RSCIT एक कंप्यूटर कोर्स है जो राजस्थान में कंप्यूटर सेंटर (ITGK) की और से करवाया जाता है और प्रत्येक सरकारी नौकरी के लिए RSCIT एक अनिवार्य कंप्यूटर कोर्स है इस कोर्स की टाइम Duration 3 महीने की होती है।
दोस्तों हाल ही में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (RKCL) द्वारा RSCIT की फीस बढ़ा दी है। आपको हमने निचे RSCIT ki fees kitni hai के बारें में अच्छे से बताया है।
RSCIT ki fees kitni hai? – Rscit Course Form Fees –
Rscit की पुरानी fees 3350/- per Candidate थी। लेकिन अभी RSCIT की ऑफिसियल फीस 4200/- per Candidate कर दी गयी है जी हा दोस्तों RSCIT की फीस 1 April 2024 से बढ़कर 4200/- हो गयी है।
और rscit एग्जाम में जो स्टूडेंट रह गये हो और उन्हें दोबारा rscit कोर्स करना है तो इसके लिए Reexam form अप्लाई करवाना पड़ता है जिसकी फीस 450/- होगी।
NOTE – 1 अप्रैल 2024 से पहले जिन स्टूडेंट्स ने RSCIT में एडमिशन ले लिया था उनकी only Biometric attendance लगती थी और 15 दिन के प्रक्टिकल एग्जाम होते थे जो ऑनलाइन रोजाना एक लेसन का होता था।
लेकिन अब 1 अप्रैल 2024 के बाद आपको अपने कंप्यूटर सेंटर में जाकर biometric लगाने के साथ साथ फेस अटेंडेंस भी लगानी होगी, अब आपको 15 से 20 दिन वेब कैमरा के जरिये अटेंडेंस पूरी करनी होगी और इसके साथ आपको प्रक्टिकल एग्जाम ilearn assessment भी कम्पलीट करने होंगे।
दोस्तों 1 अप्रैल 2024 से RSCIT का syllabus भी बदल गया है दोस्तों अगर आपको rscit से रिलेटेड और इनफार्मेशन चाहिए तो आप निचे दी गयी विडियो को देख सकते हो और चैनल विजिट करके मुझसे कमेंट में सवाल पूछ सकते हो इसके अलावा RSCIT से रिलेटेड आपको हर प्रश्न का जवाब मिल जायेगा।
अगर आपको Rscit Course Form Fees की ये इनफार्मेशन काम की लगी तो अपने दोस्तों को भी ये आर्टिकल शेयर कर दो क्योंकि हो सकते है वो भी RSCIT ki fees kitni hai ? इसकी खोज कर रहें होंगे।