List of Protocols – प्रोटोकॉल की सूची | All Protocols List

Rate this post

List of Protocols, Protocols Full Form – Protocol शब्द का मतलब है “नियमों का समूह” है जिस प्रकार से किसी भी सिस्टम को सही ढंग से चलाने के लिए कुछ नियम बनाए जाते हैं ठीक वैसे ही डिजिटल कम्युनिकेशन यानी नेटवर्क के जरिए डाटा के आदान-प्रदान के लिए भी कुछ नियम बनाए गए हैं जिसे ही Protocol कहा जाता है।

“A Protocol is a setup of rules and regulation of transmission of data सूचना या डाटा को transfer करने का rules and regulation का संग्रह होता हैं।”

List of Protocols
List of Protocols

Digital Communication में जब डाटा ट्रांसफर होता है तो उसके लिए भी कुछ Ruls होते हैं जिन्हें Network Protocol कहा जाता है। यह नियम इसलिए बनाए जाते हैं ताकि नेटवर्क के भीतर data को Systematic और safe तरीके से transfer किया जा सके।बिना प्रोटोकॉल के कोई भी कंप्यूटर नेटवर्क ठीक तरह से काम नहीं कर सकता है। यहां तक कि इसके बिना इंटरनेट की कल्पना भी नहीं की जा सकती। 

 

List of Protocols – प्रोटोकॉल की सूची

TCP – Transmission Control Protocol

IP – Internet Protocol

ARP – Address Resolution Protocol

DHCP – Dynamic Host Configuration Protocol

DNS – Domain Name System

FTP – File Transfer Protocol

HTTP – HyperText Transfer Protocol

HTTPS – HyperText Transfer Protocol Secure

ICMP – Internet Control Message Protocol

IGMP – Internet Group Management Protocol

IMAP4 – Internet Message Access Protocol version 4

NTP – Network Time Protocol

POP3 – Post Office Protocol version 3

RTP – Real-time Transport Protocol

VoIP – Voice over Internet Protocol

SIP – Session Initiation Protocol

SMTP – Simple Mail Transfer Protocol

SNMP2 – Simple Network Management Protocol version 2

SNMP3 – Simple Network Management Protocol version 3

SSH – Secure Socket Shell

TFTP – Trivial File Transfer Protocol

TLS – Transport Layer Security

UDP – User Datagram Protocol

Telnet – Telecommunication Network

STP – Spanning Tree Protocol

SFTP – SSH File Transfer Protocol

NNTP – Network News Transport Protocol

IRC – Internet Relay Chat

SDP – Session Description Protocol

RDP – Remote Desktop Protocol

RAP – Route Access Protocol

RLP – Resource Location Protocol

HNSP – Host Name Server Protocol

MAC – Media Access Control Protocol

Ethernet

Gopher

PPP – Point to Point Protocol

 

Protocol का परिचय (Introduction to Protocol) – 

Protocol एक तरह के “Set of Rules” है जो डिजिटल कम्युनिकेशन में इस्तेमाल किए जाते हैं। प्रोटोकॉल के द्वारा ही यह तय होता है कि कंप्यूटर नेटवर्क पर डाटा कैसे transmit होगा और कैसे receive होगा। Computing में Protocol को Digital Language भी कहा जाता है।

इनके बिना हम इंटरनेट पर एक दूसरे से संवाद नहीं कर सकते ना ही डाटा को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक ट्रांसफर कर सकते हैं। इंटरनेट पर हमारे द्वारा भेजी गई कोई file अथवा email इसी Internet Protocol के अनुसार कार्य करते है।

आपने अपने ब्राउज़र के Address Bar में किसी भी URL से पहले http:// या https:// जरूर लिखा हुआ देखा होगा। दरअसल यह भी एक प्रकार का नेटवर्क प्रोटोकॉल है जो कि server से किसी website या webpage को लाकर आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाने में आपकी मदद करता है।

Protocol के अवयव हैं – Syntax, Semantic, Timing.

 

Protocol की परिभाषा (Definition of Protocol) –

यह एक डिजिटल भाषा है जिसके माध्यम से हम internet पर दूसरों के साथ communication करते हैं। Protocol नियमों का समूह होता है इन नियमों को अपनाने से दो डिवाइस एक दूसरे के साथ communication कर सकते हैं और सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते है। 

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

इस आर्टिकल में आपने List of Protocols के बारे में जाना है इसको पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि इंटरनेट पर डाटा कम्युनिकेशन के लिए प्रोटोकॉल कितने महत्वपूर्ण है। हमने आपको सरल भाषा में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है। 

मुझे उम्मीद है कि आपको List of Protocols आर्टिकल पसंद आया होगा और यह जानकारी अच्छी तरह समझ में आ गई होगी। अगर List of Google Services आर्टिकल आपको पसंद आया है तथा कुछ नया सीखने को मिला है तो इसे social networks जैसे कि Facebook, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर share जरूर करें। धन्यवाद ! List of Protocols, All Protocols List, Best Protocols

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment