कंप्यूटर कैसे काम करता है – आज के समय में हर छोटे-बड़े कार्य को करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है। आप कंप्यूटर हर जगह देख सकते है क्योकि कंप्यूटर का उपयोग करके लोग अपने काम को आसानी से और कम समय में पूरा कर लेते है।
क्या आप भी कंप्यूटर कैसे काम करता है के बारे में जानते है, अगर नही तो कोई बात नही आज हम इसके बारे में बात करने वाले ताकि आप भी कंप्यूटर कैसे कार्य करता है के बारे में जान सके। तो चलिए कंप्यूटर कैसे काम करता है के बारे में विस्तार से जानते है …..
कंप्यूटर कैसे काम करता है – How does a Computer Work in Hindi
Computer एक मशीन है जो hardware और software जैसे components से मिलकर बना होता है। कंप्यूटर input device के माध्यम से data प्राप्त करता है जो उसे दिए गए निर्देशों के आधार पर होता है और data को process करने के बाद, उसे output device के माध्यम से वापस भेजता है।
कंप्यूटर में किसी भी कार्य को करने के लिए user सबसे पहले इनपुट डिवाइस जैसे keyboard, mouse, scanner की मदद से अपना input data, information या program computer में डालता है। इसके बाद कंप्यूटर user के द्वारा दिए गए data, information या program को अपने processor के माध्यम से दिए गए कार्य को पूरा करता है।
कार्य पूरा करने के बाद कंप्यूटर रिजल्ट को output device जैसे monitor, printer की मदद से यूजर को दिखा देता है। इसके अलावा यूजर द्वारा दिए गए information और data को लंबे समय तक रखने के लिए computer स्टोरेज डिवाइस जैसे हार्ड डिस्क और अन्य स्टोरेज डिवाइस के मदद से store कर लेता है।
कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर डिवाइस की मदद से सभी काम करता है। कंप्यूटर इनपुट डिवाइस की मदद से यूजर द्वारा दिए जाने वाले डाटा को प्राप्त करता है। डाटा को प्राप्त करने के बाद कंप्यूटर उस डाटा को प्रोसेस करता है और इसके बाद उस डाटा के रिजल्ट को आउटपुट डिवाइस की मदद से यूजर को दिखाता है।
कंप्यूटर का कार्य (Computer Works Block Diagram) –
Input Device (Input Data/Information/Program) – Computer (Data Process) – Output Device (Result Show)
कंप्यूटर कोई भी कार्य खुद नही कर सकता बल्कि सॉफ्टवेयर की सहायता से हमारे दिए गए इंस्ट्रक्शन के आधार पर ही कार्य करता है। कंप्यूटर मनुष्य की भाषा को नही समझता है लेकिन इलेक्ट्रिक सिग्नल को समझता है। इलेक्ट्रिक सिग्नल के आधार पर ही कार्य करने वाली कंप्यूटर की एक भाषा है जिसे Machine Language कहा जाता है।
मशीनी भाषा बाइनरी डिजिट 0 और 1 के combination से बना होता है जिसमे 0 का मतलब OFF (Signal Low) और 1 का मतलब ON (Signal High) होता है। Computer के अंदर कोई भी data या instruction, circuit या किसी wire में जब ट्रेवल कर रहा होता है या processing हो रही होती है तो वह digital signal के रूप में होता है जो एक binary signal होता है।
- कंप्यूटर को किसी इनपुट डिवाइस जैसे Keyboard, Mouse, Scanner, Camera, Touchpad आदि की सहायता से इनपुट डाटा दिया जाता है तो सबसे पहले वह इनपुट डाटा Processing Unit में जाता है।
- प्रोसेसिंग यूनिट में उस इनपुट पर user के द्वारा दिए गए instruction के अनुरूप Mathematical अथवा Logical Operation की प्रक्रिया पूरी होती है और इसके बाद हमारे सामने उसका आउटपुट किसी आउटपुट डिवाइस जैसे Monitor, Printer, Speaker आदि के द्वारा प्राप्त होता है।
- इस प्रक्रिया में जिस data तथा software पर काम किया जाता है उसको सुरक्षित रखने के लिए Memory की आवश्यकता होती है। डाटा को तत्काल रूप से Memory Unit (RAM) में store करके रखता है और वह डाटा तब तक ही RAM में स्टोर रहता है जब तक उस डाटा को स्थायी रूप से Secondary Memory में Save ना कर दिया जाए।
- यह प्रोसेस internally इतनी तीव्र गति से होती है कि हम उसका अनुभव भी नही कर सकते है और उसका आउटपुट हमे प्राप्त हो जाता है।
कंप्यूटर के मूल कार्य कौन से है?
- Input Device की मदद से Data को ग्रहण करना।
- User द्वारा दिए गए Data को Store करना।
- Store करने के बाद Data को Process करना।
- Data के result को Output Device की सहायता से यूजर को दिखाना।
- आवश्यकता के अनुसार Data को storage device में save करना।
इन्हें भी पढ़े –
- CD क्या है?
- Artificial Intelligence (AI) क्या है?
- सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है?
- Laser Printer क्या है?
निष्कर्ष (Conclusion) –
आज हमने कंप्यूटर कैसे काम करता है? के बारे में विस्तार से समझाया है जिसमे हमने आपको How does a Computer Work in Hindi, कंप्यूटर का कार्य (Computer Works Block Diagram) और कंप्यूटर के मूल कार्य कौन से है? के बारे में पूरी जानकारी दी है।
अगर आपको कंप्यूटर कैसे काम करता है आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा और कुछ जानने या सिखने को मिला हो तो इसे अपने friends और social media पर जरुर share करे ताकि लोगो को भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। इसी तरह की Computer और Technology से related जानकारी प्राप्त करने के लिए rivntech.com वेबसाइट पर आते रहे। धन्यवाद !