Artificial Intelligence (AI) – प्रकार, Applications, उदाहरण, लाभ और नुकसान | Artificial Intelligence in Hindi

Artificial Intelligence (AI) क्या है? – प्रकार, Applications, लाभ और Examples of Artificial Intelligence – आज के इस आर्टिकल में हम सभी Artificial Intelligence से संबंधित विषयों के बारे में जानेंगे। हम मनुष्यों को इस पृथ्वी में सबसे सर्वोच्च बनाने वाली चीज है Intelligence. इसने हमारी स्किल्स इंप्रूव करने और मानव सभ्यता की स्थापना में सबसे अहम भूमिका निभाई है। जब कंप्यूटर बने थे तो किसी ने सोचा तक नहीं था कि हम भविष्य में स्मार्टफोन जैसी किसी चीज का इस्तेमाल कर पाएंगे।

जब से कंप्यूटर का आविष्कार हुआ है तब से लगातार हम लोग कंप्यूटर पर निर्भर होते जा रहे है। हर इंसान रोजाना अपनी जिंदगी में किसी ना किसी रूप में कंप्यूटर या मशीनों का उपयोग करता है। 

Artificial Intelligence (AI) जो कंप्यूटर साइंस की एक उन्नत शाखा है। इसका काम है मशीनों को इतना उन्नत बनाना की मशीनें खुद से सीख सके, कुछ नया सोच सके और खुद निर्णय ले सके इसलिए हमारे लिए जानना जरूरी हो जाता है कि आखिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या होता है।

Artificial Intelligence क्या है
Artificial Intelligence क्या है

कई साइंटिस्ट का मानना है कि टेक्नोलॉजी में इस तरह के डेवलपमेंट मशीनों को सुपर इटेलिजेंस बना सकता है जो आगे चलकर मानव अस्तित्व है के लिए खतरा पैदा करेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या Machine Learning इंसानों के लिए कितनी फायदेमंद होगी यह तो आने वाला भविष्य ही बताएगा। 

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में एक संपूर्ण गाइड प्रदान करना करना चाहते है, इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें …

 

Artificial Intelligence क्या है (What is Artificial Intelligence in Hindi) –

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या “ कृत्रिम बुद्धिमता ” कंप्यूटर साइंस की एक शाखा है जो ऐसी मशीनों को विकसित कर रही है जो मनुष्यों की तरह सोच सके और कार्य कर सके। जैसे – आवाज की पहचान, समस्याओं को सुलझाना, Learning और planning. यह मनुष्य और जानवरों के द्वारा प्रदर्शित Natural Intelligence के विपरीत Machines द्वारा प्रदर्शित Intelligence है। कृत्रिम बुद्धिमता का अर्थ है, मनुष्यों द्वारा बनाई गई बौद्धिक क्षमता।

AI के सबसे सामान्य रूपों में से एक डाटा का विश्लेषण करने और भविष्य के बारे में भविष्यवाणियां करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग रोजमर्रा की जिंदगी में किया जाता है लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अभी तक सभी पहलुओ में वास्तविकता नहीं बन पाया है।

हर iphone में पर्सनल असिस्टेंट Siri से लेकर Google के सर्च एल्गोरिथम तक यह सभी टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है। Siri, Alexa, Tesla Car और डिजिटल एप्लीकेशन जैसे Netflix और Amazon AI  प्रौद्योगिकियों के कुछ बेहतरीन उदाहरण है।

मूल रूप से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक Machine या Computer प्रोग्राम की सोचने और सीखने की क्षमता है। यह अवधारणा इस विचार पर आधारित है, कि मशीनों को इतना सक्षम बनाया जाए कि वह खुद किसी समस्या के बारे में इंसानों की तरह सोचे उस पर कार्य करें और उससे सीखें। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर विज्ञान की एक शाखा है जिसका उद्देश्य मशीनों को बुद्धिमान व्यवहार करने में सक्षम बनाना है। 

 

इन्हें भी पढ़े –     

 

Artificial Intelligence के प्रकार (Types of Artificial Intelligence in Hindi) –

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चार प्रकार के होते हैं –

  • Reactive Machines
  • Limited Memory
  • Theory of Mind
  • Self-Conscious
Artificial Intelligence के प्रकार
Artificial Intelligence के प्रकार

Reactive Machines 

प्रतिक्रियाशील मशीने (Reactive Machines) जो किसी भी यादों को संग्रहित करने में सक्षम नहीं होती है और निर्णय लेने के लिए पिछले अनुभवों का उपयोग करने की क्षमता भी नहीं होती।

सन 1990 में IBM द्वारा बनाया गया शतरंज खेलने वाला Supercomputer “ Deep Blue ” जिसने उस समय के मशहूर शतरंज खिलाड़ी Garry Kasparov को शतरंज के खेल में हरा दिया था।

यह एक ऐसा Supercomputer था जो शतरंज के बोर्ड पर बने कॉलम को पहचान सकता था और परिस्थितियों का विश्लेषण कर संभावना को देखते हुए अपनी चाल को चलता था। Deep Blue सब कुछ नजर अंदाज करके अपने विरोधी की वर्तमान चाल को देखते हुए निर्णय लेता था।

 

Limited Memory 

इस तरह के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रणाली बीते हुए समय का डाटा स्टोर कर सकते हैं और पुराने डेटा का उपयोग भविष्य के लिए निर्णय भी ले सकते हैं।

इसका उपयोग बिना ड्राइवर वाली गाड़ियों में किया जाता है। बिना ड्राइवर वाली गाड़ियों को कुछ इस प्रकार से बनाया जाता है कि वह रोड पर चल रही गाड़ियों की स्पीड, ब्रेकर्स को observe करके भविष्य में होने वाले हादसों को रोका जा सके। 

 

Theory of Mind 

इस प्रकार की आर्टिफिशियल इटेलिजेंस मशीन को लोगों की भावना, विश्वास, विचार, उम्मीद और सामाजिक रुप से बातचीत करने में सक्षम बनाया जाता है। इस क्षेत्र में काफी प्रयोग हुए हैं लेकिन अभी ऐसी कोई चीज निकलकर सामने नहीं आई जिससे यह संभव हो सके।

यह ऐसा प्रकार है जो केवल विचारों और थ्योरी में मौजूद है अभी उन पर काम चल रहा है।

 

Self-Conscious 

यह एक ऐसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है जिसके पास अपनी खुद की चेतना, सेल्फ अवेयरनेस और सुपर इंटेलिजेंस होती है। सरल शब्दों में आप इसे एक तरह का ह्यूमन भी कह सकते हैं। लेकिन अभी तक इस तरह का बोट उपलब्ध नहीं है। अगर भविष्य में यह मुमकिन हो सका तो AI के लिए यह बड़ी उपलब्धि होगी। 

 

Artificial Intelligence के Applications (Applications of Artificial Intelligence in Hindi) –

Artificial Intelligence के Applications
Artificial Intelligence के Applications

Business 

रोबोट्स का उपयोग विनिर्माण क्षेत्र में लगातार बढ़ता जा रहा है। अब इसका उपयोग कस्टमर से मिले हुए डाटा का विश्लेषण करने में किया जा रहा है ताकि कंपनी अपने प्रोडक्ट को अच्छा और Competitive बना सके।

इसका एक उत्कृष्ट उदाहरण Chatbots है जिसका उपयोग लगातार बढ़ रहा है। Chatbots को अच्छा कस्टमर सपोर्ट देने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।

यदि कोई स्टॉक मार्केट में ट्रेंड करता है तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उसे बहुत अच्छी संभावना के बारे में बता सकता है। बैंक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बेहतर भविष्यवाणी कर सकता है कि कौन सा ग्राहक लोन चुकाने में सक्षम है कौन सा नहीं।

Education 

जब शिक्षा क्षेत्र की बात आती है तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने शिक्षण के पारंपरिक तरीकों में क्रांति लाने में महत्वपूर्ण बदलाव लाए हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के मदद से बच्चों को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है, बच्चों की कमियों को देखते हुए उसको उसी तरह से पढ़ाया जा सकता है। एआई बच्चों को विषय चुनने में भी मदद कर सकता है उसकी Strength और Weakness को देखते हुए।

Health Care 

आर्टिफिशियल इटेलिजेंस स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रभावी तकनीक साबित हुई है क्योंकि इसने चिकित्सा उपकरण, डायग्नोसिस, रिसर्च आदि में क्रांति ला दी है। 

कई स्वास्थ्य सेवा कंपनियों ने लाइब्रेट, वेबएमडी आदि जैसे डिजिटल एप्लीकेशन भी डिजाइन किए है, जहां मरीज अपनी बीमारी की रिपोर्ट कर सकते हैं और स्वास्थ्य पेशेवरों से चिकित्सा सहायता ले सकते हैं।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल Health Care में शुरू हो चुका है, इसके लिए कई Health Care असिस्टेंट भी आ चुके हैं अलग-अलग बीमारियों के लिए जो मरीजों से सवाल पूछते हैं और उनके जवाबों का विश्लेषण कर हमें रिजल्ट देते हैं। 

Banking 

बैंकिंग क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमता के अनुप्रयोग भी तेजी से बढ़ रहे हैं। दुनिया में ऐसे कई बैंक हैं जो पहले से ही क्रेडिट कार्ड की धोखाधड़ी से संबंधित गतिविधियों का पता लगाने के साथ-साथ ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा के लिए कृत्रिम में बुद्धिमता का लाभ उठा रहे हैं।

लगभग हर बैंक अपने उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन ऐप प्रदान कर रहा है जहां वे अपने खाते के लेनदेन को ट्रैक कर सकते हैं, ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं और साथ ही एंटी-मनी लॉन्ड्रिंग पैटर्न के साथ-साथ भुगतान धोखाधड़ी का पता लगा सकते हैं। 

Finance 

वित्तीय क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमता बाजार के भविष्य के पैटर्न को निर्धारित करने में प्रमुख भूमिका निभा रही है। वित्त क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित प्रौद्योगिकियों का मुख्य उद्देश्य स्टॉक ट्रेंडिंग की गतिशीलता का पूरी तरह से विश्लेषण करना है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न अनुप्रयोगों का उपयोग करते हुए वित्त उद्योग अनुकूलित बुद्धिमता, एल्गोरिथ्म ट्रेंडिंग और मशीन लर्निंग को वित्तीय प्रक्रियाओं में शामिल कर रहा है। बाजार की कीमतों की भविष्यवाणी के आधार पर वह व्यक्ति को सही निर्णय लेने में मदद करते हैं। 

Agriculture 

पर्यावरण परिवर्तन से संबंधित कई मुद्दे हैं जो किसानों के जीवन और फसल उत्पादन को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं। कृषि संकट को दूर करने के लिए कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित मशीनें सबसे आगे है।

कृषि में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोगों का प्रभावी ढंग से उपयोग करते हुए “Blue River Technology”  ने एक बेहतरीन उदाहरण स्थापित किया है क्योंकि इसने ऐसी मशीनें बनाई है जो कपास के पौधों पर खरपतवारनाशी का पता लगा सकती है। 

Autonomous Vehicle 

स्मार्ट कारें Autonomous Vehicle का सबसे अच्छा उदाहरण है। यह ऑटोमोबाइल क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमता के लोकप्रिय अनुप्रयोगों में से एक है। Tesla की सेल्फ-ड्राइविंग कारें पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित है, जो स्वायत्त वाहनों का एक और बेहतरीन उदाहरण है। 

 

Artificial Intelligence के उदाहरण (Examples of Artificial Intelligence in Hindi) –

Siri –

Siri के बारे में शायद आपने जरूर सुना होगा यह Apple द्वारा पेश किया गया सबसे लोकप्रिय आभासी सहायक (Virtual Assistant) है। यह सिर्फ iPhone और iPad में ही उपलब्ध है।

यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सबसे बेहतरीन उदाहरण है इससे बस आप “Hey Siri” बोलिए और यह आपके लिए मैसेज भेज सकता है,इंटरनेट पर इंफॉर्मेशन ढूंढता है, फोन कॉल कर सकता है, कोई भी एप्लीकेशन ओपन कर सकता है। यह टाइमर सेट व कैलेंडर में इवेंट सेव करने जैसे कामों में आपकी सहायता कर सकता है।

Siri Artificial Intelligence
Siri Artificial Intelligence

Siri आपकी भाषा और सवालों को समझने के लिए Machine Learning तकनीक का प्रयोग करती है। यह सबसे अनुकूल वॉइस एक्टिवेटेड कंप्यूटर है। इससे संबंधित डिवाइस Alexa और Google Assistant भी है, जो समान कार्य करने के लिए ही प्रयोग किए जाते हैं। 

 

Tesla –

Tesla Artificial Intelligence
Tesla Artificial Intelligence

न केवल Smartphone बल्कि Automobiles भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ओर बढ़ रहे हैं। अगर आप एक कार की बात करें तो आप Tesla के बारे में जानते होंगे। यह अब तक उपलब्ध सबसे बेहतरीन Automobiles में से एक है।

Tesla कार में न केवल Self-Driving बल्कि उत्पादक क्षमताओं और पूर्ण तकनीकी नवाचार जैसे फीचर उपलब्ध है। ऐसी ही न जाने कितनी Self-Driving Car और बन रही है जो आने वाले वक्त में और भी स्मार्ट हो जाएगी।

 

Google Map –

Google Map Artificial Intelligence
Google Map Artificial Intelligence

Google कई क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करता है लेकिन Google Map में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का अच्छा इस्तेमाल हुआ है। हमें किसी भी जगह का रास्ता बताने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मैपिंग के साथ giant’s technology सड़क जानकारी को स्कैन करती है और एल्गोरिथ्म का प्रयोग करके सही रूट को हमें बताती है।

Google ने अपनी वॉइस असिस्टेंट में सुधार करके और रियल टाइम में संवर्धित वास्तविकता नक्शे बनाकर अपने Google Map में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को और आगे बढ़ाने की योजना बनाई है। 

 

Nest –

Nest Artificial Intelligence
Nest Artificial Intelligence

Nest सबसे प्रसिद्ध और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप में से एक था और इसे 2014 में Google द्वारा खरीद लिया गया। Nest लर्निंग थर्मोस्टेट आपके व्यवहार और दिनचर्या के आधार पर एनर्जी को बचाता है।

ऐसा करने के लिए यह व्यवहार एल्गोरिथ्म का उपयोग करता है। यह इतनी इंटेलिजेंट मशीन है, कि सिर्फ 1 हफ्ते में ही आपके लिए उपयोगी तापमान का पता लगा लेती है। अगर घर में कोई न हो तो यह ऊर्जा बचाने के लिए ऑटोमेटिकली  टर्न ऑफ हो जाती है। 

 

Echo –

Echo Artificial Intelligence
Echo Artificial Intelligence

Echo को Amazon द्वारा लांच किया गया था। यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो आपके सवालों के जवाब दे सकता है, आपके लिए ऑडियो-बुक पढ़ सकता है, आपको मौसम का हाल बता सकता है, लोकल बिजनेस के बारे में जानकारी उपलब्ध करा सकता है तथा स्पोर्ट्स स्कोर भी प्रदान कर सकता है।

Echo में और भी बड़े बदलाव किए जा रहे हैं जिससे यह नई सुविधाओं को जोड़ता जा रहा है। आने वाला वक्त Echo को और भी स्मार्ट बना देगा। 

 

Artificial Intelligence का इतिहास (History of Artificial Intelligence in Hindi) –

कई शोध के बाद अंततः जिस व्यक्ति ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की नींव रखी वह थे, आर्टिफिशियल इटेलिजेंस के जनक John McCarthy. यह एक अमेरिकन साइंटिस्ट थे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में और विकास करने के लिए उन्होंने 1956 में एक सम्मेलन “The Dartmouth Summer Research Project on Artificial Intelligence” का आयोजन किया। 

इस सम्मेलन वह सभी लोग भाग ले सकते थे जो Machine intelligence में रुचि रखते हो। इस सम्मेलन का मकसद रुचि रखने वाले लोगों की प्रतिभा और विशेषज्ञता को आकर्षित करना था ताकि वह इस काम में John McCarthy की मदद कर सके।

1957 में Newell और Simon द्वारा एक जनरल प्रॉब्लम सॉल्वर (G.P.S.) नमक नावेल प्रोग्राम बनाया गया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस History में 1958 में John McCarthy द्वारा LISP लैंग्वेज का निर्माण किया गया। इसे जल्द ही कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्चरो द्वारा अपनाया गया था और यह आज भी उपयोग में है।

1983 में कुछ निजी संस्थाओं ने मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर लागू होने वाली उन्नत तकनीकों जैसे – Very Large Scale Integrated सर्किट का विकास करने के लिए एक संघ ‘माइक्रो-इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर टेक्नोलॉजी’ की स्थापना की। 

 

Advanced Artificial Intelligence क्या कर सकता है? –

  • गाने लिख सकता है।
  • आपके लिए Logo को design कर सकता है।
  • शेयर बाजार में ट्रेंड कर सकता है। 
  • Documents में गलतियां ढूंढ सकता है। 
  • आपकी  स्पीच में आपके Emotions को समझ सकता है।
  • किसी भी भाषा को बिल्कुल सटीकता से ट्रांसलेट कर सकता है।
  • आपके पर्सनल ट्रेनर या असिस्टेंट के रूप में काम कर सकता है। 
  • आपके पसंद की चीजों के सुझाव दे सकता है।
  • आपके सिस्टम में Malware को ढूंढ सकता है और आपको फ्रॉड से भी बचा सकता है।
  • फोटो में Emotions को पहचान सकता है। 

 

Artificial Intelligence के नैतिक मूल्य क्या होने चाहिए? –

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम को इस तरह से डिजाइन किया जाना चाहिए जो कानून, मानवाधिकार और लोकतांत्रिक मूल्य का सम्मान करता हो। उदाहरण के लिए मानवीय हस्तक्षेप को सक्षम करना जहां उचित और न्यायपूर्ण समाज को सुनिश्चित करना आवश्यक है।
  • इसका उपयोग सतत विकास और मानव कल्याण के लिए किया जाना चाहिए।
  • संगठन और व्यक्ति जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का संचालन कर रहे हैं उन्हें AI के उचित उपयोग के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए ताकि AI सिस्टम का उपयोग किसी भी गैर कानूनी चीजों के लिए ना हो। 

 

Artificial Intelligence Courses –

  • Bachelors in AI
  • BSc Mathematics
  • Computer Science Bachelors (Major AI)
  • Master of Science in AI
  • MSc Mathematics
  • Master in Machine Learning
  • Master in Engineering (ME)
  • MBA in Data Science
  • MS in Mechanical Engineering
  • PhD in Artificial Intelligence
  • PhD in Computer Science
  • PhD in Mathematics

 

Artificial Intelligence के लाभ (Benefits of Artificial Intelligence in Hindi) –

  • AI रोबोट से इंसानों से बेहतर किसी भी बीमारी को पहचान सकते हैं। AI हमारे लिए मैथ्स की गई कई Complex Equations को हल कर सकती है।
  • AI हमारे लिए जटिल प्रश्नों के उत्तर दे सकता है जैसे कि यह ब्रह्मांड कैसे बना, हमारा अस्तित्व क्यों है, दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढने में मदद, Big Bang के पहले क्या था और ब्लैकहोल के अंदर क्या है ऐसे बहुत से प्रश्न।
  • AI बिना रुके 24 घंटे लगातार काम कर सकते हैं इससे किसी भी चीज को बनाने की लागत कम आएगी।
  • हम भविष्य में ऐसे रोबोट बना सकते हैं जो हमारी मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को कई गुना बढ़ा देंगे। इनकी मदद से कंपनियां अपने कस्टमर को बहुत अच्छी सेवाएं प्रदान कर सकती है।
  • हम ऐसे कंप्यूटर प्रोग्राम बना पाएंगे जो इंसान विशेषज्ञ की तरह मरीजों से बात कर सके और उनका इलाज भी कर सके।  
  • AI की मदद से फसल में लगी बीमारी और कीड़ों को आसानी से पता लगा सकते हैं। यह फसल की उपज का भी अनुमान लगा सकते हैं।
  • AI का उपयोग बिना ड्राइवर वाली गाड़ियों के लिए किया जा सकता है जिससे हम रोज सड़क पर होने वाले हादसों को रोक पाएंगे। हम लोग कार में बैठे-बैठे अपना समय किसी और महत्वपूर्ण चीजों को दे पाएंगे। 

 

इन्हें भी पढ़े –     

 

Artificial Intelligence के नुकसान (Disadvantages of Artificial Intelligence in Hindi) –

बेरोजगारी 

अगर इसी तरह हम Automation की तरफ लगातार बढ़ते रहे तो एक दिन लोगों के पास किसी भी प्रकार का रोजगार नहीं बचेगा। आने वाले समय में रोजगार उसी को मिलेगा जिसके अंदर Specialized Skills होगी।

मनुष्यों के लिए सम्भावित खतरा 

यदि हमने एडवांस AI रोबोट से बना लिए जो सोचने में सक्षम हो, हमारी तरह काम कर सके तो AI रोबोट इंसानी सभ्यता के लिए एक बहुत ही बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। 

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हमारे लिए काफी उपयोगी साबित हो रही है, क्योंकि इसकी मदद से एक कम समय में बेहतर परिणाम मिल रहे हैं । आने वाला समय उन लोगों के लिए कठिन हो जाएगा तो पढ़े-लिखे नहीं है। आने वाले वक्त में वही लोग अपना जीवनयापन आराम से कर पाएंगे जो High Skilled है, इसीलिए जरूरी है Education सिस्टम में और सुधार लाना ताकि हर व्यक्ति समय के अनुसार अपने आप को ढाल सके।

उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट Artificial Intelligence क्या है? आपको पसंद आई होगी और बताई गई जानकारी से आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को समझने में काफी मदद मिली होगी।

यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Leave a Comment