Emoji Meaning in Hindi – All Emoji Meanings & Use in Hindi, इमोजी का मतलब क्या है?

Emoji Meaning in Hindi – आज के समय में अधिकाश लोग अपने स्मार्टफोन में facebook, whatsapp, instagram या फिर कोई अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते समय Emoji का उपयोग जरुर करते है। आपने भी emoji का इस्तेमाल जरुर किया होगा लेकिन क्या आप emoji meaning in hindi यानि इमोजी के मतलब के बारे में जानते है। कई बार हमे कुछ emoji का meaning पता नही होता है जिस कारण हम उस emoji का उपयोग नही करते है क्योकि कही सामने वाला इसका कुछ और मतलब न समझ ले।

Emoji Meaning in Hindi
Emoji Meaning in Hindi

आज हम आपको emoji meaning in hindi के बारे में बताने वाले है। कुछ इमोजी को हम उनके चेहरे से पहचान जाते हैं जैसे – रोना, हँसना, गाना आदि लेकिन कुछ का अर्थ पता नहीं चल पाता है और हम सोच में पड़ जाते हैं की इस Emoji का Meaning क्या हैं? है या इस Emoji Meaning in Hindi क्या है? तो चलिए जानते है emoji meaning in hindi के बारे में …..

 

विषय सूची

Emoji Meaning in Hindi – इमोजी का मतलब क्या है

Emoji मानवीय भावनाओं, जीवित प्राणियों, वस्तुओं और यहां कुछ प्रतीकों के चित्र हैं। इमोजी का उपयोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, टेक्स्ट मैसेजिंग और संचार के किसी भी अनौपचारिक तरीके से अपनी बात कहने या भावनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। सभी इमोजी का meaning या मतलब निम्न है –

All Emoji Meanings & Use in Hindi (इमोजी के अर्थ और उपयोग) –

😂 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब खुशी के आँसू के साथ हसना है। जब भी कोई आपको चुटकला सुनाता है या कोई बेहद खुशी बात बताता है तो उसके जवाब मे इस इमोजी उपयोग किया जाता है।

 

🤣 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब खुशी से लोटपोट होना है। जब कोई हमारे साथ अत्यधिक हास्य व्यंग्य करता है, जिससे हम हंसी से लोटपोट हो जाते है। हमारी उस हँसी का आगे वाले को पता चले इसलिए इस इमोजी को भेजा जाता है।

 

🙂 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब सामान्य मुस्कान है यानि सामान्य मुस्कान के लिए इस इमोजी का उपयोग किया जाता है। जब आप किसी की बात को समझ गए जो आपको आनंद पहुँचाने के लिए लिखी गई है तो आप इस इमोजी को भेजकर अपने चेहरे के भाव दिखा सकते है।

 

😊 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब हँसमुख और मतलबी मुस्कान होता है। यदि किसी ने आपसे बेमतलब की बात की या  किसी के विषय में ज्यादा घुलमिल गए हो और ज्यादा ही मजा आ रहा है तब यह इमोजी भेज सकते है।

 

😀Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब सामान्य हँसी होता है। किसी साधारण चुटकुले पर हँसने के लिए या ऐसी बात जो ज्यादा ना चुभे बल्कि मजाक लगे के लिए यह इमोजी भेज सकते हो।

 

😄 Emoji Meaning in Hindi  

इस इमोजी का मतलब मतलबी हँसी होता है। जब कोई कोई कूटनीतिक बात करे या कोई तंज कसे तो आप इस इमोजी को भेज सकते है।

 

😁 Meaning in Hindi

इस इमोजी का मतलब शरारती हँसना होता है यानि किसी को बातों से छेड़ने के बाद दाँत दिखाते हुए शरारती हँसने का भाव दिखाने के लिए इस इमोजी उपयोग किया जाता है। 

 

😆 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब दिल खोलकर हँसना होता है। हँसते समय आँखें तब बंद होती है जब व्यक्ति को दिल से खुशी होती है और हँसना होता है। 

 

😅 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब लगातार हँसी होता है। आप आगे वाले के जोक्स या संवाद पर लगातार हँस रहे है और हँसते-हँसते अब तो पसीना भी आने लगा है तो आप इस इमोजी को भेजकर आगे वाले को यह संदेश दे सकते है की आपने तो आज हमे बहुत ही हँसाया है।

 

😇 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब खुद को इंटेलिजेंट घोषीत करना यानि बात का जवाब नटखट अंदाज में देना होता है। आप चैटींग करते समय आगे वाले के किसी कठिन प्रश्न का उत्तर देते है या किसी समस्या को हल करने में कामयाब होते है तो आप अपने आप को होशियार समझने वाला यह इमोजी भेज सकते है।

 

😉 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब मुस्कुराते हुए आँख मारना होता है अर्थात् आप किसी से चैटिंग कर रहे है और किसी को कुछ अनचहा बोल दे जो बोलना नही चाहिए था तो आप इस इमोजी को भेज सकते है। इसके अलावा किसी से छोटा-मोटा मजाक करते है तो भी इसे भेज सकते है। गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड आपस में चैटिंग करते समय इश्क मे आँख मारने के लिए इस इमोजी का उपयोग करते है। 

 

😌 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब नम्र भाव प्रकट करना होता है अर्थात् किसी से सामान्यता लज्जाना हो तो आप इस इमोजी को भेज सकते है। किसी की बातों के आगे नम्र भाव प्रकट करना हो तो भी आप इस इमोजी को भेज सकते है।

 

😍 Emoji Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब पसंद प्रकट करना होता है अर्थात् आगे वाले ने कुछ ऐसा भेजा हो जिसकी हमें प्रशंसा करनी चाहिए तो आप इस इमोजी को भेज सकते है।

 

😘 Meaning in Hindi

इस इमोजी का मतलब जानबुझकर ना पसंद करना होता है यानि हमें कोई दिल से पसंद है लेकिन हमे वह दिखाना नहीं है। जानबुझकर नापसंदि के नखरे दिखाना, भावनात्मक मतलब खुशी, फ्लर्टिंग, आशिक मिजाज को दर्शाने के लिए इस तरह के इमोजी को प्रेमी और प्रेमिका में ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है। 

 

😗 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब बिल्कुल पसंद नहीं है होता है। अगर आपको कोई बात या चीज बिल्कुल पसंद नही है तब आप इस इमोजी को भेज सकते है।

 

😙 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब बढीया है मगर पसंद नहीं होता है। आपकी बात सच हो सकती है या आपकी चीज बढीया हो सकती है मगर मुझे पसंद नहीं ऐसे भाव में आप इस इमोजी को भेज सकते है।

 

😋 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब बहुत लुभावना यानि स्वादिष्ट होता है। इसका उपयोग आमतौर पर कोई वस्तु, पदार्थ इतना लुभावना लगे की मुह मे पानी आ जाए यह भाव दिखाने के लिए और मूर्खतापूर्ण खुशी को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।

 

🤨 Emoji Meaning in Hindi 

इस इमोजी का अर्थ बुरा लगा के भाव को व्यक्त करने के लिए होता है। आपने बहुत मेहनत की है आपके लिए यह अच्छा होगा किंतु हमे बहुत बुरा लगा को प्रकट करने के लिए इस इमोजी भेज सकते है। यह एक उदासी के भाव वाला इमोजी है जो आमतौर पर अविश्वास, संदेह और चिंता जैसे भावों को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

 

🧐 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का अर्थ बुरा फस गया होता है अर्थात् आप किसी से व्यवहार या बात करके बुरा फस गए है। भोलेपन  में गलत कर बैठे जिससे दिल को चोट पहुँची इस भाव को प्रकट करने के लिए इस इमोजी का उपयोग किया जाता है।

 

🥳 Meaning in Hindi

इस इमोजी का मतलब बात में दम नहीं है होता है। कोई बात जो समझ में ना आए क्योंकि वह बड़ों के लेवल की नहीं होकर बचकने वाली हो तो इस इमोजी भेज सकते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

😏 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब घटीया है और बनावटी हंसी दिखाना होता है। कोई बात, वस्तु या पदार्थ घटिया लगे यानि पसंद ना हो और जब कोई काम कुछ समझ न आए या फिर आप सामने वाले व्यक्ति को दर्शाना चाहते हों कि चलो कोई बात नहीं मैं यह काम कर लूंगा तब इस इमोजी का उपयोग किया जाता है।

 

😒 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब साधारण नाराजगी होता है। किसी बात से नाराज है और शायद मनाने से मान जाए लेकिन नाराज है ऐसा साधारण नाराजगी वाला भाव प्रदर्शित करने के लिए इस इमोजी का प्रयोग किया जाता है।

 

😛 Emoji Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब मैं मजाक कर रहा था या मजाक में बोल दिया होता है। मजाक में आपने कुछ बोल दिया जिससे आगे वाला खामोश हो जाए तब उस तनावपूर्ण स्थिति को शांत करने के लिए इस इमोजी को मजाक में या थोड़ा चिढ़ाने के ढंग से उपयोग किया जाता है।

 

😝 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब जानबूझकर मजाक करना होता है। आप जानबूझकर मजाक कर रहे है जिससे हमारे दिल को आनंद पहुँच रहा है और अपना दोष स्वीकारते हुए अंदर से हंस रहे है तो आप इस इमोजी को भेज सकते है।

 

😜 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब गहरा मजाक किया या गहरा मजाक किया होता है। आपने कोई बहुत ही हरा मजाक किया गया जिससे आगे वाला चिढ़ जाये तो आप यह इमोजी भेज सकते है। इस इमोजी में एक खुली आँख हमारे मजाक का जोर से समर्थन कर रही है और बंद आँख गलती स्वीकार कर माफी मांग रही है।

 

🤪 Meaning in Hindi  

इस इमोजी का मतलब भद्दा मजाक या चिढ़ाना होता है। किसी से भद्दा करने या चिढ़ाने के बाद बेशर्म या पागलपन को दर्शाने के लिए इस इमोजी का प्रयोग किया जाता है। यह इमोजी मजाक के समय चंचलता, पागलपन जैसे भावों को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

 

😞 Emoji Meaning in Hindi

इस इमोजी का मतलब गहरी नाराजगी होता है। अत्यधिक गहरी नाराजगी का भाव प्रकट करने के लिए यह इमोजी भेज सकते है क्योकि यह एक sad emoji है जिसके चेहरे पर मायूसी और उदासी साफ दिखती है।

 

😔 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब नाराज के साथ शर्मिंदा भी है होता है। यह इमोजी उदासी और मायूसी जैसे भाव यानि हम नाराज है किंतु कुछ गलती हमारी भी है को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

 

☹️ Meaning in Hindi

इस इमोजी का मतलब गहरी नाराजगी होता है यानि यह इमोजी बहुत दुखी और निराश को व्यक्त करता है। इसका इस्तेमाल उदासी, निराशा और चिंता व्यक्त करने के लिए किया जाता है। 

 

😣 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब नाराजगी पचाने की सोच या भाव होता है। इस इमोजी को दुख, तकलीफ, परेशानी और अत्यंत गुस्सा या चीड़ आने पर या इन भावों को दर्शाने की लिए इस इमोजी का इस्तमाल करते है। यह इमोजी दर्शाता है की नाराजगी इतनी है की आँखें बंद कर के उसकी तकलीफ को सहन कर रहे है।

 

😖 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब नाराजगी और क्रोध होता है यानि आप नाराजगी को नही पचा पा रहे है इसलिए घटना को सोच-सोच कर गुस्सा आ रहा है। यह इमोजी दुख, ग्लानि, उदासी और रोने जैसे हालात या भावों को दर्शाता है।

 

😫 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब दर्द पीकर रोना होता है। असहनीय दर्द को पचाकर बिना आँसू के मुहँ फाड़कर रोने के भाव को दर्शाने के इस इमोजी का प्रयोग किया जाता है।

 

😩 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब हार कर रोना होता है। इस एमोजी में हम साफ तौर पर देख सकते है की इस इमोजी की आंखे बंद है और मुह भी उतरा हुआ और खुला हुआ है। इस इमोजी का उपयोग उदासी, हताशा और हार जैसे भावों को स्पष्ट रूप से दर्शाने के लिए किया जाता है।

 

😥 Meaning in Hindi  

इस इमोजी का मतलब किसी दुःखद घटना पर आँख भर आना होता है। किसी दुःखी करने वाली घटना पर आँख भर आने या जब भी कोई दुख या परेशानी मे रोता है तब वो इस इमोजी का इस्तेमाल करता है।

 

😭 Emoji Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब दहाड़ें मारकर रोना होता है। दुःख में दोनो आँखों से आँसू बह रहे है और दहाड़ें मारकर रोने का भाव दर्शाने के लिए इस इमोजी का प्रयोग किया जाता है। इस इमोजी को दुःख या दर्द जैसे भावों को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

 

😠 Meanings in Hindi 

इस इमोजी का मतलब एकदम नाराज होना होता है। जब कोई लड़का या लड़की किसी भी बात पर किसी लड़के या लड़की से नाराज या गुस्से मे हो तब इस इमोजी का इस्तेमाल करते है।

 

😡 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब “नाराजगी मन मे गुस्सा पैदा कर रही है” होता है। किसी घटना या बात को पढ़कर मन में भयानक क्रोध के साथ नाराजगी हो तब आप इस विस्फोटक भाव वाले इमोजी को भेज सकते है। यह इमोजी गुस्से को दर्शाने के लिए यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय है।

 

😳 Emoji Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब “अघटीत देखकर आश्चर्य होना” होता है। आपको जिस बात की उम्मीद नही थी वह अचानक आँखो के आगे देखकर आश्चर्य करते हुए मुहँ छोटा और आँखें फाड़ कर देखने के भाव के लिए इस इमोजी का प्रयोग किया जाता है।

 

😱 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब “चौकना या अत्यंत डरना” यानि उम्मीद से भी ज्यादा आश्चर्य होना होता है। आपको किसी आश्चर्य की उम्मीद भी नहीं थी लेकिन जितनी उम्मीद कि जा सकती थी उससे कहीं गुना ज्यादा आश्चर्य होने पर इस इमोजी का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति किसी वस्तु से भयभीत या अचंभित होता है तब इस इमोजी का प्रयोग करते है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

😥 Emoji Meaning in Hindi  

इस इमोजी का मतलब थकाने वाली नाराजगी होता है अर्थात् आप हर काम में, हर बात में नाराजगी देखकर थक चुके है ऐसा भाव इस इमोजी से निकलता है।

 

😓 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब “नाराजगी से ऊब चुके है” होता है यानि आप हमेशा नाराज करने वाली बातें सुनकर अब ऊब चुके है। इस इमोजी को आमतौर पर उदासी, निराशा और दुख-दर्द जैसे भावों को दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

 

🤗 Meaning in Hindi

इस इमोजी का मतलब बस मजे में है या आनन्द में है होता है। अगर आपको किसी को जवाब देना है की बस हम मजे में है या फ्री स्वभाव वाले है, बहुत आनंदी और मन के खुले है तो आप इस इमोजी भेज सकते है।

 

🤔 Emoji Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब सोच में पड़ना होता है यानि आप आगे वाले की बात पर विचार कर रहे है या उसकी कोई बात अन्यथा प्रश्न समझ में नहीं आया है तब इसका उपयोग किया जाता है। यह इमोजी चिंता, विचार और गहरी सोच जैसे भावों को दर्शाता है।

 

🤭 Meaning in Hindi   

इस इमोजी का मतलब हँसी रोकना होता है यानि किसी का मजाक उड़ रहा है या कोई शर्मिंदगी महसूस कर रहा है और हमें उस पर हँसी आ रही है लेकिन हम उसका मान रखने के लिए उस हँसी को दिखाना नहीं चाहते है तब आप इस इमोजी को भेज सकते है।

 

🤫 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब खामोश करना होता है। आगे वाले को कुछ बताने से रोकना, चुप करना या रोकना इस तरह के भाव इस इमोजी के होते है। जब किसी चीज को गुप्त रखने या किसी को कुछ नही बताना हो तब इस इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है।

 

🤥 Emoji Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब गलती पकड़ी गयी या किसी दुसरे के काम में दखल देना होता है। किसी कार्य या बात मे गलती या झूठ पकड़ लिया जाए तब इस इमोजी का प्रयोग किया जाता है। जो व्यक्ति अपना काम छोड़कर दूसरों के काम में दखल देता है या अपनी नाक घुसेड़ता है तब उसे यह इमोजी भेजा जाता है।

 

😐 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब निर्विकार भाव होता है अर्थात् आगे वाले की बात से कोई मतलब नही निकलता जैसे आनंद, दुख या आश्चर्य तब आप इस इमोजी का उपयोग कर सकते है। जब किसी की कोई बात समझ में नहीं आती या फिर आप उस बात को ज्यादा वैल्यू नहीं देते तब इसका इस्तेमाल किया जाता है।

 

😑 Meaning in Hindi

इस इमोजी का अर्थ “कुछ मतलब है फिर भी निर्विकार” होता है। जब आगे वाले की बात का कुछ तो मतलब है, लेकिन फिर भी बताना नहीं है ऐसा भाव प्रकट करने के लिए यह इमोजी भेज सकते है।

 

😬 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का अर्थ “जबरदस्ती हँसना” होता है। जब कोई आपको जोक सुनाए और वह आपको समझ मे नहीं आया या पसंद नही है तो आप इस इमोजी भेज सकते है। इसके अलावा यह इमोजी डर और ज्यादा ठंड के हालात को भी दर्शाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

 

🙄 Emoji Meaning in Hindi 

इस इमोजी का अर्थ “रूठा हुआ चेहरा” होता है यानि यह इमोजी क्रोध से गाल फुलाकर ऊपर देखना के भाव को दर्शाता है।

 

🥱 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब “उबासी आना” होता है। आप किसी ले चैटींग करते हुए थक चुके हो, बातें पसंद नही आ रही है या फिर सोने का समय हो चुका है और आपको नींद आ रही है तो इस इमोजी को भेज सकते है।

 

😴 Meaning in Hindi 

इस इमोजी का मतलब “टेन्शन आ गया” होता है। यह इमोजी टेन्शन या सर पर तनाव के भाव को प्रकट करता है अर्थात् आपको कोई बहुत टेन्शन दे रहा है या आप टेन्शन में है यह दिखाने के लिए इस इमोजी को भेज सकते है।

 

🤑 Emoji Meaning in Hindi 

लालची इंसान के लिए ही इस एमोजी का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा जब आगे वाले को फ्री की उम्मीद है और आप पैसों की बात कर रहे है तो यह इमोजी आर्थिक बातचीत, मोल-भाव के लिए उपयोग में आता है।

 

विश्व इमोजी दिवस (Emoji day) –

17 जुलाई 1914 को प्रथम बार विश्व इमोजी दिवस को मनाया गया। इस दिन यूनिकोड के एक सदस्य जेरेमी बर्ज नाम के व्यक्ति ने Emojipedia की शुरूआत की थी। तब से 17 जुलाई को इमोजी दिवस घोषित किया गया है।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Emoji Meaning in Hindi के बारे में जाना है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई है। हमने Emoji Meaning in Hindi और इमोजी का मतलब क्या है? के बारे में बताया है। आप भी Emoji के Meaning को सही तरह से जान पाए ताकि आपके द्वारा भेजे गए इमोजी से कोई दूसरा दुखी ना हो। 

अगर आपको Emoji Meaning in Hindi से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है। मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

Leave a Comment