API क्या है – API कैसे काम करता है, उपयोग, फायदे | What is API in Hindi

आज हमें API के बारे में जानेंगे। API क्या है, API कैसे काम करता है, API के फायदे और नुकसान आदि के बारे में जानेंगे। API के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। 

API क्या है
API क्या है

एपीआई का Full Form Application Programming Interface होता है एक एपीआई बहुत सारे Function और प्रक्रियाओं का संग्रहण होता है जिसकी मदद से ऐसे Application को बनाया जा सकता है जो किसी दूसरे Application या Service अथवा Operating System के data या Function को Access किया जा सकता है।

इसे बहुत ही आसान भाषा में लिखा गया है। इसे आप पूरा पढ़िए यह आपको आसानी से समझ में आ जाएगा तो चलिए शुरू करते हैं …

API क्या है – What is API in Hindi 

API का Full Form Application Programming Interface होता है एक एपीआई बहुत सारे Function और प्रक्रियाओं का संग्रहण होता है जिसकी मदद से ऐसे Application को बनाया जा सकता है जो किसी दूसरे Application या Service अथवा Operating System के data या Function को Access किया जा सकता है। API आपने आप में खुद एक Database नहीं है बल्कि यह तो एक code होता है जो Server के access Points को निर्धारित करता है।

 

क्या API सुरक्षित है? (Is the API Secure) –

जिससे कि हम सभी जान चुके हैं कि एपीआई हमारी Application को Server से कनेक्ट करके उसमें डाटा भेजता है, और उसे आवश्यक क्रियाएं करके वापस फोन में ले आता है, तो ऐसे में दिमाग में बात आती है कि अगर हमारे फोन का डेटा किसी Server पर जा रहा है, तो क्या एपीआई पूरी तरह safe है, तो में आपको इसके बारे में ही बता देता हूं।

दरअसल जो एपीआई होता है, जब हम इसे संकेत देते हैं यानि हम जो काम करते हैं एक Application से करवाना चाह रहे हैं तो वह जानकारी भेजेगा, अगर हम फेसबुक पर कोई फोटो अपलोड कर रहे हैं तो वह अपलोड संबंधित जानकारियां ही भेजेगा की फेसबुक पर फोटो अपलोड कर पाएगा यानी कि एपीआई में Application से जुड़ी सभी प्रकार के डाटा को अलग-अलग होते हैं वह आपके सर्वर को जाके वही डेटा दिखाएगा, जिस से संबंधित आप अभी क्रिया करना चाहते हो, वह और डाटा Server को बिल्कुल नहीं दिखाएगा। 

 

API के उपयोग (Use of API in Hindi) –

इंटरनेट पर आप जो भी काम करते हैं उसमें लगभग हर जगह एपीआई का इस्तेमाल किया जाता है। आप जब भी किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करते हैं या Google अथवा किसी वेबसाइट पर कुछ सर्च करते हैं या फिर किसी एक एप्लीकेशन द्वारा किसी दूसरी एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं तो आप एपीआई  का उपयोग कर रहे हैं। 

OpenGL और Microsoft की DirectX लाइब्रेरी जिनका उपयोग करके हम Operating System से ही कुछ data लेते हैं आदि और सभी एपीआई के उदाहरण है एपीआई का उपयोग केवल किसी सर्वर से डाटा डाउनलोड करने के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि यह इंटरफ़ेस किसी App द्वारा किसी स्पेशल लाइब्रेरी को डाटा इस्तेमाल करने की भी अनुमति देता है। एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफ़ेस का उपयोग किसी App और Software को डवलप करने के लिए किया जाता है। 

 

API कैसे काम करता है? – 

इसका एक Smart Phone के उदाहरण नीचे समझते है, आपके पास कोई न कोई phone तो जरुर होगा, इस से कोई फर्क नहीं पड़ता है की वो Android है, Window का IOS बेस्ड है, आपके अपने phone में कभी न कभी कोई न कोई Game तो गरूर install या किसी App को इंस्टाल किया होगा और जब आप ने उसको open किया होगा तो वह Permissions मागा होगा। 

वह App अपने वर्किंग के हिसाब से कोई भी परमिशन मांग सकता है जैसे – Location, Media, Camera या Microphone की ये परमिशन उसके वर्किंग के हिसाब से देना ही पड़ता है, जैसे अगर आपने किसी Camera App को इनस्टॉल किया है तो वह आपसे आपके फोन की camera, Microphone और Media की परमिशन लेगा, क्योंकि उसके बिना वह काम नहीं कर सकता है। 

Android वर्जन 4.0 में यह परमिशन लेने का कोई ऑप्शन मौजूद नहीं था, यह आपके फोन में लगे हैं अब आपको किसी भी App को इनस्टॉल करने के लिए परमिशन को देना ही पड़ता है। आप जब किसी की प्रेमिसं को Allow करते हैं। दो उसके बाद मैं आपके फोन का या PC का System ये जाच कर लेता है। 

 

API के उदहारण (Examples of API in Hindi) – 

Google Sign-in API – 

यह एक बहुत ही पॉपुलर एपीआई है जिसको आपने बहुत सारे Apps और Websites पर देखा होगा इसका इस्तेमाल दूसरे Apps या websites पर Sign-in करने के लिए किया जाता है जिसमें  Sign-in के लिए उन्हें अलग से दूसरा ना बनाना पड़े। 

Facebook API –

यह एपीआई भी काफी हद तक Google की  Sign-in API की तरह ही होता है मेल्स लेकिन इसमें और भी अलग-अलग Features होते हैं जिसमें ज्यादा data एक्शन किया जा सकता है कहने का मतलब यह है कि इसे  Sign-in के अलावा और भी चीजों में Use किया जाता है। 

Open API –

OpenGL या Open Graphic Library एक ओपन सर्वर ग्राफिक लाइब्रेरी है इसका इस्तेमाल करके graphics आदि डिस्प्ले कराए जाते हैं इसका इस्तेमाल android Operating System में भी किया जाता है।

Microsoft Direct X –

यह भी OpenGL की तरह हीं Graphics और मल्टीमीडिया और लाइब्रेरी एपीआई है जिसे विंडोज Operating System में इस्तेमाल किया जाता है। 

 

API के फायदे (Advantages of API in Hindi) –

 स्वय कम हो जाते हैं –

एपीआई के साथ कंप्यूटर लोगों की बजाय काम का प्रबंध कर सकते हैं एपीआई के माध्यम से उन्हें तेल और अधिक उत्पादन बनाने के लिए कार्य प्रवाह  को अपडेट कर सकती है। 

Application –

आप कोई भी कंपोनेंट को इसलिए एक्सेस  कर सकते हैं इसलिए सर्विस और इंफॉर्मेशन को प्रदान करना और ज्यादा आसान हो जाता है।

अधिक स्कोर –

एपीआई के साथ Application लेयर बनाई जा सकती है जिसका उपयोग सूचना और सेवाओं में दर्शकों को वितरण करने के लिए किया जाता है जो कस्टम उपभोक्ता अनुभव बनाने के नियम व्यक्तिगत हो सकते हैं। 

अनुकूलन –

समय के साथ परिवर्तन की आवश्यकता होती है और एपीआई परिवर्तनों को प्रत्याशी करने में मदद करता है। इस तकनीकी के साथ काम करते हुए डाटा माइग्रेशन बेहतरीन रूप होता है और जानकारी के अध्यक्ष की समीक्षा की जाती है संपर्क में एपीआई सेवा प्रावधान को अधिक फ्लेकिसबल चलाते हैं। 

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) – 

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको मेरे आर्टिकल के माध्यम से समझ आ गया होगा कि API क्या होता है? तथा API के कितने प्रकार होते हैं? आशा करता हूं यह आर्टिकल आपको पसंद आया है। ऐसे ही ज्ञानवर्धक आर्टिकल देखने के लिए हमारी साइट Rivntech पर जाएं और इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें ताकि वह भी API के बारे में जान सके। धन्यवाद ! 

 

Leave a Comment