Computer Sikhane Wala Apps – Computer सीखने वाला Apps | Top 5 Best Computer Learning Apps

Computer Sikhane Wala Apps – हेल्लो दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में आपको कंप्यूटर या लैपटॉप के बारे जानकारी होनी चाहिए यानि आपको बेसिक तरीके से कंप्यूटर को चलाना आना चाहिए। अगर आप भी किसी कोचिंग या पैसे के कंप्यूटर को चलाना सिखाना चाहते है तो आज हम आपके लिए Computer Sikhane Wala Apps लेकर आए है जिनकी मदद से आप आसानी से कंप्यूटर को चलाना सीख जाएगे।

Computer Sikhane Wala Apps
Computer Sikhane Wala Apps

आपके पास कंप्यूटर सीखने के लिए कंप्यूटर या लैपटॉप नही है तो भी आप सिर्फ अपने Mobile का की सहायता से कंप्यूटर के बारे में सीख सकते है। हम आपको कुछ Apps के बारे में बताएगे जो आपको कंप्यूटर सीखाने में मदद करेगे। चलिए जल्दी से जल्दी Computer Sikhane Wala Apps के बारे मे जानते है –

 

Computer Sikhane Wala Apps –

कंप्यूटर के बारे में बेसिक से लेकर एडवांस तक की जानकारी हासिल करने के लिए ये सभी app सबसे बेहतरीन है। इन Computer सीखने वाला Apps की list में दिए कुछ ऐप हिन्दी में कंप्यूटर सीखाते है तो कुछ App English में कंप्यूटर सीखाते है। आप जिस भी भाषा में कंप्यूटर सीखना चाहते है उसी भाषा के app का इस्तेमाल करे।

 

Computer Course in Hindi: Computer Learning Apps – 

अगर आप सरल हिंदी भाषा में कंप्यूटर सीखना चाहते है तो आपके लिए Computer Course in Hindi App सबसे बेहतरीन ऐप है। इस ऐप में आपको संपूर्ण कंप्यूटर का ज्ञान हिंदी में सीखने को मिलता है। आप इस ऐप का इस्तेमाल सही और अच्छे तरीके से 15 दिन करे तो आप कंप्यूटर चलाना सीख सकते है।

इस ऐप की मदद से कोई भी कंप्यूटर सीख सकता है क्योकि इसमें कंप्यूटर के बारे में बहुत आसान भाषा में बताया गया है। इसमें आपको Word, Excel, Powerpoint, Computer Hardware, Software के अलावा Photoshop और Web Design भी सीखने को मिलता है।

इसमें आपको हर वह पॉइंट सीखने को मिलेगा जिससे आप कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज के बारे में जान सकते है। इस ऐप में आपको कंप्यूटर से जुडी हर एक जानकारी मिल जाती है।

Computer Course in Hindi App Features –

  • Fundamentals of Basic Computer Operations
  • Microsoft Word
  • Microsoft Excel
  • Microsoft Powerpoint
  • Adobe Photoshop
  • Adobe Pagemaker
  • Basics of Computer Hardware
  • Type of Printers and How to operate a Printer
  • Generations of Computer and Types of Computers
  • Types of Monitors (LCD and CRT)
  • Various Ports and Modem
  • Tricks and Tips for daily computer use

Computer Course in Hindi App Details –

App Name Computer Course in Hindi
App Size18 MB
App Rating4.4 Star
App Downloads1M+

 

कंप्यूटर कोर्स: Computer सीखने वाला Apps –

यह Computer Learning App एक All in One App है क्योकि इसमें आपको full advance तरीके से कंप्यूटर चलाने का कोर्स सीखने को मिलता है। इस ऐप में आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी Step by Step बताई जाएगी।

इसमें आपको Basic से लेकर Advance तक कंप्यूटर के बारे में सीखाने को मिलेगा। इस App की मदद से आप Laptop चलाना भी सिख सकते है और अगर Smartphone चलाने में कोई दिक्कत है तो आप इसकी मदद से Smartphone चलाना भी सिख सकते है। इस ऐप का आप online इस्तेमाल तो कर ही सकते है साथ ही इसे आप offline भी इस्तेमाल कर सकते है।

Computer Course App Features –

  • Computer Courses in the Hindi Language
  • Improve Computer Skills
  • Learn Word
  • Learn powerpoint
  • Learn Excel
  • Learn Paints

Computer Course App Details –

App Name Computer Course कंप्यूटर कोर्स 
App Size3.8 MB
App Rating4.1 Star
App Downloads100K+

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Learn Computer Course Offline 

जो लोग English में Computer सीखाना चाहते है वो सभी Learn Computer Course App का इस्तेमाल कर सकते है। इस ऐप में आपको कंप्यूटर की सारी जानकारी English में मिलती है।

इसमें आपको output device और Input device के बारे में विस्तार से जानने को मिलता है और कंप्यूटर के जितने भी parts है उनके बारे में भी विस्तार से समझाया गया है। 

इस ऐप में आपको कंप्यूटर के Tips and Tricks भी जानने को मिलते है और इसमें आप कंप्यूटर के बारे में Advance जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह ऐप 100% Free है और इसे आप play store से भी आसानी से download कर सकते है। इस App को आप offline भी इस्तेमाल कर सकते है। 

Learn Computer Course Features –

  • learn Computer basics and advance
  • Excel Formulas and Functions
  • MS Office Course
  • PowerPoint
  • Computer Networking
  • Computer Security
  • MS Project
  • Computer Tricks 
  • Computer Shortcut Keys
  • Programming 
  • Coding and Advanced concepts

Learn Computer Course Details –

App Name Learn Computer Course : OFFLINE 
App Size4.5 MB
App Rating4.5 Star
App Downloads1M+

 

Computer Book: Computer Learning Android Apps

यह App हिंदी में कंप्यूटर सीखने वाला एक पुस्तक की तरह जिससे आपको सिखने में आसानी होगी। इस ऐप से आपको कंप्यूटर सीखने में ज्यादा परेशानी नही होगी क्योकि इसमें बहुत आसान भाषा में बताया और समझाया गया है गया है।

इस ऐप में कंप्यूटर की हर वह जानकारी देखने को मिलेगी जो आपको किसी दुसरे App में शायद ही मिले। इसमें कंप्यूटर की हर एक पार्ट की जानकारी को अलग-अलग विस्तार से समझाया गया है। इसमें आपको Computer से सम्बन्धित Full और Computer Keyboard Shortcut भी देखने को मिलते है।

Computer Book in Hindi App Features –

  • Computer General Introduction
  • Development of Computer
  • Input & Output Device
  • Memory
  • Personal Computer
  • Design Tools & Programming Languages
  • Data Representation & Number System
  • Software
  • Data Communication
  • Internet
  • Microsoft Windows
  • Microsoft Office
  • Computer-related words

Computer Book in Hindi App Details –

App Name Lucent Computer Book in Hindi 
App Size26 MB
App Rating3.8 Star
App Downloads5K+

 

Computer Course Offline: Computer Sikhane Wala App –

यह App अन्य सभी App से अलग है क्योकि इसमें आपको कंप्यूटर सीखने के लिए Video देखने को मिलते है। इसमें 30 दिन का Complete Computer Course दिया गया है जो पूरा Video Format में है। 

इस App में सभी Video को अलग-अलग केटेगरी में शामिल किया गया है जिससे आपको किसी भी Part के बारे में अच्छे से जानने को मिलता है। अगर आप Text Format में सीखना चाहते है तो इसमें Step by Step बताया गया है।

इस ऐप को समय-समय पर अपडेट भी किया जाता है जिसकी वजह से कोई भी कंप्युटर से जुड़ा नया अपडेट आपको जानने को मिल जाता है। इसमें आप अपने पसंदीदा Video को Search करके देख भी सकते है और अपने दोस्तो के साथ Share भी कर सकते है। इसमें पूरा कंप्यूटर Course भी मिलता है जो आपको कंप्यूटर Center में सिखाया जाता है।

Computer Course App Features –

  • Fundamentals of Basic Computer Operations
  • Microsoft Word (MS Word)
  • Microsoft Excel (MS Excel)
  • Microsoft PowerPoint (MS PowerPoint)
  • About Internet
  • Adobe Photoshop
  • About Window
  • Learn Python Language
  • Learn Java Language
  • Learn P.H.P Language
  • Learn C.C.N.A Hardware & Networking
  • Learn C.S.S
  • Learn HTML
  • Learn XML

Computer Course App Details –

App Name Computer Course App Offline 
App Size6.1 MB
App Rating4.3 Star
App Downloads50K+

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Computer Sikhane Wala Apps के बारे में जाना है जिसमे हमने आपको Computer सीखने वाला Apps के बारे में अधिक से अधिक जानकारी सरल शब्दों में प्रदान की है। आप भी इन apps का इस्तेमाल करके घर बैठे कंप्यूटर के बारे में सीख सकते है और अपनी skill एक नयी दिशा दे सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ – Computer Learning Apps

Q.1 सबसे अच्छा कंप्यूटर सीखाने वाला ऐप कौन सा है?

Ans. आप अगर हिंदी में कंप्यूटर सीखना चाहते है तो Computer Course in Hindi App अच्छा है और अगर आप English में कंप्यूटर सीखना चाहते है तो Learn Computer Course Offline App आपके लिए अच्छा है।

Q.2 कंप्यूटर सीखने का कौन सा ऐप है?

Ans. कंप्यूटर सीखने के लिए बहुत सारे ऐप है लेकिन आप Computer Course in Hindi, Computer Course कंप्यूटर कोर्स, Learn Computer Course Offline, Computer Book In Hindi, Computer Course App Offline आदि में से किसी एक ऐप का इस्तेमाल करे सकते है।

Leave a Comment