Paging in Hindi, Paging क्या है?, ऑपरेटिंग सिस्टम में पेजिंग क्या है? – दोस्तों अगर आप computer operating system के बारे में जानते है तो आपने Paging के बारे में जरुर सुना होगा। Paging Memory Management का भाग होता है यानि मेमोरी मैनेजमेंट की एक प्रक्रिया होती है।
आज हम आपको Paging क्या है, Operating System में Paging क्या है?, Paging Meaning in Hindi, Paging के प्रकार आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले है। आप भी Paging के बारे जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े …
Paging क्या है? (What is Paging in Hindi) –
Paging Operating System में Memory Management की एक प्रक्रिया या मेमोरी मैनेजमेंट स्कीम होती है जिसमें Memory को सभी पेजों में एक समान भागों में विभाजित किया जाता है। ऑपरेटिंग सिस्टम में पेजिंग के द्वारा main memory में computer के data को प्रयोग करने के लिए secondary memory जैसे की hard drive का प्रयोग किया जाता है।
Paging में जिस डेटा का उपयोग किया जाता है वह डाटा main memory में नही होता है लेकिन यह डेटा virtual memory में pages के रूप में पाया जाता है।
लेकिन जिस समय Program को Page की आवश्यकता होती है तब Page Program के लिए main memory में उपलब्ध होता है और Page secondary memory से Main Memory में store हो जाते है। paging का प्रयोग data को तेज गति से access करने के लिए किया जाता है।
नीचे दर्शाए गए चित्र के द्वारा main memory में Page check होने को प्रक्रिया को समझ सकते है।
इस diagram में P एक Page Number है।
O एक Offset address है।
F एक Frame address है।
सबसे पहले CPU Logical address को उत्पन्न करता है जिसके दो भाग होते है, जिनमे पहला भाग Page Number होता है और दूसरा भाग Offset होता है।
Page Number का उपयोग Page Table में index की तरह किया जाता है जो कि प्रत्येक Page के Base address को नियंत्रित करता है। page number को index की तरह उपयोग करके frame address को खोजते है।
जब frame address मिल जाता है तो offset को frame address में add कर दिया जाता है और लास्ट में physical address को generate किया जाता है। अब इस physical address को CPU को वापस execution के लिए भेज दिया जाता है।
Paging Meaning in Hindi (पेजिंग का अर्थ क्या है?) –
Paging का Meaning यानि अर्थ होता है website के विभिन्न Pages पर उपलब्ध सामग्री को सही तरीके से व्यवस्थित करना। जब हम किसी website को Brows करते है तो बहुत सारी सामग्री को एक ही page पर प्रदर्शित करना ठीक नहीं होता है। इसलिए हमे अलग-अलग Page पर विभिन्न जानकारी दिखानी पड़ती है, जिससे Users को सही तरीके से Navigate करने में सहायता मिलती है।
Paging के प्रकार (Types of Paging in Hindi) –
ऑपरेटिंग सिस्टम में पेजिंग के निम्न प्रकार है –
Number Paging
इस प्रकार की Paging में Pages को अलग-अलग numbers से प्रदर्शित किया जाता है, जिससे users को Page के पहले या अंतिम पेज तक पहुँचने में सहायता मिलती है।
Unlimited Scrolling
इस प्रकार की Paging में नए सामग्री को load करने के लिए Page को Scroll किया जाता है, जिससे यह लगता है कि सामग्री लगातार बिना रुके प्रदर्शित हो रही है।
Page Navigation with Buttons or Links
इस प्रकार की Paging में Button या Links का उपयोग करके users को अगले या पिछले पेजों तक पहुँचने की सुविधा मिलती है।
इन्हें भी पढ़े –
- कंप्यूटर के पार्ट्स के नाम और उनके कार्य
- सॉफ्टवेयर के प्रकार
- WWW (World Wide Web) क्या है?
- Command क्या है? – Computer के Basic Command
निष्कर्ष ( Conclusion) –
आज हमने Paging के बारे में जाना है जिसमे हमने What is Paging in Hindi, ऑपरेटिंग सिस्टम में पेजिंग क्या है, पेजिंग का क्या है? और Paging के प्रकार आदि के बारे में विस्तार से बताया है।
अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला हो तो इसे अपने Friends और Social Media पर जरुर शेयर कर ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !