Affiliate Marketing se paise kaise kamaye [2024] – How to Earn Money From Affiliate Marketing in Hindi

Affiliate Marketing se paise kaise kamaye, हेल्लो दोस्तों, अगर आप ऑनलाइन earn करने के लिए रिसर्च कर रहे थे और इसी बीच अगर आपने एफिलिएट के बारें में सुना होगा और आपके मन में ये जरुर आया होगा की Affiliate Marketing se paise kaise kamaye और अगर आपको इसके बारे में सब कुछ अच्छे से सीखना है। तो दोस्तों आप सही ब्लॉग पर आये हो।

affiliate marketing se paise kaise kamaye
affiliate marketing se paise kaise kamaye

इस आर्टिकल में आपको विस्तार से बताया जायेगा की आप Affiliate Marketing se paise kaise kamaye और दोस्तों अगर आप रेगुलर इसके लिए काम लगोगे तो यकीन मानिये एफिलिएट marketing में बहुत paisa है, और इससे आप अपने सारे सपने पुरे कर सकते हो तो दोस्तों चलिए आज सीखते है। Affiliate Marketing se paise kaise kamaye …

 

Affiliate Marketing se paise kaise kamaye –

Affiliate marketing से आप काफी अच्छा पैसा बिना ज्यादा मेहनत के कमा सकते है। सबसे पहले आपको कोई एक affiliate program में id क्रिएट करना है और इस प्लेटफोर्म को ज्वाइन करना है। (आगे आर्टिकल में बताया गया है कैसे id क्रिएट करें) और जैसे ही आप इसमे जाते हो आपको बहुत से प्रोडक्ट मिलेगे, अब जिसकी आप अच्छे से ऐड कर सकते हो उस प्रोडक्ट को चुनना होगा और उसका लिंक क्रिएट करना होगा।

जो आपका एफिलिएट प्रोडक्ट का लिंक होगा उसे आपको प्रोमोट करना है ऑनलाइन, जैसे आप इसे अपने youtube चैनल पर अच्छे रिव्यु के साथ प्रोडक्ट की ऐड दे सकते हो, अपनी वेबसाइट पर भी, या अपने सोशल माडिया जैसे – facebook and instagram पर भी आप प्रोडक्ट की लिंक दे सकते हो। यदि कोई आपके प्रोडक्ट की लिंक पर click करके प्रोडक्ट को purchase करेगा तो आपको उसमे से कुछ कमीशन मिलेगा।

आपने प्रोडक्ट को sell करवाया तो आपको कमीशन के तोर पर जो पैसे मिलते है वही आपकी affiliate marketing की कमाई होती है। अगर आपके पास कोई वेबसाइट या youtube चैनल है जो अभी रनिंग में है तो आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नही है क्युकी आप किसी प्रोडक्ट के बारें में बताकर पैसे कमा पाएंगे, और अगर नही है तो अभी क्रिएट कर लें कुछ ही समय की मेहनत के बाद आप इससे अच्छी खासी earning कर पाएंगे।

 

Affiliate Program कौन कौनसे है? –

अगर आप Affiliate Marketing se paise kaise kamaye या एफिलिएट से पैसा कमाने की सोचते हो तो आपको पता होना चाहिए की एफिलिएट प्रोग्राम कोन कोनसे होते है। कुछ की लिस्ट हमने निचे दी है आपको इनमे से जो अच्छा लगे उसको चुनना है और अपने तरके से कोई एक प्रोडक्ट को प्रोमोट करना है।

affiliate program kon konse hai
affiliate program kon konse hai
  • Amazon associates
  • Flipkart Affiliate program
  • Clickbank
  • CJ affiliate Network
  • Share a sale
  • Vcommission
  • Digi store 24
  • Impact
  • Warrior plus
  • Hostinger

इनमे से कोई भी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम पर आपको id क्रिएट करनी है। और इनमे आपको अलग अलग कैटगरी में बहुत से प्रोडक्ट मिल जायेंगे। आपको अपनी केटेगरी के अनुसार कोई एक अच्छा चुनना है और उस प्रोडक्ट को प्रमोट करके पैसे कमाने है।

 

एफिलिएट प्रोग्राम अकाउंट कैसे बनाए? (Affiliate Program Account कैसे बनाए?) –

दोस्तों हम आपको एक example के तोर पर amazon एफिलिएट अकाउंट बनाना बता रहे है और बाकि इनकी प्रोग्राम की अकाउंट क्रिएट प्रोसेस लगभग same ही होगी। तो चलिए जान लेते है amazon एफिलिएट अकाउंट क्रिएट करना कैसे होता है इजी स्टेप्स में।

  • Amazon एफिलिएट अकाउंट के लिए सबसे पहले आपको amazon associates पर click करें या से सर्च करके ऑफिसियल साईट ओपन करें।
  • इस पेज में Join now for free का आप्शन दिया होगा आपको उस पर click करना है।
  • इसके बाद आपको Log in का आप्शन मिलेगा अगर आपका पहले से amazon india पर अकाउंट है तो उससे login करें नही तो आपको create new amazon account आप्शन पर click करना है।
  • अब आपसे जो डिटेल्स मांगे जैसे ईमेल id और पासवर्ड आपको डालने है। चाहे आप न्यू अकाउंट बना रहे हो चाहे आप लॉग इन कर लो डायरेक्ट।
  • अब आपको अपने घर का एड्रेस, और कुछ डिटेल जैसे शहरी पिन कोड और मोबाइल नंबर डालना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन ऐड करनी होगी।
  • अब आपको amazon पर दी गयी केटेगरी सेलेक्ट करनी है उन प्रोडक्ट की केटेगरी जिसको आप प्रमोट कर पाओगे। आपको पूछा जायेगा की आप प्रोडक्ट की ऐड किन प्लेटफोर्म द्वारा करने वाले है, वो डिटेल्स आपको डालनी है।
  • सारी इनफार्मेशन fill करने के बाद कैप्चा डालना होगा, टर्म एंड कंडीशन चेक करके finish बटन पर click करना होगा।
  • अब नेक्स्ट पेज पर आपको unique associate ID का आप्शन मिलेगा। और इसके निचे आपको enter your payment or tax information पूछेगा ये डिटेल्स आप बाद में भी भर सकते है तो आप later बटन पर click कर दें।
  • अब आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी यह जैसे ही approve हो जाएगी आपने जो मेल id amazon में लगाई है उस पर आपको मेल प्राप्त हो जायेगा जिसमे आपको इनफार्मेशन मिल जाएगी।
  • जैसे ही आप amazon में सेलेक्ट होते हो उसके बाद आप आप amazon से प्रोडक्ट की लिंक और image को अपने सोशल माडिया, एप्प या वेबसाइट पर share करके लोगो को प्रोडक्ट के बारें में राय दे पाएंगे।
  • अगर आपके लिंक से प्रोडक्ट sell होता है तो आपको कमिशन आपके बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जायेगा।

ये amazon एफिलिएट प्रोग्राम में अकाउंट क्रिएट का प्रोसेस है। लेकिन अगर आप अलग कंपनी में अकाउंट क्रिएट करना चाहते है तो आपको लगभग same प्रोसेस मिलेगी आप आसानी से क्रिएट कर पाएंगे आप पहले amazon पर ही अकाउंट क्रिएट कीजिये।

 

एफिलिएट प्रोडक्ट कहा और कैसे प्रमोट करें? –

आप एफिलिएट प्रोडक्ट को ऑनलाइन प्रमोट करें। ऑनलाइन advertisement करना यहा सबसे बेहतरीन आप्शन है क्योंकि आपको अपने लिंक से प्रोडक्ट buy करवाना है, चलिए बताते है कहा कहा पर आप प्रोडक्ट की ऐड दे सकते है।

  • Youtube – दोस्तों आपको एक youtube चैनल चलाना चाहिए जहा पर आप नए नए प्रोडक्ट के बारें में स्टिक जानकारी देना शुरू करें यहाँ आप अपना चेहरा भी शो करवाते हो तो लोग आप पर ज्यादा ट्रस्ट करेंगे और आपके रिव्यु से प्रोडक्ट purchase कर लेंगे।
  • Website – दोस्तों अगर आपके पास एक वेबसाइट है और एक छोटी केटेगरी में आप काम करते हो और एक प्रोडक्ट के बारें में आप लिखकर full इनफार्मेशन यूजर को दे सकते हो तो यह बेस्ट आप्शन है अगर आप वेबसाइट नही बना सकते तो आप किसी से बनवा सकते है जिससे बनवाते हो उनको बोलिए e commerce वेबसाइट इंटरफ़ेस चाहिए।
  • Facebook – फेसबुक पर आप पेज बना सकते है। जहा आपको प्रोडक्ट की लिंक डालनी है या प्रोडक्ट की video बनाकर डाल सकते है फेसबुक पर बहुत ज्यादा यूजर एक्टिव रहते है और यहाँ से purchasing भी बहुत ज्यादा होती है।
  • Instagram – instagram पर आप प्रोडक्ट की रील्स बना सकते हो और प्रोडक्ट की लिंक अपनी प्रोफाइल की bio में दे सकते है या bio में आप अपनी वेबसाइट की लिंक दे ताकि उन्हें सभी प्रोडक्ट लिंक तक ले जाया जा सके।
  • Others – इसके अलावा और भी बहुत से सोशल माडिया एप्प है जैसे – Twitter, Thread, Pinterest, Reddit etc.  इनपर आप काम कर सकते हो बस आपको यूजर किस केटेगरी के आते है उनका ध्यान रखना है।

दोस्तों इनमे सबसे बेस्ट की बात की जाये तो म कहूँगा वेबसाइट क्युकी ज्यादातर प्रोडक्ट को सीधे गूगल पर सर्च किया जाता है और वही रिव्यु देखकर यूजर ऐड या लिंक पर click करके प्रोडक्ट खरीदता है। और जैसे जैसे आपका traffic साईट पर बढ़ता है तो आप और भी कई अन्य तरीको से पैसे कमा सकते हो इसलिए वेबसाइट एक बेस्ट आप्शन है।

गूगल पर हमेशा यूजर स्टिक जानकारी लेने आता है। बाकि सोशल माडिया प्लेटफार्म पर इतनी जल्दी विश्वास नहीं किया जाता और वेबसाइट से other कंट्री के लोग भी आयेगे अगर वे buy करते है तो आपको ज्यादा कमीशन भी मिल सकता है।

 

Affiliate Marketing में कितना कमीशन मिलता है? –

दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग में आपका कमीशन कितना बनेगा वो डिपेंड करता है की आप किस एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन हो और जिस प्रोडक्ट का ऐड आप दे रहे हो वो कैसा है। अगर example के लिए amazon की बात की जाये तो amazon में 10% से 15% तक ka कमीशन मिलता है।

अगर हम लोग commission Junction और clickbank इसे एफिलिएट प्रोग्राम को चुनते है। तो यहाँ आपको बेसिक कमीशन तो 40% से 50% का मिल ही जाता है, ये तो कम से कम है। और यहाँ पर ज्यादा से ज्यादा की  बात की जाये तो आपको 50% से 90% तक का कमीशन भी मिल जीता है।

Affiliate Product दो प्रकार के होते है –

  • Low Ticket
  • High ticket

Low Ticket – लो टिकेट में ऐसे प्रोडक्ट आते है जिनका कमीशन कम मिलता है। क्योकि इस श्रेणी में आने वाले प्रोडक्ट का प्राइस कम होता है।

High ticket – हाई टिकेट में ऐसे प्रोडक्ट आते है जिनका कमिशन काफी ज्यादा बनता है और अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है इन प्रोडक्ट का प्राइस भी ज्यादा होता है।

दोस्तों मेरा मानना है की अगर आप शुरुआत कर रहे है तो आप पहले छोटी केटेगरी की चीजों को प्रोमोट करें…

 

इन्हें भी पढ़े –

 

Affiliate Marketing से कितने पैसे कमा सकते है?

एफिलिएट marketing से आप बहुत सारा पैसा earn कर सकते हो इसमे कोई निश्चित नही है की आप कितना कमा लोगे। बस ये है की एफिलिएट मार्केटिंग में पैसा बहुत है जो यहाँ पहले से लम्बे समय से जुड़ा हुआ है वो अभी तक करोडो में कमाई कर चुके होंगे। 

अगर आप रेगुलर एफिलिएट marketing में काम करते हो और न्यू प्रोडक्ट की sell करवाकर और यूजर को सही जानकारी देकर एक विश्वास बनाना है और फिर आपके प्रोडक्ट कमीशन इनक्रीस होगा और आप भी वाले समय में करोड़ पति बन जाओगे।

 

Affiliate Marketing से पेमेंट कैसे मिलती है?

एफिलिएट में CPS के हिसाब से पैसे मिलते है। यानि आपका प्रोडक्ट किस जगह और कोनसा बिक रहा उसकी CPS देखि जाती है cps  यानि Cost Per Sale आपको कितना कोस्ट किस sell पर मिलेगा वैसे ही कमिशन दिया जाता है।

एफिलिएट में payment withdrawal का रास्ता है Paypal के द्वारा या cheque से पैसे निकलते है इनसे ही एफिलिएट मार्केटिंग में मिलने वाला कमिशन निकला जाता है जो आपके bank अकाउंट में आ जाते है।

लेकिन कुछ ऐसे एफिलिएट प्रोग्राम है जहा आप तब तक पैसा निकाल सकते जब तक उनके requirement sell पूरी नहीं हो जाती तब बताई गई sell या payment एक्कठी हो जाती है तो फिर आप आसानी से पैसा निकाल पाएंगे और धीरे धीरे काम करके बड़ा पैसा निकलने लग जाओगे और लाखो में खेल सकोगे तो अभी स्टार्ट करें एफिलिएट मार्केटिंग में वर्क..

 

इन्हें भी पढ़े –

 

 

निष्कर्ष (Conclusion) –

आज हमने affiliate marketing se paise kaise kamaye के बारे में आपको बताया है और इससे जुडी सभी प्रकार की जानकारी उपलब्ध करवाई है। हमने affiliate marketing se paise kaise kamaye, Affiliate Program कौन कौनसे है?, एफिलिएट प्रोग्राम अकाउंट कैसे बनाए?, एफिलिएट प्रोडक्ट कहा और कैसे प्रमोट करें? आदि के बारे में बताया है।

अगर आपको affiliate marketing se paise kaise kamaye से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है। 

मुझे उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !

 

FAQ – Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए?

Q-1 एफिलिएट मार्केटिंग से कितनी कमाई होती है?

Ans- एफिलिएट मार्केटिंग से एक महीने में औसतन 25000 रूपये तक कम सकते है और सालाना 250000 से भी ज्यादा रूपये कमाए जा सकते है।

Q-2 मैं Amazon Affiliate से कितना कमा सकता हूं?

Ans- amazon affiliate से आप एक महीने के 100 dollar तक कमा सकते हो और सालाना 1300 dollar तक आसानी से कमा सकते है।

Leave a Comment