URL Shortener se Paise Kaise Kamaye – URL Shortener Website से Online घर बैठे पैसे कमाए ₹1000 से ₹5000

URL Shortener se Paise Kaise Kamaye – आज के समय में हर किसी की जरूरत पैसा बन चुका है और स्टूडेंट से लेकर जॉब करने वाले सभी को पैसे की जरूरत है। इंटरनेट की इस दुनियाँ में पैसे कमाने के अनेक तरीके हर रोज आ रहे है जिनके द्वारा आप घर बैठे Online पैसे आसानी से कमा सकते है।

जब भी Online पैसे कमाने की बात आती बारे में तो अन्य तरीको के साथ URL Shortener का नाम भी आता हैं, क्या आप URL Shortener se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानते है। ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको के लिए आपको एक skill को सीखना होता है और कुछ तरीको में आप बिना किसी skill के भी पैसा कमा सकते है। बिना किसी skill को सीखे पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका URL Shortener है।

URL Shortener se Paise Kaise Kamaye
URL Shortener se Paise Kaise Kamaye

आप एक स्टूडेंट, जॉब करने वाले या एक महिला हो तो आप रोजाना सिर्फ एक घंटे काम करके URL Shortener से पैसे कमा सकते है। URL Shortener से पैसे कमाने के अनेक तरीके है, लोग आपको URL short कैसे करे के बारे में ही बताते है लेकिन URL Shortener se Paise Kaise Kamaye इस आर्टिकल में हमने URL Shortener से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में विस्तार से जानकारी देगे। 

 

URL Shortener se Paise Kaise Kamaye (URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाए) –

URL shortener website एक बड़े URL को छोटा करते हैं अर्थात् ये वेबसाइट हमें एक छोटा link बनाकर दे देता है। कोई भी व्यक्ति URL Shortener Website के दिए गए Link पर क्लिक करके किसी Web page पर जाता हैं तो वह सबसे पहले URL को Short करने वाली Website पर चला जाता हैं, जहाँ पर उसे कुछ Ads दिखाई पड़ती और इसके 3 या 5 सेकंड बाद वो Main Web page पर चला जाता है। 

URL Shortener से पैसे कमाने के लिए आपको URL Shortener वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाकर किसी भी URL को Short करना है उसके बाद उस Short किए हुए URL को share करके जीतने ज्यादा click करवाते है आपको उतना ही पैसा मिलेगा। तो चलिए URL Shortener se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानते है –

 

Facebook Page बनाकर URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाए – 

URL Shortener se Paise Kaise Kamaye के सभी तरीको में सबसे अच्छा Facebook Page है जिसकी सहायता से आप URL Shortener Website से अच्छे पैसे कमा सकते है। इस काम के लिए आपको एक ट्रिक फॉलो करना होगा जिसमे आपको सबसे पहले Facebook पर एक Page बनाना है और उस Page पर Movie या किसी Popular TV Show की छोटी-छोटी Clips को अपने फेसबुक पेज पर डाल दें।

यह काम आप लगातार नियमित रूप से करते रहे जिससे आपके video clip पर धीरे-धीरे लोग आने लगेंगे। जब लोग को ये Clips पसंद आएगी तो वे पूरे video की डिमांड करेगे तब आप उस Movie या TV Show की पूरी video की link को youtube से copy कर ले और URL Shortener Website की मदद से उस Link को Short करके अपने फेसबुक पेज पर लगा दें। 

अब लोग आपके दिए हुए लिंक के द्वारा Movie या TV Show की पूरी विडियो पर जायेगे तो वे पहले URL Shortener Website पर जाएगे जहाँ पर उन्हे ads दिखाई जाएगी और user के द्वारा उन ads को देखने के बदले में URL Shortener Website आपको पैसे देगी। आप भी इस ट्रिक की मदद से और इसके अलावा ट्रेंडिंग में कौन सी Movie या Show चल रहा है उसकी video clip डालकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है।

 

Telegram Channel बनाकर URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाए –

Telegram Channel बनाकर भी आप वहाँ पर URL Shortener Website की मदद से अच्छा पैसा कमा सकते है। सबसे पहले आप टेलीग्राम पर एक चैनल बनाए, आप टेलीग्राम पर Movie वाला चैनल बना सकते है।

अब इसके बाद channel पर users के साथ movie के छोटे videos को शेयर करें और लोगो को पूरी movie देखने के लिए movie का short किया हुआ URL share करें।

जब लोग आपके द्वारा short किए हुए URL की मदद से पूरी movie को देखने के लिए क्लिक करते है तो उन्हें URL Shortener Website के द्वारा कुछ ads दिखाई जाएगी और आपको इन ads से अच्छी कमाई होती है। इस प्रकार आप भी Telegram Channel बनाकर URL Shortener Website की मदद से पैसे कमा सकते है। 

 

Blogging के द्वारा URL Shortener से पैसे कैसे कमाए –

Blogging में तो सारा काम URL के द्वारा ही होता हैं, जब आप Blog Post में जगह-जगह पर अपने पुराने पोस्ट का Internal Linking करते हैं तो हम URL का उपयोग करते हैं जो Normal URL होता हैं, जिस पर अगर कोई User click करता हैं तो वो direct link किए गए पेज पर चला जाता है।

अगर आप internal linking के URL को URL Shortener Website के द्वारा short करके लगाते है तो जब भी कोई यूजर internal linking वाले URL को Open करेगा तो सबसे पहले उसको URL Shortener Website पर जाकर कुछ Ads देखना होगा और उसके बाद ही वो main web page पर जायेगा। 

इस प्रकार आप Blogging के द्वारा URL Shortener से पैसे कमा सकते है वो भी बिना किसी अन्य की video या site का link short करके।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Youtube के द्वारा URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाए –

आपने देखा होगा की बहुत सारे Youtuber अपने videos के description में कई तरह की link देते हैं, ये link Youtuber किसी App को download करने या किसी website पर जाने के लिए देते हैं। अगर आप भी एक Youtuber हैं और आप भी ऐसी links description में देते है तो आप URL Shortener से भी पैसे कमा सकते हैं।

आप भी एक Youtuber हैं और Youtube के द्वारा URL Shortener Website से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप भी अपने video के description में जो भी link दे, उसे पहले URL Shortener Website के मदद से Short Link बना ले। ऐसा करने पर कोई user आपके दिए गए link पर click कर के किसी website पर जाएगा या app को download करना चाहेगा तो उसे पहले कुछ Ads दिखाई पड़ेगी जिससे आपको अच्छी कमाई होगी। 

 

Whatsapp Group के द्वारा URL Shortener से पैसे कैसे कमाए –

Whatsapp Group में कई सारे Youtube Videos, Facebook Profile, Instagram Profile Link share करते रहते हैं, जिसे group में शामिल लोग बहुत पसंद भी करते हैं। Whatsapp group भी आज के समय में URL Shortener के द्वारा online पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका हैं।

URL Shortener Website के द्वारा Whatsapp Group से पैसे कमाने के लिए आप whatsapp group में link को share करने से पहले उसे URL Shortener के द्वारा Short कर ले जिससे कोई भी व्यक्ति आपके share किए गए link को खोलेगा तो उसे पहले Ads Show होगी जिससे आपके पैसे बनेगे।

इसके अलावा आप Whatsapp के कई Group को Join कर सकते हैं और उनमें URL Shortener के द्वारा Short किए गए लिंक को share कर सकते हैं। आपके whatsapp group में जितने ज्यादा लोग add होगे आपको उतना ही ज्यादा लाभ होगा।

 

Refer करके URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाए –

आप URL Shortener की Website को दूसरे लोगों के साथ refer करके भी इससे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको URL Shortener की website पर लोगो को Invite करके जोड़ना होगा।

सबसे पहले आपको URL Shortener Website पर अपना account बनाना है और अब आपको URL Shortener Website से एक Refer Link मिलेगा जिसे आपको अपने दोस्तों के साथ share करना है, यदि आपके दोस्त उस link से join करते है तो आपको कमीशन मिलता है।

URL Shortener Website आपको कमीशन के तौर पर जो व्यक्ति आपकी link से join होता है उसकी कमाई का 5 से 10 प्रतिशत देती है जिससे आपको बिना काम करे भी पैसे मिलते है।

 

Best URL Shortener Websites –

इंटरनेट पर कई URL Shortener Websites मौजूद है जो आपको Short किए हुए URLपर प्रत्येक view पर पैसा देती है लेकिन हम आपको उनमें से Top 3 Best URL Shortener Websites के बारे में बताएगे जिनसे आप पैसे कमा सकते है।

Shorte ST –

Shorte.st एक URL Shortener Website जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते है। इस website के द्वारा आपको 1000 view पर 3 dollar से लेकर 8 dollar तक की कमाई होती है। अगर आप इस url shortener website के link को refer करके किसी को join करवाने पर आपको 20 प्रतिशत तक का कमीशन भी मिलता है।

OUO IO –

Ouo.io website दुनिया की Top 3 URL Shortener Websites में से एक है। इस website के द्वारा आपको 1000 view पर 5 dollar से लेकर 10 dollar तक की कमाई आसानी से होती है। 

इस वेबसाइट को सबसे ज्यादा इसलिए पसंद किया जाता है क्योंकि यह आपको 1000 view पर कम से कम 2 dollar देने की गारंटी देती है। अगर आप इस url shortener website के link को refer करके किसी को join करवाने पर आपको 20 प्रतिशत तक का कमीशन भी मिलता है।

Short AM –

Short.am website में आपको 1000 view पर लगभग 5 डॉलर से लेकर 20 डॉलर तक आराम से मिल जाते है। यह वेबसाइट आपको रेफर करके जॉइन करने पर 20 प्रतिशत तक का कमीशन देती है। 

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको URL Shortener se Paise Kaise Kamaye के बारे में बताया है और URL Shortener se Paise Kaise Kamaye के सभी तरीको के बारे में जानकारी भी उपलब्ध करवाई है। URL Shortener से पैसे कमाने के लिए Top 3 Best URL Shortener Websites के बारे में बताया है जिनकी सहायता से आप भी earning कर सकते है।

मुझे उम्मीद है की आपको URL Shortener se Paise Kaise Kamaye आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा जिससे आप पैसे कमा सके। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि वे भी इसके बारे में जान सके और पैसे कमा सके। धन्यवाद !

 

FAQ – URL Shortener Website से पैसे कैसे कमाए

Q.1 क्या URL Shortener द्वारा पैसे भी कमाए जा सकते हैं?

Ans. हाँ, URL Shortener Website द्वारा URL Short करके ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है, इसके लिए आपको URL Shortener की Website पर जाकर URL को short करना होगा और फिर उस short किए हुए URL पर लोगों से click करवाना होगा।

Q.2 URL Shortener से कितना पैसा कमा सकते हैं?

Ans. अगर आपके Short किए गए link पर 1000 View आ जाते है तो आप इससे आसानी से 8 डॉलर से 10 डॉलर तक कमा सकते हैं।

Q.3 URL Shortener से पैसे कमाने के लिए क्या इन्वेस्टमेंट चाहिए?

Ans. URL Shortener Website से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार से कोई पैसा खर्च नहीं करना होगा। इससे पैसे कमाने के लिए आपको URL Shortener की Website पर अपना account बनाना होगा जिसके लिए आपको Email ID की जरूरत पड़ेगी।

Q.4 क्या हम लिंक शॉर्टनर से कमाई कर सकते हैं?

Ans. URL शॉर्टनर तेजी से लोकप्रिय हो रहा हैं क्योंकि इससे लिंक छोटा कर सकते है और पैसे भी कमा सकते है।

Q.5 सबसे अच्छा पेमेंट करने वाली URL Shortener Website कौन सी है? 

Ans. सबसे ज्यादा पेमेंट करने वाली URL Shortener Website Shorte.st हैं जो 1000 View पर लगभग 8-10 डॉलर तक का भुगतान करती है।

Leave a Comment