Application Software क्या है? – Application Software के प्रकार, परिभाषा, कार्य | Best Application Software Examples

Application Software क्या है? – Software Programming Language में लिखा गया उस instruction set होता है, जो hardware में जान डालने का काम करता है। Software, Hardware को निर्देश देने का काम करता है अर्थात Software यह बताने का काम करता है कि Hardware को क्या करना है। हम आपको Application Software क्या है? आर्टिकल में Application Software के प्रकार, Application Software की परिभाषा, Application Software के कार्य और Application Software Examples के बारे में पूरी जानकारी देगे। 

किसी भी डिवाइस जैसे Computer, Laptop, Mobile आदि में उपयोग होने वाले Software भी दो तरह के होते हैं जिनमें से पहला System Software और दूसरा Application Software होता है। 

Application Software क्या है?
Application Software क्या है?

सभी लोग अपने Computer, Laptop, Tablet, Mobile आदि में अनेक प्रकार के Application का इस्तेमाल करते हैं। इसमें सभी प्रकार के Application का अलग-अलग काम होता है जैसे कोई गेमिंग के लिए होते हैं, तो कोई मनोरंजन के लिए और कोई अन्य विशेष कामों के लिए होते हैं। 

 

Application Software क्या है? (What is Application Software in Hindi) –

Application Software एक प्रकार के Software होते हैं जिन्हें किसी विशेष कार्य के लिए डिजाइन किया गया है। यह Software user के कार्य को पूरा करने के लिए user की मदद करते हैं। यह सामान्य रूप से Software program या collection of program होता है। इन्हें आप Application या App भी कह सकते हैं। System Software जहां Computer के back-end में कार्य करता रहता है वही Application Software Computer के front-end यानी कि सामने कार्य करता है। 

Application Software को आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर इसकी जरूरत भी नया हो तो इसे delete भी कर सकते हैं। कुछ Application Software का इस्तेमाल आप free में कर सकते हैं लेकिन कुछ Application Software का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं। MS Word, MS Excel, PowerPoint, VLC media player, Chrome Browser आदि Application Software है।

 

Application Software की परिभाषा (Definition of Application Software) –

“ Application Software एक प्रकार का computer प्रोग्राम है जो एक विशेष प्रकार के एक कार्य करता है। प्रत्येक प्रोग्राम एक विशेष प्रक्रिया के साथ user की सहायता के लिए डिजाइन किया गया है, जो उत्पादकता, रचनात्मकता, या संचार से संबंधित हो सकता है। ”

 

Application Software के प्रकार (Types of Application Software) –

Application Software के प्रकार के बारे में हमने विस्तार से बताया है, जो निम्नलिखित है –

Word Processing Software –

Word Processing Software का उपयोग Typing, Document Editing, Formatting जैसे कार्यों के लिए किया जाता है। 

Spreadsheet Software –

Spreadsheet Software एक ऐसा प्रोग्राम होता है जिसका उपयोग संख्यात्मक या वित्तीय डाटा को रिकॉर्ड करने, गणना करने और तुलना करने के लिए किया जाता है।

Database Management Software –

Database Management Software का उपयोग डाटा को Store, Manipulate और Manage करने के लिए किया जाता है। 

Presentation Software –

Presentation Software हमें अपने आईडिया और विचारों को text, image, audio, video की मदद से ग्राफिकल प्रस्तुति बनाने की सुविधा देते हैं।

Accounting Software –

Accounting Software वह सॉफ्टवेयर होता है जो विभिन्न प्रकार के Accounting और Financial कार्यों का management करने का काम करता है।

Desktop Publishing Software –

Desktop Publishing Software का उपयोग पत्र, न्यूज़लेटर जैसी Document बनाने के लिए किया जाता है।

Graphics Designing Software –

Graphics Designing Software का उपयोग 2D, 3D चित्र बनाने और विभिन्न स्वरूपों की ग्राफिक फाइलों को संपादित और परिवर्तित करने के लिए किया जाता है।

Multimedia Software –

Multimedia Software वह सॉफ्टवेयर होता है जो audio, video files को चलाने या रिकॉर्ड करने की सुविधा प्रदान करता है।

 

Application Software के कार्य (Function of Application Software) –

  • Data के Manipulating में।
  • सूचना के प्रबंधन में।
  • मनोरंजन में।
  • विशेष कार्य को पूरा करने के लिए।

 

Application Software Examples (एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण)

यहाँ पर Application Software Examples को श्रेणी के अनुसार विभाजित करके ही बताया है, जो निम्न है –

Word Processing Software – MS Word, AppleWorks.

Spreadsheet Software – MS Excel, LibreOffice Calc, iWork Numbers.

Database Management Software – Microsoft Access, File Maker Pro.

Presentation Software – MS Powerpoint, Slide Dog.

Accounting Software – Tally, Marg, Vyapar, Xero Accounting.

Desktop Publishing Software – Adobe in Design, Adobe Page Maker, Microsoft Publisher.

Graphics Designing Software – Adobe Illustrator, Adobe Photoshop, Coral Drew, Autocad.

Multimedia Software – Windows Media Player, VLC media player, Winamp, Media Monkey, iTunes.

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

इस आर्टिकल में हमने आपको Application Software क्या है? के बारे में बताया है। Application Software के बिना user कंप्यूटर में अपने Task को पूरा नहीं कर सकता है। Computer में किसी भी प्रकार के कार्य को करने के लिए Application Software बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। Application Software क्या है? के साथ ही हमने Application Software के प्रकार, Application Software की परिभाषा, Application Software के कार्य और Application Software Examples के बारे में बताया है।

मुझे उम्मीद है कि आपको Application Software क्या है? आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तथा कुछ नया सीखने को मिला है तो इसे social networks जैसे कि Facebook, Twitter और दूसरे सोशल मीडिया पर share जरूर करें। 

 

FAQ – Application Software in Hindi

Q.1 एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण क्या है?

Ans. Application Software असल में उसे कहा जाता है जिस software का इस्तेमाल कंप्यूटर यंत्र के किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिए किया जाता है उसे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कहा जाता है। उदाहरण के लिए Office Task को पूरा करने के लिए MS Office, Video Calling के लिए Skype और Zoom और internet पर browsing के लिए Chrome या Firefox आदि browser का उपयोग कर सकते है।

Q.2 एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर कौन कौन से हैं?

Ans. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर निम्न है –
वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर
प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर
अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर
स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर
डेटाबेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर
मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर
डेस्कटॉप पब्लिशिंग सॉफ्टवेयर
ग्राफिक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर

Q.3 एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है यह कितने प्रकार का होता है?

Ans. एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर किसी विशेष कार्य को करने के लिए होते हैं ये software user के कार्य को पूरा करने के लिए user की मदद करते हैं। एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर के प्रकारों को कई वर्गो में बांटा गया है जो निम्न है – Spreadsheet, Database Management, Presentation,.Accounting, Desktop Publishing, Graphics Designing और Multimedia Software आदि है।

Leave a Comment