Captcha कोड क्या है? कैसे भरें CAPTCHA Meaning In Hindi

हेल्लो दोस्तों Captcha कोड क्या है?, Captcha Code कैसे भरा जाता है, और Captcha Code Meaning in Hindi के बारे में आपको पूरी जानकारी अच्छे तरीके से दी जाएगी तो आप इस ब्लॉग गो लगातार पढ़ते रहे दोस्तों।

इस आर्टिकल में आपको Captcha क्यों जरुरी होता है, कैप्चा कोड काम कैसे करता है और किन किन जगहों पर उपयोग में लिया जाता है। इन सभी प्रश्नों के उतर सरल भाषा में समझाया गया है।

Captcha कोड क्या है?
Captcha कोड क्या है?

 

Captcha कोड क्या है? – CAPTCHA Meaning In Hindi

Captcha कोड क्या है? – कम्प्लीटली ऑटोमेटेड पब्लिक टूरिंग टेस्ट (Completely Automated Public Turing Test) है जो Server पर या इन्टरनेट पर कंप्यूटर और इंसानों को पहचानने में मदद करता है।

कैप्चा एक एसी Tool है जिसका यूज़ आप Real यूजर और Automated Users “जैसे-Bot, Robot” के बीच अंतर पता करने के लिए कर सकते है।

Captcha कोड एसी परिस्थिति पैदा करता है जो एक मशीन के लिए Perform करना बहुत मुश्किल होता है लेकिन कोई व्यक्ति (person) के लिए काफी आसान होता है।

Captcha एक टूल है जिसमें Overlapping Characters और Numbers होते है। जिस तरीके से हम लोग OTP का उपयोग confirmation करने के लिए करते है उस हिसाब से Captcha Code कन्फर्मेशन या वेरिफिकेशन के लिए की जाने वाली प्रोसेस है।

 

Captcha कैसे काम करता है?

Captcha एक User को भरने के लिए जानकारी प्रदान करता है और उस पर काम करता हैं। यह Traditional Captcha एक Overlapping Characters या Distorted Numbers प्रदान करते हैं।

जो एक User को वहा मोजूद संख्यायों या अक्षरों को सही तरीके से फिल करने के लिए या जमा करने के लिए कहता है या कुछ unique फोटोज को चुनने के लिए कहता है।

Letters के Distortion यानी अलग-अलग और टेड़े-मेढे कर दिए जाते है क्योकि Bot के लिए इस तरके का Text Fill करना मुश्किल हो जाता है और अगर Characters Verifiy ना हो तो bot आगे के पेज तक नहीं पहुँच पाता है।

यह Captcha, Type, भिन्न भिन्न जानकारी, पहले के Experiences के आधार पर (उलझे) Novel Pattern को सरल बनाने और मानव के पहचानने की क्षमता (Human Potential) पर निर्भर करता है।

Bot केवल सेट पैटर्न या Input Random Characters को ही fill कर सकता है। यानी जो उसे बोला गया हो जेसी उसकी कोडिंग हो वह वैसा की कार्य करेगा। इस वजह से एसा होना बहुत मुश्किल है की Bots सही समय पर सही Combination का सही से अनुमान लगाएंगे और fill करेंगे।

जब Captcha की सुरुआत हुई, मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करने वाले Bots Developed किए गए। ये बॉट पैटर्न को पहचानने में Trained Algorithm के साथ Traditional Captcha की पहचान करने बहुत अच्छे है

इसके बाद, New Captcha Methods से अधिक Complex Tests हो गए। जैसे की- reCAPTCHA को एक स्पेशल जगह में क्लिक करने और टाइमिंग समाप्त होने तक रुकना पड़ता है।

 

Captcha का उपयोग क्यों किया जाता है?

Captcha का उपयोग कुछ websites के द्वारा किया जाता है जो रोकना चाहता की उनकी website पर कोई bot या रोबोट use ना करें इसलिए Captcha उस website पर bot को Captcha के द्वारा रोक देता है।

इसके अलावा बहुत सी जगहों पर Captcha का उपयोग Server पर Computer और इंसानों को पहचानने में मतलब की सही User और Bots के बीच अंतर समझने के लिए किया जाता है।

 

CAPTCHA कहाँ कहाँ Use किए जाते हैं?

  • भदे/गलत Comments को रोकने के लिए – कैप्चा bot को Message बोर्ड, Contact Forms या Sites पर Spam होने से रोकता है। CAPTCHA द्वारा आवश्यक और ज्यादातर कदम असुविधा के माध्यम और Online scam को कम करने के लिए उठाये जाते है।
  • योजनाओ के लिए Registration लिमिटेड करना – Services bot को नकली Account बनाने के लिए Registration System पर Spamming से को रोकने के लिए CAPTCHA का उपयोग किया जा सकता हैं। Account Creation को Restricted करना या किसी सेवा के Resources की बर्बादी को रोक सकता है। और धोखाधड़ी को कम करने की कोशिश करता है ।
  • Ticket Inflation को रोकना – Ticket System कैप्चा का उपयोग Scalpers को Resale करने के लिए बड़ी संख्या में टिकट खरीदने से सीमित करने के लिए कर सकती है। इसका इस्तेमाल Free Events के झूठे Registration को रोकने के लिए भी किया जा सकता है।
  • Voting की सटीकता बनाए रखने में – CAPTCHA यह निश्चित करके मतदान को तिरछा होने से रोक देता है कि हर एक वोट एक इंसान द्वारा fill किया जाना चाहिए है।

 

Captcha के फायदे और नुक्सान?

अभी आपने जाना कि कैप्चा क्या है? कैप्चा क्यों और किस किस जगह पर उपयोग में लिए जाते है? और ये कार्य कैसे करते है?

अब हम आपको कैप्चा के फायदे और नुक्सान के बारे में बताने वाले है। 

Captcha के फायदे –

कैप्चा का सबसे ज्यादा फायदा ये है कि यह सबसे खराब Bot को छोड़कर सभी के प्रति अधिक Effective है।

यह Voting की कठोरता बनाए रखने में, Ticket Inflation को रोकने, Services के लिए रजिस्ट्रेशन सीमित करने, और झूठे Comments को रोकता है।

CAPTCHA के नुकसान –

Captcha Tool किसी वेबसाइट पर न्यू यूजर जो आपकी website पर आ रहे है उनको नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है।

  • यह उपयोगकर्ता के लिए निराशाजनक होता है।
  • कुछ उपयोगकर्ता या देखने वाले लोगो के लिए इसे समझना या उपयोग करना कभी कभी मुश्किल हो सकता है।
  • कुछ Captcha के प्रकार सभी Browser का सहयोग नहीं करते हैं, तो उपयोगकर्ता को कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।
  • कुछ कैप्चा के प्रकार उन Users के लिए सही नहीं होते जो सक्रीन रीडर या Accessories Tools का इस्तेमाल करके website को देखते है।

 

Captcha के प्रकार?

Captcha 6 प्रकार के होते है परन्तु मुख्य रूप से कैप्चा तीन केटेगरी में आते है।

  • Text Captcha
  • Image Captcha
  • Audio Captcha

1. Text Captcha

Text Captcha
Text Captcha

Text कैप्चा वह तरीका है जिसमें इंसानों को Verify किया जाता है। यह कैप्चा जानने वाले Words, Phrases, Numbers या Letters के उल्ट पुलट Combination का उपयोग कर सकते हैं।

text आधारित कैप्चा में Capital word भी होते है। कैप्चा इन Characters को इस तरह से दिखता है जैसे वो अलग-थलग या उलटे पुल्टे हो और उन्हें सही ढंग से Fill करने की आवश्यकता होती है।

इनमे रंग, Lines, Background Noise, बिंदु जैसे Graphic Elements के साथ Overlapping Characters भी हो सकते हैं। यह Text Recognition एल्गोरिदम वाले bot से सुरक्षित रखता है लेकिन मनुष्यों के लिए इसे भरना भी कठिन हो सकता है।

Text पर आधारित कैप्चा को बनाने की Technology में शामिल है –

  • Gimpy – यह Dictionary से अपने मन से ही 850 Words में से कुछ वर्ड्स को Select करता है और फिर उन Words को कठिन रूप में बदल देता है।
  • EZ-Gimpy – यह Gimpy का एक संस्करण है, जो केवल एक Word का उपयोग करता है।
  • SIMARD HIP – यह Random Letters और Numbers का चयन करता है, फिर Arch और रंगों के साथ Characters को टेढ़ा-मेढ़ाआ और उल्ट पुलट कर दिया जाता है।
  • GIMPY-R – यह Random Letters को चयन करता है, फिर उन्हें तोड़-मरोड़ और टेड़े मेढे करके उनको बिगाड़ देता है और Characters में Background Noise जोड़ देता है। ताकि उसे कोई Bot या System Tool बोलके Copy या Detect न कर पाए। और ना लिख पाए सिर्फ इंसान ही उसे Read करके समझ पाए और उसे लिख पाए।

 

इन्हें भी पढ़ सकते है आप –

 

2. Image Captcha 

image captcha
image captcha

टेक्स्ट पर आधारित कैप्चा को बदलने के लिए Image आधारित कैप्चा अर्थात Image कैप्चा Developed किए गए थे। ये Captcha पहचानने योग्य Graphical Elements का उपयोग करते हैं, जैसे कि जानवरों की Shapes या accessory की फोटोज, या अन्य किसी Scenes के Photos होते है।

आमतौर पर, Image captcha के लिए उपयोगकर्ता को किसी थीम से मिलती जुलती Photos को Select करने या उन Photos की पहचान करने की जरुरत पड़ती है।

इमेज कैप्चा Normally  इंसानों के लिए, Text Captcha की तुलना में देखे तो fill करना ज्यादा आसान होता है।

परन्तु ये Tool खराब नजरों वाले Users के लिए Specific Access में समस्याएँ पैदा कर देते है।

Bots के लिए, Image कैप्चा Text की तुलना में Fill करने के लिए ज्यादा मुश्किल है। क्योंकि इन Tools को Photo की पहचान और Semantic Classification दोनों की जरुरत पड़ती है।

3. Audio Captcha

audio captcha
audio captcha

Audio कैप्चा को एक Option के रूप में Developed किया गया था की जिसकी नज़र खराब हो वो User इस captcha को fill करके आगे पहुच सकता है।

ये Captcha अक्सर Text या image आधारित कैप्चा को Combine करके उपयोग में लिए जाते है।

Audio Captcha अक्षर या संख्याओं की एक Chain की एक Audio Recording Present करता है जिसे User सुनकर Fill कर पता है।

यह कैप्चा Bots पर भरोसा करते हैं जो Relevant Characters को Background Noise से अलग करने में कामयाब नहीं होते है। text आधारित कैप्चा के जैसे, ये कैप्चा भी Bot के साथ-साथ मनुष्यों के लिए भी कभी कभी Fill करना मुश्किल हो जाता है।

 

 

निष्कर्ष –

आज हमने आपको Captcha कोड क्या है? के बारे में बताया है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आपको कैप्चा कोड क्या है? Captcha Meaning In Hindi या Captcha कोड डालने संबधित कोई परेशानी आ रही है या इससे सम्बन्धित कोई भी सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।

मुझे उम्मीद है आपको आपको कैप्चा कोड क्या है? आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें और हमारे आर्टिकल को 5 Star Votes भी अवश्य दे। धन्यवाद ! 

 

What is Captcha Code in Hindi

Captcha कैसे काम करता है?

Captcha एक User को भरने के लिए जानकारी प्रदान करता है और उस पर काम करता हैं। यह Traditional Captcha एक Overlapping Characters या Distorted Numbers प्रदान करते हैं। जो एक User को वहा मोजूद संख्यायों या अक्षरों को सही तरीके से फिल करने के लिए या जमा करने के लिए कहता है या कुछ unique फोटोज को चुनने के लिए कहता है।

कैप्चा कोड में क्या डालना पड़ता है?

Captcha एक User को भरने के लिए जानकारी प्रदान करता है और उस पर काम करता हैं। यह Traditional Captcha एक Overlapping Characters या Distorted Numbers प्रदान करते हैं। यूजर को उसी कैप्चा कोड को समझ कर डाटा डालना पड़ता है।

कैप्चा कोड कितने अंकों का होता है?

captcha मुख्य रूप से 4 या 6 अंको का hota है और वैसे कैप्चा कोड में कितने भी अंक हो सकते है।

अपनी website पर captcha कैसे लगा सकते है?

सबसे पहले आपको recaptcha गूगल की ऑफिसियल website पर जाना है और उसके बाद आपको वह से recaptcha लगा लेना है और आपकी website के लिए recaptcha सही रहेगा।

Leave a Comment