Navi app se paise kaise kamaye [2024] – Navi app से रेफर करके पैसे कैसे कमाए | Navi Refer and Earn App से रोज 500 कमाए

5/5 - (4 votes)

Navi app se paise kaise kamaye, Navi app से रेफर करके पैसे कैसे कमायें, Navi App क्या है, Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसा कैसे कमायें, Gold में इन्वेस्ट करके पैसा कैसे कमायें, Navi App Review, Navi App से लोन कैसे लें?

हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सभी दोस्तों उम्मीद है आप बिलकुल ठीक होंगे लेकिन अगर आप पैसे की वजह से प्रॉब्लम में है तो don’t worry आपके लिए आज हम लेकर आयें है पैसा कमाने का बहुत आसन और इंस्टेंट तरीका आप इससे बिना इन्वेस्ट किये रोजाना 500 रूपये आसानी से कमा सकते है और इस app का नाम है “navi”

Navi app se paise kaise kamaye
Navi app se paise kaise kamaye

दोस्तों आपको आर्टिकल को पूरा पढना है। क्योकि इस app में आपको किसी भी डॉक्यूमेंट या रजिस्ट्रेशन की जरुरत भी नहीं पड़ेगी और फिर भी आप अच्छा खासा पैसे इससे बना पाओगे। बहुत आसान तरीका है आपको एक भी स्टेप मिस नहीं करना है।

दोस्तों इस पोस्ट में आपको navi app से पैसे कमाने के बारें में पूरी जानकारी देंगे, navi app के बारें में विस्तार से जानेंगे।

 

Navi app se paise kaise kamaye – How to earn money from Navi app in Hindi –

Navi app se paise kaise kamaye – दोस्तों navi app इन दिनों में बहुत सारा पैसा दे रही है। आप इस app से कई तरीको से पैसे कमा सकते है इसमे आप पैसा इन्वेस्ट करके तो पैसा कमा ही सकते है, लेकिन इसमे ऐसे तरीके भी है जिनसे आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के काफी सारा पैसा बना सकते है।

Navi app को आप कहाँ से डाउनलोड करोगे और कैसे लॉग इन करोगे और इससे पैसे कैसे कमाएंगे सब कुछ इसी आर्टिकल में आज हम आपको बताने वाले है। तो चलिए सबसे पहले अपने सिखते है, रेफर एंड अर्न करके पैसे कमाने का तरीका।

 

Navi app से रेफर करके पैसे कैसे कमाए – How to earn money by referring from Navi app in Hindi –

दोस्तों navi app म्यूच्यूअल फण्ड investment app है और इस app की मदद से हम होम लोन और पर्सनल लोन जैसी बहुत सी सुविधाओं का उपयोग कर सकतें है। और navi app अपने promotion के लिए users को free में पैसा दे रही है। navi app से हम बिना किसी investment के बहुत सारे रुपये कमा सकते है। आप चाहें तो एक महीने में 15000 से 30000 तक कितने भी पैसे कमा सकते है। आपको करना सिर्फ ये है – 

  • सबसे पहले आपको Navi app DOWNLOAD करना है। ( आपको यहाँ दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके ही app को डाउनलोड करना है और निचे दिए गए सभी स्टेप को अच्छे से फॉलो करना है अगर आप ये करते हो तो आपको रजिस्टर करते ही इंस्टेंट 100 रूपये मिल जायेंगे। )
  • App डाउनलोड करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से आपको sign up करना है।
Navi app से रेफर करके पैसे कैसे कमाए
Navi app से रेफर करके पैसे कैसे कमाए
  • अब अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए OTP को डालें।
  • Continue करके सभी परमिशन को allow कर दें
  • फिर app के होम टैब पर आपको Digital Gold का option शो होगा आपको उस पर क्लिक करना है।
Navi app Digital Gold
Navi app Digital Gold
  • उसके बाद निचे अमाउंट डालनी है आपको अगर 100 रूपये अभी कमाने है तो आप कितनी भी अमाउंट का गोल्ड buy कर सकतें है आप चाहे ₹1 भी अमाउंट भर सकते है।
Navi app me Digital Gold  buy kaise kare
Navi app me Digital Gold buy kaise kare
  • अब आपने जितनी amount डाली है उसके निचे Proceed to buy का option शो होगा उस पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको Pan card डिटेल्स भरनी है जैसे आपका full name, PAN card Number और Date of Birth डालने के बाद continue बटन पर click करना है।
Navi App Pan Card Details
Navi App Pan Card Details
  • अब paynow के बटन पर click करें
Navi app Gold investment
Navi app Gold investment
  • इसके बाद pay now पर क्लिक करें, और Google pay, phone pe, paytm से 1 रूपये की पेमेंट कर दें। 
Navi app UPI payment
Navi app UPI payment
  • अब आप किसी को भी रेफर कर सकते है और इन्ही स्टेप को फॉलो करके आप 100 रूपये per refer कमाएंगे।

दोस्तों एक दिन में आपको अपने 5 फ्रेंड्स को इस app के बारें में जरुर बताएं और refer करें इससे आपके 500 rs आसानी से डेली के आने लग जायेंगे। दोस्तों जितना आसान refer करके कमाना है। वेसे ही इसमे पैसे कमाने के और भी बहुत से तरीके है जो काफी आसान है। इसमे थोड़ी investment आप कर सकते हो तो investment से पहले अपने जान लेते है की navi app क्या है।

 

Navi App क्या है? – What is Navi App –

दोस्तों navi app एक मोबाइल एप्लीकेशन है। इसमे आपको होम लोन पर्सनल लोन मिल सकते है। और इसके अलावा एस app के जरिये आप mutual fund में भी इन्वेस्ट कर सकते है और इससे बहुत सारा पैसा बना सकते है और बिना किसी investment के भी इससे पैसा बनाया जा सकता है, कैसे? अपने आगे जानेगे –

Navi app से आप 10000 से 20 लाख तक पैसे उधार ले सकते है। और इसका इंटरेस्ट रेट 9.9% से 45% होता है। और प्रोसेसिंग फी 3.99% से 6% तक होगी।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Navi Mutual Fund में इन्वेस्ट करके पैसे कैसे कमाए – How to earn money by investing in Navi Mutual Fund in Hindi –

दोस्तों आपको शायद पता नही होगा पर navi app में आप 10 रूपये इन्वेस्ट करके भी पासे कमा सकते है। सिखने के बाद आप चाहें तो ज्यादा पैसा भी इन्वेस्ट कर सकते है। navi app की मदद से आप पेसिव इनकम जेनेरेट कर सकते है। और आपने फ्यूचर को थोड़ा सिक्योर करने का रास्ता भी आपको यहाँ दिख जायगा।

इस app से आप भारत मार्केट में तो investment कर ही सकते हो इसके अलावा us मार्केट में भी पैसा इन्वेस्ट करके डॉलर में कमा सकते हो, इस app की मदद से आप गूगल, मेटा, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और भी बहुत सी बड़ी बड़ी कंपनी में आसानी से इन्वेस्ट कर सकतें है navi ने इसको बहुत आसान बनाया है।

Navi app में होम टैब में ही mutual fund का option दिया हुआ है जब आप उस पर क्लिक करोगे तो आपको सारी डिटेल्स शो होगी और वहा start now का बटन शो होगा। इस बटन पर क्लिक करके आप अपने अकाउंट की डिटेल्स भरके अपना अकाउंट क्रिएट कर लें।

दोस्तों बिलकुल भी आलस नही करना है पैसे कमाने के लिए ये काम आपको अवश्य कर लेना है इन्वेस्ट आप चाहो तो कुछ समय बाद कर सकते हो और अगर कुछ अमाउंट कर सकते हो तो कर भी दें।

 

Navi Gold में इन्वेस्ट करके पैसे कैसे कमाए – How to earn money by investing in Navi Gold in Hindi –

आज के समय में सोना बहुत कीमती है और हमारें लिए सोना बहुत जरुरी है। अरे दोस्तों वैसे नही सोना है सोना मतलब गोल्ड हा हा हा… दोस्तों गोल्ड की कीमत है भी आसमान पर और धीरे धीरे इसकी कीमत बढ़ भी रही है। और हर दिन इसमे इम्प्रूवमेंट देखने को मिलता है।

दोस्तों अगर आप बहुत ज्यादा गोल्ड अपने घर पर रखते हो तो आप पर कानून कार्यवाही की जा सकती है, कुछ लोग अभूष्ण और अन्य प्रकार के structure के रूप में गोल्ड रखते है, लेकिन दोस्तों अगर आप इन सभी झंझट से दूर भी रहना चाहते है और सोने में इन्वेस्ट भी करना चाहते है तो आपको navi app से ही गोल्ड में इन्वेस्ट करना चाहिए।

इसमे आप 1 रूपये से investment कर सकते हो और ज्यादा से ज्यादा तो आप चाहे कितना भी लाखो का इन्वेस्ट कर सकते हो। दोस्तों इसमें आपको पैसा इन्वेस्ट करके छोड़ना है डिजिटल गोल्ड पर जाकर आपको नॉर्मली गूगल पे, phone pe, paytm से पेमेंट करनी है दोस्तों आप चाहो तो सबसे पहले इसमे छोटी अमाउंट डालकर इन्वेस्ट करने उसके बाद धिरे धिरे अपने अमाउंट को बढ़ाते जाएँ…

कुछ समय के इंतजार के बाद एक समय पर आपको ये आपकी अमाउंट का अच्छा प्रॉफिट देगा। आपको इसमे इन्वेस्ट करके भूल जाना है नही तो आप समय से पहले ही अपने पर्सनल खर्च के लिए इसमे से पैसा वापिस निकाल लोगे तो इसके लिए आपको कण्ट्रोल करना है इन्वेस्ट करके भूलना है लेकिन मार्केट पर ध्यान रखना है गोल्ड के प्राइस पर अपनी नजर हमेशा रखे उसके बाद देखें आपको कुछ ही सालो में लाखो करोडो रूपये का प्रॉफिट return मिलेगा।

 

Navi App Review in Hindi

इसमे आपको घबराने की जरुरत नही है Navi app RBI से approved है और ये बिलकुल सुरक्षित है आप इसमे कितना भी इन्वेस्मेंट कर सकते है। आप चाहें तो RBI की ऑफिसियल website पर NBFC –  Non banking financial company की लिस्ट चेक कर सकते है इससे आपको ये सही से पता लग जायेगा की कोनसी app फर्जी है और कोनसी सही ओवरआल navi app बिल्कुल सही और सेफ है।

 

Navi App से लोन कैसे लें – How to take loan from Navi App in Hindi –

दोस्तों यहाँ से लोन लेना बहुत आसान है आप नार्मल छोटे स्टेप को फॉलो करके मिनटों में लोन Approve करवा सकते है। Navi app में आपको होम टैब पर Cash loan का option शो होगा आपको उस पर क्लिक करना है।

अब आपको कुछ डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी तो आप उन्हें पहले ही अपने पास रखें जैसे अपना pan card और Aadhar card अब जो भी आपकी पर्सनल डिटेल्स जेसे नाम एड्रेस मोबाइल नंबर आपको अच्छे से सभी फिल्ड को फिल कर देना है।

आधार और pan card की डिटेल्स डालते ही आपको पता लग जायेगा की आप लोन के eligible है या नही और अगर है तो कितना अमाउंट आपको लोन के लिए मिल सकता है, वो सारी डिटेल्स आपको शो हो जाएगी। और अगर आप agree होते हो तो आपको नेक्स्ट स्टेप में अपनी बैंक डिटेल्स डाल देनी है। क्युकी जो अकाउंट यहाँ डालते हो आपको उसी खाते में लोन अमाउंट मिलेगी। और उसी खाते से Emi कटेगी।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion)

आज हमने आपको Navi app se paise kaise kamaye के बारे में बताया है। हमने आपको Navi app से रेफर करके पैसे कैसे कमायें, Navi App क्या है और Navi App से लोन कैसे लें के बारे में बताया है। अगर आपको Navi app से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ – Navi app se paise kaise kamaye

Q. 1 नवी ऐप सेफ है या नहीं?

Ans. Navi app RBI से approved है और ये बिलकुल सुरक्षित है आप इसमे कितना भी इन्वेस्मेंट कर सकते है।

Q. 2 नवी पर्सनल लोन का मालिक कौन है?

Ans. इस कंपनी के मालिक सचिन बंसल और अंकित अग्रवाल है

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

2 thoughts on “Navi app se paise kaise kamaye [2024] – Navi app से रेफर करके पैसे कैसे कमाए | Navi Refer and Earn App से रोज 500 कमाए”

  1. Navi aap m Maine 10 rupee invest kye the ab m kaise PTA karu ki mere kitne rupee ho gaye or m Sara peesa apne Bank account m lena chahta hu to vo kaise hoga

    Reply
    • aap kisi dusre ko aap ka refer link bhejo aur unse bhi 10 rs gold me invest krao to aapko 100 rupye refer ke milenge aur my reward me aayi hui payment side aapke bank account me aa jayegi.

      Reply

Leave a Comment