RSCIT New i Learn Assessment Lesson 4 (Introduction to Internet) Rscit Exam Important Questions 2024

4.5/5 - (2 votes)

RSCIT New i Learn Assessment –

इस आर्टिकल में आपको आई लर्न असेसमेंट के चौथे (4 Introduction to Internet) पाठ के सभी प्रश्न दिए गए है आप इन्हें पढ़ सकते है और इनसे आप अपने rscit के प्रेक्टिकल i learn assessment कर सकते है और अगर आपका मैन Rscit Exam आने वाला है तो भी आप दिए गये सभी प्रश्नों को पढ़ लें यह बहुत महत्वपूर्ण है, और आप इन्हें पढ़कर आसानी से पास हो सकते है…

RSCIT New i Learn Assessment Lesson 4 (Introduction to Internet)
RSCIT New i Learn Assessment Lesson 4 (Introduction to Internet)

RSCIT New i Learn Assessment Lesson 4 (Introduction to Internet) –

 

1 यदि आपको एक ही मेसेज एक से अधिक व्यक्तियों को (जानकारी के लिए) भेजने की आवश्यकता है, तो ई मेल का सबसे अच्छा तरीका है?

  1. प्रत्येक को व्यक्तिगत रूप से पुनः मेल करे
  2. ई मेल में CC विकल्प का प्रयोग करे – (Correct Answer)
  3. ई मेल में फ़ॉरवर्ड विकल्प का प्रयोग करे
  4. उपरोक्त में से कोई नहीं

 

2 निम्नलिखित में से कौन सी डायल अप इन्टरनेट सेवा निशुल्क है?

  1. AOL
  2. NetZero – (Correct Answer)
  3. MSN
  4. CompuServe

 

3 निम्नलिखित में से कौनसा सर्च इंजन विशेष रूप से वैज्ञानिक जानकारी के लिए है?

  1. गूगल
  2. याहू
  3. साइरस – (Correct Answer)
  4. अल्टा विस्टा

 

4 मोजिला फायरफॉक्स क्या है?

  1. आइकॉन
  2. ब्राउज़र – (Correct Answer)
  3. फाइल मैनेजर
  4. इन्टरनेट

 

5 इन्टरनेट से कनेक्शन की तीन बुनियादी श्रेणियों में सभी शामिल है, सिवाय – 

  1. डायरेक्ट सेटेलाइट – (Correct Answer)
  2. डायल अप
  3. ब्रोड बैंड
  4. डायरेक्ट कनेक्शन

 

RSCIT Other Content –

 

6 निन्मलिखित में से कौन सा एक सर्च इंजन है?

  1. याहू
  2. रेडिफ
  3. एमएसएन
  4. उपरोक्त सभी – (Correct Answer)

 

7 आमतौर पर वर्ल्ड वाइड वेब पेज बनाने के लिए किस भाषा का उपयोग किया जाता है?

  1. URL
  2. IRC
  3. NIH
  4. HTML – (Correct Answer)

 

8 ईमेल में निम्नलिखित को छोड़कर सभी मूल तत्व शामिल है?

  1. हैडर 
  2. फुटर – (Correct Answer)
  3. मेसेज
  4. सिग्नेचर

 

9 आपको प्राप्त होने वाले ई मेल निम्न में दिखाई देते है?

  1. इनबॉक्स – (Correct Answer)
  2. सेंट मेल्स
  3. मेसेंजर्स
  4. कॉन्टेक्स्टस

 

10 किस कारक के कारण, कोएक्सिअल केबल शोर के प्रति कम संवेदनशील होती है?

  1. इनर कंडक्टर
  2. केबल का डायमीटर
  3. आउटर कंडक्टर – (Correct Answer)
  4. इंसुलेटिंग मैटेरियल

 

 

11 सर्च परिणाम आमतौर पर परिणामों की एक पंक्ति में प्रस्तुत किये जाते है जिन्हें अक्सर कहा जाता है?

  1. टैग लिस्ट
  2. सर्च इंजन रिजल्ट पेज – (Correct Answer)
  3. सर्च इंजन पेज
  4. केटेगरी

 

12 निम्न में से कौन http://www.google.co.in में प्रोटोकॉल कहा जाता है?

  1. .co
  2. .in
  3. www
  4. Http – (Correct Answer)

 

13 ईमेल एड्रेस में प्रयुक्त चिन्ह है?

  1. @ तथा ,
  2. # तथा . –
  3. @ तथा . – (Correct Answer)
  4. # तथा –

 

14 कौन सा सॉफ्टवेर एप्लीकेशन इन्टरनेट पर स्वचालित कार्य चलाता है?

  1. इन्टरनेट बोट – (Correct Answer)
  2. वेब ब्राउज़र
  3. सेशन
  4. कुकीज

 

15 सर्च इंजन क्या है?

  1. एक प्रोग्राम जो इंजन सर्च करता है
  2. एक हार्डवेयर कोम्पोंनेट
  3. एक मशीनरी जो डेटा सर्च करती है
  4. एक प्रोग्राम जो वेबसाइट को सर्च करती है – (Correct Answer)

 

  1. i Learn Assessment Lesson 1
  2. RSCIT New I Learn Assessment Lesson 2 (Computer System)
  3. RSCIT New I Learn Assessment Lesson 3 (Exploring Your Computer)

 

16 सर्च इंजन जो यूजर से इनपुट लेता है और साथ ही परिणामों के लिए तीसरे पक्ष के सर्च इंजनों का क्वेरीज भेजता है, वह है?

  1. एडवांस सर्च इंजन
  2. मेटा सर्च इंजन – (Correct Answer)
  3. सर्च टूल
  4. बूलियन सर्च इंजन

 

17 निम्न में से कौन सा एक सर्च इंजन नही है?

  1. याहू
  2. बिंग 
  3. गूगल
  4. विंडोज – (Correct Answer)

 

18 www का मतलब है?

  1. वर्ड वाइड वेब
  2. वेब वाइड वेब
  3. वाइडेस्ट वाइड वेब
  4. वर्ल्ड वाइड वेब – (Correct Answer)

 

19 जंक ईमेल को कहा जाता है?

  1. स्पूल
  2. स्पैम – (Correct Answer)
  3. स्पूफ
  4. स्क्रिप्ट

 

20 ई मेल का मतलब है?

  1. इलेक्ट्रॉनिक मेल – (Correct Answer)
  2. इलेक्ट्रॉनिक मेसेज मेल
  3. इलेक्ट्रिक मेल
  4. इलेक्ट्रोमैकेनिकल मेल

 

21 निम्न में से कौन सा पहला व्यावसायिक वेब ब्राउज़र था?

  1. मौजेक
  2. मोजिला
  3. नेट्स्केप – (Correct Answer)
  4. इन्टरनेट एक्स्प्लोरर

 

22 URL का मतलब है?

  1. Uniform Reference locator
  2. Uniform Resource Locator – (Correct Answer)
  3. Universe Resource Locator
  4. Unique Reference Label

 

23 किसी फाइल को इन्टरनेट से कंप्यूटर में सेव करना कहलाता है?

  1. डाउनलोडिंग – (Correct Answer)
  2. अपलोडिंग
  3. स्टोरिंग
  4. वेबलिंकिंग

 

24 भारतीय यूजर्स के लिए बनाया गया भारतीय ब्राउज़र है?

  1. गूगल क्रोम
  2. मोज़िला
  3. इन्टरनेट ब्राउज़र
  4. एपिक – (Correct Answer)

 

25 निम्नलिखित विकल्पों में से विषम का चयन करें?

  1. ओपेरा (opera)
  2. फायरफॉक्स (Firefox)
  3. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) – (Correct Answer)
  4. माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft edge)

 

26 निम्नलिखित में से कौनसा एक सर्च इंजन नही है?

  1. Windows – (Correct Answer)
  2. Bing
  3. Google
  4. Duckduckgo

 

27 प्रथम ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस के साथ उपलब्ध वेब ब्राउज़र था?

  1. ओपेरा
  2. क्रोम
  3. इरवाइज – (Correct Answer)
  4. फायरफॉक्स

 

28 उन सभी वेब साईटो और पेजों को दिखता है जिन्हें हमने पहले देखा है?

  1. हिस्ट्री – (Correct Answer)
  2. टास्क बार
  3. स्टैट्स बार
  4. ब्राउज़र लिस्ट

 

29 _____ एक वैश्विक एड्रेस है जिसका उपयोग इन्टरनेट पर संसाधनों का पता लगाने के लिए किया जाता है?

  1. HTTP
  2. URL – (Correct Answer)
  3. HTML
  4. XML

 

30 इन्टरनेट है?

  1. वेबसाइट
  2. होस्ट
  3. सर्वर
  4. नेटवर्क का नेटवर्क – (Correct Answer)

 

31 www के जनक है?

  1. टीम बर्नर्स ली – (Correct Answer)
  2. जुकेरबर्ग
  3. डेनिस रिची
  4. टाइम थोमसन

 

निष्कर्ष –

दोस्तों इस आर्टिकल में i learn lesson 4 (Introduction to Internet) के क्वेश्चन आंसर है लेकिन हमने आपके लिए आई लर्न असेसमेंट की पूरी सीरीज तैयार की हुई है जो आप वेबसाइट को विजिट करके देख सकते है और अगर आपको कंप्यूटर से रिलेटेड या rscit कोर्स के एग्जाम के महत्वपूर्ण प्रश्न चाहिए तो आप हमारा youtube चैनल Rivn Tech ज्वाइन कर सकते है, धन्यवाद!

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment