Computer में बोल कर Typing कैसे करे? – कंप्यूटर में बोल कर हिंदी टाइपिंग कैसे करे | Voice Typing in Hindi

Computer में बोल कर Typing कैसे करे? – English, हिंदी और अन्य भाषाओ में भी कंप्यूटर में Voice Typing कर सकते है। English Typing तो सब fast कर लेते है लेकिन हिंदी में Typing बहुत कम ही लोग fast कर पाते है।

आप Computer या Laptop में बोल कर कुछ भी टाइप कर सकते है, चाहें वह हिंदी में हो या फिर English में हो आसानी से Type कर सकते है। बोल कर टाइप करने अर्थात् Voice Typing से आपका समय भी बचेगा। 

Computer में बोल कर Typing कैसे करे
Computer में बोल कर Typing कैसे करे

Voice Typing एक ऐसा प्रोग्राम या Function है जिसमें हम कुछ भी बोलेंगे तो यह उसे Text में Convert करके Type कर देगा। अगर आप एक Content Writer है तो Voice Typing आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद है, इससे आप बड़े से बड़े आर्टिकल को बहुत जल्दी लिख सकते है। 

 

Computer में बोल कर Typing कैसे करे?

आज हम आपको एक ऐसे तरीके के बारे में बताएगे जिससे आप Computer या Laptop के साथ-साथ मोबाइल में भी बोल कर Typing कर सकते है।

 

Google Docs में Voice Typing –

Voice Typing के लिए Internet पर बहुत सारी Websites उपलब्ध है। Google Docs, गूगल का एक प्रोडक्ट है और Voice Typing के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। हम आपको Google Docs में बोलकर हिंदी और english में टाइपिंग कैसे करते है? इसके बारे में बताएगे। 

  • सबसे पहले Google Chrome को open करे और उसमे Google Docs की वेबसाइट docs.google.com/document ओपन करे।
  • Google Docs open होने के बाद अगर आपने Google Account Login नहीं किया है तो Email से Login करे।
  • अब आप ‘Blank document’ select करे और उसे open करे।
Google Docs
Google Docs
  • Blank document में जाने के बाद आप ऊपर दी गई tab में से ‘Tools’ में जाए। Tools में जाने के बाद ‘Voice typing’ वाले option पार click करे।
Google Docs - Tools
Google Docs – Tools
  • Voice Typing पर click करने के बाद left side में आपको एक माइक (mic) का चिन्ह दिखाई देगा। अब इस माइक (mic) के चिन्ह के ऊपर आपको भाषा चुन लेनी है। यहा पर आपको Default में English भाषा दिखाई देगी तो आपको वहां पर हिंदी भाषा select कर लेनी है।
Voice Typing - Choose Language
Voice Typing – Choose Language
  • हिंदी भाषा चुनने के बाद आपको उस माइक (mic) वाले चिन्ह पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आप जो भी टाइप करना चाहते है उसे बोल सकते है। इसके बाद आप जो भी बोलेंगे वो Text फॉर्मेट में टाइप होते जायेगा।

 

Voice Typing के लिए Common Commands –

अगर आपको कॉमा (Comma) का उपयोग करना है तो कॉमा बोलना होगा, Question Mark के लिए Question Mark बोलना होगा। विराम चिन्ह का इस्तेमाल करना है तो आपको विराम चिन्ह बोलना होगा।

Stop Dictation – अगर आपको लिखना बंद करना है तो आप Stop Dictation बोल सकते है उसके बाद cursor अपने आप रुक जायेगा।

Jump Cursor Start/End (Paragraph/Document) – आपने एक Paragraph लिख लिया है तो आपका Cursor End में होगा। अगर आपको Paragraph के शुरुआत में कुछ लिखना है तो आप बोल सकते है “Go To The Start Of The Paragraph.” उसके बाद Cursor Paragraph के Starting Point पर पहुँच जायेगा। Cursor को Paragraph के End पर पहुचाने के लिए “Go To The End Of The Paragraph” बोलना होगा।

Deleting Text – अगर आपने कुछ गलत टाइप कर दिया है तो उसके लिए आपको “Detete” कहना होगा और वो कहना होगा जो आप Delete करना चाहते है जैसे Word, Sentence, Paragraph आदि। जैसे आपने पिछला Paragraph गलत टाइप कर दिया है तो आपको कहना होगा “Delete Previous Paragraph” उसके बाद पहले वाला Paragraph Delete हो जायेगा।

New Line – अगर आपको नई Line से लिखना start करना है तो आपको New Line बोलना होगा। उसके बाद cursor नई Line पर आ जायेगा, जिस तरह Enter press करने पर आ जाता है।

Google Docs में आप इन common commands का उपयोग करके जल्द से जल्द Content Write कर सकते है।

 

यह भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने Computer में बोल कर Typing कैसे करे? के बारे में जाना है। मैंने आपको इसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने की कोशिश की है तथा आपको सरल से सरल शब्दों में समझाने की कोशिश की है। इसके साथ ही हमने Voice Typing के लिए Common Commands के बारे में जाना है। अगर आपको अभी भी Computer या Laptop में Voice Typing करने में कोई प्रॉब्लम होती है तो आप Comments के जरिये हम से पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share करें। धन्यवाद !

 

Leave a Comment