आज हम इस आर्टिकल मै What is traffic shaping in hindi – ट्रैफिक शेपिंग क्या है? के बारे मैं पूरी जानकारी के साथ पढेंगे तो चलिए शुरु करते है।
What is traffic shaping in hindi – ट्रैफिक शेपिंग क्या है? –
ट्रैफिक शेपिंग को पैकेट शेपिंग भी कहते है। यह एक bandwidth management तकनीक है जिसमें कुछ डाटा पैकेट को नेटवर्क में सफ़र करने से रोक दिया जाता है या उन्हें लेट कर दिया जाता है जिसमें की network की पर्दर्शन को बढ़ाया जा सके।
इसमें जिन data packet की कीमत जादा होती है उन्हें सबसे पहले send किया जाता है और जिनकी कीमत कम होती है उन्हें देरी से भेजा जाता है।
Exampal : आपने देखा होगा की किसी network मैं कोई एप्लीकेशन बहुत धीरे चलती है या फिर चलती ही नहीं है। ऐसे करने का main reason user को कम कीमत वाली एप्लीकेशन को चलाने से stop करना होता है जिससे की दूसरी एप्लीकेशन network में बिना किसी रूकावट के चल सके।
Traffic shaping जो है वह ट्रैफिक को कीमत के आधार पर विस्तार और वर्गीकृत करता है जिस कारण ट्रैफिक की इम्पोर्टेंस जादा होगी उसे बहुत जल्दी बेहेजा जाता है और जिस ट्रैफिक की importance कम होगी उसे लेट कर दिया जाता है। Traffic shaping तकनीक का use सभी network मैं किया जाता है।
इसका use जादातर कारोबार से related network traffic के लिए service की quality को बनाने मैं किया जाता है ।
Types of traffic shaping in hindi –
सबसे सामान्य type का ट्रैफिक शेपिंग है-
एप्लीकेशन बेस्ड ट्रैफिक शेपिंग – इसमें सबसे पहला fingerprinting tools के दवारा एप्लीकेशन को विस्तार किया जाता है । दुसरे type का ट्रैफिक शेपिंग है
रूट बेस्ड ट्रैफिक शेपिंग – इसे प्रीवियस हॉप या next hop search के आधार पर पूरा किया जाता है।
Advantage of shaping in hindi – ट्रैफिक शेपिंग के फायेदे –
इसके फायेदे बहुत सारे है :-
- ट्रैफिक शेपिंग को traffic management और network management systems के द्वारा चलाया जाता है जिससे network की reliability , अवलिअबिल्टी बनी रहती है और network मैं जो भी OPERATION होते है वे बिना किसी रूकावट के पुरे हो जाते है ।
- यह ट्रैफिक को कंट्रोल करता है जिसकी कीमत बहुत होती है उसे सबसे पहले भेजा जाता है।
- किसी भी आर्गेनाईजेशन मैं बिज़नस से रिलेटेड traffic को जादा कीमत देता है ।
- इसमें यह समता होती है की यह बहुत सारे network data stream और एप्लीकेशन को एक अकेली network मैं जोड़ सकता है ।
- इस समता के कारण जो फालतू के network होते है वे कम हो जाते है ।
- जेसे की हमने आपको बताया की यह फालतू के network को कम कर देता है फालतू के network कम होने से हार्डवेयर और टेक्नोलॉजी का दाम भी कम हो जाता है ।
- यह bandwidth को बड़ा देता है और congestion को अविओद करता है ।
Disadvantage of traffic shaping in hindi – ट्रैफिक शेपिंग के अनुप्रयोग –
इसके अनुप्रयोग बहुत सारे है
- इसका सबसे जादा use network traffic engineering मैं किया जाता है।
- इसका use ISP (internet service providers) के द्वारा resources को control करने मैं किया जाता है।
- इसका use data centers के द्वारा service level agreements को maintain करने के लिए किया जाता है।
- ATM (automatic teller machine) मैं भी इसका use किया जाता है।
निष्कर्ष –
दोस्तों आपको इस आर्टिकल मैं बहुत आसान भाषा मैं traffic shaping के बारे मैं पूरी जानकारी दी गयी है इसके प्रकार के बारे मैं भी बताया गया है अगर आपको पढ़ कर अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे thanks