Best Paisa Kamane Wala App 2023 – रोज ₹ 500 कमाने वाले Apps – Best 20 Money Making App in hindi

5/5 - (3 votes)

Best Paisa Kamane Wala App 2023, Earning Apps , Sabse Achcha paise Kamane Wala App, Best Earning Apps in India 2023 in Hindi, Best Money Earning Apps, Make Money Apps, पैसे कमाने वाले एप, Money Making Apps, Best 20 Make Money Apps in hindi.

आपके पास स्मार्टफोन है तो आप आज के समय में बहुत सारी Application का इस्तेमाल करते होंगे। बहुत सारी ऐसी Application हैं जिनकी मदद से हम अपने बैंक का काम, शॉपिंग और कई तरह के काम आसानी से कर सकते हैं जो हमारा समय बचाती हैं। हम आपको बताएं कि कुछ ऐसी Application भी हैं जिन पर समय लगाकर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं और वह भी बिना पैसे लगाकर।

यह सभी Application घर बैठे उन लोगों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है जो स्कूल या कॉलेज के स्टूडेंट हैं, हाउसवाइफ हो या फिर कोई भी ऐसा व्यक्ति जो घर बैठे टाइम पास कर रहा हो और पैसा भी कमाना चाहता हो। तो चलिए जानते है Earning Apps के बारे में …..

Best Paisa Kamane Wala App 2023
Best Paisa Kamane Wala App 2023

Best Paisa Kamane Wala App 2023 (पैसे कमाने वाले Apps 2023) –

Get Mega App –

Getmega दुनिया भर में सुरक्षित Gaming Platform के नाम से जाने जाते है, क्योंकि इसे AIGF और RNG द्वारा प्रमाणित किया गया है। जहां आप Real player के साथ Game खेलकर रोज के ₹2000 रुपये तक कमा सकते है। Getmega में आपको Rummy, Poker, GK Quiz जैसे 12+ Popular Game मिलते है और इतना ही नही बल्कि इस Gaming Platform पर नई User के लिए “LIST 100” यह Coupon Code भी दिए जाते है, जहां पहले Deposit पर 200% कैशबैक दिए जाते है।

इस Gaming Platform की खास बात यह है, की यहां आपको Free में Leaderboard कांटेस्ट में भाग लेने का मौका मिलता है। जहां से आप 10 लाख तक Prize जीत सकते है।

यहां आप ₹1 से Rummy, Poker जैसे Game खेल सकते है,और पैसे कमा सकते है। इस App के द्वारा कमाए पैसे को Paytm, Bank, PhonePe इत्यादि: जैसे सेवाओ की मदत से Withdraw कर सकते है।

App Features –

  • इस App में आप मत्र ₹10 से Deposit कर सकते है।
  • जीते हुए पैसे को सिर्फ 60 sec में Withdraw कर सकते है।
  • आपके सुविधा के लिए Live Chat Customer Support दिया जाता है।
  • Free Leaderboard कांटेस्ट में Entry दिया जाता है।
  • Player के साथ Video चैट की सुविधा दिया जाता है।
  • यह Platform AIGF और RNG द्वारा Certified है।

 

Upstox App –

अभी तक जितने भी App मैंने बताया है, उनमें से सबसे ज्यादा पैसे देने वाला App है। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है, की यह App पर Refer ₹1200 दे रही है। जहाँ मात्र एक Rafer करके अपने Bank Account में भेज सकते है।

यह App 100% Trusted पैसे कमाने वाले App में गिनती आती है। इस Application को App Download कर ले और उसमें Demat Account बना लेने है। अगर आपको Demat Account बनाना नही आता तो Upstox Demat Account कैसे बनाये Post को पढ़ सकते है।

 

CashKaro App –

जो लोग ज्यादातर Online Shopping करना पसंद करते है, उनके लिए CashKaro एक बेहतर Rupaiye कमाने  वाला App है। क्योंकि जो Product आप Amazon या Flipkart App के जरिये Shopping करते है। वही Product को आप CashKaro App के द्वारा Buy करते है, तो आपको 5℅ की कमीशन मिलती है। जिससे आपको अच्छा पैसा कमाने का मौका मिल जाता है।

 

PhonePe App –

PhonePe एक Money Transfer App है, जहां से आप पैसे लेन देन के साथ Insurance, Recharge, Bill Payment कर सकते है। और इस Application की Ratings Play Store पर काफी अच्छी है।

इस Application से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका Refer & Earn का है। अगर आप इस App को किसी दोस्त के पास Refer करते है, तो आपको ₹100 से ₹200 का Bonus मिलता है, जिसे आप किसी Phone में रिचार्ज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इस App में अगर आप किसी को Money Transfer या money Receive करते है, तो आपको यह Gift Card भी मिलता जहा से आप अच्छा पैसा कमा सकते हो।

 

Coin Switch App (Cuber Cryptocurrency) –

अगर आप नही जानते की Coin Switch एक Crypto Currency App है, जहां आप Bitcoin, Tron, Ethereum जैसे Coin को Indian Rupees में Trade कर सकते है।

Coin Switch का इस्तेमाल (Signup win ₹50) –

  • Coin Switch से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Play Store से इस App को Download करके Install कर लेना है।
  • उसके बाद App को Open करके अपने नंबर से Sign up कर लेना है। अब आपको इसमे KYC Complete करने होंगे जिसके लिए आपको Aadhar Card और Pan Card की जरूरत होगी।

Simply आपको Verify KYC के Option पर Click करके अपना KYC पूरा कर लेना है। जब सब हो जाता है, तब आपको ₹50 मिल जाएंगे BTC (Bitcoin) बैलेंस में मिल जाएंगे जिसे आप Trad करके अपना Bank Account में भेज सकते है।

अगर आपको CoinSwitch में Trad करने नही आता तो आप Youtube पर Video देख कर कर सकते है। इस Application से ज्यादा पैसा कमाने के लिए आपको Refer करने होंगे जिससे आपको Per Refer ₹50 रुपया का फायदा होगा।

 

Google Pay, Tez App –

Google pay भी एक Money Transfer App है, जिसे हम अपने Mobile से Recharge, Electricity, Insurance जैसे सभी सेवाओ का उपयोग घर बैठे कर सकते है। अतः हम इस App के जरिये किसी को Money Send या Receive करते है, तो हमे Gift में अच्छे Bonus पैसे मिल जाते है।

Google pay से ज्यादा पैसा कमाने के लिए Refer & Earn का मौका दिया जाता है, जहां आपको 50 से 100 रुपये प्रत्येक Refer के मिलते है।

Google Pay का इस्तेमाल (Signup win ₹100) –

  • सबसे पहले आपको Play Store या App Store से इस App को डॉनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है।
  • अब आपको इसमे अपने Bank Account से Link नंबर से Sign up कर लेना है। उसके बाद आपको इसमे अपना Bank Account Add कर लेना है।
  • जब आप इतना कर लेते है, तब आपको UPI बनाना होगा। उसके लिए आपको ATM को इस्तेमाल करके UPI बना लेना है।

बस आप इतना कर लेते हो तो आपका Bonus आपके Bank Account में डायरेक्ट चला जाता है और इस App को अपने दोस्तों के पास Refer करते है, तो आपको 50 रुपए मिलेंगे और आपके दोस्तों को भी 50 रुपए मिलेंगे।

 

Dream 11 (Fantasy App) –

IPL का समय चलने वाला है, अगर आप Dream 11 को इस्तेमाल करके पैसा कमाना चाहते है, तो आसानी से Game खेलकर पैसा कमा सकते है और आप ही नही, अभी के समय मे हर व्यक्ति Dream11 से रोज़ पैसे कमा रहे है।

Dream 11 App को इस्तेमाल करना बहुत आसान है, बस आपको Google से App को Download कर लेना है, क्योंकि यह Fantasy App होने के कारण Play Store पर मौजूद नही है।

उसके बाद इसमें अपना नंबर देकर Account बना लेना है। तब यहां आपको ₹100 रुपय का Signup Bonus मिल जाएगा, जिसे आप इस्तेमाल करके Real Paytm Cash (Win) जीत सकते है। यहां आप ₹10 से लेकर 5 करोड़ तक का League Join कर सकते हैं।

बस आपको कोई सा एक League Join करके अपने तजुर्बे के अनुसार अच्छी टीम को चुन लेना है, अगर आपके चुने गए Team अच्छी चल जाती है, तब आप पैसे जीत जाते है। आप जीते हुए पैसे को अपने Paytm या Bank Account में Instant पा सकते हो।

 

Pocket Money App (paisa kamane wala app) – 

यह App को इस्तेमाल करके आप अपने पॉकेट खर्चा यानी अपनी जरूरत पूरी कर सकते है, क्योंकि यह घर बैठे पैसे कमाने वाला App Game हैै, जिसका नाम ही Pocket Money है। मैं आपको बता दु की इस App का Play Store पर रेटिंग 4.5 का है, जो कि बहोत बड़ी बात है।

इस Application में आपको पैसे कमाने के लिए कुछ Task Buck, Survey, Game आदि, दिए जाते है, जिसे आप खेलकर पूरा करते है, तो आपको कुछ पैसे मिलते है। जिसे आप अपने Paytm Wallet में डाल सकते है।

और अगर आप यहां से ज्यादा पैसा कमाना चाहते है, तो आप अपने Refer करके अपने Refer Code के द्वारा किसी को Signup कराते है, तो आपको यहां से अच्छी खासी Earning हो जाएगी।

 

Roz Dhan App –

यह Application काफी पुरानी और भरोसे मंद है, इस Application को Part Time Online पैसे कमाने वाला App में ले सकते हो। 

यहां से आप News और Game Play करके पैसे कमा सकते हो। जो कि बहोत आसान तरीका है, और साथ मे यहां Refer का System भी मिल जाता है।

Roz Dhan का इस्तेमाल करने का तरीका – 

  • सबसे पहले आपको Google Play Store से इस App को Download कर लेना है। उसके बाद इसमें अपना Email या Number इस्तेमाल करके Sign Up हो जाना है।
  • अब आपको इसमे बहुत से News मिलेगा अगर आप News को पढ़ते है, तो आपको Coin दिया जाता है, जिसे आप आगे चलकर पैसे बना सकते है।
  • ज्यादा कमाने के लिए आपको Refer करने है, यहां आपको प्रत्येक Refer के ₹50 मिलते है। जिसे आप Paytm Wallet में ले सकते है।

 

Meesho App –

Meesho App India का सबसे बड़ा और भरोसेमंद Reselling App है। जहाँ आज के समय में लाखो लोग पैसे कमा रहे है। क्योंकि इस App के द्वारा किसी समान को Social Media के द्वारा बेचते है, तो आप बहुत अच्छा कॉमिशन ले सकते है।

Meesho App की खास बात यह है, की यहां आप जो भी Product को बेचते है, तो आप उसमे अपना Commission जोड़ कर बेच सकते है।

Simply आपको कोई एक Product को चुन लेना है, जिसे आप बेचना चाहते है। उस पर आप अपना कॉमिशन लगा दे और उस Link को Social Media पर Share कर दे।

अब जो कोई व्यक्ति आपके दिये Link पर Click करके Buy करता है, तब आपको उसका Commission मिल जाता है।

जिसे हम लोग अभी के Time में Affiliate Marketing भी कहते है। Meesho आज के समय मे सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला App है।

 

OneAd App –

अगर आप Networking के जरिये ज्यादा पैसा कमाना चाहते है, तो आपको OneAd App को इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। क्योंकि यह एक Level System App है, जिसे आप जितना ज्यादा Share करते है, उतना ज्यादा आपकी कमाई होती है।

मैं आपको बता दु की जब आप इस Application को किसी के Phone में Download करवाते है, तो उसके Phone में Ads आने शुरू हो जाते है और उसी Advertisement को देखना का पैसा मिलता है।

और इसमें Level System चलता है, जैसे आपने किसी को Share किया और वो किसी को Share कर देता है, तो इससे आपको भी फायदा होगा। इसी तरह यह 7 Level तक चलता है, यहाँ से आप पैसा कमा सकते है।

इस App से जो पैसा कमाते हो उसको आप अपने Paytm में आसानी से भेज सकते हो। यहाँ आप Minimum ₹1 से Withdraw लगा सकते हो।

 

MPL App –

यदि आप एक ही App में ढेर सारे Game खेलकर पैसे कमाने वाला Apps ढूंढ रहे है, तो इसके लिए आपको MPL App को इस्तेमाल करनी चाहिए। जहाँ आप 50+ से भी ज्यादा Game खेलकर पैसे कमा सकते है।

इस App में आपको सभी प्रकार के Game जैसे Ludo, Carrom, Chess, Fantasy Cricket Game खेलने को मिलेगी। अगर आप Game खलने में माहिर है, तो यहां से आप आसानी से पैसा कमा सकते है। यहां से आप जो भी पैसा कमाते है, उसे आप अपने Paytm Account में भेज सकते है। 

 

Foap App –

जिन लोगो को Photo Click करना पसंद है। वह लोग Foap Application को इस्तेमाल करके कम समय मे ज्यादा पैसे कमाए सकते है। यह मैं इसलिए कह रहा हु की इसे आप अपने Smartphone के जरिये भी कर सकते है। इस Application में आपको अच्छे-अच्छे Photo Click करके Foap App के जरिये लोगो को Sell करने होते है। जहाँ आप एक Photo को $10 से $100 डॉलर तक बेच कर भारतीय मुद्रा में अच्छा खासा कमाई कर सकते है।

 

Chingari App –

चिंगारी App एक Short Video प्लेटफार्म है, जहां पर आप Shorts Video बनाकर पैसे कमा सकते है, साथ मे यहां Refer & Earn का भी Option मिलता है। जिससे आप दिन के ₹1000 से लेकर ₹2000 रुपये तक काम सकते है।

यहां आप Short Video या Refer करते है, तो आपको Gari Token दिए जाते है, जिसे आप किसी भी Crypto Exchange के जरिये Convert करके अपने Bank Account में भेज सकते है।

 

Google Opinion Reward App –

Google के द्वारा बनाया गया यह एक Survey Application है। जहां हर रोज Public Opinion Survey आते है, जिसे Complete करके आप Google Credit Reward जीत सकते है।

इस Credit Reward को आप Play Store पर Application या Book खरीदने में इस्तेमाल कर सकते है। अगर आपको इस तरह की Credit की जरूरत पड़ती है, तो बिना हीच किचाए इस App के जरिये अच्छा खासा Credit Earn कर सकते है।

 

Ludo App –

हर किसी को Ludu खेलना पसंद होता है। इसलिए आज मैं आपको Ludo Game खेलकर पैसे कमाने वाले App के बारे में बताया है, जहाँ आप Ludo खेलकर पैसे कमा सकते है और साथ मे Refer & Earn का भी Option मिलता है।

सबसे पहले में आपको बता दु की अगर आप इसमें Expert है, तभी Ludo खेलकर पैसा कमा सकते है। क्योंकि यह App एक सट्टा लगाकर पैसा कमाने वाला App है। इसलिए आप इसे ध्यान से खेले।

 

Skill Clash App –

Skill Clash App भी Game खेलकर पैसे कमाने वाला App हैं, जिसमें आप दो तरीके से Game खेल सकते हैं, पहला तरीके में आप बैटल में Participate करके Game खेल सकते हैं। 

Battle में Participate करने के लिए आपको कुछ Entry Fee देनी पड़ेगी और दूसरा तरीका Tournament में भाग लेकर आप Game खेल सकते हैं। Skill Clash App में आपको और भी कई तरह के Options मिलेंगे, जिसकी सहायता से आप पैसे कमा सकते हैं।

 

Loco App –

Loco App पैसे कमाने वाले App में से एक Gaming App है जिसकी सहायता से आप Game खेलकर पैसे कमा सकते हैं। इस Loco App में हर रोज दो Game होते हैं, जिसमें से पहला Game सुबह 10:00 बजे और दूसरा Game दोपहर 1:30 बजे होता है।

इस App में आपको Game खेलने के अलावा Quiz जिसमे 10 Question होते है, उनका जवाब एक निश्चित समय अंतराल में सही जवाब देकर पैसा जित सकते है।

यदि आप इस Game में एक भी Question का Answer गलत दे देंगे, तो आपको इस Game से बाहर निकाल दिया जाएगे।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) – Best Paisa Kamane Wala App 2023

आज हमने Best Paisa Kamane Wala App 2023 के बारे में जाना है। हमने आपको Best 20 Money Making Apps के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। इइनमे से आप किसी भी apps को install करके घर बैठे online पैसे कमा सकते है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment