Mobile ki default setting kaise change kare | मोबाइल की डिफ़ॉल्ट सेटिंग कैसे चेंज करें

4.6/5 - (7 votes)

Mobile ki default setting kaise change kare, Mobile के Default App कैसे बदले?, Default setting kya hai, डिफाल्ट सेटिंग क्या है?, मोबाइल की डिफाल्ट सेटिंग कैसे चेंज करें?, Mobile के Default App कैसे Change करे?

मोबाइल में ब्राउजर, डायलर और मीडिया प्लेयर जैसे Apps कंपनी के डिफाल्ट Default App पर सेट हैं जिसे आप change कर सकते हैं। Phone में यूजर्स को Default App सेलेक्ट करने के लिए भी ऑप्शन मिलता है यानि आप Browser, Dialer, Media Player, Phone App आदि के लिए दूसरी एप्लीकेशन को चुन सकते है। आज हम आपको Mobile ki default setting kaise change kare यानि Mobile के Default App कैसे Change करे के बारे विस्तार से बताने वाले है। 

Mobile ki default setting kaise change kare
Mobile ki default setting kaise change kare

 

Mobile ki default setting kaise change kare (मोबाइल की डिफ़ॉल्ट सेटिंग कैसे चेंज करें?) –

मोबाइल की डिफ़ॉल्ट सेटिंग में आप Phone के Default app को Change कर उनकी जगह पर नए एप्प को सेट कर सकते है अर्थात् यदि आपको मोबाइल का डायलर पसंद नही है तो उसकी जगह पर Truecaller को Set कर सकते है और इसी तरह मोबाइल का Browser अच्छा नही है तो उसकी जगह पर Chrome Browser को सेट कर सकते है। इसके आलावा आप मोबाइल के Default App की जगह पर दूसरे Apps को सेट कर सकते है। तो चलिए जानते है Mobile ki default setting kaise change kare के बारे में –

  • सबसे पहले अपने Phone की सेटिंग को open कर ले।
  • Phone की Settings में जाने के बाद App Management या App Manager का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे। 
  • अगर यह ऑप्शन आपके डिवाइस की सेटिंग में Show नही कर रहा है तो आप Search Box में App Management लिखकर सर्च कर सकते है और इसके बाद यह ऑप्शन डिवाइस में होगा तो दिखाई देगा तो उस पर क्लिक करे।
  • इसके बाद लिस्ट दिखाई देगी जिसमें से आपको Permission Manager, Display Over Other Apps आदि के ऑप्शन दिखेगे जिनमे से आपको Default App वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

  • अब इसके बाद Default Apps की एक लिस्ट show होने लग जाएगी जिसमें से आप अपने जरूरत अनुसार बदल सकते हैं।
  • इसमें आपको Browser, Caller Id, Home, Phone आदि ऑप्शन दिखेगे। इनमे से आप जिस भी एप्लीकेशन की जगह पर दूसरी एप्लीकेशन को सेट करना चाहते है उस पर क्लिक करके उसे change कर सकते है।
  • मान लीजिए आप Phone Apps को बदलना चाहते है तो इस पर क्लिक करने पर आपके डिवाइस में जितनी भी Phone Apps install है वे सभी दिखने लगेगे। 
  • जिस app को भी Default App में सेट करना चाहते है उस पर क्लिक करके select करे, जैसे आपने Truecaller को इनस्टॉल किया है तो यहां पर Truecaller पर क्लिक करके उसे सिलेक्ट कर दे।

इस प्रकार आप आसानी से मोबाइल की डिफ़ॉल्ट सेटिंग को चेंज कर सकते है और इसी तरह आप अन्य सभी Default Apps को change कर सकते हैं। 

 

Default Setting क्या है? (Default Setting in Hindi) –

जब आप पहली बार किसी भी मोबाइल को लाते है तो उसमें कुछ By Default Setting set होती है, जिन्हे आप बाद में change भी कर सकते है। अगर आप मोबाइल में कोई भी Website Link पर क्लिक करेगें तो वह By Default Chrome Browser में open होगा जो आपको पसंद न आए तो आप Chrome Browser की जगह किसी अन्य किसी Browser को जैसे – Firefox, Opera आदि को सेट कर सकते है।

जिस तरह मोबाइल में थीम और Launcher को इनस्टॉल करके फ़ोन के लुक को बदला जा सकता है उसी तरह ही इस फीचर का यूज़ करके Dialer, Browser आदि को बदल सकते है, इससे आपको बार बार ब्राउज़िंग या डायलर के लिए एप्प को सेलेक्ट नही करना होता है और जब भी आपके नंबर पर किसी का कॉल आता है या आप किसी को कॉल करते है तो वो उसी Dialer में दिखता है जिसको आप सेट करते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने आपको Mobile ki default setting kaise change kare के बारे में बताया है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आपको मोबाइल की डिफ़ॉल्ट सेटिंग कैसे चेंज करें? से सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें और हमारे आर्टिकल को 5 Star Votes भी अवश्य दे। धन्यवाद !

 

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment