Memory Card क्या है – Memory Card के प्रकार और यह कैसे काम करता है | Memory Card in Hindi

दोस्तों आज हम Memory Card के बारे में जानेंगे कि Memory Card क्या है?, Memory Card कैसे काम करता है और मेमोरी कार्ड का Storage कैसे बढ़ाएं और इसके प्रकार के बारे में भी जानेंगे। एक मेमोरी कार्ड है एक प्रकार का Storage Device होता है।

Memory Card क्या है
Memory Card क्या है

जिसका इस्तेमाल Media और Data File को Store करने के लिए किया जाता है। यह एक Permanent और NON-Volatile Medium प्रदान करता है Data और File को Store करने के लिए किसी Attached  Device में। 

 

Memory Card क्या है – What is Memory Card in Hindi

Memory Card एक ऐसा स्टोरेज device होता है जिसमें डेटा जैसे कि Photos, Videos आदि Store करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसे Alternatively Flash मेमोरी कार्ड भी कहा जाता है। इसका इस्तेमाल Electronic Device में Data Store करने के लिए किया जाता है।

ऐसे डिवाइस जहां पर इन मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है वह निम्न प्रकार से हैं – Digital Camera, Digital Camcorders, Handheld Computer, MP3 Players, PDAS, Cell Phones, Game Consoles, और Printers.

 

Memory Card कैसे काम करता है – 

अगर बात करे Memory Card के काम करने की तो यह Flash पर काम करता है। और यह आपके Data को Store करने के काम में लाया जाता है, यह दूसरे Media Storage में बिल्कुल अलग होते हैं। इसमें किसी भी Data  को रखने के लिए Power की जरूरत नही होती है। अगर आप मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उससे पहले आपके Electronic Device जिसे Digital Camera, Mobile Phone के अपने Card को Read करना होगा।

आजकल के बहुत से Computer में मेमोरी कार्ड स्लाट आता है। आप आसानी से उसमें अपना मेमोरी कार्ड लगा सकते हैं। और अगर आपके System में मेमोरी कार्ड स्लार्ट नहीं है तो बाजार से USB भी ले सकते हैं। जिससे आपका System आपके Card को आसानी से Read कर सके जिससे आप कोई भी Data अपने Computer से Memory में Save कर सके। 

 

Memory Card का Size कैसे बढाये (How to Increase The Size of Memory Card in Hindi) –

आपको अपनी मेमोरी कार्ड का Site को इनक्रीस करने के लिए यानी कि बढ़ाने के लिए एक Software का प्रयोग करना होगा इस Software की Link Google से Download कर सकते है। Download करने के बाद आपको इस Software को Open करना होगा यह Software आपको Ra-File File में मिलेगा जिसे आप को Normal File में Convert करना होगा और आपको अपने Desktop पर रखना होगा इसके बाद आपको इसे Right Click करके Add Minister पर Run कराना होगा।

 

Memory Card के प्रकार (Types of Memory Card in Hindi) –

इन Memory Cards के इतने सारे प्रकार है की अक्सर ये users के मन में Confusion पैदा करते है की किस-किस प्रकार के मेमोरी कार्ड कहा-कहा इस्तेमाल किया जाता है।मेमोरी कार्ड के प्रकार निम्न हैं – 

  • SD Memory Card 
  • SDHC Memory Card 
  • SDXC Memory Card 
  • Micro SD Memory Card 
  • Micro SDHC 
  • Micro SDXC
  • Compact Flash Card 

 

SD Memory Card –

SD का फुल फॉर्म – Secure Digital Card, SD Card में यह सबसे Basic Format होता है। इस Standard SD Card की Dimensions 32 MM By 22 MM By 2.1, साथ में Storage Capacity करीबन 4GB तक होती है। 

इसकी Performance का Level उतना नही होता जितना की दुसरे SD मेमोरी कार्ड के Types की होती है।

SDHC Memory Card –

SDHC का Full Form होता है Secure Digital High Capacity, इसे तब Introduce किया गया जब HD Video और High – Resolution Image Recording की Demand काफी बढ़ गयी। इसे अभी बहुत से SD – Enabled Device में इस्तेमाल किया जाता है। SDHC Cards का भी वही समान Physical Size और Shape  होती है जैसे कि एक Standard SD Card की होती है लेकिन यह नयी SD Specification of Version 2.0 को Follow करती है। अगर SD Card की Memory Capacity 4GB या उससे अधिक होती है, तब उससे SDHC Card की श्रेणी में रखा जाता है।

SDXC Memory Card –

SDXC का Full Form होता है Secure Digital Extended Capacity, SDXC Cards एक Higher Capacity Version होता है SDHC Card का SDXC Cards की Capacity Start होती है 64GB से और ये Maximum Theoretical Capacity 2TB तक पहुँच सकती है।

MicroSD Memory Card –

जैसे कि नाम से यह पता चलता है कि MicroSD मेमोरी कार्ड बहुत ही छोटे होते हैं Basic SD Card की तुलना में। साथ में इनका ज्यादातर इस्तेमाल है Portable Equipment जैसे कि Mobile Phones में किया जाता है। 

Micro SDHC –

Micro SDHC Cards, यह एक New Version है Micro SD, जिसे की सन 2007 में पहली बार Introduce किया गया। इससे करीब 32GB की Data होती है और इसकी Transfer Rate करीब 10MB Per Second तक पहुँच सकती है। MicroSDHC Cards Backwards Compatible नही होती है।

MicroSDXC – 

SDXC Card की तरह ही, MicroSDXC Cards की भी Storage Capacity 32GB से 2TB के भीतर होती है। इस Card के Data Transfer Speed बहुत ही Fast होती है MicroSD और MicroSDHC की तुलना में। ये केवल उन्ही Device के साथ Compatible Slot उपलब्ध होता है।

Compact Flash Card – 

इस प्रकार के मेमोरी कार्ड Physically बड़ी होती है एक SD Card की तुलना में और इसमे बहुत सारे Connections होते है। इनका मतलब है उतनी ज्यादा नहीं होता है जितना कि SD Card का होता है, लेकिन कुछ की बहुत ही Large Capacities होती है और बहुत ही तेजी से (High Speed) में ये Function कर सकते है। ये अक्सर Professional Photographers के द्वारा इस्तेमाल में लाया जाता है।

 

Memory Card का आविष्कार कब हुआ –

अगर हम मेमोरी कार्ड के आविष्कार की बात करें तो इसका आविष्कार सन 1980 में फौजियों मासों को के द्वारा तोशीबा में किया गया था और इस को सबसे पहले बीसी कार्ड को सन 1990 में लाया गया था। जिसका उपयोग आज भी कंपनियां इनपुट आउटपुट डिवाइस को जोड़ने के लिए करती है। सन 1994 में और भी कई प्रकार के कार्ड लाए गए जैसे कंपैक्ट फ्लैश और स्मार्ट मीडिया जैसे बहुत सारे आए।

Note:- मेमोरी कार्ड को हम SD Card के नाम से भी जानते हैं जिसका पूरा नाम “सुरक्षित डिजिटल कार्ड” है (Secure Digital Card) होता है।

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

मुझे आशा है कि मैंने आप लोगों को Memory Card के बारे में पूरी जानकारी दी है और मैं आशा करता हूं कि आप लोगों को यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। यदि आपके मन में इस Article को लेकर कोई Doubt हो तो आप हमें Comment कर सकते हैं। धन्यवाद !

 

Leave a Comment