RSCIT 14 May 2023 Solved Paper – RSCIT Paper 14 May 2023 | RSCIT 14 May 2023 Paper Question Answers

5/5 - (2 votes)

RSCIT 14 May 2023 Solved Paper, RSCIT Exam Paper 14 May 2023, RSCIT Exam Solved Paper, RSCIT 14 May 2023 Paper Question Answers, 14 may 2023 rscit question paper, RSCIT 14 May 2023, RSCIT Paper 14 May 2023 Answers Key, RSCIT Previous Exam Paper 14 May 2023, Rscit Recent Paper 14 May 2023.

आज हम आपके लिए लेकर आए है RSCIT 14 May 2023 Solved Paper वो भी हल किया हुआ। 

कुल प्रश्नों की संख्या – 35 

समय – 1 घंटा 

अधिकतम अंक – 70

 

RSCIT 14 May 2023 Solved Paper
RSCIT 14 May 2023 Solved Paper

 

RSCIT 14 May 2023 Solved Paper – RSCIT Paper 14 May 2023

RSCIT 14 May 2023 Solved Paper में RSCIT Paper 14 May 2023 में आए सभी प्रश्न हल किए हुए है। RSCIT 14 May 2023 Solved Paper के सभी प्रश्न निम्नलिखित है –

 

Q.1 कम्प्यूटर सिस्टम पर संवदेनशील डेटा को सुरक्षित और संरक्षित करने के लिए निम्नलिखित में से कौनसी विधि का उपयोग किया जाता है?

(A) एन्क्रिप्शन (Encryption)

(B) डीफ्रेग्मेंटेशन (Defragmentation)

(C) स्वरूपण (Formatting)

(D) रिबूटिंग (Rebooting)

Answer – (A)

 

Q.2 निम्नलिखित में से कौनसा एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है?

(A) प्रिंटर

(B) स्कैनर

(C) स्पीकर 

(D) मॉनिटर

Answer – (B)

 

Q.3 माइक्रो सॉफ्ट एक्सेल में निम्नलिखित में से कौनसी एक विशेषता है जिसका उपयोग स्प्रेडशीट में डेटा पर गणना करने के लिए किया जाता है?

(A) चार्ट्स / Charts

(B) फिल्टर्स /Filters

(C) फॉर्मूलास / Formulas

(D) टेबल्स / Tables

Answer – (C)

 

Q.4 निम्नलिखित में से कौनसा एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग इंटरनेट ब्राउज के लिए किया जाता है?

(A) ई-मेल

(B) वेब ब्राउजर

(C) प्रस्तुति (Presentation)

(D) डेटाबेस 

Answer – (B)

 

Q.5 विंडोज में निम्नलिखित में से कौनसी उपयोगिता है जिसका उपयोग अनावश्यक फाइलों को साफ करने और सिस्टम प्रदर्शन को अनुकूलित करने के लिए किया जाता है?

(A) टास्क मैनेजर (Task Manager)

(B) डिस्क क्लीनअप (Disk Cleanup)

(C) रजिस्ट्री एडीटर (Registry Editor)

(D) कमाण्ड प्रोम्प्ट (Command Prompt)

Answer – (B)

 

Q.6 कीबोर्ड पर कुल फंक्शन कुंजियों की संख्या होती है –

(A) 10

(B) 12

(C) 14

(D) 9

Answer – (B)

 

Q.7 दो प्रकार के आउटपुट डिवाइस हैं –

(A) कीबोर्ड और माउस 

(B) विंडोज 2000 और विंडोज एनटी

(C) फ्लॉपी डिस्क और सी. डी.

(D) मॉनिटर और प्रिंटर

Answer – (D)

 

Q.8 MICR में C का अर्थ ………. है।

(A) Computer

(B) Code

(C) Colour

(D) Character

Answer – (D)

 

Q.9 किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए दूसरी कुंजी के साथ संयोजन में किस कुंजी का उपयोग किया जाता है?

(A) Control Key

(B) Spacebar Key

(C) Arrow Key

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer – (A)

 

Q.10 USB का फुल फॉर्म क्या है?

(A) यूनिवर्सल सिक्वेंस बस (Universal Sequence Bus)

(B) यूनियन सिक्वेंस बस (Union Sequence Bus)

(C) यूनिवर्सल सीरियल बस (Universal Serial Bus)

(D) यूनिवर्सल सीरियल बुक (Universal Serial Book)

Answer – (C)

 

Q.11 Windows 10 में Snap Assist के क्या उपयोग हैं?

(A) स्नेप लेने के लिए

(B) स्क्रीन शॉट लेने के लिए 

(C) एक स्क्रीन पर एक से अधिक विंडो रन करवाना 

(D) ये सभी

Answer – (C)

 

Q.12 एक सर्च इंजन द्वारा सूचनाओं को खोजने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

(A) वेब क्रॉलिंग और वेब स्पाइडर 

(B) इन्डेक्सिंग

(C) सर्चिंग

(D) ये सभी

Answer – (D)

 

Q.13 ई-मेल संप्रेषण में प्रयोग आने वाले BCC का विस्तारित रूप है –

(A) ब्लू कार्बन कॉपी (Blue Carbon Copy)

(B) ब्लाइंड कार्बन कॉपी (Blind Carbon Copy)

(C) ब्लैक कार्बन कॉपी (Black Carbon Copy)

(D) बैक कार्बन कॉपी (Back Carbon Copy)

Answer – (B)

 

Q.14 प्रेजेंटेशन के स्लाइड शो को शुरू करने के लिए –

(A) F5 कुंजी दबाएँ

(B) स्लाइड शो मेनू से व्यू शो विकल्प का चयन करें

(C) स्लाइड शो मेनू से रीहर्स टाइम का चयन करें 

(D) बिकल्प (A) या विकल्प (B) का चयन करें

Answer – (D)

 

Q.15 एमएस पॉवरपॉइंट 2010 में एनीमेशन फलक (pane) का उपयोग क्या है?

(A) आप वर्तनी और व्याकरण की जाँच कर सकते हैं

(B) आप स्लाइंड पर लागू एनीमेशन की एक सूची देख सकते हैं 

(C) आप स्लाइड प्रिंट कर सकते हैं

(D) इनमें से कोई नहीं 

Answer – (B)

 

Q.16 यदि आप एमएस एक्सेल 2010 में प्रिंटिंग के दौरान सभी पृष्ठों पर पंक्ति/कॉलम दोहराना चाहते हैं, तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं –

(A) पेज ओरिएंटेशन (Page Orientation)

(B) पेज साइज (Page Size)

(C) प्रिंट टाइटल्स (Print Titles)

(D) स्केल टू फिट (Scale to Fit)

Answer – (C)

 

Q.17 एमएस एक्सेल 2010 में चार्ट के प्लॉट क्षेत्र में प्रदर्शित क्षैतिज रेखाओं को कहा जाता हैं।

(A) चार्ट शीर्षक (Chart Title)

(B) डेटा पॉइंट (Data Point)

(C) लीजेंड (Legend)

(D) ग्रिडलाइन (Grid Line)

Answer – (D)

 

Q.18 एमएस एक्सेस 2010 में, उपयोगकर्ता या तो …….. व्यू या ………. व्यू में एक नई टेबल बना सकता है।

(A) डिजाइन, डेटाशीट

(B) फॉर्मूला, प्रिंट

(C) टेक्स्ट, नंबर 

(D) बुकमार्क, हाइपरलिंक

Answer – (A)

 

Q.19 एमएस एक्सेल 2010 में सेल एड्रेस का उदाहरण क्या है?

(A) 1145AZ

(B) AZ145

(C) A12AZ

(D) 11AZ12

Answer – (B)

 

Q.20 गूगल प्ले स्टोर क्या है?

(A) यह एंड्रॉइड डिवाइस के लिए गूगल द्वारा विकसित अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टोर है। 

(B) यह एंड्रॉइड डिवाइस के लिए हार्डवेयर डिवाइस की बिक्री करने के लिए एक ऑनलाइन स्टोर है।

(C) यह एक चैट प्रोग्राम है, जहाँ लोग एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हैं।

(D) यह भौतिक स्टोर है जहाँ आप कोई भी चीज खरीद सकते हैं।

Answer – (A)

 

Q.21 एमएस एक्सेल 2010 में Shift + F3 शॉर्टकट कुंजी का क्या उपयोग है?

(A) एक छवि डालने के लिए

(B) एक नई शीट खोलने के लिए

(C) मौजूदा शीट को सेव करने के लिए 

(D) फक्शन को सम्मिलित करने के लिए

Answer – (D)

 

Q.22 एक फाइल को सीडी/डीवीडी में कॉपी करने की प्रक्रिया को अक्सर कहा जाता है –

(A) स्टोरिंग (Storing)

(B) बर्निंग (Burning)

(C) पेस्टिंग (Pasting)

(D) असेम्ब्लिंग (Assembling)

Answer – (B)

 

Q.23 ……….. एमएस वर्ड 2010 में सबसे नीचे की क्षैतिज पट्टी है, जिसमें पृष्ठ संख्या, शब्द गणना आदि जैसे कई विकल्प हैं।

(A) टाइटल बार (Title Bar)

(B) स्टेटस बार (Status Bar)

(C) बोर्ड बार (Board Bar)

(D) हैडिंग बार (Heading Bar)

Answer – (B)

 

Q.24 एनीमेशन जैसे प्रभाव है जब आप एम. एस. पॉवरपॉइंट 2010 में स्लाइड शो के दौरान एक स्लाइड से दूसरे स्लाइड पर जाते हैं।

(A) कण्ट्रोल इफेक्ट (Control Effect)

(B) बार ग्राफ (Bar Graph)

(C) स्लाइड ट्रांजीशन (Slide Transition)

(D) स्लाइड बैकग्राउंड (Slide Background)

Answer – (C)

 

Q.25 ई-मेल में स्पैम किसे कहते हैं?

(A) इसे जंक मेल या अवांछित बल्क ई-मेल के रूप में भी जाना जाता है, ई-मेल द्वारा कई प्राप्तकर्ताओं को भेजे गए लगभग समान संदेशों से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक स्पैम का एक सबसेट है।

(B) यह वह जगह है जहाँ आउटगोइंग ई-मेल अस्थायी रूप से संग्रहीत होते हैं।

(C) यह वह जगह है जहाँ आने वाले ई-मेल आपके संदर्भ के लिए संग्रहित किए जाते हैं।

(D) इनमें से कोई नहीं। 

Answer – (A)

 

Q.26 निम्नलिखित में से कौनसा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर डेटाबेस प्रबंधन सिस्टम से निकटतम संबंधित है?

(A) एम. एस. वर्ड (MS Word)

(B) एम.एस. एक्सेस (MS Access)

(C) एम. एस. एक्सेल (MS Excel)

(D) एम. एस. पॉवरपॉइंट (MS Powerpoint)

Answer – (B)

 

Q.27 एक किलो बाइट ……… के बराबर है।

(A) 1000 मेगा बाइट (1000 MB) 

(B) 1024 मेगा बाइट (1024 MB)

(C) 1024 बाइट (1024 Byte)

(D) 1000 बाइट (1000 Byte)

Answer – (C)

 

Q.28 वक्तव्य 1: ऑप्टिकल फाइबर डेटा संचारित करने के लिए ग्लास (प्लास्टिक) धागे (फाइबर) का उपयोग करता है।

          वक्तव्य 2 : ट्विस्टेड पेयर तार में क्रॉसटॉक और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक प्रेरण को कम करने के लिए दो तारों को एक-दूसरे के आसपास मोड़ दिया जाता।.

(A) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही हैं।

(B) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत हैं।

(C) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है।

(D) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है।

Answer – (A)

 

Q.29 ई-मित्र पोर्टल के माध्यम से निम्नलिखित में से कौनसे दस्तावेज के लिए आवेदन किया जा सकता है?

(A) आधार कार्ड 

(B) ड्राइविंग लाइसेंस 

(C) मतदाता पहचान पत्र 

(D) ये सभी

Answer – (D)

 

Q.30 एम. एस. पॉवरपॉइंट 2010 में वर्तमान स्लाइड से स्लाइड शो शुरू करने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?

(A) F5

(B) F6

(C) F7

(D) F8

Answer – (B)

 

Q.31 एमएस पॉवरपॉइंट 2010 में नई स्लाइड बनाने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?

(A) Ctrl + M

(B) Ctrl + N

(C) Ctrl + S

(D) Ctrl + P

Answer – (A)

 

Q.32 एमएस एक्सेल 2010 में चयनित सेल या रेंज को काटने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?

(A) Ctrl + C

(B) Ctrl + X

(C) Ctrl + V

(D) Ctrl + A

Answer – (B)

 

Q.33 एमएस वर्ड 2010 में अंतिम पूर्ववत् कार्रवाई की फिर से करने के लिए शॉर्टकट कुंजी क्या है?

(A) Ctrl + Z

(B) Curl + Y

(C) Ctrl + P

(D) Ctrl + E

Answer – (B)

 

Q.34 फाइल एक्सप्लोरर या फाइल मैनेजर खोलने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?

(A) Ctrl + N

(B) Ctrl + O

(C) Ctrl + E

(D) Ctrl + F

Answer – (B)

 

Q.35 विंडोज में टास्क मैनेजर खोलने की शॉर्टकट कुंजी क्या है?

(A) Ctrl + Alt + Del

(B) Ctrl + Shift + Esc

(C) Alt + F4

(D) Ctrl + Tab

Answer – (B)

 

इन्हें भी पढ़े –

 

RSCIT Paper 14 May 2023 के परीक्षार्थियों के लिए निर्देश –

RSCIT Paper 14 May 2023 के विद्यार्थी निम्न निर्देशों का पालन अवश्य करे –

  • प्रश्न-पुस्तिका को तब तक न खोलें जब तक आपसे कहा न जाये।
  • प्रश्न-पुस्तिका में 35 प्रश्न हैं। परीक्षार्थी को सभी प्रश्नों को केवल दी गई OMR उत्तर-पत्रक पर ही हल करना है, प्रश्न-पुस्तिका पर नहीं। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। ऋणात्मक अंक का प्रावधान नहीं है।
  • प्रश्नों के उत्तर अंकित करने से पूर्व प्रश्न-पुस्तिका तथा OMR उत्तर-पत्रक को सावधानीपूर्वक देख लें। दोषपूर्ण प्रश्न-पुस्तिका जिसमें कुछ भाग छपने से छूट गये हों या एक से अधिक बार छप गये हों या उसमें किसी अन्य प्रकार की कमी हो, उसे तुरन्त बदल लें।
  • प्रश्न-पुस्तिका में प्रत्येक प्रश्न के चार सम्भावित उत्तर है – (A), (B), (C) और (D) । परीक्षार्थी उन चारो विकल्पों में से एक सही उत्तर का चयन कर उसे OMR उत्तर-पत्रक में निर्देशानुसार चिह्नित करें। उत्तर को OMR उत्तर-पत्रक में सम्बन्धित प्रश्न संख्या में निम्न प्रकार भरना है :

         उदाहरणार्थ :

         प्रश्न : 

RSCIT 14 May 2023 Solved Paper
RSCIT 14 May 2023 Solved Paper

         अपठित उत्तर या ऐसे उत्तर जिन्हें काटा या बदला गया है, निरस्त कर दिये जायेंगे।

  • यदि परीक्षार्थी OMR उत्तर-पत्रक में उपयुक्त गोले को नहीं भरता है और OMR उत्तर-पत्रक को खाली छोड़ देता है, तो ‘शून्य’ अंक प्रदान किया जायेगा।
  • अभ्यर्थी को प्रश्नों के उत्तर OMR उत्तर-पत्रक पर केवल काले या नीले बॉल प्वाइंट पेन से निर्देशानुसार अंकित करने होंगे।
  • परीक्षार्थी को सख्त निर्देश दिए जाते हैं कि वह अपने OMR उत्तर-पत्रक में पूर्व में दिए गए उत्तर को बदलने के लिए, मिटाने या काटने के लिए सफेद द्रव का उपयोग नहीं करेंगे। यदि इस निर्देश की अवहेलना की जाती है तो परीक्षार्थी का परिणाम रोका जा सकता है या उसे परीक्षा में अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
  • परीक्षार्थी को परीक्षा भवन छोड़ने से पूर्व OMR उत्तर-पत्रक (मूल प्रति) अनिवार्य रूप से कक्ष निरीक्षक के पास जमा करानी होगी तथा OMR उत्तर-पत्रक की कार्बन प्रति तथा प्रश्न-पुस्तिका अपने साथ ले जा सकते हैं।
  • प्रश्न-पुस्तिका के मुखपृष्ठ पर तथा OMR उत्तर-पत्रक पर निर्धारित स्थान में अनुक्रमांक तथा अन्य विवरण इंक पेन या बॉल प्वाइंट पेन से ही भरें। पेन्सिल का प्रयोग न करें।
  • परीक्षा कक्ष में लॉग-बुक, कैल्कुलेटर, पेजर तथा सैल्युलर फोन ले जाना तथा उसका उपयोग करना वर्जित है।
  • सभी प्रश्न द्विभाषिक हैं। यदि किसी प्रश्न-पुस्तिका में अंग्रेजी तथा हिन्दी अनुवाद में कोई भिन्नता पाई जाती है, तो अंग्रेजी अनुवाद ही मान्य होगा।

 

आप भी RSCIT Exam की तैयारी करना चाहते है तो rivntech.com आपके लिए एक महत्वपूर्ण website है। इस वेबसाइट पर आपको RSCIT Old Paper, RSCIT Important Question मिलते जिन्हें पढ़कर आप भी अपनी तैयारी अच्छे से कर सकते है।

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment