Mobile keyboard theme kaise delete kare, How to remove Keyboard theme, Mobile के Keyboard में अपना Photo कैसे लगाएं, How to set photo in Mobile keyboard, Mobile Keyboard Theme Kaise Change Kare.
Mobile के keyboard को बेहतरीन लुक देने के लिए हम उसे Customize कर देते हैं यानि mobile keyboard theme को बदल देते है और उसमें कोई फोटो लगा देते है। ऐसा करने पर mobile के keyboard का लुक तो बेहतरीन हो जाता है लेकिन कभी-कभी typing करने में प्रॉब्लम होने लगती है। keyboard theme को बदने या फोटो लगा देने पर keyboard के font स्पष्ट रूप से दिखाई नही देते है जिससे टाइप करने में दिक्कत आती है।
ऐसी परिस्तिथि में अगर आप अपने कीबोर्ड को फिर से नार्मल करना चाहते हैं तो इस Mobile keyboard theme kaise delete kare आर्टिकल में हम इसके बारे में विस्तार से जानेगे। इसके अलावा हम Mobile के Keyboard में अपना Photo कैसे लगाएं और Mobile Keyboard Theme Kaise Change Kare के बारे में भी जानेगे।
Mobile keyboard theme kaise delete kare – How to remove keyboard theme image
मोबाइल कीबोर्ड थीम या फोटो को remove या delete करने के लिए कीबोर्ड की सेटिंग को ओपन करना होगा। keyboard की setting को open करने के लिए आप अपने mobile में google को open करे और search के ऑप्शन पर click करे। जैसे ही आप सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करते है आपका keyboard ओपन हो जाएगा।
- अब आपको keyboard में setting का icon दिखाई देगा तो आपको उस setting के icon पर क्लिक कर देना है जैसे स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहा है।
- इसके बाद keyboard की setting ओपन हो जाएगी तो आपको Theme के option पर click करना है।
- अब आपको My Theme के नीचे आपने जो भी theme लगा रखी वह दिखाई देगी तो आपको उस पर click करना है।
- आपने जो भी theme लगा रखी वह open हो जाएगी और यहाँ पर delete के ऑप्शन पर click करके उस theme को डिलीट कर दे।
इस प्रकार आप आसानी से मोबाइल कीबोर्ड थीम या फोटो को delete कर सकते है।
Mobile के Keyboard में अपना Photo कैसे लगाएं (How to set photo in Mobile keyboard) –
Android Mobile के Keyboard में Photo सेट करने के लिए आपको सबसे पहले कीबोर्ड की setting को ओपन करना होगा।
इसके बाद Theme के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर My Theme के नीचे plus के icon पर क्लिक करना है।
plus के icon पर क्लिक करते ही आप अपने mobile की gallery में चले जाएगे तो आपको यहाँ से उस photo को सेलेक्ट करना है जिसे आप Keyboard में set करना चाहते है।
अब आपको brightness को set करना तो आप brightness को कम ही रखे क्योकि इससे font सही से दिखाई देगा। brightness को set करके done पर click कर दे और Apply पर क्लिक करते ही आपके Mobile के Keyboard में Photo सेट हो जाएगी।
इस प्रकार आप आसानी से Mobile के Keyboard में अपना Photo लगा सकते है।
Mobile Keyboard Theme Kaise Change Kare (How to Change Theme in Keyboard) –
- मोबाइल कीबोर्ड Theme या Photo को Change करने के लिए कीबोर्ड की setting में जाए और Theme के ऑप्शन को ओपन करे।
- अगर आप मोबाइल कीबोर्ड का color Change करना चाहते है तो आपको Colors के ऑप्शन में किसी भी एक color को select करके उसे apply कर देना है।
- इसके अलावा आप Photo को Change करना चाहते है तो my theme के नीचे plus के icon पर क्लिक करना है। आप जिस भी Photo को लगाना चाहते है उसे select करे।
- इसके बाद brightness को set करे और Apply कर दे।
इस प्रकार आप आसानी से मोबाइल कीबोर्ड की Theme या Photo को Change कर सकते है।
इन्हें भी पढ़े –
- Slow Computer को Fast कैसे करे?
- Instagram पर Blue Tick कैसे लगाये?
- Mobile की Default Setting कैसे Change करें?
- Computer क्या है?
निष्कर्ष (Conclusion) –
Mobile को अच्छा दिखाने के लिए keyboard theme का design भी महत्वपूर्ण होता है। आज हमने Mobile keyboard theme kaise delete kare, Mobile के Keyboard में अपना Photo कैसे लगाएं और Mobile Keyboard Theme Kaise Change Kare के बारे में जाना है। Mobile Keyboard Theme से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे कमेंट करके भी पूछ सकते है।
मुझे उम्मीद है आपको मोबाइल कीबोर्ड थीम कैसे डिलीट करें? आर्टिकल पसंद आया होगा और कुछ नया सीखने या जानने को मिला होगा। अगर आपको यह आर्टिकल ज्ञानवर्धक लगा हो तो आप इसे अपने Friends के साथ एवं Social Media पर भी Share करें ताकि उनको भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद !