USB क्या है – USB के प्रकार और USB पोर्ट कैसे काम करता है? | USB in Hindi

2/5 - (3 votes)

आज हम यूएसबी के बारे में जानेंगे जिसमे यूएसबी क्या है, यूएसबी पोर्ट डिवाइस में कहाँ स्थित होता है?, यूएसबीपोर्ट कैसे काम करता है?, यूएसबी का इतिहास, यूएसबी के प्रकार, यूएसबी के लाभ और हानि आदि के बारे में जानेंगे।  

यूएसबी का फुल फॉर्म Universal Serial Bus अर्थात एक ऐसा पोर्ट जो विभिन्न डिवाइसेज को ओपन में Connect करने और उसके बीच Power और Data ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह दरअसल एक Industry Standard है जो विभिन्न Devices के बीच Connection स्थापित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

USB क्या है
USB क्या है

इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है। इसे आप पूरा पढ़िए यह आपको आसानी से समझ में आ जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं …

 

USB क्या है? (What is USB in Hindi) – 

USB का फुल फॉर्म Universal Serial Bus अर्थात एक ऐसा पोर्ट जो विभिन्न डिवाइसेज को ओपन में Connect करने और उसके बीच Power और Data ट्रांसफर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह दरअसल एक Industry Standard है जो विभिन्न Devices के बीच Connection स्थापित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

आमतौर पर यूएसबी का उपयोग Computer से 12 उपकरणों (जैसे की Mouse, Keyboard, Printer, Scanner, Flash, Drive, Player,आदि) और जोड़ने के लिए किया जाता है साथ ही विभिन उपकरणों को चार्ज करने के लिए ही इसका व्यापक स्तर पर इस्तेमाल किया जाता है। जैसे की फोन, कैमरा, स्मार्ट वॉच, फिटनेस, पावर बैक, MP3 प्लेयर, वीडियो गेम्स, ब्लूटूथ स्पीकर आदि। यूएसबी एक Plug and Play डिवाइस है वह जो कलेक्ट करते है अपने आप काम करना शुरू कर देता है। 

 

USB Ports Devices में कहाँ स्थित होता है? – 

प्राय सभी modern computers में कम से कम एक यूएसबी पोर्ट होता ही है, यहा पर कुछ एसे ही typical locations के बारे में मैंने बताया है जहां  कि आप एक computers में इन यूएसबी पोर्ट को locate कर सकते है।

Desktop Computer 

एक Desktop Computer में अक्सर 2 से 4 पोस्ट होती है सामने के तरफ और 2 से 8 पोस्ट होती है पीछे की तरफ। 

Laptop Computer 

एक Laptop Computer में उसके sides मेरे 1 से 4 पोस्ट स्थित होती है।

Tablet Computer 

अगर एक Tablet में यूएसबी पोर्ट होता है तब यह अक्सर वही charging Port होता है।

Smartphone 

बहुत  कम Smartphone में यूएसबी पोर्ट मौजूद रहता है लेकिन बहुत सारे लोग यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल अपने फोन को चार्ज करने के लिए करते हैं। 

 

USB पोर्ट कैसे काम करता है? (How does a USB Port Work in Hindi) –

  • आमतौर में Universal Serial Bus जिसको यूएसबी के रूप में जाना जाता है। यूएसबी का विशेष रुप से Laptop कंप्यूटर के साथ उपयोग किया जाता है इसमें सीमित मात्रा में कनेक्शन द्वारा उसने विस्तारित करने के लिए प्रदान किया गया है। 
  • यूएसबी Ports कनेक्शन को होस्ट कार्ड से लिंक करने में सक्षम है। 
  • इसके स्तर को बढ़ाने की आवश्यकता होती है।
  • यूएसबी उपकरणों को कंप्यूटर से जोड़ने की एक विधि है।
  • इसका interface से कनेक्शन करने में सक्षम बनते हैं। जिसका उपयोग कंप्यूटर कर सकता है।
  • यूएसबी को कई मामलों में कई वर्षों में technology में दुनिया को एक एकल charging कर सकता है। 
  • Connection उन्हें बदलने की प्रक्रिया आसानी और गति की प्रक्रिया है। 
  • यह अपनी न्यूज़ बना लो और कंप्यूटरों के बीच प्रभावशाली डेटा स्थानांतरित कर सकता है।  
  • यूएसबी डिवाइस और यूएसबी पोर्ट उपकरणों के लिए इसका उपयोग होता है। 
  • इसमें आप आसानी से Plug and play कार्य क्षमता की अनुमति दे सकते है। 
  • यूएसबी पोर्टऑपरेटिंग सिस्टम से ओरिधीय उपकरणों को जोड़ने का एक तरीका है। 

 

USB Devices क्या है? (What is USB Device in Hindi) – 

यूएसबी डिवाइस उन्हें कहा जाता है जो कि यूएसबी Technology का उपयोग अपने Operations को सुचारू रूप से करने के लिए करते हैं। 

आज के समय में हम लाखों यूएसबी डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे हम अपने Computer के साथ Connect करके इसका उपयोग कर सकते हैं।

नीचे हम कुछ ऐसे ही यूएसबी डिवाइस के बारे में बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल आप अपने दैनिक जीवन में रोज करते हैं। 

  • Digital Camera
  • External Drive 
  • Joystick 
  • Keyboard 
  • MP3 Player 
  • Microphone 
  • Mouse 
  • Printer 
  • Scanner 
  • Smartphone 
  • Tablet 
  • Webcam 

 

USB का इतिहास (History of USB in Hindi) –

यूएसबी को सबसे पहले साल 1996 में लांच किया गया था उसके बाद से अब तक यूएसबी के तकरीबन 6 वर्जन आ चुके हैं। 

USB 1.0 

यूएसबी Versions 1.0 का साल 1996 में जनवरी के महीने में लॉन्च किया गया था यह यूएसबी का सबसे पहला वर्जन था और इसकी स्पीड लगभग 1.5 Mbits थी। 

उस दौर में इतनी ज्यादा डिवाइस उपलब्ध नही थे और लोग फ्लोपी डिवाइस का इस्तेमाल करते थे इसलिए इसको ज्यादा इस्तेमाल नही किया गया था। 

USB 1.1 

इस यूएसबी का USB 1.0 के Launch होने के 2 साल बाद अर्थात साल 1998 में बाजार में लांच किया गया था। यह USB 1.0 से कई मामले में बहुत आगे था। 

USB 2.0 

इस USB 2.0 हो साल 2000 में अप्रैल के महीने में बाजार में लांच किया गया था इस यूएसबी को Inter, Microsoft, Compaq जैसे कंपनियों ने एक साथ मिलकर Develop किया था यूएसबी का बहुत ही सफल वर्धन माना जाता है।

क्योंकि आज भी ज्यादातर डिवाइस में इसी का इस्तेमाल किया जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस यूएसबी की डाटा ट्रांसफर करने की स्पीड 480 Mbps है और इसे 2.5V और 18A का Host से पेरिफेरल में Power भी सप्लाई कर सकते है। 

USB 3.1 

यह USB 3.1 को थोडा और improve करके बनाया गया था USB 3.1 है। इसको सन 2013 में लांच किया गया था इसके द्वारा 20V और 5a तक Power Supply कर सकते हैं।

इस यूएसबी की data transfer करने की स्पीड और ज्यादा बढ़ा दी थी USB 3.1 में 10Gbps की Speed से data को Transfer किया जा सकता है जो USB3.1 से लगभग दोगुनी होती है।

USB 3.2 को Device में किसी भी तरह से लगाया जा सकता है इसको लगाते है उल्टा सीधा देखने की जरूरत नहीं होती है। 

 

USB के प्रकार (Types of USB in Hindi) –

यूएसबी के तीन प्रकार होते है जिसमें सब की अपनी अपनी खासियत है। USB types, USB version से बिलकुल अलग है मतलब की यूएसबी का type मतलब यूएसबी का कनेक्टर।

USB type A –

USB type A यूएसबी आज सबसे ज्यादा use होने वाला कनेक्शन है यह हर कंप्यूटर या लैपटॉप में देखने को मिलता है यह रेक्टगुलर शेप में होता है और साइज में बड़ा होता है इसे आप अपनी चार्जिंग केबल में अपने pendrive में या अपने कंप्यूटर में देख सकते हैं इसका एक मिनी version भी होता है जिसको प्रिंटर और कैमरा में यूएसबी किया आता है यह स्टेंडर्ड version से साइज में छोटा होता है। 

USB type B –

USB type B बहुत कम इस्तेमाल किया जाता है इसे Printer, Modem, Scanner में use किया था लेकिन एक माइक्रो version भीम पुल बंद है जो काफी ज्यादा use होता है जैसा इसमें छोटा होता है इसलिए हमारी मोबाइल फोन में भी चार्जिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

USB type C –

यह यूएसबी बहुत ही Invative होता है और यह साइड में भी छोटा होता है इस यूएसबी के जरिए कैमरा, MP3 प्लेयर और बाकी सभी छोटे डिवाइस को कंप्यूटर अर्थात लैपटॉप से जोड़ा जाता है। 

आप इस यूएसबी का इस्तेमाल किसी भी साइड से कर सकते है चलिए अब आपको बताते है कि यूएसबी मिनी कनेक्शन और माइक्रो यूएसबी कनेक्शन क्या होता है। 

Mini USB Connector –

हम अपने मोबाइल को Charge करने के लिए अर्थात मोबाइल से डाटा को ट्रांसफर करने के लिए जिस कनेक्टर का इस्तेमाल करते हैं उसे ही Mini USB connector के नाम से जाना जाता है। 

यह टाइप प्रकार का connector होता है और इसे ज्यादा छोटा होने की वजह से Mini USB कंप्यूटर कहा जाता है।  

Micro USB Connector –

इस कनेक्टर का पुराने Digital Camera  मैं किया जाता है और कुछ मोबाइल कंपनिया भी इस प्रकार के connector का इस्तेमाल करती है 

यह type A  प्रकार का कनेक्टर  होता है।

 

USB के लाभ (Advantage of USB in Hindi) –

  • इसे बहुत ही आसानी से इस्तेमाल किया जाता है।
  • इसका इस्तेमाल करके हम अपनी कंप्यूटर से अपने मोबाइल में डाटा अर्थात फाइल को ट्रांसफर बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
  • यूएसबी मल्टीपल उपकरणों के लिए सिंगल इंटरफेस होता है।
  • यह portable होता है जिसके कारण हम इसे अपने साथ आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं।
  • हम इसी आशा के किसी भी डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं और इसे आसानी से डिस्कनेक्ट कर सकते हैं।
  • इसका साइज काफी कम होता है।
  • इसी डाटा ट्रांसफर करने की स्पीड काफी अच्छी होती है।
  • ताकि इसकी कीमत भी काफी सस्ती होती है और यह पावर सप्लाई भी कम लेता है।

 

USB की हानि (Disadvantage of USB in Hindi) –

  • USB 3.0 की डाटा ट्रांसफर करने की स्पीड 5gbps तक है जो गीगाबिट इथारनेट बहुत कम है।
  • Cable की लंबाई काफी कम होती है।
  • इसकी अधिकतम लंबाई 5 मीटर तक ही रहता है।
  • इसकी लंबाई कम होने के कारण कभी-कभी जब यह कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है तब इसकी इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल होता है। 

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

इस आर्टिकल में आज हमने यूएसबी के बारे में जाना। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप किसी भी यूएसबी पोर्ट को देखते ही पहचान लेंगे कि वह कौन सी पोर्ट है।

उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।और ऐसी ही ज्ञानवर्धक जानकारियों के लिए Rivntech साइट पर जाएं। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment