Computer se Related Questions – कंप्यूटर से सम्बन्धित प्रश्न | Computer Related Question in Hindi

1/5 - (1 vote)

Computer se Related Questions, कंप्यूटर से सम्बन्धित प्रश्न, Computer Related Question in Hindi. आज के समय में कंप्यूटर और लैपटॉप का उपयोग ज्यादा किया जाने लगा है जिसके कारण computer से Related Questions परीक्षा में पूछे जाते है। 

अगर आप किसी Vacancy के exam या computer से सम्बन्धित परीक्षा जैसे RSCIT आदि की तैयारी कर रहे है तो ये कंप्यूटर से सम्बन्धित प्रश्न आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

Computer se Related Questions
Computer se Related Questions

आज के समय में होने वाली लगभग सभी परीक्षाओ में computer se related questions पूछे जाते है इसीलिए परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों को कंप्यूटर से संबंधित जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है।

 

Computer se Related Questions – कंप्यूटर से सम्बन्धित प्रश्न 

1. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है?

(A) 5 दिसम्बर

(B) 14 दिसम्बर

(C) 22 दिसम्बर

(D) 2 दिसम्बर

Answer – (D)

 

2. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन है?

(A) वॉन न्यूमेन

(B) चार्ल्स बैबेज

(C) जे एस किल्बी

(D) इनमें से कोई नही

Answer – (B)

 

3. सबसे पहले कंप्यूटर का नाम क्या था?

(A) ENIAC

(B) ATARIS

(C) TANDY

(D) NOVELLA

Answer – (A)

 

4. कंप्यूटर का हिन्दी में क्या नाम है?

(A) गणना करने वाला

(B) संगणक

(C) हिसाब करने वाला

(D) परिगणक

Answer – (B)

 

5. CPU का पूरा नाम क्या है?

(A) Central Processing Union

(B) Central Processing Unit

(C) Central Pro Unit

(D) इनमें से कोई नही

Answer – (B)

 

6. इनमें से कौन एक सर्च इंजन है?

(A) Google

(B) Youtube 

(C) Facebook 

(D) ये सभी 

Answer – (A)

 

7. निम्न में से इनपुट डिवाइस है?

(A) माऊस

(B) की-बोर्ड

(C) स्कैनर

(D) ये सभी 

Answer – (D)

 

8. 1 किलोबाइट (KB) में कितने बाइट होते है?

(A) 1024 बाइट

(B) 1024 बिट 

(C) 1026 बाइट

(D) इनमें से कोई नही

Answer – (A)

 

9. 1 मेगाबाइट (MB) में कितने किलोबाइट होते है?

(A) 1024 बाइट

(B) 1024 किलोबाइट

(C) 1004 किलोबाइट

(D) 1028 बाइट

Answer – (B)

 

10. 1 GB कितने MB के बराबर होता है?

(A) 1004 MB

(B) 1024 TB

(C) 1024 GB

(D) 1024 MB

Answer – (D)

 

11. कंप्यूटरों में प्रयुक्त किए जाने वाले IC Chip किसके बने होते है?

(A) क्रोमियम से

(B) आयरन ऑक्साइड से

(C) सिलिकॉन से

(D) सिल्वर से

Answer – (C)

 

12. HTTP का सही विस्तृत रूप है –

(A) Higher Text Transfer Protocol

(B) Hyper Text Transfer Protocol

(C) Hybrid Text Transfer Protocol

(D) Higher Transfer Tax Protocol

Answer – (B)

 

13. गणना और तुलना करने के लिए कंप्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है?

(A) Disk Unit

(B) Modem

(C) ALU

(D) Control Unit

Answer – (C)

 

14. प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है –

(A) ALU, Control Unit, RAM

(B) ALU, Control Unit, Register

(C) ROM, Control Unit, Register

(D) इनमें से कोई नही

Answer – (B)

 

15. CPU और Input / Output के बीच signals के movement को कौन कंट्रोल करता है?

(A) Control Unit

(B) ALU

(C) Memory Unit 

(D) इनमें से कोई नही

Answer – (A)

 

16. कंप्यूटर के Central Processing Unit का Function है?

(A) डेटा को मिटाता है

(B) फोल्डर बनाता है

(C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है

(D) ये सभी

Answer – (C)

 

17. कंप्यूटर में अधिकांश Processing किसमे होती है?

(A) RAM

(B) Memory 

(C) Motherboard

(D) CPU

Answer – (D)

 

18. कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है?

(A) कृत्रिम

(B) शुद्ध

(C) मानव

(D) इनमें से कोई नही

Answer – (A)

 

19. कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है?

(A) टेक्स्ट को

(B) संख्याओं को

(C) एकत्रित डेटा को

(D) ये सभी

Answer – (C)

 

20. कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है?

(A) चिन्ह को

(B) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को

(C) दी गई सूचनाओं को

(D) संख्या को

Answer – (B)

 

इन्हें भी पढ़े –

 

21. कंप्यूटर में इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है?

(A) Memory 

(B) Storage 

(C) CPU

(D) Input-Output Unit

Answer – (C)

 

22. कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते है?

(A) एल्गोरिथ्म

(B) इनपुट

(C) आउटपुट

(D) इनकमिंग 

Answer – (B)

 

23. निम्न में से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है?

(A) Supercomputer 

(B) Laptop 

(C) Personal Computer 

(D) Notebook 

Answer – (A)

 

24. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी से सम्बन्धित है?

(A) प्रथम पीढ़ी

(B) द्वितीय पीढ़ी

(C) तृतीय पीढ़ी

(D) चतुर्थ पीढ़ी

Answer – (D)

 

25. Keyboard में Function Key की संख्या कितनी होती है?

(A) 11

(B) 12

(C) 14

(D) 10

Answer – (B)

 

26. निम्न में से कौन इनपुट डिवाइस नही है?

(A) Joystick

(B) Magnetic Tape

(C) Monitor

(D) Magnetic Disk

Answer – (C)

 

27. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है?

(A) जेट प्रिन्टर

(B) लेजर प्रिन्टर

(C) थर्मल प्रिन्टर

(D) डॉट प्रिन्टर

Answer – (B)

 

28. LCD का पूरा नाम है –

(A) Liquid Central Display 

(B) Lead Crystal Device

(C) Light Central Display

(D) Liquid Crystal Display

Answer – (D)

 

29. Ctrl, Shift और Alt कुंजियाँ कहलाती है?

(A) Function Key 

(B) Modifier Key

(C) AlphaNumeric Key 

(D) इनमें से कोई नही

Answer – (B)

 

30. अधिकांश Product पर प्रिंट लाइनों के पैटर्न को क्या कहते है?

(A) Barcode

(B) Scanner

(C) Code

(D) Price 

Answer – (A)

 

31. मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता है?

(A) Horizontally

(B) Diagonally

(C) Zig-zag

(D) Vertically

Answer – (B)

 

32. जब Computer में किसी Project पर कार्य करते है, तब वह Project अस्थायी रूप से स्टोर होता है?

(A) CPU

(B) RAM

(C) ROM

(D) CD-ROM

Answer – (B)

 

33. Internal Storage किस प्रकार का स्टोरेज है?

  1. A) Virtual

(B) Secondary

(C) Primary

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (C)

 

34. किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है?

(A) CD

(B) RAM

(C) Floppy Disk 

(D) SSD

Answer – (B)

 

35. कंप्यूटर डाटा को स्टोर और गणनाएं करने के लिए किस नंबर सिस्टम का प्रयोग करते है?

(A) Hexadecimal

(B) Octal

(C) Binary

(D) Decimal

Answer – (C)

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Computer Related Question in Hindi –

36. निम्न में से स्टोरेज की सबसे बड़ी यूनिट कौनसी है?

(A) KB

(B) GB

(C) MB

(D) TB

Answer – (D)

 

37. एक बाइट से कितने बिट होते है?

(A) 14

(B) 6

(C) 8

(D) 1024

Answer – (C)

 

38. बाइनरी नंबर प्रणाली में कितने अंक होते है?

(A) 1

(B) 2

(C) 3

(D) 4

Answer – (B)

 

39. Software Code में त्रुटियां ढूंढने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है?

(A) Debugging

(B) Running

(C) Testing

(D) Compiling

Answer – (A)

 

40. DOS का का विस्तृत रूप है –

(A) Disk Off System

(B) Disk Operating System

(C) Device operating system

(D) Door Operating System

Answer – (B)

 

41. Tally Software का प्रयोग किया जाता है?

(A) DTP

(B) Communication

(C) Networking

(D) Accounting

Answer – (D)

 

42. पहले से ऑन कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते है?

(A) Booting

(B) Starting

(C) Rebooting

(D) Second Starting

Answer – (C)

 

43. POST का पूरा नाम क्या है?

(A) Power On System Test

(B) Power On Self Test

(C) Program On Self Test

(D) Program On System Test

Answer – (B)

 

44. किस टोपोलॉजी में नेटवर्क कंमपोनेंट एक ही केबल से कनेक्ट किए जाते है?

(A) Mesh Topology

(B) Ring Topology

(C) Bus Topology

(D) Star Topology

Answer – (C)

 

45. Web Page का एक word जिस पर क्लिक करने पर दूसरा document खुलता है उसे क्या कहते है?

(A) URL

(B) Account

(C) Reference

(D) Hyperlink

Answer – (D)

 

46. HTML का पूरा नाम क्या है?

(A) Hyper Tech Mail Language

(B) Hyper Text Mark Up Language

(C) Hyper Text Mail Language

(D) Hyper Tech Mark Up Language

Answer – (B)

 

47. किसी भी वेबसाइट को एक्सेस करने पर सबसे पहले जो Main Page दिखाई देता है उसे क्या कहते है?

(A) Banner Page

(B) Master Page

(C) First Page

(D) Home Page

Answer – (D)

 

48. वेबसाइट का एड्रेस निम्न में से कहलाता है?

(A) User ID

(B) User Address

(C) URL

(D) ये सभी

Answer – (C)

 

49. Modem का पूरा नाम क्या है?

(A) Modulator Demodulator 

(B) Modulator Demodulation

(C) Modulator Discussion

(D) इनमें से कोई नही

Answer – (A)

 

50. E-mail का विस्तृत रूप है –

(A) Electric Mail

(B) Electronic Mail

(C) English Mail

(D) Essential Mail

Answer – (B)

 

51. ‘सूचना राजपथ’ किसे कहते है?

(A) Pager

(B) E-mail

(C) Phone

(D) Internet

Answer – (D)

 

52. Keyboard को हिन्दी में क्या कहा जाता है?

(A) सुचना देने वाला

(B) कुंजी पटल

(C) कीबोर्ड

(D) ये सभी

Answer – (B)

 

53. Text में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है?

(A) Cursor

(B) Blinker

(C) Causer

(D) Pointer

Answer – (A)

 

54. किसी भी कंप्यूटर सिस्टम का दिमाग होता है?

(A) CU
(B) Memory
(C) CPU
(D) ALU

Answer – (C)

 

55. www.google.com किसका एक उदाहरण है?

(A) Website

(B) Search Engine

(C) URL

(D) Domain

Answer – (C)

 

इन्हें भी पढ़े –

 

56. कंप्यूटर को दिए गए निर्देशों के समूह को क्या कहते है?

(A) Data

(B) Program

(C) Database

(D) Network

Answer – (B)

 

57. ऑपरेटिंग सिस्टम किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?

(A) Open Source Software

(B) Application Software

(C) System Software

(D) ये सभी 

Answer – (C)

 

58. निम्नलिखित में से ई-कॉमर्स पोर्टल का उदाहरण है?

(A) Amazon

(B) Flipkart

(C) Meesho

(D) ये सभी

Answer – (D)

 

59. कंप्यूटर के प्रोसेसर की गति किसमें मापी जाती है?

(A) BPS
(B) GHz
(C) MIPS
(D) Bit

Answer – (B)

 

60. बैंकों में चेक को read करने के लिए किस डिवाइस का उपयोग किया जाता है?

(A) Barcode Reader
(B) QR Code Reader
(C) OMR
(D) MICR

Answer – (D)

 

61. …… छोटे ग्राफिकल चिन्ह होते है, जो कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होते है?

(A) आइकन
(B) लोगो
(C) इमेज
(D) इनमें से कोई नही

Answer – (A)

 

62. Ctrl + C शोर्टकट key का प्रयोग किसके लिए किया जाता है?

(A) Cut
(B) Copy
(C) Paste
(D) Undo

Answer – (B)

 

63. Select All की शॉर्टकट की क्या है?

(A) Ctrl + A
(B) Ctrl + V
(C) Alt + A
(D) Alt + S

Answer – (A)

 

64. किसी अन्य के कंप्यूटर पर अनाधिकृत प्रवेश करने वाला व्यक्ति कहलाता है?

(A) Virus

(B) Malware

(C) Hacker

(D) इनमें से कोई नही

Answer – (C)

 

65. कंप्यूटर में टास्कबार कहाँ स्थित होता है?

(A) स्टार्ट मैन्यू में
(B) स्क्रीन के नीचे वाले भाग में
(C) स्क्रीन के सबसे ऊपर वाले भाग में
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (B)

 

66. वैक्यूम ट्यूबों का उपयोग किस जेनरेशन में किया जाता था?

(A) पहली 

(B) दूसरी 

(C) तीसरी 

(D) चौथी 

Answer – (A)

 

67. एक से अधिक टोपोलॉजी वाले नेटवर्क डिजाइन को क्या कहते है?

(A) Star

(B) Mesh

(C) Hybrid

(D) Tree

Answer – (C)

 

68. कंप्यूटर का वह भाग जिसे कोई छू नही सकता क्या कहलाता है?

(A) Scanner

(B) Software

(C) Printer

(D) Hardware

Answer – (B)

 

69. Saved Document को क्या कहते है?

(A) File

(B) Folder

(C) Project

(D) Word

Answer – (A)

 

70. किसी प्रोग्राम के मानव द्वारा पठनीय वर्जन को क्या कहते है?

(A) System Code

(B) Program Code

(C) Source Code

(D) इनमें से कोई नही

Answer – (C)

 

71. C, C++ एवं java उदाहरण है –

(A) Secondary Memory Device

(B) Programming Languages

(C) Computer Internal Parts

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – (B)

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Computer se Related Questions के बारे में जाना है। हमने Computer se Related Questions, कंप्यूटर से सम्बन्धित प्रश्न, Computer Related Question in Hindi के बारे में विस्तार से बताया है। 

अगर आपको Computer se Related Questions से सम्बन्धित कोई भी doubt हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है। आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment