CCC कोर्स क्या है ? – CCC Computer Course in Hindi | Syllabus, Fees, Certificate and Exam

5/5 - (1 vote)

CCC एक कंप्यूटर कोर्स है। इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है की आप कंप्यूटर को अच्छे से कैसे इस्तेमाल कर सकते है। आज के डिजिटल समय में आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरुरी है, और सरकारी या प्राइवेट जॉब के लिए आपको कंप्यूटर का ज्ञान होना आवश्यक है। तो चलिए विस्तार से जानते है CCC कोर्स क्या है। 

CCC कोर्स क्या है
CCC कोर्स क्या है

 

CCC कोर्स क्या है – CCC Computer Course in Hindi – 

CCC एक कंप्यूटर कोर्स है। जिसमे स्टूडेंट्स को बेसिक कंप्यूटर सिखाया जाता है कंप्यूटर का उपयोग करना विभिन्न सॉफ्टवेर सीखना, इन्टरनेट, और ईमेल की पूरी जानकारी प्रैक्टिकल के साथ सिखाया जाता है। 

इस कोर्स को सिखने के बाद एक एग्जाम होता है जो की ऑनलाइन कंप्यूटर पर ही होगा और इस एग्जाम को पास करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट भी मिलता है जो की NIELIT (National Institute of Electronics & Information Technology) Government Ministry द्वारा Certified होता है। 

इस कोर्स को करवाने का main purpose देश में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना होता है, ताकि प्रत्येक व्यक्ति कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सके और किसी भी कार्य को आसानी से और कम समय में निपटा सके।

Ccc कोर्स की duration (समय अवधि) 1 month की होती है, अगर आप किसी कंप्यूटर सेण्टर द्वारा ccc कोर्स करते है तो आपको 50 घंटे प्रैक्टिकल, 5 घंटे टुटोरिअल और 25 घंटे थ्योरी करवाई जाती है।

इस कोर्स का बहुत ज्यादा लोकप्रिय होने का कारण ये भी है की जब हम किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करते है तो हमसे बेसिक कंप्यूटर ज्ञान का सर्टिफिकेट माँगा जाता है जिसमे सी सी सी बहुत ही अच्छा और सरकार द्वारा मान्य कोर्स है।

 

CCC Full Form –

CCC का पूरा नाम Course on Computer Concept है।

C – Course on (कोर्स ऑन)

C – Computer (कंप्यूटर)

C – Concept (कॉन्सेप्ट)

 

CCC कंप्यूटर कोर्स कैसे करे – How to apply for CCC course – 

CCC Course आप दो तरीके से कर सकते है –

  • कंप्यूटर सेण्टर में एडमिशन करवाकर
  • खुद फॉर्म अप्लाई करके पढ़ाई करें

कंप्यूटर सेण्टर में एडमिशन करवाकर – सबसे पहले आपको ये पता करना है की आपके आस पास में जो कंप्यूटर की कोचिंग करवाते है वो CCC कोर्स करवाते है या नही.. अगर करवाते है तो आपको वहा एडमिशन करवा लेना है और यही बेस्ट तरीका है सीसीसी कोर्स करने का, किसी इंस्टिट्यूट के जरिये अगर आप ये कोर्स करते है तो आपको कोई भी परेशानी नही आएगी क्यूंकि आपको हर प्रकार की अपडेट सेंटर द्वारा दी जाएगी।

खुद फॉर्म अप्लाई करके पढ़ाई करें – अगर आपको कंप्यूटर का कुछ नॉलेज है और आप अपने आप थ्योरी पढ़ सकते है या फिर youtube पर ccc के महतवपूर्ण प्रश्नों की तैयारी कर सकते है, तो ये तरीका भी आपके लिए बहुत अच्छा है इसमें आप आपना फॉर्म खुद NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट से भर सकते है। और एग्जाम की अपडेट आपने जो मोबाइल नंबर और जो ईमेल id फॉर्म मे लगाई है उस पर मिल जाएगी।

 

ccc ki fees kitni hai – 

अगर आप ऑनलाइन CCC (ट्रिपल सी) का फॉर्म अप्लाई करते हो वो भी खुद तो आपके इसमें टोटल 590 रूपये का चालान कटता है जो की बहुत कम फीस है और अगर आप इ मित्र से फॉर्म भरवाते हो तो वो 590 चलान फीस के अलावा 100 या 200 फॉर्म भरने की अपनी मेहनत की फीस ले सकते है।

अगर आप किसी कंप्यूटर कोचिंग सेण्टर के जरिये ये कोर्स करते हो तो आपकी फीस 2000 रूपये से ज्यादा ली जा सकती है क्यूंकि कंप्यूटर सेंटर अपनी कोचिंग की फीस को चालान फीस में ऐड करके लेंगे लेकिन आपको किसी भी चीज़ की परेशानी इसमें नही झेलनी पड़ेगी क्युकी ccc से रिलेटेड सारी जानकारी आपको कंप्यूटर सेंटर द्वारा मिल जाएगी जैसे परीक्षा कब होगी, रिजल्ट कब आएगा, सर्टिफिकेट ओरिजिनल कब आएगा ये सब कुछ।

 

CCC Exam – 

Ccc एग्जाम में आपको 1 घंटे का समय मिलता, एक घंटे में आपको 100 क्वेश्चन करने होते है जो की आप्शन वाले होते है और आप जब 100 प्रश्नों में से 50 प्रश्न सही कर देते हो तब आप सीसीसी एग्जाम में पास हो जाते हो इस एग्जाम में आपको objective type questions मिलते है, इस एग्जाम में negative marking नही होती है। और ये एग्जाम आपका ऑनलाइन होता है।

 

CCC कंप्यूटर कोर्स सिलेबस – 

इस कोर्स में टोटल 9 चैप्टर दिए गए है इनमे से कोई भी प्रश्न आपको दिया जा सकता है एग्जाम में ccc कोर्स के सिलेबस में आने वाले 9 चैप्टर की लिस्ट हमने निचे दी है –

  1. Introduction to Computer
  2. Introduction to Operating System 
  3. Word Processing
  4. Spreadsheet
  5. Presentation
  6. Introduction to Internet and WWW
  7. E-mail, Social Networking and eGovernance Services 
  8. Digital Financial Tools and Applications
  9. Overview of Futureskills & Cyber Security

 

CCC Course Eligibility – 

CCC कंप्यूटर कोर्स में आवेदन करने और परीक्षा में बैठने के लिए किसी न्यूनतम योग्यता की आवश्यकता नहीं है।

 

CCC Exam Date – 

Ccc की परीक्षा वैसे तो हर महीने आयोजित होती है लेकिन आपका प्रश्न ये है की आपने सीसीसी में एडमिशन लिया है तो आपकी परीक्षा कब होगी तो आपको सबसे पहले समझना होगा, मान लीजिये की आपने मार्च 2024 ccc कोर्स में एडमिशन लिया है तो आपको एक महीने का समय मिलता है एग्जाम की तैयारी में इसके जस्ट बाद में आपका मई 2024 में एग्जाम हो जायेगा। यही प्रकिर्या प्रत्येक month में होती है।

 

CCC Computer Course के फायदे – 

आप किसी सरकारी या प्राइवेट जॉब के लिए जब जब अप्लाई करते है तो आपसे कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज माँगा जाता है।

कंप्यूटर के बेसिक कोर्स सर्टिफिकेट बहुत से होते है लेकिन ये जरुरी नही होता है। की वो हर जगह valid हो लेकिन अगर बात की जाये ccc की तो ये center government का डिप्लोमा है जिसको आप किसी भी जगह पर लगाकर आसानी से जॉब ले सकते हो। 

आपको कही भी कोई प्रॉब्लम नही आती है और साथ ही इस कोर्स में आप बेहतरीन तरीके से कंप्यूटर सिख जाते हो जो आपको आपके जॉब वर्क के लिए काफी हेल्पफुल होता है।

अगर आपको ccc कोर्स के बारें में विस्तार से जानना है या आपको ccc exam important question चाहिए तो आप निचे दी गयी विडियो देख सकते हो या youtube पर Rivn Tech सर्च करके सभी ccc या अन्य कंप्यूटर कोर्स की विडियो देख सकते हो।

Final Word – 

इस आर्टिकल में आपको CCC कोर्स क्या है के बारें में बताया है और विस्तार से आसान भाषा में आपको जानकारी उपलब्द करवाई है अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत उपयोग रहा होगा, ऐसे ही आपके दोस्तों को भी इस जानकारी की जरुरत हो सकती है तो उनको भी जरुर शेयर करें, Thanks Friends

About Team Rivn Tech

दोस्तों हम Rivn Tech Editor Team है , हमारा हर प्रयास यही रहेगा कि आपको Computer, Mobile, Latest Technology and Tips & Tricks के बारे में नवीनतम जानकारी प्रदान की जाए और नए-नए तरीकों के बारे में आपको बताया जाएगा, आपकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा

Leave a Comment