गूगल जैमिनी ए आई क्या है, Google Gemini AI in Hindi, google gemini ai kya hai, How to use Google Gemini Ai in Hindi, What can Google Gemini AI do in Hindi, Google Gemini Ai and Chat GPT in Hindi
दोस्तों वर्तमान में बहुत से ए आई लांच किये गएँ है जिसमे से अब तक का सबसे पॉपुलर Chat Gpt को माना जा रहा है जिसको माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है। तो फिर google भी कहाँ पीछे रहने वाला है google ने तो ऐसा AI लांच कर दिया है जिसके बारें में हम सोच भी नही सकते है। अगर आप जानना चाहते है की गूगल जैमिनी ए आई क्या है तो आपको इस आर्टिकल में google gemini ai के बारें में पूरी जानकारी मिलेगी आप आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।
गूगल जैमिनी ए आई क्या है जानिए यह AI कितना खतरनाक हो सकता है, आप जैसा सोचोगे वैसे ही ये काम पूरा कर देगा?, कैसे एक्सेस कर सकते है और Chat GPT और Google gemini ai में कितना difference है बने रहिये हमारे साथ AI की एक दम स्टिक जानकारी के लिए।
Google Gemini AI in Hindi – गूगल जैमिनी ए आई क्या है –
Google gemini ai एक तरह से चैट जीपीटी के समान है, इसमें आप कुछ भी सवाल लिखेंगे तो ये आपको text में इसका आंसर देंगा। लेकिन इसके अलावा इसमें आप google से बोलकर भी सवाल पूछ सकते है और जैसा आप बोलोगे वैसा ये AI फोटो भी generate करने में सक्षम है। इसको google ai द्वारा ही बनाया गया है वैसे तो google ने कुछ समय पहले भी एक AI को लांच किया था जिसका नाम google bard है।
Gemini ai इन दिनो चर्चा में है gemini ai, chat gpt से ज्यादा पावरफुल बताया जा रहा है। google की इस ai के द्वारा आप कहानियां बनाना, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के प्रोग्राम (code) generate करना, स्क्रिप्ट लिखना, किसी भी सवालों का जवाब और भाषा का ट्रांसलेशन करने जैसे काम चुटकियों में कर पाएंगे।
गूगल जैमिनी ए आई का इस्तेमाल कैसे करें – How to use Google Gemini Ai in Hindi –
Google ने gemini को तीन भागो में लॉन्च किया है – Nano, Pro और Ultra इसमें से अधिक use nano का होने वाला है क्युकी gemini nano मोबाइल में भी हम लोग use कर पाएंगे google ने ये साफ कर दिया है की आने वाले google pixel mobile में google gemini ai nano इनबिल्ड ही होगी और यूजर को इससे बहुत ज्यादा फायदा मिलेगा।
बात की जाये की gemini को आप use कैसे करेंगे तो बता दें की कुछ समय बाद google ai bard में आपको google gemini ai को इस्तेमाल करने का आप्शन मिलेगा। और धीरे धीरे gemini की सारी capability bard में आ जाएगी।
अब अगर बात की जाये gemini pro की तो यह basically कंप्यूटर यूजर्स के लिए होने वाली है क्युकी इसमें प्रोग्रामिंग code generate करने जैसे काम होंगे इसके अलावा अल्ट्रा gemini तो बहुत ही एडवांस होने वाली है जो इंसानों की सोच से ज्यादा पावरफुल सोच रखने वाली हो सकती है ऐसा हम इसलिए कह रहें है क्युकी google ने gemini पर प्रयोग की कुछ ऐसी वीडियोस दिखाई है जिन्हें देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे। ultra का उपयोग करने के लिए आपको भारी फीस देनी होगी और यह google pixel 8 स्मार्टफ़ोन में अगले साल यानि 2024 में सभी को रोल आउट होना स्टार्ट होगा।
Google ने क्या प्रयोग दिखाए video में वो जानने से पहले जान लीजिये google gemini ai क्या क्या कर सकती है…
गूगल जैमिनी ए आई क्या क्या कर सकती है – What can Google Gemini AI do in Hindi –
Google gemini वैसे तो chat gpt की तरह ही है लेकिन कंपनी का दावा है की यह इंसानों से ज्यादा पावरफुल सोच रखती है, Gemini में text, photo, audio, video पर काम किया जा सकता है और यह 100+ लैंग्वेज में उपलब्द है।
Google की तरफ से जो gemini पर प्रयोग की video आई है उसमे example के तोर पर दिखाया गया है की तीन गिलास को उल्टा रखें जिसमे से एक के निचे बॉल रखी जाएँ और उस समय gemini एक्टिव नही होनी चाहिए और उसके बाद gemini को एक्टिव कर स्कैन करके पूछा जायेगा की किस गिलास के निचे बॉल है तो gemini का answer बिलकुल सही होगा।
हालाँकि google ने कुछ ऐसी video भी दिखाई है जिसमे ये कई बार सही answer नही दे पाती है आपकी क्या राय है google gemini ai के बारें में, पूरा आर्टिकल पढ़ने के बाद हमें कमेंट करके जरुर बताएं। जैसा google की तरफ से videos दिखाए जा रहे है उनसे कुछ कहा नही जा सकता की यह इंसानों के लिए खतरनाक होने वाला है या फायदेमंद ये तो तय है की ये रोजगार लोगों का खा जायेगा और वैसे इंसानों का काम आसान कर देगा।
Google Gemini Ai और Chat GPT में अंतर – Google Gemini Ai and Chat GPT in Hindi –
गूगल जैमिनी ए आई और चैट जीपीटी में निम्न अंतर है।
- Multi system – google gemini ai वेरियस सिस्टम पर आधारित है इसमें text के साथ साथ photo, audio व video को भी generate किया जा सकता है और जानकारी को स्टोर कर सकता है। चैट जीपीटी में ऐसा नही है चैट gpt text और photo तक सिमित है।
- Language support – chat gpt में कुछ लिमिटेड लैंग्वेज है जिसमे यह answer दे सकती है इस वजह से कुछ लोग chat gpt को use नही कर पाते लेकिन google gemini ai में chat gpt से 80 भाषाएँ ज्यादा शामिल की गयी है। जो gemini को काफी बेहतर बनती है।
- Data – chat gpt में 2022 तक का ही डेटा शामिल किया गया था और धीरे धीरे आगे का विकसित किया जाता है लेकिन google gemini में आप वर्तमान का कोई भी सवाल पूछ सकते है और उसका जवाब ले सकते है क्योकि google gemini में persent टाइम का भी डेटा शामिल होगा।
- Display – कठिन कार्य जैसे MMLU (Medical multi Language Understanding) में google gemini ai ने chat gpt से अच्छा प्रदर्शन दिखया है।
- Application – देखा जाये तो chat gpt और gemini में अपनी अपनी अलग क्षमता है gemini में multi system है इसमें एजुकेशन, हेल्थ, बिसनस, और वैज्ञानिक कार्यो के लिए उपयोगी है। Chat GPT text code, और अन्य कई सवालों के जवाब देने में सक्षम है।
इन्हें भी पढ़े –
Feature (फीचर) | Google Gemini Ai (गूगल जैमिनी ए आई) | Chat GPT (चैट जीपीटी) |
Multimodal Capabilities | Yes | No |
Languages Support | 100+ | 20+ |
Performance (MMLU) | Preferable | Inferior |
Free Version Available | Yes | Yes |
New Data | Yes | No |
Use Easy/Hard | Easy | Easy |
Applications | Education, Health, Translation, Customer, Service, Entertainment, etc. | Creative writing, Education, Code generator, etc. |
निष्कर्ष (Conclusion) –
इस आर्टिकल में हमने गूगल जैमिनी ए आई क्या है के बारे में बताया है जिसमे हमने आपको गूगल जैमिनी ए आई का इस्तेमाल कैसे करें, गूगल जैमिनी ए आई क्या क्या कर सकती है, Google Gemini Ai और Chat GPT में अंतर आदि के बारे में विस्तार से और आसान भाषा में समझाया है।
अगर आपको यह आर्टिकल गूगल जैमिनी ए आई क्या है ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि लोगो को भी इसके बारे में इनफार्मेशन मिल सके। Thanks to all… Love & Regards