Kali Linux Tools List – Security Tools, Commands | Top 10 Kali Linux Tools Commands

दोस्तों आज हम Kali Linux Tools List के बारे में जानेगे और इसके Security Tools और इसकी सभी Commands के बारे में पढेगे Kali Linux की कुछ Professional Commands होती है उनके सभी के बारे में इस Article में जानेगे अगर आपको Kali Linux सभी Tools के बारे में जानना है तो इस Article को अंत तक पढ़े।

Kali Linux Tools List
Kali Linux Tools List

 

Kali Linux Tools List –

Aircrack-ng –

Aircrack NG Wifi Network Security का आकलन करने के लिए उपयोग किए जाने वाले सभी Tools का एक Suite है। यह वाईफाई Security के मुख्य क्षेत्रों में फॉक्स करता है। इसके मुख्य कार्य निम्नलिखित है। 

Attacking –

यह टूल Replay Attacks, De-Authentication, Fake Access Points के लिए होता है। 

Monitoring –

पैकेट को कैप्चर करने तथा डाटा को Text File के रूप में Export करता है ताकि Third Party Tools की मदद से आगे की Processing की जा सके।

Testing – 

 वाईफाई Cards को चेक करना तथा ड्राईवर की क्षमता को जांचना। 

Nmap –

दुसरे मुख्य Tool का नाम है Network Mapper जिसे Nmap भी कहा जाता है। यह एक Open सोर्स Utility है, Network Security तथा Security Auditing के लिए। किसी Network पर कौन सा Host उपलब्ध है इसे निर्धारित करने के लिए NMAP गुप्त रूप से Raw Ip का इस्तेमाल करता है इसके आलावा इस Tools का उपयोग निम्नलिखित कार्यो के लिए भी किया जाता है।

  • Monitoring Host or Service Uptime 
  • Managing Service Upgrade Schedules 
  • Network Inventory 

Wireshark –

इस Tool को दुनिया में Linux के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला Network Protocol Analyzer माना जाता है। यह एक Open Source पैकेट Analyzer है जिससे आप Network Activity इन को बारीकी से चेक कर सकते हैं। 

लेकिन इस Tools की एक विशेष खासियत है कि इसे इस्तेमाल करना सभी उपयोगकर्ताओं के लिए Free है।

 

Kali Linux में कुछ Security Tools भी होते है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है – 

  • Armitage
  • Aircrack – NG
  • Burp Suite
  • Cisco Global Exploiter
  • Ettercap
  • Kismet
  • John the Ripper
  • Maltego
  • Metasploit
  • Social Engineering
  • Hydra
  • Binwalk
  • Foremost
  • Wireshark
  • Volatility
  • Nmap
  • Reverse Engineering
  • OWASP ZAP

 

Kali Linux Commands –

अब हम आपको kali Linux की Command के बारे में बताएगे –

Data Command –

Kali Linux की इस Command के द्वारा आप Data Check कर सकते है, Current Time जान सकते है। 

WHO Command –

इस Command के द्वारा आप User Information देख सकते है की Current Time में कितने User Logged In है।

Cal Command –

यह Kali Linux की कैलेंडर कमांड होती है इस Command से Current Month का Calendar Show हो जाता है।

CLEAN Command –

Screen पर आप जो Current Work कर रहे होते है यह उसे Clean करती है।

History Command –

आपने कितनी Command का प्रयोग कर लिया है यह उसकी पूरी History बताती है।

PWD Command –

आप वर्तमान समय में कौन सी Directory में कार्य कर रहे है यह पता कर सकते है।

CAT Command –

Kali Linux की CAT Command से File के Content को Read कर सकते है और New File Create कर सकते है।

MV Command –

File को किसी दूसरी Directory में Move करने के लिए इस Command का Use किया जाता है।

WHOAMI Command –

Current User Name देखने के लिए इस Command का प्रयोग कर सकते है।

Exit Command –

Terminal से बाहर आने के लिए Exit Command का प्रयोग करते है।

CD Command –

Directory को Change करने के लिए CD Command का Use कर सकते है।

MKDIR Command –

Kali Linux की इस Command के द्वारा New Directory Create कर सकते है।

CP Command –

किसी Directory और File को कॉपी करनें के लिए इस Command का Use करते है।

LS Command –

System में Directory और Files को देखने के लिए इस Command का प्रयोग कर सकते है।

Touch Command –

Empty File Create करने के लिए Kali Linux की Touch Command का Use कर सकते है।

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा लिखा गया यह आर्टिकल Kali Linux Tools List जरुर पसंद आया होगा। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि Readers को Kali Linux Tools List के बारे में पूरी जानकारी प्रदान करवाई जाए जिससे उन्हें किसी दूसरी Sites या Internet में उस Article के संदर्भ में खोजने की जरूरत ही नही है।

 

Leave a Comment