Keyboard Symbol Name In Hindi (कीबोर्ड मे चिन्हों के नाम), Special Characters on Computer Keyboard in Hindi (कीबोर्ड के स्पेशल कैरेक्टर के नाम हिंदी में), Computer Keyboard Special Characters Name, Name of Symbols, Keyboard Symbol.
आप Keyboard का तो इस्तेमाल करते है लेकिन क्या आप Keyboard पर बने चिन्हों (Symbols) के बारे में जानते है। अगर आप इनके बारे में नही जानते है तो इस आर्टिकल में हम आपको Keyboard Symbol Name यानि कीबोर्ड मे चिन्हों के नाम, Keyboard Symbol के उपयोग और इनकी कार्यप्रणाली के बारे में बताएंगे।
Keyboard में इन Symbols के बारे में सिर्फ उनकी Short Form होती है। अगर आप भी Keyboard Symbol Name के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े …
Keyboard Symbol Name (कीबोर्ड मे चिन्हों के नाम) –
Keyboard में दिए गए हैं सभी Symbol के नाम निम्न प्रकार हैं –
- ` – Open Quote (ओपेन कोट)
- ~ – Tilde (टिल्डे)
- ! – Exclamation Mark (एक्सक्लामेंशन मार्क)
- @ at Symbol – at the rate of (एट दी रेट ऑफ)
- # – Hashtag (हैशटैग)
- $ – Dollar (डॉलर)
- % – Percentage (परसेंटेज)
- ^ – Caret (कैरेट)
- & – Ampersand Sign or And Sign (एम्प्सेंड या एन्ड)
- ** Star – Asterisk (स्टार एस्ट्रीक)
- ( – Open Round Brackets (ओपन राउंड ब्रेकेट)
- ) – Close Round Brackets (क्लोज राउंड ब्रेकेट)
- – Hyphen, Minus and dash (हाइफन माइनस और डेश)
- _ – Underscore (अंडरस्कोर)
- + – Plus (प्लस)
- = – Equal (इक्वल)
- { – Open curly brackets (ओपन करली ब्रेकेट)
- [ – Open brackets (ओपन ब्रेकेट)
- } – Close curly brackets (क्लोज करली ब्रेकेट)
- ] – Close brackets (क्लोज ब्रेकेट)
- \ – Backslash (बैकस्लैश)
- | – Vertical bar (वर्टीकल बार)
- ; – Semicolon (सेमीकॉलन)
- : – Colon (कॉलन)
- ‘ – Single quote (सिंगल कोट)
- “ – Double quote (डबल कोट)
- , – Comma (कॉमा)
- < – Less than (लेस दैन)
- . -Full stop (फुल स्टॉप या डॉट)
- > – Greater than (ग्रेटर दैन)
- / – Forward slash (फॉरवर्ड स्लैश)
- ? – Question mark (क्विश्चन मार्क)
Keyboard Symbol के उपयोग (Uses of Keyboard Symbol) –
! Symbol Name – Exclamation Sign
हिंदी में इस चिन्ह का नाम विष्मयबोधक चिन्ह होता है। Exclamation Sign का प्रयोग अंग्रेजी व हिंदी के वाक्यों में भावबोधक वाक्यों के साथ किया जाता है।
@ Symbol Name – at the rate of Sign
इस चिन्ह को अंग्रेजी व हिंदी दोनों में At The Rate of कहते हैं। इसका प्रयोग अधिकतर उपयोग Email Address में किया जाता है।
# Symbol Name – Hashtag Sign
हैश का प्रयोग शब्दों (Words) को Highlight करने में और Trending चीजों में इसका प्रयोग हैशटैग के रूप में होता है। Hashtag Sign का उपयोग Use Social Media में बहुत ज्यादा किया जाता है।
$ Symbol Name – Dollar Sign
यह Dollar Currency (मुद्रा) का Symbol होता है। इसके द्वारा उन देशों की मुद्रा दर्शाई जाती है जहां पर डॉलर (Dollar) चलता है।
% Symbol Name – Percentage Sign
इस Symbol को अंग्रेजी में Percentage और हिंदी में प्रतिशत कहते हैं। इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी संख्या को प्रतिशत में दिखाना होता है।
^ Symbol Name – Caret Sign
इस चिन्ह का इस्तेमाल तब किया जाता है जब किसी की पावर(घात) दिखानी हो।
& Symbol Name – Ampersand Sign
Ampersand Sign को कभी-कभी And Sign भी कह देते हैं और इसका इस्तेमाल भी And के स्थान पर होता है।
* Symbol Name – Asterisk Sign
इस चिन्ह को से हिंदी में स्टार (star) कहते हैं। Asterisk Sign का इस्तेमाल गुणा करने के लिए किया जाता है।
‘ Symbol Name – Apostrophe Sign
इसका Sign का प्रयोग किसी विशेष वाक्य को दिखाने के लिए किया जाता है। अंग्रेजी में Apostrophe Sign का उपयोग of के स्थान पर किया जाता है, इसे Single Quote Sign भी कहते है।
; Symbol Name – Semicolon Sign
Apostrophe Sign का इस्तेमाल बात को खत्म करने में हल्का विराम आता है वहां पर किया जाता है।
: Symbol Name – Colon Sign
हिंदी में इस चिन्ह को अपूर्ण विराम कहते हैं, इसका इस्तेमाल तब किया जाता है जब बात आधी खत्म हो जाती है।
“ ” Symbol Name – Quotation Mark
हिंदी में इस चिन्ह को अवतरण चिन्ह कहा जाता है किसी बात को As It Is लिखने के लिए इनका इस्तेमाल होता है।
[ ] Symbol Name – Bracket
इसे बड़ा कोष्टक कहते हैं इसका प्रयोग गणितीय संक्रियाओ अर्थात् समीकरण में होता है।
= Symbol Name – Equal Sign
यह बराबर का चिन्ह है, इसका इस्तेमाल ज्यादातर गणित के प्रश्नों को solve करने में किया जाता है।
<> Symbol Name – Angel Bracket
इन्हे Less than और Greater than भी कहा जाता है। इसे गणित में इस्तेमाल किया जाता है।
, Symbol Name – Comma Sign
इस Sign को हिंदी में अल्पविराम और अंग्रेजी में Comma कहते हैं। जब वाक्य अधूरा होता है तब इसका इस्तेमाल होता है।
इन्हें भी पढ़े –
- Keyboard क्या है?
- QR Code क्या है?
- Sound से Music Search कैसे करे?
- MS Excel Shortcut Keys
- RSCIT Important Questions
- Keyboard का आविष्कार किसने किया?
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने Keyboard Symbol Name के बारे में जाना है। मैंने आपको इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। Keyboard में इस्तेमाल किए जाने वाले सभी प्रकार के चिन्हों (Symbol) के हिंदी और अंग्रेजी में नाम, उपयोग और Full Form के बारे में हमने विस्तार से बताया है। हमने आपको Keyboard Symbol Name, कीबोर्ड मे चिन्हों के नाम, Keyboard Symbol के उपयोग यानि Uses of Keyboard Symbol के बारे में विस्तार से बताया है।
मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करें। धन्यवाद !