PHP क्या है – PHP कैसे और कहाँ से सीखे | PHP in Hindi

Rate this post

PHP क्या है? – PHP कैसे और कहां से सीखे और PHP की विशेषताएं – पीएचपी को पहले परसनल होम पेज नामक एक सरल सिकप्टीग के रूप में बनाया गया था। आजकल पीएचपी Microsoft के एक्टिव सरवर पेज तकनीकी का विकल्प है PHP एक ऑप्शन सोर्स सर्वर साइड भाषा है जिसका उपयोग डायनेमिक वेब पेज बनाने के लिए किया जाता है HTML में एंबेड किया जा सकता है।

PHP क्या है
PHP क्या है

इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है। इसे आप पूरा पढ़िए यह आपको आसानी से समझ में आ जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं …

 

PHP का परिचय (Introduction to PHP in Hindi) –

प्रोग्रामिंग में PHP एक General-Purpose scripting भाषा है जो वेब विकास के लिए 1994 में डेनिश-केनेडियन प्रोग्राम रेसमस लेरडोर्फ़ द्वारा बनाया गया था। पीएचपी एक सर्वर साइड सिकप्टीग भाषा है अक बेव सर्वर पर चलती है जिसे गतिशील और एप्लीकेशन बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। 

PDP एक महत्वपूर्ण भाषा है। इसलिए आगे बढ़ने से पहले आपको निम्नलिखित भाषाओं की बुनियादी समझ होनी चाहिए।

  • HTML 
  • CSS 
  • Java Script 

पीएचपी एक लोकप्रिय interpreted, ओपन-सोर्स, ऑब्जेक्ट-ओरिएंटेड, सर्वर- साइड, सिकप्टीग भाषा है इसका उपयोग गतिशील वेबसाइट बनाने के लिए किया जाता है। 

यानी की Dynamic interactive websites निर्माण करने के लिए पीएचपी कोड को सर्वर पर निष्पादित किया जाता है पीएचपी अन्य सर्वर-साइड भाषा में सबसे अच्छी और तेज होती है। 

जैसे कि मैंने सबसे पहले कहां की पीएचपी को 1994 में रेसमस लेरडोर्फ़ द्वारा बनाया गया लेकिन इसे 1995 में बाजार में पेश किया गया पीएचपी का नवीनतम संस्करण PHP 8.0.3 है जो मार्च 2021 में जारी किया गया था।

 

PHP क्या है? (What is PHP in Hindi) –

पीएचपी को पहले परसनल होम पेज नामक एक सरल सिकप्टीग के रूप में बनाया गया था। आजकल PHP Microsoft के एक्टिव सरवर पेज तकनीकी का विकल्प है PHP एक ऑप्शन सोर्स सर्वर साइड भाषा है जिसका उपयोग डायनेमिक वेब पेज बनाने के लिए किया जाता है HTML में एंबेड किया जा सकता है।

पीएचपी आमतौर पर लिनेक्स/यूनिक वेब सर्वर पर एक MYSQL डेटाबेस के साथ सोजत में उपयोग किया जाता है। यह शायद सबसे लोकप्रिय सिक्रिपटीग भाषा है PHP एक व्यापक रूप से उपयोग की जाने वाली General-Personal scripting language है स्वतंत्र रूप से उपलब्ध है।   

पीएचपी के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बिंदु और उल्लेख यहां किया गया है –

  • PHP का पूरा नाम Hypertext Preprocessor है। 
  • पीएचपी भाषा सीखना सरल और आसान होता है। 
  • यह एक object-oriented भाषा है।
  • पीएचपी एक open-Source source भाषा है।
  • यह अन्य scripting भाषा जैसे कि JSP और ASP से तेज है।
  • पीएचपी को HTML में embedded किया जा सकता है।
  • इसमे compilation की जरूरत नहीं होती है चूंकि पीएचपी एक interpreted भाषा है।
  • पीएचपी एक server-side प्रोग्रामिंग भाषा है जिसका उपयोग किसी भी वेबसाइट का dynamic सामग्री को manage करने के लिए किया जाता है। 

 

इन्हें भी पढ़े –

 

PHP कैसे और कहाँ से सीखे (How to Learn PHP in Hindi) –

Student और businessman हर कोई अपना खुद का website बनाना चाहता है लेकिन उस बंदे की knowledge की कमी से वह सीख नहीं पाता है। वैसे तो Internet में बहुत सारे WEB Developer मिल जाएंगे लेकिन इसके लिए वह आपसे कुछ पैसे लेंगे वह भी कम से कम 30000 से 200000 तक,अगर आप दूसरों के लिए और अपने लिए websites design करना चाहते हो और कुछ income करना चाहते हो तो आपके लिए बेहतर यही रहेगा कि आप पीएचपी सीख ले। अब बात करते है इस language को सीखने के लिए आपको बस html, java, script, MYSQL और CSS की हल्की knowledge होनी चाहिए।

 

PHP का इतिहास (PHP of History in Hindi ) –

पीएचपी जो एक WEB BASED PROGRAMING LANGUAGE है जिसे 1995 में rasmus lerdorf ने बनाया था। शुरुआत में एक प्रोग्राम लिखा जिसका नाम Common Gateway interface, इसको लिखने के लिए c programming का इस्तेमाल किया गया इस प्रोग्राम के जरिए उन्होंने अपना Personal Home Page बनाया, खास दिलचस्पी के कारण वो web पेज में बनाने के लिए अपना database को इस्तेमाल किए तब इस language का नाम करण था वो  नाम था। 

PERSONAL HomePage/Form Interpreter या PHP/IF भी बोला था ।

 

PHP की विशेषताएं (PHP of Features in Hindi) –

  • पीएचपी की speed दूसरी भाषाओं की तुलना में तेज होती है। 
  • यह बात आपकी मेमोरी का उपयोग करती है जिसके कारण सर्वर में किसी प्रकार का कोई लोड नहीं पड़ता है।
  • इस भाषा की performance बेहतर होती है। 
  • जिस भाषा का syntax काफी सरल है इसकी वजह से इसे सीखना और समझा आसान हो जाता है।
  • इस भाषा के कोड को HTML tag में embedded याद आता है। 
  • यह भाषा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करती है।
  • यह भाषा लगभग सभी प्रकार के web server तो हो सकती है।
  • वेबसाइट डिजाइन करने के लिए पीएचपी एक सुरक्षित भाषा है जिसमें वायरल के लोगों को रोकने के लिए layer का उपयोग किया जाता है।
  • इस भाषा को सीखने को से पहले यूजर को HTML, CSS और javaScript की basic जानकारी होनी चाहिए।
  • वेबसाइट को डिजाइन करते वक्त पीएचपी वेबसाइट source code को maintain गर्भ के रखती है जिसकी मदद से वेबसाइट को डिजाइन करना आसान हो जाता है। 
  • यह भाषा developers की एक बड़ी community है जो docment, tutorials और FAQS को नियंत्रित रूप से अपडेट करते हैं।
  • पीएचपी भाषा का प्रयोग ज्यादातर web page को develop करने के लिए किया जाता है इसके अलावा इस भाषा का उपयोग dynamic website को डिजाइन करने के लिए किया जाता है।
  • यह भाषा लगभग सभी प्रकार डेटाबेस जैसे MySQL, SQLITE, ODBC, आदि को सपोर्ट करती है।
  • यह एक open source language है।
  • इस भाषा में यूजर अपनी जरूरतों के अनुसार कोड को चेंज कर सकता है। 

 

PHP के लाभ (Advantages of PHP in Hindi) –

  • पीएचपी free और open source है यानि आप free में डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं।
  • यह Platform independent है यानि किसी भी Platform जेसे Windows, Linux, Mac, आदि में use कीया जा सकता है।
  • इसका syntax बहुत आसान है इसलिए इसे बड़ी आसानी से सीखा जा सकता है।
  • इसका execution speed बहुत fast होता है। 
  • Built-in database module वायरस का उपयोग कर बड़ी आसानी से database से  connection create किया  जा सकता है।
  • Powerful library support
  • नई टेक्नोलॉजी और फीचर के साथ पीएचपी के versions लगातार update होता रहता है।
  • Apache और IIS दोनों तरह के servers के लिए compatible है।

 

PHP के हानि (Disadvantages of PHP in Hindi) – 

  • पीएचपी से कोई large application develop करना काफी मुश्किल काम है क्योंकि यह highly modular नहीं है जिसकी वजह से किसी बडे application को manage करना कठिन हो जाता है।
  • पीएचपी से कोई large application develop कोई भी देख सकता है ऐसे में यदि code में कोई Software bug हो तो उसका गलत फायदा उठाया जा सकता है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने PHP के बारे में जाना। इस आर्टिकल में आज हमने आपको PHP के बारे में पूरी जानकारी दी है। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा यह हमें कमेंट बॉक्स में जरूर कमेंट करके बताएं और ऐसे ही टेक्नोलॉजी से संबंधित आर्टिकल देखने के लिए हमारी साइट RivnTech पर जाए। आशा करता हूं कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया, अगर हाँ तो इस आर्टिकल आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करे। धन्यवाद ! 

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment