RSCIT New i Learn Assessment Lesson 3 (Exploring Your Computer) Rscit Exam Important Questions 2024

5/5 - (1 vote)

RSCIT New i Learn Assessment

आई लर्न असेसमेंट के तीसरे (3) पाठ (Exploring Your Computer) के सभी प्रश्न यहाँ दिए गए है आप इन्हें पढ़ सकते है और इनसे आप अपने rscit के प्रेक्टिकल i learn assessment कर सकते है और अगर आपका मैन Rscit Exam आने वाला है तो भी आप दिए गये सभी प्रश्नों को पढ़ लें यह बहुत महत्वपूर्ण है, और आप इन्हें पढ़कर आसानी से पास हो सकते है…

RSCIT New I Learn Assessment Lesson 3
RSCIT New I Learn Assessment Lesson 3

RSCIT New I Learn Assessment Lesson 3 (Exploring Your Computer) –

Q 1. विंडोज 11 में कौनसा नया फीचर उपयोगकर्ताओं को खुले एप्लीकेशन को विशिष्ट लेआउट में व्यवस्थित करने की अनुमति देता है?

  1. टास्क व्यू
  2. स्नेप लेआउट – (Correct Answer)
  3. लाइव टाइल्स
  4. कोर्टाना

Q 2. कंप्यूटर में किसी फाइल या फोल्डर को स्थायी रूप से हटाने के लिए हम किसका उपयोग करते है?

  1. Enter +Delete
  2. Shift + Delete – (Correct Answer)
  3. Ctrl + Delete
  4. Alt + Delete

Q.3 दिनांक और समय प्रदर्शित होता है?

  1. स्टेट्स बार
  2. टास्क बार
  3. सिस्टम ट्रे – (Correct Answer)
  4. लॉन्च पैड

Q.4 कंप्यूटर को बूट करने के लिए आवश्यक है?

  1. डीबीएमएस
  2. मॉडेम
  3. ऑपरेटिंग सिस्टम – (Correct Answer)
  4. एम एस ऑफिस

Q.5 मैप डॉट नेट GIS सॉफ्टवेर प्रोडक्ट ____ ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है?

  1. विंडोज – (Correct Answer)
  2. लिनक्स
  3. रेडहैड
  4. मैक

Q.6 निम्नलिखित में से कौन सा एक सिस्टम सॉफ्टवेर है?

  1. डिवाइस ड्राइवर – (Correct Answer)
  2. स्प्रेडशीट
  3. टैली
  4. टेक्स्ट एडिटर

Q.7 मेमोरी मैनेजमेंट स्कीम जो प्रक्रियाओं को मेमोरी में गैर-सन्निहित रूप से संग्रहित करने की अनुमति देती है?

  1. स्पूलिंग
  2. स्वैपिंग
  3. पेजिंग – (Correct Answer)
  4. रिलोकेशन

Q.8 विंडोज 11 में डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र कौन सा है?

  1. इन्टरनेट एक्स्प्लोरर
  2. ऐज – (Correct Answer)
  3. क्रोम
  4. फायरफॉक्स

RSCIT Other Content –

Q.9 कौन सा OS कंप्यूटर के बीच नेटवर्किंग का समर्थन नही करता है?

  1. विंडोज एनटी
  2. विंडोज 3.1 – (Correct Answer)
  3. विंडोज 2000
  4. विंडोज 35

Q.10 बूटिंग इंस्ट्रक्शंस _____ अंदर संग्रहित है?

  1. रैम
  2. ऑपरेटिंग सिस्टम
  3. फ्लॉपी डिस्क
  4. रोम – (Correct Answer)

Q.11 एनटीएफएस (NTFS) का पूर्ण रूप क्या है?

  1. न्यू टाइप फाइल सिस्टम
  2. न्यू टर्मिनेटेड फाइल सिस्टम
  3. न्यू टेक्नोलॉजी फाइल सिस्टम – (Correct Answer)
  4. नेवर टर्मिनेटेड फाइल सिस्टम

Q.12 निम्नलिखित में से कौन सा एक ऑपरेटिंग सिस्टम है?

  1. इंटेल
  2. डॉट नेट
  3. विंडोज एनटी – (Correct Answer)
  4. रैम

Q.13 GUI की कौन सी विशेषता नही है जो उपयोगकर्ताओं के लिए किसी प्रोग्राम को सिखाना आसान बनाती है?

  1. WYSIWYG फोर्मेटिंग
  2. डायलॉग बॉक्स
  3. डिटेल्ड की-स्ट्रोक्स तथा कमांड्स – (Correct Answer)
  4. आइकन्स

Q.14 ______ऑपरेटिंग सिस्टम में, प्रितिक्रिया समय बहुत महत्वपूर्ण है?

  1. मल्टी टास्किंग
  2. बैच
  3. रियलटाइम – (Correct Answer)
  4. ऑनलाइन

Q.15 सॉफ्टवेर एजेंटो को इन नामो से भी जाना जाता है?

  1. ट्रांस्जेंट्स
  2. नोबोट्स
  3. ब्लिजार्ड्स
  4. सॉफ्टबोट्स – (Correct Answer)

Q.16 निम्न में से कौनसा एक ऑपरेटिंग सिस्टम नही हैं?

  1. विंडोज
  2. डॉस
  3. ओरेकल – (Correct Answer)
  4. लिनक्स

Q.17 क्लाइंट-सर्वर नेटवर्किंग को लागु करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम बेहतर है?

  1. एमएस डॉस 
  2. विंडोज 95
  3. विंडोज 98
  4. विंडोज 2000 – (Correct Answer)

Q.18 वह सॉफ्टवेर प्रोग्राम जो क़ानूनी रूप से कम्पाइल किया जाता है और आप तौर पर मुफ्त में उपयोग किया जाता है, उसे कहा जाता है?

  1. शेयरवेयर
  2. फर्मवेयर
  3. माइंडवेयर
  4. पब्लिक डोमेन – (Correct Answer)

Q.19 हाल ही में डिलीट की गई फाइल संग्रहित की जाती है?

  1. रीसायकल बिन – (Correct Answer)
  2. C:\>
  3. डेस्कटॉप
  4. माई-कंप्यूटर

Q.20 एक बूटस्ट्रैप है?

  1. कंप्यूटर को सपोर्ट करने वाला एक उपकरण
  2. एक त्रुटी सुधार तकनीक
  3. एक मेमोरी डिवाइस
  4. कंप्यूटर शुरू करने के लिए एक छोटा इनिशियल  – (Correct Answer)
  1. i Learn Assessment Lesson 1
  2. RSCIT New I Learn Assessment Lesson 2 (Computer System)

Q.21 ऑपरेटिंग सिस्टम शब्द का अर्थ है?

  1. प्रोग्रामों का एक सेट जो कंप्यूटर के कार्य – (Correct Answer)
  2. जिस तरह से एक कंप्यूटर ऑपरेटर कार्य करता है
  3. उच्च स्तरीय भाषा का मशीन स्तरीय भाषा में रूपांतरण
  4. जिस प्रकार फ्लॉपी डिस्क ड्राइव संचालित हो

Q.22 कण्ट्रोल पैनल में स्क्रीन सेवर बदलने के लिए उपयोग में किया जाने वाला आइकॉन है?

  1. सिस्टम सेटिंग – (Correct Answer)
  2. रिजनल सेटिंग
  3. एड प्रोग्राम
  4. डिस्प्ले

Q.23 ऑपरेटिंग सिस्टम की लोडिंग कहलाती है?

  1. फोर्मेटिंग
  2. बूटिंग – (Correct Answer)
  3. कम्पाइलिंग
  4. डिबगिंग

Q.24 विंडोज 11 में नया स्टार्ट मेनू डिजाईन की पर केन्द्रित है?

  1. लाइव टाइल्स – (Correct Answer)
  2. टास्कबार
  3. विजेट्स
  4. टास्कव्यू

Q.25 निम्नलिखित में से एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेर नही है?

  1. डीस्पेस
  2. ग्रीन स्टोन
  3. विंडोज – (Correct Answer)
  4. लिनक्स

Q.26 माइक्रोसॉफ्ट विंडोज एक है?

  1. डेटाबेस प्रोग्राम
  2. वर्ड प्रोसेसिंग
  3. ग्राफ़िक प्रोग्राम
  4. ऑपरेटिंग सिस्टम – (Correct Answer)

Q.27 विंडोज में DLL है?

  1. डायनामिक लिंक लाइब्रेरी – (Correct Answer)
  2. डिजिटल लॉजिक लाइब्रेरी
  3. डायनामिक लीनियर लिंक
  4. डिजिटल लॉजिक लिंक

Q.28 WYSIWG –

  1. What you see is what you gain
  2. What you see is what you get – (Correct Answer)
  3. What you start is what you get
  4. What you start is when you go

Q.29 कौन सा OS का कार्य नहीं है?

  1. वायरस प्रोटेक्शन – (Correct Answer)
  2. मेमोरी मैनेजमेंट
  3. डिस्क मैनेजमेंट
  4. एप्लीकेशन मैनेजमेंट

Q.30 निम्न में से किसी विंडोज में स्टार्ट बटन नहीं है?

  1. विंडोज 8 – (Correct Answer)
  2. विंडोज विस्टा
  3. विंडोज 7
  4. उपरोक्त में से कोई नही

Q.31 वह ऑपरेटिंग सिस्टम जो एक ही समय में कई प्रोग्रामों को चलाने की अनुमति देता है, वह है?

  1. बैच प्रोसेसिंग
  2. मल्टी-टास्किंग – (Correct Answer)
  3. मल्टी थ्रेडिंग
  4. रियल टाइम

Q.32 विंडोज 11 में पुनः डिजाईन किये गए माइक्रोसॉफ्ट स्टोर का मुख्य उदेश्य क्या है?

  1. हार्डवेयर बेचना
  2. सॉफ्टवेर वितरित करना – (Correct Answer)
  3. फ़िल्में स्ट्रीमिंग करना
  4. उपरोक्त सभी

Q.33 विंडोज में स्क्रीन बैकग्राउंड और मैन एरिया जहाँ आप फाइल और प्रोग्राम ओपन और मैनेज कर सकते है कहलाता है?

  1. बैकग्राउंड 
  2. डेस्कटॉप – (Correct Answer)
  3. वॉलपेपर
  4. उपरोक्त में से कोई नही

Q.34 विंडोज 11 में एकीकृत कौनसी तकनीक यूजर को अपने PC पर एंड्राइड ऐप चलाने में सक्षम बनाती है?

  1. विंडोज स्टोर
  2. माइक्रोसॉफ्ट एज – (Correct Answer)
  3. प्रोजेक्ट लेट
  4. विंडोज डिफेंडर

Q.35 विंडोज 11 में कौन सा फीचर विजेट, समाचार और एनी सामग्री की वैयक्तिकृत फीड बनाने पर केन्द्रित है?

  1. लाइव टाइल्स
  2. स्टार्ट मेनू
  3. टास्क बार
  4. विजेट्स – (Correct Answer)

Q.36 निम्नलिखित में से कौन सी MS-DOS बूट डिस्क की एक आवश्यक फाइल है?

  1. TREE.COM
  2. START.COM
  3. COMMAND.COM – (Correct Answer)
  4. RIVNTECH.COM

निष्कर्ष –

दोस्तों इस आर्टिकल में i learn lesson 3 (Exploring Your Computer) के क्वेश्चन आंसर है लेकिन हमने आपके लिए आई लर्न असेसमेंट की पूरी सीरीज तैयार की हुई है जो आप वेबसाइट को विजिट करके देख सकते है और अगर आपको कंप्यूटर से रिलेटेड या rscit कोर्स के एग्जाम के महत्वपूर्ण प्रश्न चाहिए तो आप हमारा youtube चैनल Rivn Tech ज्वाइन कर सकते है, धन्यवाद!

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment