपको Taskbar Settings के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है।
Windows 11 में Copilot कैसे Enable करे
Windows 11 में Copilot कैसे Enable करे
  • अब आपको screen पर अनेक ऑप्शन दिखाई देगे तो आपको आपको Copilot के ऑप्शन के सामने दिए गए बटन को ON कर देना है। ऐसा करते ही Microsoft Copilot आपके Taskbar में दिखाई देने लगेगा। 
How to Enable Copilot in Windows 11 in Hindi
How to Enable Copilot in Windows 11 in Hindi
  • अब माइक्रोसॉफ्ट Copilot इस्तेमाल के लिए तैयार है तो अब आप ब्राउज़िंग करते समय या माइक्रोसॉफ्ट के विभिन्न एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते अपने काम को आसान बनाने के लिए Copilot का उपयोग कर सकते है।
  • अगर आप विंडोज 11 का इस्तेमाल नही कर सकते है तो आपके पास Microsoft Copilot के web version को इस्तेमाल करने का option है, जिसके लिए आपको copilot.microsoft.com पर visit करना होगा।

 

Microsoft Copilot का उपयोग कैसे करे? (How to Use Microsoft Copilot in Hindi)

आप Microsoft Copilot का उपयोग विभिन्न कार्यो के लिए कर सकते है। इसका उपयोग या इस्तेमाल document  तैयार करने, presentation बनाने, coding projects और image generate करने के लिए कर सकते है।

Coding Projects को पूरा करने के लिए 

अगर आप किसी भी Coding Project पर काम कर रहे है और आप कही फस गए या कोई bug है तो आप Copilot की मदद से उस code की debugging कर सकते है। Copilot आपके Project को Analyze करके उसमे उपस्थित गलतियों के बारे में आपको बताया जिससे आपको Coding Project को बनाने में मदद होगी।

Copilot से आप विभिन्न प्रकार के Project के लिए feature के suggestion भी ले सकते है और Copilot आपके Project के किसी feature को बनाने में भी आपकी मदद कर सकता है। यह सभी प्रकार की programming language को support करता है इसलिए यह आपके लिए Code भी लिख सकता है। आगे से जब भी आप किसी Coding Project पर कार्य करे तो Copilot का उपयोग जरुर करे जिससे आप प्रोजेक्ट को आसानी पूरा कर सके।

Advance Research करने के लिए Copilot का उपयोग करे

Copilot को एक बड़ी language model के तौर पर तैयार किया गया है और Copilot रियल टाइम में इंटरनेट को भी access कर सकता है। आप किसी भी प्रकार के research project में copilot की मदद ले सकते है क्योकि यह large language model के आधार पर सभी टॉपिक से संबंधित जानकारिया प्रदान करने की क्षमता रखता है।

यह आपके रिसर्च के काम को काफी हद तक आसान बनाता है क्योकि यहाँ आप एक छोटे से command के जरिए किसी भी प्रकार की जानकारी जुटा सकते है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट Copilot से आपको जो जानकारी मिलती है उसे एक बार क्रॉस चेक जरुर कर ले जिससे आपकी research में कोई भी कमी ना हो सके। 

Copilot से Image बनाए

Copilot को DALL-E 3 image model पर तैयार किया गया है। इसमें आप AI का उपयोग करके text command के आधार पर विभिन्न प्रकार की image generate कर सकते है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट आपके लिए फ्री में इमेज जनरेट करता है।

इसमें आप एक टेक्स्ट कमांड के आधार पर इमेज को जनरेट कर सकते है। अगर आप इसके द्वारा दिए गए रिजल्ट यानि इमेज संतुष्ट नही है, तो conversation के जरिए उसे बता सकते है जिससे यह आपके लिए फिर से दूसरा इमेज जनरेट करके देगा।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज के इस आर्टिकल में हमने Microsoft Copilot क्या है यानि What is Microsoft Copilot in Hindi के बारे में जाना है जिसमे हमने Windows 11 में Copilot कैसे Enable करे और Microsoft Copilot का उपयोग कैसे करे? के बारे में step by step विस्तार से समझाया है। अगर आपको Microsoft Copilot को Use करने से सम्बन्धित कोई प्रॉब्लम हो तो आप comment के जरिए इसके बारे हमसे पूछ सकते है। 

अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला यो तो इसे अपने friends के साथ  जरुर share करे ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment