Microsoft Edge Browser Shortcut Keys in Hindi – Microsoft Edge Web Browser के लिए Shortcut Keys

5/5 - (1 vote)

Microsoft Edge Browser Shortcut Keys in Hindi – आज की इस डिजिटल दुनिया में किसी भी जानकारी के बारे में जानने के लिए Web Browser का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है। Microsoft Edge Browser भी पॉपुलर वेब ब्राउज़र में से एक है जिसमे कई advance feature भी है। Edge Browser का उपयोग आसान बनाने में Microsoft Edge Browser Shortcut Keys in Hindi बेहद कारगार साबित होती है। ये Shortcut Keys ना सिर्फ आपका समय बचाती है बल्कि आपको एक Professional Web Browser User भी बनाने में मदद करती है।

Microsoft Edge Browser Shortcut Keys in Hindi
Microsoft Edge Browser Shortcut Keys in Hindi

आज हम आपको Microsoft Edge Browser Shortcut Keys in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है। हम आपको Microsoft Edge Browser Shortcut Keys अर्थात् Microsoft Edge Web Browser के लिए Shortcut Keys के बारे में बताएगे जिनका इस्तेमाल करके आप अपने कार्य को आसानी से कर सकते है। तो चलिए जानते है Microsoft Edge Browser Shortcut Keys in Hindi के बारे में …..

 

Microsoft Edge Browser Shortcut Keys in Hindi – माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर कीबोर्ड शॉर्टकट

Microsoft Edge Browser Shortcut Keys या माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर कीबोर्ड शॉर्टकट निम्न है जिनके बारे में हमने विस्तार से बताया है –

Ctrl + T = माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में New Tab को open करने के लिए इस शोर्टकट की का उपयोग किया जाता है।

Ctrl + Shift + T = Last Time Close की गई Tab को को Reopen करने के लिए इस शोर्टकट का प्रयोग किया जाता है।

Ctrl + W या Ctrl + F4 = Web Surfing करते समय Current Tab को Close करने के लिए इस शोर्टकट की का उपयोग किया जाता है।

Ctrl + Tab = माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में अगर आपने एक से अधिक tabs को ओपन कर रखा है तो Next Tab पर जाने के लिए आप Ctrl + Tab key का प्रयोग कर सकते है।

Ctrl + Shift + Tab = एज ब्राउजर में अगर एक से अधिक tabs को ओपन है तो पिछली टैब यानि Previous Tab पर जाने के लिए इस शोर्टकट की का उपयोग किया जाता है।

Alt + Home = एज ब्राउजर में Home Page पर जाने के लिए Alt + Home शोर्टकट की का उपयोग किया जाता है।

Ctrl + L = Address Bar पर Focus करने के लिए इस शोर्टकट का प्रयोग किया जाता है।

Alt + Left Arrow = माइक्रोसॉफ्ट एज में पिछले पेज (Previous Page) पर जाने के लिए इस शोर्टकट की का उपयोग किया जाता है।

Alt + Right Arrow = Edge Browser में अगले पेज (Next Page) पर जाने के लिए इस शोर्टकट की का प्रयोग किया जाता है।

F5 या Ctrl + R = Edge Browser में Current Page को Reload यानि Refresh करने के लिए आप F5 या Ctrl + R कीज का उपयोग कर सकते है।

Ctrl + F = माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र में Find on Page Tool को ओपन करने के लिए इस शोर्टकट की का प्रयोग किया जाता है।

Ctrl + G = एज ब्राउज़र में Find किए गए Result में से next find result पर जाने के लिए इस शोर्टकट का उपयोग करते है।

Ctrl + Shift + G = एज ब्राउज़र में Find किए गए Result में previous find result पर जाने के लिए इस शोर्टकट का उपयोग करते है।

Ctrl + H = माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र में Browsing History को open करने के लिए यानि एज ब्राउज़र की हिस्ट्री को चेक करने के लिए इस शोर्टकट का उपयोग करते है।

Ctrl + E = Edge Browser के address bar में search query को open करने के लिए Ctrl + E shortcut key का प्रयोग किया जाता है।

Ctrl + P = Web Surfing करते समय Current Page को Print करने के लिए इस शोर्टकट की का उपयोग करते है।

Ctrl + S = Web Surfing करते समय Current Page को Save करने के लिए Ctrl + S शोर्टकट का उपयोग करते है।

F11 = Edge Browser में full-screen mode को चालू और बंद करने के लिए F11 key का उपयोग किया जाता है।

Esc = Edge Browser में full-screen mode से Exit करने के लिए Esc key का उपयोग किया जाता है।

Ctrl + + = Web Page को Zoom in करने के लिए इस key का प्रयोग करते है जिसमे एक बार में Web Page 25% Zoom होता है। ज्यादा Zoom करने के लिए इस shortcut key को एक से ज्याद बार प्रेस करना पड़ता है।

Ctrl + – = Web Page को Zoom Out करने के लिए इस key का प्रयोग करते है।

 

Microsoft Edge Web Browser के लिए Shortcut Keys –

Ctrl + Shift + N = Edge Browser में New inPrivate window को open करने के लिए यानि Private Tab को ओपन करने के लिए इस शोर्टकट की का उपयोग किया जाता है। 

Ctrl + J = Edge Browser में Downloads Page पर जाने के लिए Ctrl + J shortcut key का प्रयोग करते है।

Alt + F4 = Microsoft Edge को बंद (Close) करने के लिए इस शोर्टकट key का प्रयोग किया जाता है।

Ctrl + Shift + B = माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र में Bookmarks Bar को Show और Hide करने के लिए Ctrl + Shift + B Key का प्रयोग किया जाता है।

Ctrl + D = Web Surfing करते समय Current Page को Bookmark करने के लिए इस शोर्टकट key का प्रयोग करते है।

Ctrl + Shift + E = एज ब्राउज़र में Search Pane को Open करने के लिए इस शोर्टकट key का इस्तेमाल करते है।

Spacebar = एज ब्राउज़र में एक page को Scroll down करने के लिए Spaceba key का उपयोग किया जाता है।

Shift + Spacebar = एज ब्राउज़र में एक page को Scroll up करने के लिए Shift + Spaceba key का उपयोग किया जाता है।

Home = एज ब्राउज़र में ब्राउज करते समय page के top पर जाने के लिए Home key का प्रयोग किया जाता है।

End = एज ब्राउज़र में ब्राउज करते समय page के अंत में यानि bottom पर जाने के लिए End key का प्रयोग किया जाता है।

Shift + F5 या Ctrl +Shift + R = Microsoft Edge में cached content को ignore करते हुए current tab को Reload करने के लिए इस key का प्रयोग किया जाता है।

Ctrl + Shift + S = Microsoft Edge में किसी भी page या image की फोटो लेने के लिए Web Capture Tool को open करने के लिए इस शोर्टकट key का इस्तेमाल करते है। 

Ctrl + Shift + P = Print Preview को Open करने के लिए शोर्टकट।

F12 या Ctrl + Shift + J या Ctrl + Shift + I = एज ब्राउज़र में Developer Tools को open करने के लिए आप इनमे से किसी भी एक shortcut key का उपयोग कर सकते है।

Shift + F10 = Microsoft Edge में context menu को open करने की shortcut key Shift + F10 है।

Ctrl + U = Microsoft Edge में current page के source को देखने के लिए Ctrl + U shortcut key का उपयोग करते है।

Ctrl + 1 से 8 तक कोई संख्या – माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में अगर आपने एक से अधिक tabs को ओपन कर रखा है तो आप Ctrl के साथ 1 से लेकर 8 तक जितने नंबर key को प्रेस करेगे उतने ही नंबर की टैब पर चले जाएगे।

Ctrl + 9 = माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में ओपन tabs में से अंतिम टैब पर जाने के लिए Ctrl + 9 shortcut key का उपयोग करते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको Microsoft Edge Browser Shortcut Keys के बारे में बताया है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई है। हमने माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर कीबोर्ड शॉर्टकट के बारे में सरल और आसान भाषा में विस्तार से समझाने की कोशिश की है। 

इस आर्टिकल में हमने Microsoft Edge Browser Shortcut Keys के बारे में सरल और आसन तरह से बताया है, फिर भी यदि Microsoft Edge Web Browser के लिए Shortcut Keys को use करने से सम्बन्धित कोई भी प्रॉब्लम हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करे। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment