Vi सिम का नंबर कैसे निकाले? – आज हम जानेगें की आप अपने Vi SIM Card का number कैसे निकाल सकते है। अगर आप Vodafone या Idea SIM Card चला रहे है और आपको उस सिम कार्ड का नंबर पता नहीं है और आपके Vi SIM Card का रिचार्ज खत्म हो गया है तो आप अपने Vi सिम कार्ड का नंबर USSD Code डालकर पता कर सकते है।
Vi सिम कार्ड कंपनी नेटवर्क मार्केटिंग बढ़ाने के लिए आपको Vi सिम कार्ड के साथ ऑफर में 20-100 रूपये का रिचार्ज भी देती है जिस कारण आप अपने नाम पर कई Vi सिम कार्ड को खरीद लेते है जिससे आप Vi सिम कार्ड का नंबर को भूल जाते है। तो चलिए जानते है की Vi सिम कार्ड का नंबर कैसे निकाले …..
Vi सिम का नंबर कैसे निकाले? (How to Find Vi SIM Card Number) –
Vi SIM Card का नंबर पता करने के हम आपको 3 तरीके बताएगे जो निम्न है –
USSD Code से Vi सिम का नंबर चेक करे –
वर्तमान समय में Vodafone (वोडाफोन) और Idea (आईडिया) दोनों नेटवर्क प्रोवाइडर कंपनिया Merge हो गयी है और दोनों कंपनिया मिलकर Vi बन गयी है। Vi सिम कार्ड का नंबर पता करने के लिए *199# कोड को डाले और Call करे अब USSD Code Running होने के बाद “Mobile Number” आ जाएगा।
- सबसे पहले मोबाइल में Phone या Dial को open करे। उसके बाद उस पर *199# कोड डायल करे अब Vi सिम कार्ड को सेलेक्ट करे।
- इसके बाद USSD Code Running पूरा हो जाने के बाद “Mobile Number XXXXXX” आ जाएगा।
Message App से Vi सिम का नंबर चेक करे –
अगर आपको USSD Code से मोबाइल नंबर निकालने में Error आ रहा है तो आप Message की सहायता से नंबर निकाल सकते है। आपके मोबाइल का रिचार्ज समाप्त हो जाने पर जो मैसेज आता है उस Message पर वोडाफोन या आईडिया अर्थात् Vi सिम कार्ड का रिचार्ज खत्म होने का मैसेज कम्पनी द्वारा Send किया जाता है तो उस मैसेज में सबसे ऊपर में मोबाइल नंबर दिया होता है और उसके नीचे रिचार्ज करने के रिचार्ज प्लान दिया होता है।
- आप अपने मोबाइल में Messaging App को open करे।
- अब इसमें Vi-Care नाम का Message आया होगा रिचार्ज करने के लिए उस Message को open करने के बाद ऊपर में “Mobile Number” और रिचार्ज प्लान दिखेगा।
vi ka number kaise nikale (Vi का नंबर कैसे निकाले?) –
Settings से Vi सिम का नंबर पता करे –
अगर आपने मोबाइल में सिम कार्ड को लगाया है तो Settings में जाकर मोबाइल नंबर पता कर सकते है। बहुत से मोबाइल में ऐसा ऑप्शन नहीं दिया होता है अगर आपके मोबाइल में यह फीचर्स है तो आप आसानी से Vi सिम कार्ड का नंबर निकाल सकते है।
- सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings को open करे।
- इसके बाद नीचे की ओर Sim Card & Mobile Network के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- अब SIM Card पर क्लिक करने के बाद Vi सिम कार्ड का नंबर दिख जाएगा।
इन्हें भी पढ़े –
- Whatsapp Status Hide कैसे करे?
- Photo से कैसे पता करे की कौन है?
- Mobile से PDF कैसे बनाये?
- Online SIM कैसे बंद करे – Airtel
- Jio SIM की Internet Speed कैसे बढ़ाये?
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने Vi सिम का नंबर कैसे निकाले के बारे में जाना है। हमने आपको Vi सिम का नंबर कैसे निकाले के 3 तरीको के बारे में जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है।
अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़ा कोई सवाल हो तो हमें Comment करके जरुर बताए। मुझे उम्मीद है की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !