Mobile Update Kaise Kare – आज के समय में हर कोई Smartphone का इस्तेमाल करता है लेकिन क्या आप Mobile Phone Update Kaise Kare के बारे में जानते है। आपके पास किसी भी company का smartphone हो सकता है लेकिन हर company अपने मोबाइल फोन में समय-समय पर security update, software update देते रहते है।
हम आपको बता दे की लोगो को पता भी नही होता है की मोबाइल फोन को अपडेट कैसे करे और फोन को अपडेट करने के क्या-क्या फायदे है। अगर आप भी अपना मोबाइल फोन update करना चाहते है तो इस आर्टिकल हम आपको आसान तरीका बताने वाले है जिससे आप किसी भी कंपनी के मोबाइल फोन को update कर सकते है।
Mobile Update Kaise Kare – मोबाइल फोन को अपडेट कैसे करे
मोबाइल फोन को अपडेट करने से पहले हम आपको बता दे की मोबाइल में इन्टरनेट या wifi कनेक्ट होनी चाहिए और इसके अलावा आपके मोबाइल फोन की बैटरी भी कम से कम 50 से 60 परसेंट charge होनी चाहिए।
Mobile को Update कैसे करे Step by Step Process
मोबाइल को update करने का जो भी process वो लगभग सभी company के smartphone में समान ही है। आपके पास किसी भी company का Mobile Phone हो आप इस process को इस्तेमाल करके अपने phone को update कर सकते है। फोन को अपडेट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फोलो करे –
- सबसे पहले अपने Mobile को on करे।
- अब आप मोबाइल को अपडेट करने के लिए Mobile की Setting में जाए।
- Setting में आपको scroll करके Software Update/ System Update के ऑप्शन को खोज लेना है और इसके बाद Software Update/ System Update के ऑप्शन पर click कर देना है।
- अब अगर आपके smartphone में update आया होगा तो वह आपको दिखाई दे जाएगा तो आपको उस update को download करने के लिए Download के button पर click कर देना है।
- System Update Download होने के बाद उसे install करने के लिए आपको Install के button पर click कर देना है।
- अब आपका फोन अपडेट होना शुरू हो जाएगा तो आपको कुछ नही करना है, अपने मोबाइल को कुछ समय के लिए रख देना है।
- जैसे ही मोबाइल अपडेट हो जाएगा तो यह अपने आप ON हो जाएगा तो उसके बाद आप मोबाइल का use कर सकते है।
- अगर आपके phone में कोई नया System Update नही आया होगा तो आपको Software Update/ System Update के ऑप्शन के अंदर “The system is already the latest version” लिखा हुआ दिखाई देगा।
इस प्रकार आप अपने mobile को आसानी से बिना किसी रुकावट के update कर सकते है।
मोबाइल फोन को अपडेट करने के फायदे –
Mobile Update Kaise Kare के बारे में तो आपने जान लिया लेकिन Phone को update करने के कई सारे फायदे है जो निम्न है –
- Phone को update करने से फोन में नए features मिलते है जो की आपके मोबाइल इस्तेमाल करने के अनुभव को बेहतर कर देते है।
- मोबाइल पहले के मुकाबले fast चलता है।
- मोबाइल हैंग भी नही होगा और leg नही करेगा।
- Phone पहले के मुकाबले ज्यादा secure हो जाता है जिससे इसे कोई hack नही कर पाता है और आपका data सुरक्षित रहता है।
- Phone की performance पहले से अच्छी हो जाती है जिससे mobile और अच्छे से कार्य करने लगता है।
इन्हें भी पढ़े –
- Instagram पर Blue Tick कैसे लगाए?
- मोबाइल गैलरी में लॉक कैसे लगाए?
- Navi app से पैसे कैसे कमाए?
- Photo का background कैसे change करे?
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज के इस आर्टिकल में हमने Mobile Update Kaise Kare के बारे में जाना है जिसमे Mobile को Update करने के Step by Step Process के बारे में बताने के अलावा मोबाइल फोन को अपडेट करने के फायदे के बारे में भी विस्तार से समझाया है।
अगर आपको Mobile को Update करने से सम्बन्धित कोई प्रॉब्लम हो तो आप comment के जरिए इसके बारे हमसे पूछ सकते है और इसी तरह की नई-नई जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट rivntech.com को विजिट करते रहे। अगर आपको Mobile Update Kaise Kareआर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ सिखने को मिला हो तो इसे अपने friends के साथ जरुर share करे ताकि उन्हें भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !