दोस्तों इस आर्टिकल में आपको जावा के पूर्ण इतिहास (History of Java in Hindi) के बारें में बताया गया है आसान भाषा में पोस्ट को पूरा पढ़िए..
History of Java in Hindi – जावा का इतिहास –
Java ऑब्जेक्ट ओरिएंटेड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती है। इसका अविष्कार James Gosling और जेम्स गोसलिंग के साथियों द्वारा सन् 1991 में किया था और sun Microsystems में अविष्कार किया गया था।
जावा का रियल नेम Oak था। लेकिन बाद में इसका नाम change की बातें हुई लेकिन कोई नाम सामने नही आया उसके बाद Oak की पूरी टीम कॉफ़ी पीने के लिए गयी और वहा बातचीत के दोहरान उन्हें Oak का नाम जावा रखना सुझा और जावा रख दिया गया।
जावा का इस्तेमाल only Application व Software को विकसित करने के लिए होता है। लेकिन internet में प्रत्येक वर्क्स में इसका उपयोग किया जाता है। Java programming language बनाने वाली टीम को ग्रीन टीम का नाम दिया गया है।
शुरू शुरू में Java programming language को कुछ डिजिटलl डिवाइसेस जैसे सेट टॉप बॉक्स, एंड टीवी के लिए क्रिएट किया गया परन्तु यह advance technology होने की वजह से यह internet के लिए भी एकदम सही थी। बाद में Netscape ने जावा को purchase कर लिया।
James Gosling ने 1995 मे जावा का विकास किया था इसी वजह से James Gosling को Father Of Java भी कहा जाता है। इस प्रोजेक्ट पर गोसलिंग की टीम ने 90’s मे काम शुरू किया था।
शुरुआत मे Java का name Oak था लकिन उसके बाद 1995 मे Oak की जगह Java नाम रख दिया। इसका कारण ये था की Oak नाम Oak technologies कंपनी का नाम था जो पहले से ही एक ट्रेडमार्क था।
Java को क्रिएट करने के लिए simple, Portable, platform independent, Robust, Secured, Architect Neutral, High Performance, object oriented व dynamic जैसे सिद्धांतों का इस्तेमाल हुआ था।
वर्तमान में जावा का उपयोग इन्टरनेट प्रोग्रामिंग, और इलेक्ट्रोनिक डिवाइस मे भी इस्तेमाल किया जाता है। James Gosling, Patrick Naughton और Mike Sheridan के जरिये Java programming language के प्रोजेक्ट को जून 1991 मे शुरू किया गया। और इनकी टीम का नाम था ग्रीन टीम जिन्होंने मिलकर काम किया।
जावा में source कोड को byte कोड में compile होता है। जबकि other languages में source कोड को मशीन कोड में compile किया जाता है।
इन्हें भी पढ़े –
- Video Banane Wala Apps Top 5 Best
- गर्लफ्रेंड बनाने वाला ऐप
- Applications of Artificial Intelligence in Hindi
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने जावा का इतिहास के बारे में बताया है।अगर आपको जावा का इतिहास से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल java ka itihas सहायक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !