FTP Server क्या है – FTP Server के भाग और इसके Commands | FTP Server in Hindi

Rate this post

दोस्तों आज हम एफटीपी सर्वर के बारे में जानेंगे की एफटीपी सर्वर क्या है FTP Client and FTP Server Communication और Free FTP Server Windows कैसे करे? और FTP Server के भाग और FTP Server की Commands आदि के बारे में जानेंगे।

जब कोई Server File Transfer Protocol का Use करके FTP  Client के साथ Data या कोई File का आदान प्रदान करता है तो यह Server FTP Server कहलाता है। जिस Application को Server पर स्थापित किया जाता है उसे FTP Application और इस कम्युनिकेशन को FTP File Transfer कहा जाता है File Transfer Protocol एक Internet पर Use होने वाला Protocol है जो File को Exchange करता है।

FTP Server क्या है
FTP Server क्या है

 

FTP Server क्या है – What is FTP Server in Hindi

जब कोई Server File Transfer Protocol का Use करके अपने FTP Client के साथ Data या कोई फाइल को का आदान-प्रदान करता है तो यह Server FTP Server कहलाता है। जिस Application को Server पर स्थापित किया जाता है। उसे FTP Application और इस कम्युनिकेशन को FTP फाइल ट्रांसफर कहा जाता है।

File Transfer Protocol एक Internet पर यूज़ होने वाला Protocol है जो फाइल को Exchange करता है। 

यह Internet के TCP/ IP Protocol को सक्रीय और Data Transfer करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

FTP Servers जिनकी फाइल्स को सामान्य Users द्वारा Access किया जा सकता है, Anonymous (एनोनिमस)

 Server कहलाते हैं और वे Site जो इन्होंने Anonymous Server का प्रयोग करती हैं, किसी Anonymous Site  को Access करने के लिए User को केवल Anonymous Log-In करना  होता है और Password के रूप में अपना ई-मेल Address टाइप करना होता है।

 

FTP क्लाइंट और FTP सर्वर संचार

इसमें Client के पास तीन कॉम्पोनेन्ट होते है – 

  • User Interface
  • Client Control Process
  • Client Data Transfer Process

इसमें Server के पास दो कॉम्पोनेन्ट होते है –

  • Server Control Process
  • Data Transfer Process

 

Free FTP Server Windows कैसे करे –

Free FTP Server Windows के लिए FTP Application का Use करके आप File और Folder को अपने Computer में देख सकते हैं। इसके लिए Client  FTP Software की जरूरत होती है इसमें एक Filezilla नाम से भी एक Client FTP Software है। जिसकी सहायता से आप एफटीपी सर्वर से Connect कर सकते है सबसे पहले Filezilla Client Software अपने Computer में Internet Download कर ले। और ऐसे Install करें। 

  •  अब आप इसे Open कर ले। 
  • अब आप File Manu पर जाएं और Site Manager पर Click करें तो आपको New Site का ऑप्शन मिलेगा और मेरा अब आप New Site पर जाएं। 
  •  इसमें आपको कुछ जरूरी Detail भरनी है जैसे Site Name, Host Name, Port Number, Protocol(FTP), FTP Account का User Name और Password आदि।
  • अब आप Connect ऑप्शन पर Click करें।
  • अब Filezilla Application आपके एफटीपी सर्वर से Connect हो जाएगा। 

 

FTP Server के भाग (Parts of FTP Server in Hindi) –

इसके दो भाग होते है – 

  1. Anonymous Server 
  2. Non Anonymous Server

Anonymous Server – 

एफटीपी सर्वर इसका अत्याधिक Use Anonymous Server पर होता है। एफटीपी सर्वर साईट जो Anonymous Server को Allow करती है इसको Access करने के लिए Username और Password की आवश्यकता नही होती आपको केवल Anonymous के रूप में Login करना है तथा अपना Email Address Password की तरह Enter करना है।

Non Anonymous Server – 

Non Anonymous Server का Use करते है तो हमे Username और Password को Access करने की आवश्यकता होती है। 

 

FTP की Common Commands (Common Commands of FTP in Hindi) –

FTP Hostname 

यह Commands DOS Prompt पर लिखी जाती है यह Commands एक Interactive FTP Season को Open करता है जब हम FTP को एक Script में Run करना चाहते है ये Option का Use करते है –

Ftp {,v } {,d } {,i } {,n } {,g }

{,s:file name } {,a } {,w : window size }

{computer }

-v = Turn off the Display a off remote host response 

-n = Disable auto logon upon initial connection

-i = Turn off promoting during multiple file transfer 

-d = Turn on debugging mode, which displays all commands passed  between the client and server 

-s’ file name = To use the specified tax file as a script

-a = Direct FTP to use any local interface when creating the data connection 

-w : window size = Allowed the use of the window size other than the default transfer buffer size of 4096 

Computer = Tells FTP the computer name.

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

दोस्तों आज हमने एफटीपी सर्वर के बारे में जाना है हमने आपको FTP Server से जुड़ी सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है अगर आपको यह Artical अच्छा लगा तो अपने दोस्तों से इस Artical को शेयर जरूर करें और अगरआपका कोई प्रश्न है तो हमें Comment Box में Message जरूर करें धन्यवाद !

 

FAQ – FTP Server in Hindi

Q.1 FTP Server क्या है?

Ans. जब कोई सर्वर FTP का Use करके FTP के साथ डाटा या फाइल का आदान-प्रदान करता है तो इसे FTP Server कहते है।

Q. 2 FTP Server के कितने भाग होते है?

Ans.  एफटीपी सर्वर के दो भाग होते है जो Anonymous Server और Non Anonymous है।

Q.3 File Transfer क्या है?

Ans. जिस Application को Server पर स्थापित किया जाता है उसे Application और इस कम्युनिकेशन को File Transfer कहा जाता है।

Q.4 FTP Server के पास कितने Component होते है?

Ans. FTP Server के पास दो Component होते है जो Server Control Process और Data Transfer Process है।

Q.5 FTP Client के पास कितने Component होते है?

Ans. FTP Client के पास तीन Component होते है जो User Interface, Client Control Process और Client Data Transfer Process है।

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment