RSCIT Exam Paper 21 February 2021 – RSCIT Exam Solved Paper | RSCIT 21 February 2021 Paper Question Answers

RSCIT Exam Paper 21 February 2021, RSCIT Exam Solved Paper, RSCIT 21 February 2021, Paper Question Answers, 21 February 2021 RSCIT Question Paper, RSCIT 21 February 2021 Paper, Rscit Old Paper, Rscit Previous Paper

आज हम आपके लिए लेकर आए है 21  February 2021 का Paper वो भी हल किया हुआ। 

कुल प्रश्नों की संख्या – 35 

समय – 1 घंटा 

अधिकतम अंक – 70

RSCIT Exam Paper 21 February 2021
RSCIT Exam Paper 21 February 2021

RSCIT Exam Paper 21 February 2021 – 

1. ……… में आमतौर पर ईमेल द्वारा उपयोगकर्ताओं को एक लिंक पर क्लिक करने और उनके व्यक्तिगत डेटा करने के लिए कहा जाता है।

(A) डॉस अटैक

(B) फिशिंग अटैक

(C) फायरवाल

(D) एसएसएल

Answer (B)

 

2. इंडियन आईटी एक्ट, 2000 में कानूनों को किस क्षेत्र के लिए तैयार किया गया है?

(A) इनकम टैक्स

(B) इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी

(C) इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी

(D) इनसाइडर ट्रेडिंग

Answer (C)

 

3. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है?

(A) वीएलसी मीडिया प्लेयर

(B) गूगल क्रोम

(C) एमएस वर्ड 2010

(D) फ्लैश मेमोरी

Answer (D)

 

4. सीडी या डीवीडी पर डाटा (जैसे-संगीत, फोटो, दस्तावेज आदि) लिखने की प्रक्रिया को आमतौर पर कहा जाता है :

(A) फायरिंग

(B) बर्निंग

(C) स्मोकिंग

(D) वॉटरिंग

Answer (B)

 

5. SMTP का पूर्णरूप क्या है?

(A) सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

(B) सिमिलर मेल ट्रांसफर प्रोटोकॉल

(C) सेम मनी ट्रांसफर प्रोटोकॉल

(D) सिंपल मनी ट्रांसफर प्रोसीजर

Answer (A)

 

6. दस्तावेज मुद्रित होने से पहले यह देखने के लिए कि दस्तावेज कैसा दिखाई देता है, किस कमांड का उपयोग होता है?

(A) फाइल प्रीव्यू

(B) प्री-प्रिंट

(C) प्रिंट प्रीव्यू

(D) स्टैंडर्ड प्रीव्यू

Answer (C)

 

7. मूल और असम्बद्ध प्रलेखन के प्रमाण प्रदान करने के लिए एन्क्रिप्शन तकनीकों का उपयोग करता है।

(A) डिजिटल सिग्नेचर

(B) फायरवॉल

(C) मालवेयर

(D) ट्रोजन हॉर्स

Answer (A)

 

8. एमएस-वर्ड 2010 में …. . एक स्थान या पाठ का चयन करता है जिसे आप नाम और भविष्य के संदर्भ के लिए पहचानते हैं।

(A) बुकमार्क

(B) क्लिप आर्ट

(C) फॉर्मेट पेंटर

(D) अनडू

Answer (A)

 

9. निम्न में से कौन आयकर सेवाओं के अंतर्गत आता है?

(A) पैन कार्ड आवेदन और अपडेशन

(B) टिकट बुकिंग सेवाएँ

(C) टिकट रद्द सेवाएँ

(D) ऑनलाइन रीफिल बुकिंग

Answer (A)

 

10. निम्नलिखित विकल्पों में से ईमेल पते का एक वैध उदाहरण चुनिए :

(A) www.vmou.ac.in

(B) Google

(C) [email protected]

(D) 192.168.0.1

Answer (C)

 

11. MOOCS का पूर्णरूप क्या है?

(A) मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज

(B) मनी ऑन ऑनलाइन कोर्सेज

(C) मोर ओपन ऑनलाइन कोर्सेज

(D) मूवी ऑन ऑनलाइन कम्प्यूटर साइंस

Answer (A)

 

12. निम्नलिखित में से सबसे मजबूत पासवर्ड का चयन कीजिए :

(A) 123abc

(B) VMOURscit

(C) Vmou@Rscit123

(D) 1234

Answer (C)

 

13. UPI का पूर्णरूप क्या है?

(A) यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस

(B) अन आइडेन्टीफाइड पेमेंट इंफॉर्मेशन

(C) यूनिफॉर्म पेमेंट इंफॉर्मेशन

(D) यूनियन प्रोसेस इंटरफेस

Answer (A)

 

14. निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन कीजिए :

(A) आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड 2010 में PDF में एक डॉक्यूमेंट सेव कर सकते हैं।

(B) एमएस-वर्ड 2010 में एक फाइल प्रिंट करने के लिए Ctrl+P शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है।

(C) जीमेल ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाता है।

(D) POS टर्मिनल वेब ब्राउज़र का एक उदाहरण है।

Answer (D)

 

15. एमएस-एक्सेल 2010 में =LEN(“VMOU RSCIT”) का आउटपुट क्या होगा?

(A) 11

(B) 12

(C) 10

(D) 9-

Answer (C)

 

16. राजस्थान के ए सास (सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस), पाएस (प्लेटफॉर्म एज ए सर्विस) के आधार पर एंड-टू-एंड क्लाउड इनेबल है।

(A) राज मेघ

(B) राज धारा

(C) राज सेवा द्वार

(D) राजसम्पर्क

Answer (A)

 

17. एमएस वर्ड 2010 में, बुलेट और नंबरिंग टैब में होता है।

(A) इंसर्ट

(B) व्यू

(C) होम

(D) डिज़ाइन

Answer (C)

 

18. विंडोज 10 में रीस्टोर प्वाइंट (Restore Point) का उपयोग क्या है?

(A) दस्तावेज़ की हार्ड कॉपी प्राप्त करने के लिए

(B) कम्प्यूटर में खराबी की स्थिति में कम्प्यूटर को पुनर्माप्त करने के लिए

(C) दस्तावेजों और फाइलों को हार्ड ड्राइव में संग्रहीत करने के लिए

(D) पुराने उत्पादों को पुनर्विक्रय करने के लिए

Answer (B)

 

19. आप कम्प्यूटर सिस्टम को गति, भंडारण और प्रदर्शन के अनुसार कैसे वर्गीकृत कर सकते हैं? निम्नलिखित में से सही विकल्प का चयन कीजिए:

(A) इम्पैक्ट और नॉन-इम्पैक्ट

(B) माउस, टच-पैड और ट्रैकबॉल

(C) जीमेल, याहू-मेल

(D) सुपर, मेनफ्रेम, मिनी, माइक्रो

Answer (D)

 

20. निम्नलिखित का मिलान कीजिए : 1. एंड्रॉइड – I. ब्राउज़र 2. क्रोम – II. मोबाइल ओएस 3. फेसबुक – III. सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट निम्नलिखित में से सही मिलान चुनिए :

(A) 1-I, 2-II, 3-III

(B) 1-III, 2-I, 3-II

(C) 1-II, 2-I, 3-III

(D) 1-III, 2-II, 3-I

Answer (C)

 

21. एम एस एक्सेल 2010 चार्ट में ………. डेटा बिन्दु का वास्तविक मूल्य होता है।

(A) लीजेंड

(B) चार्ट शीर्षक

(C) ग्रिडलाइंस

(D) डेटा लेबल

Answer (D)

 

22. आपको यह चुनने में सक्षम बनाता है कि किसी दस्तावेज में पैराग्राफ को बाएं / दाएं मार्जिन से कितनी दूर ले जाना है।

(A) इंडेंट

(B) मेल मर्ज

(C) बोल्ड

(D) हाइपरलिंक

Answer (A)

 

23. …… और ……. क्रमशः सुपरस्क्रिप्ट और सबस्क्रिप्ट के उदाहरण हैं।

(A)   XA, XB

(B)   XA, XB

(C)   XA, XB

(D)   XA, XB

Answer (B)

 

24. वक्तव्य 1: सेकेंडरी मेमोरी एक वोलेटाइल मेमोरी है। वक्तव्य 2: ROM एक नॉन-वोलेटाइल मेमोरी है।

निम्नलिखित में से उचित विकल्प चुनिए :

(A) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है

(B) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है

(C) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत हैं

(D) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही हैं

Answer (B)

 

25. विंडोज 10 यूजर इंटरफेस के नीचे के भाग में मौजूद होती है और आमतौर पर इसमें स्टार्ट मेनू होता है।

(A) टास्कबार

(B) आइकन

(C) माइक्रोसॉफ्ट

(D) फायरबॉल

Answer (A)

 

26. मॉडेम के लिए संक्षिप्त नाम है।

(A) मॉडल्ड-डीमॉडल्ड

(B) मोशन-डिवाइस

(C) मिशन – डीकमीशन

(D) मॉड्यूलेटर-डीमोड्यूलेटर

Answer (D)

 

27. निम्नलिखित सेवाओं में से कौनसी ई-मित्रा वेब पोर्टल का उपयोग करके लाभ नहीं उठा सकती है?

(A) बिजली का बिल भुगतान करना

(B) पानी का बिल भुगतान करना

(C) बोनाफाइड/अधिवास प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन करना

(D) मोबाइल के बीच फाइलें साझा करना

Answer (D)

 

28. का उपयोग दो या अधिक मोबाइल उपकरणों के बीच फाइलों को स्थानांतरित करने के लिए किया जा सकता है।

(A) ब्लूटुथ

(B) गूगल मैप्स

(C) राजस्थान संपर्क

(D) गूगल ग्लास

Answer (A)

 

29. कॉन्बिनेशन कुंजी हैं :

(A) एंटर, डिलीट, बैकस्पेस

(B) ऑल्ट, कंट्रोल, शिफ्ट

(C) स्पेसबार, एंटर, विंडोज कुंजी

(D) F1, F10, F12

Answer (B)

 

30. एमएस वर्ड 2010 में जूम स्लाइडर का क्या उपयोग है?

(A) व्यूइंग क्षेत्र को बढ़ा या घटा कर देखने के लिए

(B) चयनित पाठ को बोल्ड करने के लिए

(C) चयनित पाठ को हटाने के लिए

(D) एक पैराग्राफ में नया पाठ सम्मिलित करने के लिए

Answer (A)

 

31. एमएस- एक्सेल 2010 में फ्रीज़ पैन कमांड का उपयोग क्या है ?

(A) किसी वर्कशीट में एक क्षेत्र से फॉर्मेटिंग की कॉपी करने के लिए और इसे दूसरे क्षेत्र में लागू करने के लिए

(B) रो और कॉलम शीर्षक को स्थिर रखने के लिए ताकि वे वर्कशीट को स्क्रॉल करते समय स्क्रॉल न करें

(C) सूत्र बनाने के लिए

(D) चार्ट बनाने के लिए

Answer (B)

 

32. मान लीजिए कि एमएस-एक्सेल में सेल B1, B2 और B3 में कुछ संख्यात्मक मान हैं। इन सेलों में मौजूद मानों को न्यूनतम ज्ञात करने का सही फॉर्मूला क्या है?

(A) =MIN(B1, MIN(B2,B3))

(B) =MIN(B1, MAX (B2, B3))

(C) =MAX(B1,MIN (B2, B3))

(D) =MAX(B1,MAX (B2, B3))

Answer (A)

 

33. स्क्रीन लॉक विकल्प नौ डॉट्स की एक श्रृंखला के साथ एक विशिष्ट स्वाइप पैटर्न का उपयोग करके एंड्रॉइड डिवाइस को अनलॉक करता है।

(A) स्वाइप

(B) पैटर्न

(C) पिन

(D) पासवर्ड

Answer (B)

 

34. एसएसओ (सिंगल साइन-ऑन) का उद्देश्य क्या है?

(A) हेल्प डेस्क की लागत कम करना

(B) ग्राहक संतुष्टि को बढ़ाना

(C) उत्पादकता को बढ़ाना

(D) ये सभी

Answer (D)

 

35. एमएस-पावरप्वाइंट 2010 स्लाइड में …… को नहीं डाला जा सकता है।

(A) गणितीय समीकरण

(B) वीडियो फाइल

(C) ऑडियो फाइल

(D) मॉडेम

Answer (D)

 

इन्हें भी पढ़े –

RSCIT Important Question in Hindi 

कंप्यूटर शब्दावली (Computer Shabdawali)

Computer Basic Shortcut Keys

MS Excel Shortcut Keys 

Computer part’s Full Form List 

RSCIT क्या है?

 

RSCIT Exam Paper 21 February 2021 के परीक्षार्थियों के लिए निर्देश –

  • प्रश्न-पुस्तिका को तब तक न खोलें जब तक आपसे कहा न जाये।
  • प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न हैं। परीक्षार्थी को सभी प्रश्नों को केवल दी गई OMR उत्तर-पत्रक पर ही हल करना है, प्रश्न-पुस्तिका पर नहीं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
  • प्रश्नों के उत्तर अंकित करने से पूर्व प्रश्न-पुस्तिका तथा OMR उत्तर-पत्रक को सावधानीपूर्वक देख लें। दोषपूर्ण प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने से छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी अन्य प्रकार की कमी हो, उसे तुरन्त बदल लें।
  • प्रश्न-पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार सम्भावित उत्तर है – (A), (B), (C) और (D) । परीक्षार्थी उन चारो विकल्पों में से एक सही उत्तर का चयन कर उसे OMR उत्तर-पत्रक में निर्देशानुसार चिह्नित करें। उत्तर को OMR उत्तर-पत्रक में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में निम्न प्रकार भरना है :

         उदाहरणार्थ :

         प्रश्न :

 

         अपठित उत्तर या ऐसे उत्तर जिन्हें काटा या बदला गया है, निरस्त कर दिये जायेंगे।

  • यदि परीक्षार्थी OMR उत्तर-पत्रक में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और OMR उत्तर-पत्रक को खाली छोड़ देता है, तो ‘शून्य’ अंक प्रदान किया जायेगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR उत्तर-पत्रक पर केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होंगे।
  • परीक्षार्थी को सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि वह अपने OMR उत्तर-पत्रक में पूर्व में दिए गए उत्तर को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का उपयोग नहीं करेंगे। यदि इस निर्देश की अवहेलना की जाती है तो परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या उसे परीक्षा में अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
  • परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने से पूर्व OMR उत्तर-पत्रक (मूल प्रति) अनिवार्य रूप से कक्ष निरीक्षक के पास जमा करानी होगी तथा OMR उत्तर-पत्रक की कार्बन प्रति तथा प्रश्न-पुस्तिका अपने साथ ले जा सकते हैं।
  • प्रश्न-पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR उत्तर-पत्रक पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें। पेन्सिल का प्रयोग न करें।
  • परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक, कैल्कुलेटर, पेजर तथा सैल्युलर फोन ले जाना तथा उसका उपयोग करना वर्जित है।
  • सभी प्रश्न द्विभाषिक हैं। यदि किसी प्रश्न-पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है, तो अंग्रेजी अनुवाद ही मान्य होगा।

Leave a Comment