कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाए – मोबाइल से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाए | How To Run Internet In PC

मोबाइल में इंटरनेट का उपयोग हम सभी करते है लेकिन क्या आप “कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाए” के बारे में जानते है। बहुत सारे लोगों को अपने पर्सनल कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने में दिक्कत आती है इसलिए लोग गूगल पर सर्च करते है ‘How To Run Internet in Computer in Hindi’ कंप्यूटर भी मोबाइल की तरह ही device होता है और इसमे भी इंटरनेट चलाना आसान होता है। आप भी कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाए के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ….

कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाए?
कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाए?

 

कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाए? (computer me internet kaise chalaye) –

कंप्यूटर में इंटरनेट कनेक्ट करने या चलाने के कई तरीके है लेकिन हम आपको उस तरीके के बारे में बताएगे जो बहुत ही आसान है। इस तरीके के लिए आपको कोई भी external router या wi-fi connection की जरुरत नहीं होगी। हम आपको मोबाइल की मदद से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाए के बारे में बताएगे।

मोबाइल के इंटरनेट को कंप्यूटर में चलाने के लिए जरूरी चीजे निम्न है –

  • आपके पास एक स्मार्टफोन होना आवश्यक है, चाहे वह Android हो या IOS हो।
  • इसके अलावा आपके मोबाइल फ़ोन में इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है।

आपके पास Smartphone है और Smartphone में internet कनेक्शन है तो आप कंप्यूटर में आसानी से इंटरनेट चला सकते है। चलिए जानते है कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाए?

 

USB Tethering से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाए –

Computer में इन्टरनेट चलाने का सबसे बेसिक तरीका USB Tethering है। इसमें आपको इंटरनेट चलाने के लिए एक USB Cable की जरुरत पड़ेगी। USB Tethering से कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाए के बारे में Step By Step जानते है –

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन को USB Cable के जरिए कंप्यूटर से कनेक्ट करे।
  • मोबाइल का इंटरनेट ON कर दे।
  • इसके बाद Mobile की Settings में जाए।
  • Mobile Settings में Network & Internet के ऑप्शन पर क्लिक करे।

USB Tethering से कंप्यूटर में इंटरनेट चलाए

  • अब Hotspot & tethering के ऑप्शन पर क्लिक करे।

  • अब USB tethering के ऑप्शन को On कर दे।

मोबाइल का डाटा On है और USB Tethering को भी शुरू कर दिया है तो आपके कंप्यूटर में इंटरनेट चलने लगेगा।

 

इन्हें भी पढ़े –

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने “कंप्यूटर में इंटरनेट कैसे चलाए?” के बारे में जाना है। हमने आपको कंप्यूटर में इंटरनेट चलाने के बेसिक तरीके के बारे में बताया है जिसमे आप USB Tethering का उपयोग करके कंप्यूटर में आसानी से इंटरनेट चला सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों और अन्य लोगो के साथ Share करें ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

Leave a Comment