UPS से आप क्या समझते हैं। क्या आप जानते हैं कि UPS क्या होता है? इस आर्टिकल में हमने UPS के बारे में जानेंगे । इसलिए अगर आपको UPS के बारे में जानकारी नहीं है। तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको UPS की पूरी जानकारी हो जाएगी । क्योंकि यहां UPS पूरी जानकारी बताएं बताई गई है। इसमें बताया गया है कि UPS क्या है?, UPS फुल फॉर्म, UPS कैसे काम करता है?, इसके अलावा UPS के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है।
यानी इस आर्टिकल को पढ़ने से सभी को कुछ ना कुछ सीखने को जरूर मिलेगा । यदि आप एक कंप्यूटर यूजर हैं। तब आपको UPS की जानकारी अवश्य होगी। UPS कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण घटक है। लेकिन इसकी जानकारी बहुतों को नहीं होती है। क्या आप जानते हैं कि कंप्यूटर में UPS का क्या होता है, कंप्यूटर में UPS का क्या कार्य होता है और यह किस प्रकार काम करता है। UPS का सबसे ज्यादा इस्तेमाल कंप्यूटर में ही किया जाता है। इसलिए कंप्यूटर यूजर को UPS की जानकारी रखनी चाहिए ।

लेकिन अगर आप यह कंप्यूटर यूजर हैं और फिर भी UPS की जानकारी नहीं है। तब आप निश्चित रहे। क्योंकि यहां आपको UPS से संबंधित सारी जानकारी विस्तार से दी जाएगी। जिसे पढ़कर आप UPS क्या है? के बारे में जान जाएंगे। UPS के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पूरा पढ़ें…
UPS क्या है? ( What is UPS) –
UPS जिसका पूरा नाम Uninterrupted Power Supply है। हिंदी में ”अबाधित विद्युत आपूर्ति” कहते हैं। यह इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है जो कि कंप्यूटर को मेन सप्लाई बंद होने के बाद आपातकालीन सप्लाई प्रदान करता है जिससे कि कंप्यूटर के ऑफ होने से पहले यूजर डाटा को सेव कर सकता है।
UPS निरंतर काम करते रहती है मतलब कि यह लोड को तब भी पावर सप्लाई करती है जब मेन सप्लाई ऑन हो। UPS में एनर्जी का मुख्य स्रोत बैटरी होता है। जब मेन सप्लाई ऑन रहती है तो UPS का बैटरी चार्ज होता है और जब मैन सप्लाई बंद हो जाती है तब UPS कंप्यूटर को इमरजेंसी पावर सप्लाई करता है।
कोई भी UPS कितने समय तक लोड हो मेन पावर सप्लाई की अनुपस्थिति में पावर प्रदान करा सकता है यह UPS की बैटरी क्वालिटी पर निर्भर होता है। UPS की बैटरी को बदलना भी जा सकता है।
बाजार में अलग-अलग आकार के UPS मौजूद है पर आमतौर पर UPS का आकार Rectangular होता है। UPS में डिवाइस को ऑन ऑफ करने के लिए एक स्विच लगा होता है । UPS कंप्यूटर के लिए एक इंपॉर्टेंट पार्ट होता नहीं है लेकिन इसका उपयोग करना हमेशा फायदेमंद रहता है।
UPS का फुल फॉर्म ( UPS Full Form) –
आपने यह तो जान लिया कि UPS क्या है? लेकिन क्या आप जानते हैं कि UPS का फुल फॉर्म क्या होता है। चलिए जानते हैं UPS का पूरा नाम क्या है? UPS का फुल फॉर्म Uninterrupted Power Supply होता है। जिसका हिंदी अर्थ अबाधित विद्युत आपूर्ति या निर्बाध विद्युत आपूर्ति होता है।
- U – Uninterrupted
- P – Power
- S – Supply
UPS के प्रकार ( Types of UPS) –
Standby UPS –
Standby UPS तब उपयोग किया जाता है। जब पावर सप्लाई बंद हो जाता है। तब यह पावर ऑफ होने पर उस Consumed पावर को कंप्यूटर में स्पाई करता है । जिसमें कंप्यूटर का डाटा सुरक्षित रहता है।
Line Interactive UPS –
Line Interactive UPS कि डिजाइनिंग स्टैंडबाय UPS के समान है। यह UPS ऑनलाइन और ऑफलाइन का संयोजन होता है। UPS का उपयोग छोटे व्यवसाय के लिए किया जाता है। और साथ ही यह UPS Output के विद्युत प्रभाव को नियंत्रित रखता है।
Standby Online Hybrid –
स्टैंडबाय ऑनलाइन हाइब्रिड 10 kva के तहत UPS में उपयोग की जाने वाली एक Topology है। जिसे बैटरी से स्टेटबाय कनवर्टर को स्विच ऑन किया जाता है। इसमें बैटरी चार्जर बहुत छोटा होता है जिसे Standby UPS में होता है।
UPS के पोर्ट्स –
UPS मुख्य रूप से बहुत से पोर्ट होते हैं जैसे कि –
- Rectifier
- Battery
- Inverter
- Static Switch or Contactor
इन्हें भी पढ़े – Mouse क्या है?
UPS के कार्य ( Functions of UPS) –
- UPS कंप्यूटर सिस्टम में क्षति होने से सुरक्षा प्रदान कराता है।
- UPS शार्ट सर्किट से हमारे सिस्टम को बचाता।
- UPS बिजली की आपूर्ति की स्थिति में डिवाइस को पावर सप्लाई करता है।
- UPS एक प्रकार के अस्थिर सोर्स से पावर को नियंत्रित करता है।
- UPS कंप्यूटर यूजर को कंप्यूटर को सही ढंग से स्विच करने और कंप्यूटर को बैटरी देने में सक्षम है।
- UPS कंप्यूटर सिस्टम में अकुशल स्थितियों में अलर्ट भी देता है।
UPS कैसे काम करता है? ( How does UPS Works) –
UPS के बारे में जानने के बाद आपका यह जानना जरूरी है कि UPS किस तरह का काम करता है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें UPS के 3 मुख्य भाग हैं जो कि UPS से सिस्टम में कार्य करते हैं –
- रेक्टिफायर ( Rectifier)
- बैटरी ( Battery)
- इनवर्टर ( Inverter)
रेक्टिफायर ( Rectifier) –
रेक्टिफायर ( Rectifier) UPS सिस्टम में इंस्टॉल रहता है यह एक प्रकार का सर्किट होता है जिसका मुख्य कार्य है अल्टरनेटिव करंट को डायरेक्ट करंट में बदलने का होता है । क्योंकि बैटरी डीसी करंट के द्वारा चार्ज होती है समानता बैटरी को चार्ज करने के लिए ही UPS में रेक्टिफायर को इंस्टाल किया जाता है।
बैटरी ( Battery) –
बैटरी ( Battery) के बारे में आप जानते ही होंगे UPS में बैटरी को बी इंस्टॉल किया जाता है। UPS का सबसे महत्वपूर्ण भाग है रेक्टिफायर, करंट को AC से DC में बदलने के बाद बैटरी में पावर सेविंग की जाती है। पावर ऑफ होने के बाद सिस्टम में बैटरी से ही पावर की सप्लाई कंप्यूटर सिस्टम में की जाती है। UPS में बैटरी जितनी अधिक होगी उस बैटरी का बैकअप उतना ही अधिक होगा।
इनवर्टर ( Inverter) –
UPS सिस्टम में इनवर्टर एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इनवर्टर बैटरी में संचित ऊर्जा को DCसे AC ऊर्जा में परिवर्तन करने का कार्य करता है यानी कि हमें तत्काल ही बिजली प्राप्त हो जाती है या दूसरे शब्दों में कहें तो कंप्यूटर सिस्टम निरंतर कार्य करता रहता है।
भारत के प्रमुख UPS निर्माता –
APC
Microtek
Intex
Circle Power Backup
Artis UPS
Zebronics
Luminous UPS
V-GUARD
iBall Nirantar UPS
निष्कर्ष ( Conclusion) –
इस आर्टिकल में आपने जाना UPS का है? और इसका क्या काम है? अगर आप ऐसे किसी इलेक्ट्रॉनिक equipment का इस्तेमाल करते हैं जिससे लगातार बिजली की आवश्यकता होती है,तो आपको माइक्रो पावर बैकअप के रूप में UPS का इस्तेमाल करना ही चाहिए। ये न सिर्फ आपको पावर आउटेज से बचाता है बल्कि कई तरह की इलेक्ट्रिक प्रोटेक्शन भी देता है।
उम्मीद है इस पोस्ट में आप जैसे समझ चुके होंगे कि UPS क्या है? यह कितने प्रकार के होते हैं। अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई सुझाव हो तो कृपया हमें कमेंट करके जरूर बताएं। UPS के बारे में जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने सोशल अकाउंट में शेयर जरूर करें।